/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि भगवानदास यादव पर लगाए गंभीर आरोप Sambhal
ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि भगवानदास यादव पर लगाए गंभीर आरोप

संभल में थाना कैला देवी क्षेत्र के विकासखंड पंवासा की ग्राम पंचायत सारंगपुर के वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि भगवानदास यादव तथा लेखपाल ओमकार गॉड और रोजगार सेवक सत्तार मलिक पर पैसे लेकर पट्टे देने के संबंध में गंभीर आरोप लगाए हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि तीनों व्यक्तियों ने आपस में सांठ गांठ कर भोले वाले ग्रामीणों को पट्टे का झांसा देकर रकम हडप ली है जब हम सब ग्रामीणों ने काफी समय बीत जाने के बाद कब्जा दिलाने की मांग की तो उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आई और कहा की हम लोगों को आज तक यह नहीं बताया गया की हमारा पट्टा किस जगह पर है और न ही हमें आज तक कब्जा दिलवाया गया है और उस भूमि पर दबंगों का कब्जा है जिसमें साफ जाहिर होता है कि यह तीनों व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त है इनके खिलाफ उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करा कर हम लोगों को इंसाफ दिलाया जाए यही हमारी मांग है आपको बता दें कि तीनों व्यक्तियों ने ग्रामीणों के साथ ऐसा खेल खेला है कि ग्रामीण सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं और ग्रामीणों को पट्टे तो दे दिए गए लेकिन उन्हें आज तक कब्जा नहीं दिलाया गया लेकिन यह एक सोचने वाला विषय है अब देखना है होगा कि ग्रामीणों को न्याय कब तक मिल पाएगा इस अवसर पर कोकराम यादव कृपाल नेकश सुखवीर अशोक रामगोपाल गुप्ता हुकुम सिंह अशोक महेंद्र कल्लू हनी बाबू कमल सिंह सुरेश रमेश सत्यवीर आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस कार्यालय आलम सराय में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि मनाई गई

संभल: जिला एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में आज पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक एवं स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए इसके उपरांत गोष्ठी में उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया जिसमें वक्ताओं ने कहा की जननायक कर्पूरी ठाकुर जी पेसे से शिक्षक थे उन्होंने भारत की आजादी में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया वह महान स्वतंत्रता सेनानी थे बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे हैं तथा दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे उन्हें लोकप्रियता के कारण लोग जननायक के नाम से जानते हैं उनके मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा भारत रत्न का की उपाधि के लिए चुना गया वह लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार रामविलास पासवान एवं सुशील कुमार मोदी के राजनीतिक गुरु रहे हैं उनके जीवन को एवं भारत के लिए उनके योगदान को लोग हमेशा याद करते रहेंगे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद अमित कुमार ऊठवाल एडवोकेट शिव किशोर गौतम आरिफ तुर्की अकील अहमद इरफान खान तहसीन सैफी रेहान फैजान फ़राज़ समीर कादिर आदि उपस्थित रहे।

उनका जो फ़र्ज़ है वो अहल ए सियासत जानें,हमारा पैगाम मोहब्बत है, जहाँ तक पहुँचे : मौहम्मद फ़िरोज़ खान

संभल।अपनी भाँजी डॉ0 सुगन्धा सिंह की शादी के मुबारक मौके पर चंदौसी में अपनी बहन उत्तर प्रदेश की कद्दावर नेता, उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गुलाब देवी , रामपाल सिंह एंव दोनों भान्जियों, साक्षी सिंह उनके पति नीरज सिंह व चेतना सिंह व उनके पति अरविन्द सिंह को भात पहनाते मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के प्रबंधक एंव सामाजिक कार्यकर्त्ता मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी, एंव मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर परिवार के सदस्य मौहम्मद असद खान हिन्दुस्तानी, कु0 अज़रा खान हिन्दुस्तानी, कु0 अनम खान हिन्दुस्तानी, मौहम्मद आज़म खान हिन्दुस्तानी l

हमारी विचारधारा है की हिंदू-मुस्लिम एकता का अर्थ केवल हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एकता नहीं है, बल्कि उन सब हिन्दुस्तानियों के बीच आपसी सदभाव भाईचारा और एकता होनी चाहिए जो हिन्दुस्तान को अपना घर समझते हैं, उनका मज़हब/धर्म चाहे जो भी हो l

*रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया आठवले की बैठक, पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान*

संभल- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया आठवले की बैठक गौ० हातिम सराय जिला अध्यक्ष समीर अहमद पाशा के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमे पार्टी के पदाधाकिरीयो से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

खिला अध्यक्ष समीर अहमद पाशा ने अपने पदाधिकारियो को विश्वास दिलाया कि वह हमेशा पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करेगे व अपने पद अधिकारियो का सदैव सहयोग करेंगे।

जिला महामंत्री जुबैर अली अल्वी ने कहाँ कि आने वाले जिला पंचायत चुनाव एवं विधान सभा चुनाव को लेकर भी सर्थी कार्यकर्तेीमो को अपने-अपने क्षेत्रो में जनसभा करनी चाहिए और संगठन को मजबूत बनाना है।

जिला सान्चव औ० तोलीक अन्सारी ने कहाँ पार्टी के सभी अधिकारियो को साथ चलने का आहवान किया और पार्टी के लिए मेहनत की गुजारिश की।

श्री रामजीयल आजाद ने कहा कि सभी कार्यकती अपने अपने बोडी में अपनी निष्ठापन व इमानदारी से काम करना है। और संगठन व पार्टी मजबूत बनाना है ताकि हमारे विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य हर जिलेवार में चुनाव जीतकर पार्टी को मजबूत बनाना है।

सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे जिसमे उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष सगीर अहमर चौधरी आफताब शाहे अनवर दानिश जाफर समरीन चमन शमा जैबुन डा० बरनाली देव कासिम खालिद रागिब जुबैर अल्वी औ० तोजीक आदि।

*46 साल बाद खुले मंदिर में भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने की पूजा, कहा-सनातन का हो रहा उदभव*

संभल- 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के बाद डीएम और एसपी के नेतृत्व में चलाये जा रहे विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान 78 के दंगों के बाद से नख़ासा थाना क्षेत्र के खग्गू सराय में बंद मिले कार्तिकेय देव मंदिर के प्रशासन द्वारा 46 वर्षों के बाद कपाट खुलवाए गए थे। जिसमें आज पूजा करने के लिए भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी पहुंचे और भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ पूजा-अर्चना की।

मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि देखिए अद्भुत संयोग है कि इस मंदिर के 46 वर्षों के बाद कपाट खुले है लेकिन वो भी शांतिपूर्ण तरीके से। यह जो प्रतिमा है जो अलौकिक शक्ति है मंदिर में उसका कमाल है और यह जो माहौल बना हैं प्रदेश में सनातन का जो उदभव हो रहा है। जिस तरह से सनातन पूरी तरह से अपनी पुरानी स्थिति में लौट रहा है, उसका गौरव लौट रहा है यह उसका कमाल है, बजरंगबली की प्रतिमा जिस तरह पुनर्नजागरण, पुनर्नस्थापना और पुनरुत्थान की बातें ज़ब हो रही है यह अपने आप में अद्भुत है अलौकिक है। मैं बजरंगबली के दर्शन करने के लिए यहाँ पर आया हूं और मेरी यही प्रार्थना है कि बजरंगबली महाराज समाज में शांति पैदा करें और देश का उत्थान आज जिस तरह से आदरणीय मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में चल रहा है देश एक महाशक्ति बने और विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो।

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजली घर पर गरजी भारतीय किसान यूनियन

संभल : भारतीय किसान यूनियन बी आर एस एस द्वारा बड़ा बिजली घर संभल में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना - प्रदर्शन किया गया ! जिसका नेतृत्व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा एवं अध्यक्षता शिवनारायण सैनी जिला संरक्षक संभल ने की ! कार्यकर्ताओं द्वारा यशस्वी मुख्यमंत्री जी को संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र एस डी ओ राहुल सिंह के माध्यम से सोपा गया !

धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख करते हुए सराहनीय कार्य किया है परंतु अधिकारियों की उदासीनता एवं मनमानी के चलते पात्रों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ! राज्य में चीनी मिलों को चले लगभग 3 महीने बीत जाने के बाद भी गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं हो पाई है जिसको लेकर किसान परेशान है! साथ ही पिछले 8 वर्षों में योगी सरकार ने मात्र 55 रुपए प्रति कुंतल गन्ना बढ़ोतरी की है जबकि गन्ना उत्पादन में लागत कई गुना बढ़ चुकी है ! पड़ोसी राज्यों में गन्ने का मूल्य ₹400 एवं 401 घोषित हुआ है ! संगठन सरकार से मांग करता है कि यूपी में गन्ने का मूल्य कम से कम ₹450 होना चाहिए ! किसान क्रेडिट कार्डों पर दूसरी बैंकों के मुकाबले अधिक ब्याज वसूली की जा रही है, जिससे किसान का आर्थिक शोषण हो रहा है साथ ही केसीसी के नवीनीकरण की अवधि के बाद भी अतिरिक्त चार्ज लगाया जा रहा है ! आधार कार्ड में संशोधन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जबकि आधार कार्ड एवं खतौनी में नाम अलग होने पर लाखों लोगों की फार्मर रजिस्ट्री रुकी पड़ी है ! फार्म रजिस्ट्री में किसानों के सामने अनेक बाधाऐ उत्पन्न हुई है वेबसाइट में होने वाली समस्याओं के कारण किसान अपनी जमीन का पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं। अतिरिक्त केंद्र खोलकर किसानों को सुविधा प्रदान की जाए। विद्युत विभाग में आधे से ज्यादा मीटर गलत बिल निकाल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ! जिनको तत्काल दुरुस्त कराया जाए ! जल मिशन योजना में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए।

धरने में मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी जिला महासचिव अनमोल कुमार ब्लॉक सचिव डॉ. धीरेंद्र सिंह त्यागी जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी ब्लॉक अध्यक्ष अ. मोर्चा सतेन्द्र चौधरी कन्हैया प्रजापति युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रमोद त्यागी खुसीराम सिंह नरेश कुमार मो. यासीन कौशल चौधरी मुनेन्द्र चौधरी ज्ञानेश विशेष हेमंत कुमार प्रजापति मुनेश देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संभल हिंसा मामले में अब तक 76 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है पुलिस

संभल पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के उपद्रवियों की पहचान के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर किए चस्पा।संभल हिंसा के दौरान भीड़ को उकसाने वाले शख्स की पहचान को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस के द्वारा पोस्टर चस्पा किए गए हैं।इस मामले में पुलिस अब तक 76 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है।अब संभल कोतवाली क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने पोस्टर चस्पा किए हैं।

पुलिस लगातार वीडियो-फोटोज के आधार पर शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें जेल भेज रही है। कुछ ऐसे लोग है, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है लेकिन वह लोग भीड़ के बीच मौजूद थे। भीड़ को इशारा करके आगे बुला रहें शख्स की पहचान करने के लिए पोस्टर चस्पा किए गए है।

इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीशचंद्र ने बताया कि जामा मस्जिद संभल के नजदीक हुई हिंसात्मक घटना में कुछ अभियुक्तों की पहचान की जानी शेष है सीसीटीवी के माध्यम से इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा रही हैं जिनमे से कुछ अपराधियों की फोटो प्राप्त किए गए है उन्हें सार्वजानिक स्थानों पर लगाया जा रहा हैं जिससे उनकी पहचान हो सके आम जनता से यह अपील की गई हैं कि इनकी शिनाख्त करते हुए पुलिस को सूचित करें जिससे कि विवेचनात्मक कार्यवाही की जा सके एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जा सके।

भाकियू द्वारा उपजिलाधिकारी संभल को ज्ञापन सौंपकर धरने में अधिकारियों को बुलाने की मांग

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा शिव नारायण सैनी जिला संरक्षक संभल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी संभल वन्दना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 14 फरवरी दिन शुक्रवार को बड़ा बिजली घर संभल में दोपहर 12: 00 बजे से धरना- प्रदर्शन किया जाएगा ।

