/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz पिता का रूटीन चेकअप कराकर रांची लौटे सीएम, शिबू सोरेन की स्थिति सामान्य Jharkhand
पिता का रूटीन चेकअप कराकर रांची लौटे सीएम, शिबू सोरेन की स्थिति सामान्य


रांची :'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार की रात को रांची लौट आए। वे पिछले रविवार को अपने पिता पूर्व सीएम शिबू सोरेन को लेकर रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए विशेष विमान से दिल्ली गए थे। 

शिबू सोरेन की स्थिति सामान्य बताई गई है। शुक्रवार को विधायक कल्पना सोरेन भी दिल्ली गई थीं। वे भी साथ में लौटीं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा क़ी पहल राष्ट्रीय पार्टी बनाने क़ी शुरू, जल्द खुलेगा दिल्ली में कार्यालय, बिहार में भी पार्टी लड़ेगी चुनाव

झारखंड मुक्ति मोर्चा की इस बार जीत ने पार्टी को बुस्ट कर दिया है। अब झामुमो का इरादा झारखंड से निकलकर पूरे देश में धाक जमाने का है। इसकी शुरुआत इसी साल बिहार चुनाव से होने वाला है। वहीं पार्टी की नजर आदिवासी बहुल राज्यों की तरफ है।

छत्तीसगढ़, बंगाल, असम तक पार्टी के विस्तार की प्लानिंग झामुमो ने कर ली है। सब कुछ ठीक रहा तो पार्टी के महाधिवेशन में इसे लेकर बड़ी घोषणा कर दी जायेगी। 2025 के अंत में नई दिल्ली में पार्टी कार्यालय खोलने का प्रस्ताव आगामी आम सम्मेलन में रखेf जाने की संभावना है।

झामुमो राष्ट्रीय पार्टी बनने की दिशा में देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी पहचान बनाने के लिएh तेजी से काम कर रहा है। बिहार और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने और दूसरे राज्यों में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयारी में जुटा है।

महाधिवेशन में होगा बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि झामुमो का 13वां महाधिवेशन 13 से 15 अप्रैल तक रांची के प्रभात तारा मैदान में होगा। इसमें पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और असम की इकाइयों सहित 5,500 से अधिक पार्टी प्रतिनिधि के भाग लेने की संभावना है। झारखंड के अलावा झामुमो का संगठनात्मक आधार उस क्षेत्र मेंu है, जिसकी चर्चा कभी वृहदyu झारखंड क्षेत्र के रूप में होती थी।

बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी

झारखंड मुक्ति मोर्चा इसी वर्ष पड़ोसी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपने लिए संभावनाएं तलाश रहा है। मोर्चा ने लगभग एक दर्जन सीटें चिह्नित की है, जिसपर आदिवासी समुदाय का प्रभाव है।इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस से बातचीत की जाएगी। झामुमो की योजना तालमेल कर चुनाव लड़ने की है। कम सीटें मिलने पर भी झामुमो आइएनडीआइए के तहत भाग्य आजमाने की तैयारी में है।जल्द ही इसके लिए बातचीत का भी दौर आरंभ होगा।

नियति का खेल, जिस तरह 10 साल पूर्व बेटे का मौत हुआ था उसी तरह मां पिता क़ी भी जान चली गयी


जमशेदपुर : नियति भी क्या खेल दिखाती है, 10 साल पहले बेटे की जिस तरह से जान गयी थी, मां-पिता की भी उसी तरह से जान चली गयी। टाटानगर स्टेशन के नजदीक चाईबासा बस स्टैंड के पास शनिवार रात एक सड़क हादसा हो गया।

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौके पर ही जान चली गयी। मृतकों की पहचान प्रमथनगर निवासी देवाशीष चौधरी और उनकी पत्नी नुपूर चौधरी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दंपती बाइक से घर लौट रहे थे।

उसी समय नो एंट्री के बावजूद एक डंपर तेज गति से आया और पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया।

हेलमेट पहनने के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। दुर्घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भागने लगा, तभी लोगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ा। लोगों ने ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक दंपती के परिवार में 20 साल की एक बेटी है।

उनका एक बेटा भी था, जिसकी 10 साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उस हादसे में नुपूर भी बेटे के साथ बाइक पर थी और गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। देवाशीष टाटा मोटर्स से रिटायर थे। कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

