झारखंड का अधिकतम तापमान 37 डिग्री के पार, न्यूनतम पारा हुआ 10.9 डिग्री, जानें कब से शुरू होगा बारिश का दौर
रांची : झारखंड में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है. अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री हो गया है, तो न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 19 और 20 फरवरी को झारखंड में बारिश होगी.
![]()
झारखंड का अधिकतम तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान भी चढ़कर 10.9 डिग्री हो गया है. अगले 2 दिन तक इसमें और 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि झारखंड में बारिश का दौर भी शुरू होने वाला है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा कि कम से कम झारखंड के 3 जिलों में 19 फरवरी 2025 को बारिश होगी.
झारखंड के 3 जिलों के लिए मौसम विभाग का ग्रीन अलर्ट
उन्होंने कहा कि झारखंड में 19 फरवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इस दिन पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले में बारिश हो सकती है. कहा कि इन जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होगी. उन्होंने यह भी बताया कि मौसम केंद्र ने कोल्हान प्रमंडल के इन 3 जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है.
कोल्हान प्रमंडल के 3 जिलों में बारिश का ग्रीन अलर्ट जारी.
19 और 20 फरवरी को गरज के साथ वज्रपात का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि समुद्र तल पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि 19 और 20 फरवरी को झारखंड में गरज के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि समुद्र तल पर पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ में बदल चुका है. राजस्थान और उससे सटे इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. मध्यप्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से और उससे सटे इलाकों में भी साइक्लोन दिख रहा है.
Feb 18 2025, 18:41