विधायक जयराम ने चलाया अबैध कोयला गाड़ी के विरुद्ध छापामारी अभियान , रोकी कोयला से लदी ट्रकें, कहा : लूट की नहीं दी जाएगी छूट
गिरिडीह :पश्चिम बंगाल और धनबाद के कुछ इलाके से अवैध कोयला ट्रकों पर लादकर बिहार-यूपी अक्सर भेजे जाते हैं. ऐसे ही सूचना पर डुमरी के विधायक जयराम महतो सड़क पर पहुंच गए. जयराम महतो खुद ही अपने समर्थकों के साथ दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे जीटी रोड पर उतर गए. उसके बाद कुलगो में अवस्थित टोल प्लाजा पर कोयला लदी ट्रकों को रोक दिया.
![]()
विधायक जयराम महतो कोयला लदे ट्रक को रोकते हुए टोल प्लाजा में कोयले लदी ट्रक को रुकवाने के बाद स्थानीय पुलिस और अधिकारियों को सूचना दी.
मौके पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार पहुंचे और एक-एक कर कोयला लदी सभी ट्रकों के कागजात की जांच की. जयराम के इस तेवर से कोयला के अवैध कारोबार में जुटे माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, कोलकाता को दिल्ली से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे जीटी रोड माफियाओं का पनाहगार रहा है. इस सड़क के माध्यम से बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी भी होती रही है. हालांकि गिरिडीह पुलिस द्वारा इसी सड़क पर अधिकारियों को तैनात करते हुए अवैध कोयला लदी कई ट्रकों को पकड़ा था, तो कई को जेल भी भेजा था. मामले को लेकर निमियाघाट, डुमरी और बगोदर में एक के बाद एक कई प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.
ऐसे में काफी हद तक कोयला तस्करी पर लगाम लगा था.इस बीच फिर से कोयला तस्कर के एक्टिव रहने की जानकारी विधायक को मिली थी. जिसके बाद विधायक खुद ही टोल प्लाजा में आ पहुंचे और कोयला लदे ट्रकों को रोका. ट्रकों को रोकने के अलावा सभी वाहनों के कागजात को देखा. फिर शक के आधार पर दो ट्रकों को रोकने और कागजात वेरिफाई करवाने का निर्देश भी दिया.
जांच के लिए भेजा गया है कागजात: एसडीपीओ
डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने कहा कि विधायक की मौजूदगी में कोयला लदी ट्रकों की जांच हुई है. दो ट्रक के कागजात की जांच करने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया है. वैसे गिरिडीह पुलिस अवैध कोयले के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहती है.
Feb 22 2025, 11:31