220 करोड़ की लागत के केजी स्पिरिट एलएलपी का पाइप लाइन काटने से फैक्ट्री का उत्पादन ठप्प,पुलिस उपाधीक्षक ने कहा दोषी पर होगी कारवाई


धनबाद : गोविंदपुर के परासी गांव में 220 करोड़ की लागत के केजी स्पिरिट एलएलपी का पाइप लाइन काटने से फैक्ट्री का उत्पादन पिछले तीन दिनों से ठप है। इससे प्रबंधन को प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है । इस संबंध में कुलुडीह, दुमदुमी निवासी इम्तियाज नफीस के आवेदन पर गोविंदपुर पुलिस ने कांड संख्या 90/2025 दर्ज किया है । इसमें इकरामुल अंसारी, आफताब अंसारी, गोलू बाबू अंसारी , पिता गोरा अंसारी, एजाज अंसारी, पिता लाल मोहम्मद अंसारी, अब्दुल अंसारी, पिता बेलाल अंसारी, इरशाद अंसारी एवं शाहिद अंसारी पिता इस्लाम अंसारी, बसीर अंसारी पिता शहद अली, सद्दाम अंसारी पिता अहमद हुसैन, सद्दाम अंसारी पिता यारब अंसारी, शहादत अंसारी पिता मनीर अंसारी, सभी साकिम- कुलुडीह, दुमदुमी को अभियुक्त बनाया गया है । 

इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 190, 126(2), 115(2), 352, 351(2), 109, 303(2), 3(5) के तहत कांड अंकित किया गया है। इसके जांच की जिम्मेदारी अवर निरीक्षक मैथ्यू एक्का को दी गई है। प्राथमिकी में इम्तियाज नफीस ने लिखा है कि वह इथेनॉल फैक्ट्री में पाइपलाइन देखने का काम करते हैं। 13 फरवरी की रात करीब 12:00 बजे कुलुडीह, दुमदुमी के पास फैक्ट्री का पाइपलाइन काट दिया गया। इसके बाद कंपनी के निर्देश पर वह 14 फरवरी को पाइपलाइन जुड़वा रहे थे तो उक्त लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर पाइपलाइन जोड़ने का काम बाधित किया । उन्हें कहा गया कि यदि पाइपलाइन जोड़ा गया तो जान से मार देंगे । 

इसके बाद उन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जानलेवा हमले में हुआ घायल हो गए । उन्हें पटक दिया और जब से ₹25000 निकाल लिए। हो- हल्ला होने पर आसपास के लोग आए और उन्हें बचाया। 

फैक्ट्री चलाना मुश्किल: महाप्रबंधक

फैक्ट्री के महाप्रबंधक राकेश मिश्रा ने कहा कि कुछ लोगों के कारण फैक्ट्री चलाना मुश्किल हो रहा है फैक्ट्री में 90% स्थानीय लोगों को काम दिया गया है प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से 5000 लोगों की रोजी-रोटी इस फैक्ट्री से चल रही है बावजूद कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए बाधा डाल रहे हैं इससे प्रबंधन को परेशानी हो रही है श्री मिश्रा ने कहा कि जनवरी माह में भी पाइपलाइन काटकर 15 दिनों तक उत्पादन बाधित किया गया था उन्होंने प्रशासन से पूरी सुरक्षा की अपील की है

अभियुक्तों की होगी गिरफ्तारी: पुलिस उपाधीक्षक 

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन शंकर कामती ने कहा कि कानून हाथ में लेकर बार-बार पाइप काटने वालों के खिलाफ गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। निजी स्वार्थ के लिए फैक्ट्री बंद कराने की साजिश करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। फैक्ट्री प्रबंधन को प्रशासन पूरी सुरक्षा देगा।

अफीम के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान का असर,ग्रामसभा ने फैसला लेकर अपने गांव को पूरी तरह से अफीम मुक्त बना दिया


अफीम के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान का असर मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत मडगाँव गाॅव में देखने को मिला। इस गांव की ग्रामसभा ने फैसला लेकर अपने गांव को पूरी तरह से अफीम मुक्त बना दिया। ग्रामीणो द्वारा यहां तरबूज और अन्य फसल लगाने का निर्णय लिया गया।

