/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz आज झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से कुमारधुबी में लगेगा रोजगार मेला Jharkhand
आज झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से कुमारधुबी में लगेगा रोजगार मेला


 150 पदों पर होगी बहाली, ₹23,000 तक मिलेगा वेतन

धनबाद : धनबाद के कुमारधुबी में 22 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन होगा. जहां कुल 150 पदों पर बहाली की जाएगी. चयनित उम्मीवदारों को ₹12,500 से लेकर ₹23,000 तक का मासिक वेतन मिलेगा. जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से 22 फरवरी 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. 

यह मेला धनबाद जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कुमारधुबी स्थित नियोजनालय परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा.

150 पदों पर बहाली

 इस रोजगार मेले के माध्यम से 150 से अधिक रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम ₹12,500 से लेकर अधिकतम ₹23,000 तक का मासिक वेतन मिलेगा. यह मेला उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो रोजगार की तलाश में हैं और झारखंड के नियोजनालय में पंजीकृत हैं.

ये दस्तावेज जरूरी

रोजगार मेला में उम्मीदवार अपने साथ बायोडाटा की दो प्रतियां, शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, नियोजनालय निबंधन कार्ड और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (अंचलाधिकारी द्वारा जारी) जरूर लाएं. सभी दस्तावेजों की जांच नियोजनालय के अधिकारियों द्वारा की जाएगी. अगर कोई दस्तावेज सही नहीं पाया जाता है तो उम्मीदवार को मेले में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी. इस रोजगार मेले में 18 से 45 वर्ष तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. हालांकि, इसमें सिर्फ वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने झारखंड के किसी भी नियोजनालय में अपना पंजीकरण करा रखा है.

विधायक जयराम ने चलाया अबैध कोयला गाड़ी के विरुद्ध छापामारी अभियान , रोकी कोयला से लदी ट्रकें, कहा : लूट की नहीं दी जाएगी छूट

गिरिडीह :पश्चिम बंगाल और धनबाद के कुछ इलाके से अवैध कोयला ट्रकों पर लादकर बिहार-यूपी अक्सर भेजे जाते हैं. ऐसे ही सूचना पर डुमरी के विधायक जयराम महतो सड़क पर पहुंच गए. जयराम महतो खुद ही अपने समर्थकों के साथ दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे जीटी रोड पर उतर गए. उसके बाद कुलगो में अवस्थित टोल प्लाजा पर कोयला लदी ट्रकों को रोक दिया.

विधायक जयराम महतो कोयला लदे ट्रक को रोकते हुए टोल प्लाजा में कोयले लदी ट्रक को रुकवाने के बाद स्थानीय पुलिस और अधिकारियों को सूचना दी.

 मौके पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार पहुंचे और एक-एक कर कोयला लदी सभी ट्रकों के कागजात की जांच की. जयराम के इस तेवर से कोयला के अवैध कारोबार में जुटे माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, कोलकाता को दिल्ली से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे जीटी रोड माफियाओं का पनाहगार रहा है. इस सड़क के माध्यम से बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी भी होती रही है. हालांकि गिरिडीह पुलिस द्वारा इसी सड़क पर अधिकारियों को तैनात करते हुए अवैध कोयला लदी कई ट्रकों को पकड़ा था, तो कई को जेल भी भेजा था. मामले को लेकर निमियाघाट, डुमरी और बगोदर में एक के बाद एक कई प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.

 ऐसे में काफी हद तक कोयला तस्करी पर लगाम लगा था.इस बीच फिर से कोयला तस्कर के एक्टिव रहने की जानकारी विधायक को मिली थी. जिसके बाद विधायक खुद ही टोल प्लाजा में आ पहुंचे और कोयला लदे ट्रकों को रोका. ट्रकों को रोकने के अलावा सभी वाहनों के कागजात को देखा. फिर शक के आधार पर दो ट्रकों को रोकने और कागजात वेरिफाई करवाने का निर्देश भी दिया.