 गाँव में पानी की समस्या को देखते हुए एसपी अमन कुमार द्वारा ग्रामसभा एवं सेवा योजना सोसाईटी के साथ मिलकर आर्थिक सहयोग कर बोरीबांध बनाया गया। खूंटी पुलिस के मेजर और जवानों ने भी श्रमदान के साथ उनका हौसला बढ़ाया। 

जिला को अफ़ीम मुक्त बनाने के लिए खूंटी पुलिस ने एक और कदम लोगों को जोड़ने के लिए आगे बढ़ाया। खूंटी को अफ़ीम मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस सदैव तत्पर है।

विधायक जयराम महतो ने खरीदी स्कॉर्पियो,उठने लगे सवाल

रांची: गिरिडीह के डुमरी से जेएलकेएम के इकलौते विधायक जयराम महतो अपनी कथनी और करनी को लेकर सवालों के घेरे में हैं. वजह है एस-11 स्कॉर्पियो गाड़ी, जिसे उन्होंने अपने नाम से खरीदी है. गाड़ी का नंबर है जेएच-10डीबी-1947.

स्कॉर्पियो कार खरीदने पर घिरे जयराम महतो।

विधायक जयराम ने स्कॉर्पियो गाड़ी क्या खरीदी, सोशल मीडिया पर ट्रॉल होने लगे हैं. क्योंकि उन्होंने षष्ठम विधानसभा के पहले सत्र के दौरान ताल ठोककर कहा था कि उन्हें विधायक भत्ता नहीं चाहिए. लंबी चौड़ी नसीहत देते हुए यहां तक कहा था कि सभी विधायकों को आवास की जगह क्वार्टर मिलना चाहिए. सभी विधायकों को आम जनता की तरह सरकारी बस से सदन तक लाया जाना चाहिए.

यह कथनी उनके लिए सिरदर्द क्यों बन गई है, इसको समझने से पहले यह समझना जरूरी है कि उन्होंने किस संदर्भ में माननीयों को नसीहत दी थी, जिसे खुद पर अप्लाई करना भूल गए.पहले भत्ता मुद्दे पर सवाल और अब नई कार.

दरअसल, पहले सत्र के दौरान उनसे मंईयां सम्मान योजना की सार्थकता पर सवाल पूछा गया था. जवाब में उन्होंने कहा था कि माननीय लोग हर दिन 2000 रुपये टीए मद में लेते हैं और मंईयां योजना का ऐसे महिमामंडन कर रहे हैं कि मानो लाभुकों को 2,500 रुपये नहीं बल्कि अमृत वरदान दे दिया हो. आश्चर्य की बात है कि यही बात उनके लिए सिर दर्द बन गई है. क्योंकि भत्ता मुद्दे पर बयान दिए अभी दो माह भी नहीं गुजरे थे कि नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो ने अपने नाम से स्कॉर्पियो गाड़ी खरीद ली.

स्कॉर्पियो खरीदने पर सवाल उठे तो उन्होंने बयान जारी कर वजह बताई. उन्होंने कहा कि उनके नाम से गाड़ी होगी तभी भत्ता मिलेगा. इसलिए गाड़ी खरीदनी पड़ी. अब उनसे सवाल पूछा जा रहा है कि पहले सत्र के दौरान माननीयों को बस से आने की नसीहत क्यों दे रहे थे. यह भी पूछा जा रहा है कि डाउन पेमेंट कहां से किए.

अपनी सैलरी छात्रों में बाटेंगे विधायक

एक और खास बात ये कि स्कॉर्पियों खरीद पर सफाई से पहले उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि फरवरी और मार्च माह की अपनी सैलरी का 75 प्रतिशत हिस्सा उन छात्र-छात्राओं में बांटेंगे, जो मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में डुमरी के मेरिट लिस्ट में टॉप-10 में आएंगे. लिहाजा, कुल 20 छात्र-छात्राओं में राशि बंटेगी. छात्रों को प्रोत्साहित करने की दिशा में इस कदम की सराहना होनी चाहिए. लेकिन सवाल है कि 20 छात्र-छात्राओं में विधायक की सैलरी का 70 प्रतिशत बांटने पर प्रति छात्र को कितने रुपये मिलेंगे.

दरअसल, विधायक की सैलरी 60 हजार रुपये प्रति माह है. इस हिसाब से दो माह की सैलरी का 70 प्रतिशत 84 हजार रुपये होंगे. इस लिहाज से सभी 20 को प्रति स्टूडेंट महज 4,200 रुपये ही मिल पाएंगे. यह अलग बात है कि अगर विधायक जी भत्ता मद में हर माह मिलने वाले 95 हजार रुपये और जलपान मद के 40 हजार रुपये में से भी 70 प्रतिशत हिस्सा टॉप छात्रों में बाटेंगे तो यह राशि 20 छात्रों में प्रति छात्र 13,650 रुपये मिलेंगे.

ऐसा नहीं है कि एक नसीहत की वजह से जयराम महतो चर्चा में हैं. विधायक बनने के बाद बोकारो में उन्होंने बीएसएल के क्वार्टर को लेकर पूरी रात दरबार लगा दी थी. उन्होंने अधिकारियों से अव्यवहारिकता वाले अंदाज में बात की थी. विधानसभा के पहले सत्र के दौरान पत्रकारों के साथ उंगली दिखाकर बात करने पर भी सवाल खड़े हुए थे.

शिक्षा विभाग की वेबसाइट यूडायस प्लस पर रांची जिले के 1711 स्कूलों ने एक लाख 29 हजार 91 बच्चों की प्रोफाइल को नहीं किया अपडेट

झा. डेस्क

शिक्षा विभाग की वेबसाइट यूडायस प्लस पर रांची जिले के 1711 स्कूलों ने एक लाख 29 हजार 91 बच्चों की प्रोफाइल को अपडेट नहीं किया है. इनमें सरकारी, निजी, मान्‍यता प्राप्‍त अल्‍पसंख्‍यक स्‍कूल, कल्‍याण विभाग की ओर से संचालित स्‍कूल, इंटर कॉलेज, 531 गैर मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल शामिल हैं. इससे इन बच्चोंं का भविष्य अधर में पड. गया है. इस संबंध में उपर्युक्त स्कूलों को जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से कई बार पत्र भेजा गया, लेकिन इन स्कूलों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और इसे लेकर छह माह बीत गए.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल इस संबंध में 18 फरवरी तक इन छूटे हुए बच्चों की प्रोफाइल अपडेट कर लें अन्यथा कक्षा आठ की परीक्षा में ये छूटे बच्चे शामिल नहीं हो पाएंगे.

वहीं ऐसे निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की बात कही गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से कहा गया है कि बच्चों की प्रोफाइल अपडेट नहीं होने से शैक्षणिक सत्र 2025 26 के लिए जब वेबसाइट खोला जाएगा तो संबंधित स्कूलों के लॉगिन में उन्हीं बच्चों का नाम शो होगा, जिनकी प्रोफाइल 2024- 25 में अपडेट किया हुआ है और पीईएन नंबर भी उन्हींं बच्चों का शो करेगा. साथ ही कहा गया है कि यदि भविष्य में किसी बच्चे के पीईएन नंबर या आपार आईडी से संबंधित समस्याा होने पर उनके स्कूल ही जिम्मेवार होंगे.

जमशेदपुर के दक्षिण करनडीह पंचायत भवन में ग्राम सभा, अब सड़क पर कचरा फेकने वाले को भरना होगा जुर्माना

सड़क पर कचरा फेंकने वालों की अब खैर नहीं है। सड़क पर गंदगी फेकते पकड़े गये तो आपको भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। दरअसल जमशेदपुर के दक्षिण करनडीह पंचायत भवन में ग्राम सभा में महापंचायत आयोजित की गयी।

महापंचायत में कई अहम फैसले लिये गये। इसमें सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ ही सफाई शुल्क जमा नहीं करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने उसका एक स्वर में समर्थन किया।

साथ ही पंचायत में रहने वाले प्रत्येक घर के लोगों को मासिक 60 रुपये देना होगा। इसके अलावा दुकानदारों को 150 रुपये से 250 रुपये मासिक सफाई शुल्क देना होगा। जो लोग शुल्क नहीं देंगे उनके ऊपर पंचायत मुकदमा दर्ज करेगी। मुखिया ने कहा कि पंचायत की ओर से तैयार की गई ड्रीम टीम की महिलाएं साफ-सफाई के अपनी भूमिका निभा रही थी मगर कई दुकानदारों की ओर से शुल्क देने में आना-कानी करने के चलते साफ-सफाई का कार्य प्रभावित हो गया है।