जांच के लिए भेजा गया है कागजात: एसडीपीओ

डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने कहा कि विधायक की मौजूदगी में कोयला लदी ट्रकों की जांच हुई है. दो ट्रक के कागजात की जांच करने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया है. वैसे गिरिडीह पुलिस अवैध कोयले के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहती है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जैक अध्यक्ष का फूंका पुतला


धनबाद : झारखंड में मैट्रिक परीक्षा पत्र लीक होने के विरोध में कल रणधीर वर्मा चौक के समक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जैक अध्यक्ष का फूंका पुतला।

झारखंड में जगह-जगह जैक अध्यक्ष का हो रहा है विरोध निलंबन करने की उठ रही है मांग। उल्लेखनीय है कि हिन्दी और विज्ञान के परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के बाद भी संस्कृत का प्रश्न पत्र वायरल हो गया। 

यह अलग बात है कि संस्कृत का वायरल प्रश्न पत्र को ग़लत बताया जा रहा है ‌

इसीआरकेयू ने मनाया अखिल भारतीय मांग दिवस,यूनियन ने की बैठक


धनबाद: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के निर्देश पर आज ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद लाइन शाखा द्वारा अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया गया।

 इसके तहत धनबाद के कैरेज एंड वैगन डिपो के मैंने गेट पर सुबह 10:00 बजे से एक गेट मीटिंग आयोजन किया गया इसमें बारी-बारी से सभी वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखें। 

इस मांग दिवस का मुख्य मांगे रेलवे के खाली पदों को अभिलंब भर जाए,रेलवे में निजीकरण निगम कारण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाया जाए,रेलवे में जर्जर कॉलोनी की जगह पर नया आवास का निर्माण एवं रेलवे कॉलोनी में सुविधा का व्यवस्था किया जाए,यूपीएस का कर्मियों को अभिलंब सुधार आ जाए सभी रेल कर्मचारियों को 8 घंटा से ज्यादा काम ना लिया जाए आदि शामिल है और सभा का अंत में डिपो इंचार्ज अभय मेहता को मांग पत्र सोपा गया।

आज का इस अखिल भारतीय मांग दिवस में नेताजी सुभाष,जितेंद्र कुमार साब,एन के खवास,प्रशांत बनर्जी,विमान मंडल,सुरेंद्र चौहान, दिलीप कुमार,संतोष कुमार गोंड, एनसी राय,गुलाबचंद पंडित,विकास गोराई,दउदअंसारी,सौरभ कुमार,सीडी हजम,रुचि कुमारी,बिंदु देवी,बबीता कुमारी,प्रीति देवी,लक्ष्मी एवं अन्य रेलकर्मी साथी उपस्थित रहे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में एमडीएम,स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न

तय मानकों के अनुरूप बच्चों को एमडीएम उपलब्ध हो रही है या नही इसकी निरंतर जांच करें- उपायुक्त

धनबाद : आज 21 फरवरी 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में एमडीएम स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।

इस दौरान पी.एम. पोषण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा पी.एम. पोषण योजनान्तर्गत कार्यरत रसोईया का मानदेय भुगतान, स्कूल स्टेप डिलीवरी के तहत विद्यालय तक खाद्यान्न का उठाव, वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्यालय में उपलब्ध कुकिंग कॉस्ट मद राशि का आय-व्यय, वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला/विद्यालय में उपलब्ध फल/अण्डा मद राशि का आय-व्यय, वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला / विद्यालय में उपलब्ध रागी (मडुआ) मद राशि का आय-व्यय एवं पी.एम. पोषण योजनान्तर्गत विद्यालय द्वारा भेजें जा रहे SMS की समीक्षा की गई।

उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने एमडीएम की औचक निरीक्षण करने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विद्यालयों में मिल रहे एमडीएम का औचक जांच कर यह सुनिश्चित करें कि तय मानकों के अनुरूप बच्चों को एमडीएम मिले। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि तय समय पर सभी प्रखंडो में एमडीएम की राशन पहुँचे और वहां से सभी स्कूलों में समय पर राशन उपलब्ध कराएं।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती साधना कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहें।

बोकारो में 24 फरवरी से विभिन्न प्रखंडो में दिव्यांगता जांच व पेंशन शिविर का होगा आयोजन

उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडों के सीएचसी/पीएचसी में 18 मार्च तक शिविर