महापंचायत के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश, मुखिया सरस्वती टुडू, ग्राम प्रधान सालकु सोरेन, सांको माझी समेत भारी संख्या में ग्रामीण व आसपास के दुकानदार उपस्थित थे। ग्राम सभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

नई शराब नीति को लेकर झारखंड में सियासी घमासान शुरू, पक्ष-विपक्ष के अपने अपने तर्क, बार एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने भी जताया विवाद

झारखंड में शराब नीति फिर एक बार राजनीति के केंद्र में है. सरकार की प्रस्तावित नई शराब नीति को लेकर झारखंड बार एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने इसका विरोध किया है. जिसका समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर घोटाले के लिए नई शराब नीति बनाने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि हम केंद्र की सरकार के सौतेलापन व्यवहार के चलते अपने दम पर रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं, ऐसे में जब सभी सहयोग करेंगे तभी राज्य का विकास करेगा.

नई शराब नीति के प्रस्ताव पर सियासी संग्राम

प्रस्तावित नई शराब नीति का विरोधझारखंड बार एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन राज्य में प्रस्तावित नई उत्पाद नीति के तहत मॉडल वाइन शॉप और हाता खोलने का विरोध कर रहा है और इसे रद्द करने की मांग कर रहा है. एसोसिएशन के अनुसार यह न तो समाज के हित में है और न ही बार संचालकों के हित में. एसोसिएशन के अनुसार नई शराब नीति में शराब की बिक्री का कोटा सिस्टम के प्रस्ताव को भी समाप्त करने की मांग की है.दरअसल, शराब बिक्री की हाता मॉडल में इसकी बिक्री के बाद कोई भी उपभोक्ता बिक्री वाले परिसर में ही बैठकर शराब पी सकता है, उसके बैठने की वहां व्यवस्था होनी चाहिए. इसी तरह मॉडल शराब दुकान में ग्राहकों के लिए एसी-पंखा और अन्य व्यवस्थाएं करनी होंगी. बार संचालकों को आशंका है कि इससे विधि व्यवस्था बिगड़ने के साथ-साथ बिक्री पर भी असर पड़ेगा.

बीजेपी का आरोप सरकार की नियत ठीक नहीं

झारखंड भाजपा ने हेमंत सरकार की प्रस्तावित नई शराब नीति का विरोध करना शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व की महागठबंधन की सरकार में शराब नीति के बहाने घपले-घोटाले हुए और फिर एक बार घपले-घोटाले के लिए ही नई शराब नीति बनाने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि सरकार को राजस्व देने वाले शराब कारोबारी आज सहमे हुए हैं.

झारखंड कांग्रेस का दावा सबकी दुकानदारी चलेगी, सरकार का भी रेवेन्यू बढ़ेगा-

राज्य में रेवेन्यू बढ़ाने के लिए नई शराब नीति की जरूरत बताते हुए कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र की सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. हमारे हक के 136000 करोड़ रुपया पर वह कुंडली मारे बैठी है. ऐसे में हमें अपने दम पर राजस्व बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में सभी को सहयोग करना चाहिए और वाइन कारोबारियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सभी की दुकानदारी चलेगी और साथ ही सरकार का रेवेन्यू भी बढ़ेगा.

झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अलर्ट जारी, 20-21 फरवरी को कुछ जिलों में हो सकती है बारिश


17 से 19 फरवरी तक आंशिक रूप से छाये रहेंगे बादल

रांची: झारखंड में फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग की मानें, तो लगातार न्यूनतम तापमान में हो रही बढ़ोतरी में ब्रेक लग सकता है। 

ऐसा इसलिए, क्योंकि उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और ठंडी हवा चलने की वजह से इसका आंशिक असर झारखंड में भी पड़ेगा। इस कारण अगले 24 घंटे में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

सुबह और रात में बढ़ेगी ठंड

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो सुबह और रात में ठंडी हवा चलने से लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाएगा। दोपहर में धूप रहने की वजह से अन्य दिनों की तरह ही हल्की गर्मी का एहसास होगा। वैसे इन दिनों तापमान दिन में बढ़ा रहता है। लेकिन रात में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर जा रहा है। लेकिन शाम होते ही तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।

रविवार से तापमान में वृद्धि

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। 17 से 19 फरवरी तक आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। 20 और 21 फरवरी को झारखंड के कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है। राज्य का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है। 

लगातार हो रहे बदलाव के कारण डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।