बोकारो : बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार आगामी 24 फरवरी से जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगता जांच एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में क्षेत्र के योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत पेंशन स्वीकृति (मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना एवं एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन) एवं स्वीकृत पेंशनधारियों का जिन्हें किसी कारणवश पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है, का त्रुटि निराकरण संबंधित आवेदनों का जाँचों परांत नियमानुसार निष्पादन किया जायेगा।

साथ ही, आयोजित शिविर में स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना से आच्छादित करने हेतु पेंशन फॉर्म भी उक्त शिविर में भरा जायेगा। शिविर में दिव्यांग प्रमाण-पत्र भी जांच कर जारी किया जाएगा। आयोजित शिविर में विभागीय कर्मचारी/चिकित्सक पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करेंगे। इसको लेकर संबंधितों को जरूरी व्यवस्था को लेकर पत्र जारी किया गया है।

जारी निर्देश में लाभुक को निम्न दस्तावेजों को लेकर शिविर में पहुंचने की अपील की गयी है। जिसमें आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, फोटोग्राफ, बैंक खाता, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र तथा आवासीय प्रमाण-पत्र शामिल है।

बोकारो जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 24 फरवरी को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया, 25 फरवरी को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चास, 27 फरवरी को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह, 28 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह, एक मार्च को रामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटरवार, 3 मार्च को चास नगर निगम चास, 4 मार्च को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दनकियारी, 5 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्ड्राजोरा, 6 मार्च को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुसरो (बेरमो), 7 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरा चास, 8 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरोचट्टी (गोमिया), 10 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरोचट्टी, टुपरा (चास), 11 मार्च को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरीडीह, 12 मार्च को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर छह बोकारो स्टील सिटी, 15 मार्च को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटरवार, 17 मार्च को सदर अस्पताल बोकारो तथा 18 मार्च को प्रखंड कार्यालय परिसर चंद्रपुरा में दिव्यांगता जांच एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

कश्मीरी छात्रों ने धनबाद में उठाया बिहारी जायके का स्वाद, झारखंड की संस्कृति को समझा


धनबाद : वतन को जानो प्रोग्राम के तहत कश्मीरी स्टूडेंट्स धनबाद पहुंचे. झारखंड की संस्कृति को जाना. यहां के दर्शनीय स्थल का भ्रमण किया.

करीब 150 कश्मीरी युवा छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत कोयलांचल पहुंचे. गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 7 दिन के टूर में कश्मीरी युवा यहां पहुंचे हैं. नेहरू युवा केंद्र के आमंत्रण पर सभी कश्मीरी स्टूडेंट्स ने धनबाद के कोलियरी क्षेत्र, मैथन डेम, IIT-ISM और तोपचांची झील का भ्रमण किया.रात्रि में सभी कश्मीरी स्टूडेंट्स विधायक राज सिन्हा की दावत में शामिल हुए. 

दावत में लिट्टी चोखा खाकर इस डिश की खूब तारीफ की. कश्मीरी युवाओं ने कहा झारखंड की संस्कृति अच्छी है. यहां के लोग अच्छे हैं और हम सभी ने भी जोहार कहना सीख लिया है. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर के अंदर काफी डेवलपमेंट हुए हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि पत्थरबाजी करने वाले और लोगों को भड़काने वाले अब गायब हो गए हैं.

कश्मीरी स्टूडेंट्स को भाया झारखंड

देशभर में एक राज्य से दूसरे राज्य के युवाओं के बीच आपसी समझ बढ़ाने के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा कश्मीर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 'वतन को जानो' के तहत जम्मू-कश्मीर के छह जिले श्रीनगर, कुपवाड़ा, पुलवामा, बारामूला, बड़गांव तथा अनंतनाग से कुल डेढ़ सौ कश्मीरी युवा इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं.कश्मीर से आये स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्हें झारखंड आकर काफी अच्छा लगा. लोगों का व्यवहार उन्हें काफी पसंद आया. 

झारखंड की संस्कृति और परंपरा के बारे में जानने का अवसर मिला. यहां उनका अभिवादन जोहार से किया गया. उनलोगो ने भी जोहार कहना सीख लिया है. उन्होंने बताया कश्मीर से धारा 370 खत्म होने से विकास कार्यों में गति आयी है.छात्रों ने कहा कि वहां पर और सड़के बनें, कई IIT भी बने जिससे स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा लेने में आसानी होगी. 

उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति सभी जागरूक हुए हैं और अब यहां पत्थरबाज नहीं हैं और जो भड़काने वाले लोग वे थे गायब हो गये हैं.

इनके साथ आए शिक्षक गुलाम हसन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कश्मीरी युवाओं को झारखंड की संस्कृति के बारे में बताना था. कश्मीर से आने वाले युवाओं को यहां रोजगार की संभावनाओं के बारे में भी बताया गया. कश्मीर के युवाओं को झारखंड के हस्तशिल्प और यहां की आदिवासी कला के बारे में भी जानकारी दी गई. इसी तरह झारखंड के युवाओं के साथ भी कई जानकारियां साझा की जाएंगी.

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश में एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा दिया था. उन्हीं के अनुरूप आज देश के प्रधानमंत्री भी इस तरह के आदान प्रदान कार्यक्रम चलाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में लगे हैं. 

कश्मीर से आज धारा 370 हटने के बाद वहां काफी बदलाव हुए हैं. वहां के बच्चे बाहर निकल रहे हैं. विधायक ने कहा कि कश्मीरी स्टूडेंट्स ने सभी को कश्मीर आने का आमंत्रण दिया है.

आज का पंचांग- 21 फरवरी 2025: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - फाल्गुन

अमांत - माघ

तिथि

कृष्ण पक्ष अष्टमी- 09:58 ए एम आरम्भ 20 अंत-11:58 AM फरवरी 21

कृष्ण नवमी - आरम्भ: 11:57 ए एम, फरवरी 21, अन्त: 01:19 पी एम, फरवरी 22

नक्षत्र

अनुराधा - फरवरी 20 01:30 PM- फरवरी 21 03:53 PM

ज्येष्ठा नक्षत्र-आरम्भ: 03:54 पी एम, फरवरी 21- अन्त: 05:40 पी एम, फरवरी 22

योग

व्याघात - फरवरी 20 11:33 AM- फरवरी 21 11:58 AM

हर्षण योग- आरम्भ: 11:59 ए एम, फरवरी 21- अन्त: 11:56 ए एम, फरवरी 22

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:54 ए एम

सूर्यास्त - 06:16 पी एम

चन्द्रोदय - 02:18 ए एम, फरवरी 22

चन्द्रास्त - 11:36 ए एम

अशुभ काल

राहु काल - 11:10 ए एम से 12:35 पी एम

यम गण्ड - 03:25 पी एम से 04:50 पी एम

गुलिक - 08:19 ए एम से 09:44 ए एम

दुर्मुहूर्त - 09:10 ए एम से 09:56 ए एम, 12:58 पी एम से 01:43 पी एम

वर्ज्यम् - 09:55 पी एम से 11:38 पी एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:12 पी एम से 12:58 पी एम

अमृत काल - 04:26 AM- 06:11 AM

गोधुलि मुहूर्त - 06:13 पी एम से 06:39 पी ए

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं का किया समीक्षा, दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची : आज गुरुवार को विभिन्न विभागों की उन योजनाओं की समीक्षा मुख्य सचिव अलका तिवारी ने किया जो जिला स्तर पर इस या उस कारण से बाधित हैं, अथवा लेटलतीफी के शिकार हैं।

अलका तिवारी ने जिला स्तर पर विभिन्न कारणों से योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का समाधान समन्वय बना कर करने का निर्देश दिया है। उन्होंने राज्य के तमाम उपायुक्तों को कहा कि वे कैलेंडर बना कर कार्यों का निपटारा करें।

उसकी रिपोर्ट ससमय विभागों को दें। इससे जहां योजना क्रियान्वयन में गति आएगी वहीं विभागों को भी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं के बाधित होने से उसमें खर्च हुई राशि का लाभ भी राज्य को नहीं मिल पाता है, इसलिए योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करते हुए आ रही समस्या के समाधान पर फोकस करें।

मुख्य सचिव की समीक्षा में यह सामने आया कि अधिकांश योजनायो का कार्य 70 से 80 प्रतिशत तक हो चुकी है। बाकी बचे काम को पूर्ण करने में रुकावटें आ रही हैं।

मुख्य सचिव ने नगर विकास विभाग की रांची शहरी सीवरेज स्कीम, वाटर सप्लाई स्कीम और पम्पिंग स्टेशन के क्रियान्वयन में जमीन को लेकर आ रही समस्या का समयबद्ध तरीके से समाधान का निर्देश दिया।

रांची के उपायुक्त ने अधिकांश मामले में समाधान होने की जानकारी दी। उसी तरह रामगढ़, धनबाद, कोडरमा, साहिबगंज, सरायकेला-खारसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू और बोकारो में शहरी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर सप्लाई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जमीन की समस्या सामने आयी।

उपायुक्तों को विशेष पहल कर जमीन की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बताया गया कि नल से जल योजना द्वारा प्रत्येक घर को जोड़ने और शौचालय बना गांवों को ओडीएफ घोषित करने की स्थिति लगभग अंतिम चरण में है, लेकिन गांवों में चार-पांच घरों के इस योजना से आच्छादित नहीं होने से योजना अपूर्ण रह जाती हैं। मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को अतिरिक्त रुचि लेकर इस कार्य को यथाशीघ्र संपन्न कराने को कहा।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि विभिन्न जिलों में डिग्री कॉलेज, पोलिटेक्निक कॉलेज और राजकीय अभियंत्रण कॉलेज निर्माण के लिए जमीन की समस्या बनी हुई है। मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा क्वालिटी एजुकेशन के लिए संपर्क फाउंडेशन की सहायता से चयनित स्कूलों में उपलब्ध कराए गये संसाधन के समुचित उपयोग पर बल देते हुए कहा कि यह राज्य के हित में होगा।

कृषि विभाग से जुड़ी पीएम किसान योजना, बिरसा ग्राम सह समेकित पाठशाला, बिरसा-पीएम फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, आइसीडीपी एवं डीसीडीसी की समीक्षा के दौरान पाया गया कि फसल बीमा योजना के लिए वास्तविक जमीन से अधिक जमीन पर बीमा का आवेदन दिया गया है। इस मसले को लेकर मुख्य सचिव ने आवेदनों की जांच करते हुए अनाधिकृत दावे को खारिज करने का निर्देश दिया। वहीं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों को पशु देने के साथ उसका बीमा भी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमिटी और डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमिटी की नियमित बैठक करने का निर्देश उपायुक्तों को दिया।

जल संसाधन विभाग की राज्य में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिग्रहित भूमि पर अतिक्रमण, फॉरेस्ट क्लियरेंस, स्थानीय विवाद, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा इत्यादि को लेकर योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। मुख्य सचिव ने सभी संबंधित उपायुक्तों को निर्देश दिया कि योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर से बाधा को दूर कराएं।

इसके अतिरिक्त राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग और ऊर्जा विभाग की जिलों से जुड़ी समस्याओं की भी समीक्षा की गयी और उपायुक्तों को यथोचित निर्देश दिए गए।

धनबाद के सदर थाना क्षेत्र स्थित कैलाश प्रसाद अस्पताल में एक 68 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिजनों ने मचाया बबाल

धनबाद : धनबाद के सदर थाना क्षेत्र स्थित कैलाश प्रसाद अस्पताल में एक 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। महिला को कंधे की हड्डी टूटने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला को एनेस्थिसिया का ओवरडोज दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। 

हालांकि, अस्पताल के संचालक डॉ. आशीष बजाज ने आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने मरीज को पानी पिलाया था और उन्हें पोस्टमॉर्टम कराने की सलाह दी गई थी, लेकिन परिजनों ने लिखित में पोस्टमॉर्टम न कराने की बात कही।

महिला की मौत के बाद मृतका के परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वे डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। हंगामे की खबर मिलने पर धनबाद और सरायढेला थानों की पुलिस भी पहुंच गई।

 समझा-बुझा कर किसी तरह लोगों को शांत कराया गया। लेकिन, मृतका के परिजन मुआवजे पर अड़ गए। देर रात तक इस मुद्दे पर अस्पताल प्रबंधन से बातचीत होती रही। अस्पताल के संचालक डॉ. आशीष बजाज का कहना है कि आरोप निराधार हैं।