ज्ञापन द्वारा बताया गया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतू संबंधित विभागों से तहसीलदार संभल, विद्युत अधिशासी अभियंता संभल, खंड विकास अधिकारी, एस डी ओ जल जीवन मिशन, एस डी ओ विधुत राहुल सिंह, जे ई मुकेश कुमार आदि दोपहर 2 बजे तक पंचायत में पहुँचे ! अन्यथा संगठन आगामी निर्णय लेकर अनिश्चितकालीन धरने एवं आंदोलन को विवश होगा ! जिसकी पूर्णत: जिम्मेदारी शासन - प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वालों में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष पवांसा प्रवेन्द्र यादव, हेमन्त कुमार प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

संभल । आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक में समाजसेवी समीना बेगम ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया था।

जिसमें समाजसेवी समीना बेगम ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने उन्हें सदस्यता दिलाई और सभी कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने उनका कांग्रेस के परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया ब धाइयां दी हार्दिक अभिनंदन किया जॉइन के समय समीना बेगम ने बताया की जब मुझे तलाक हुई मैं बहुत परेशान थी दुखी थी और खुद को न्याय मिलने की उम्मीद में मैंने सोचा कि भाजपा महिलाओं की बात करती है मुझे न्याय मिलेगा और मैंने भाजपा ज्वाइन की लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तीन तलाक और हलाला जैसे मुद्दे पर मुझे इस्तेमाल किया मुझे जेसी सैकड़ो मुस्लिम महिलाओं को इस्तेमाल किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।

जब मुझ जैसी महिला जो भारतीय जनता पार्टी का तीन तलाक एवं हलाला जैसे मुद्दे का चेहरा रही हो विक्टिम रही हो जब भाजपा उसे न्याय नहीं दिला सकती तो भारत की किसी भी महिला को भाजपा से न्याय मिलने की उम्मीद कैसे लगाई जा सकती है भारतीय जनता पार्टी महिला शक्ति का शोर मचाती है जबकि इसके उलट चाहे हाथरस का मुद्दा हो मणिपुर का मुद्दा हो या भारत के किसी भी प्रदेश में महिला पर हो रहे उत्पीड़न की बात हो भाजपा ने उस पर आंखें मूद ली ।

कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी जी ने हमेशा महिला उत्पीड़न की आवाज उठाई और उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया कांग्रेस महिला शक्ति की बात करती ही नहीं उसे पर अमल भी करती है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के चेहरे को अब मैंने पहचान लिया है और उन महिलाओं से भी मैं अपील करती हूं जो भाजपा से न्याय की उम्मीद लगाती हैं कि भाजपा से उन्हें केवल छल मिलेगा न्याय मिलने की बात को भूल जाए और महिला का संरक्षण अगर कहीं है तो केवल कांग्रेस है महिलाओं की बात अगर कोई करता है तो केवल राहुल गांधी हैं और प्रियंका गांधी हैं मैं खुशी से कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन करके कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फरसक प्रयास करूंगी ।

इस अवसर पर अमित कुमार उठवाल शिवकिशोर गौतम ठाकुर कल्पना सिंह आरिफ तुर्की मोहम्मद अंसार वीर सिंह सागर सफी सैफी अकील अहमद, अक्षय ठाकुर फाजिल अंसारी योगेंद्र ठाकुर मुअज्जम हुसैन इरफान खान फैजान मोहम्मद फराज आदि उपस्थित रहे।

आर.टी.आई. भारत निर्वाचन आयोग मैं लगाई जिसका कोई सही जवाब नहीं मिला

संभल के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं आर.टी.आई. एक्टिविस्ट डॉ अमित कुमार उठवाल ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल जो कि राष्ट्रीय पुष्प है को भारत निर्वाचन आयोग ने किस आधार पर आवंटित कर दिया इसे लेकर एक आर.टी.आई. भारत निर्वाचन आयोग मैं लगाई जिसका कोई सही जवाब नहीं मिला ।

उसके प्रथम एवं द्वितीय अपील योजित की जिसपर केंद्रीय सूचना आयोग नई दिल्ली से नोटिस जारी हुआ ओर 14 जनवरी 2025 तारीख नियत हुई उक्त तिथि पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि ने प्रार्थना पत्र प्रेषित के तारीख मांगी जिसपर अग्रिम तिथि 11/2/2025 नियत हुई आज उक्त मामले की सुनवाई कलेक्ट्रेट बहजोई के एन.आई.सी. सेंटर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई यह सुनवाई भारत के मुख्य सूचना आयुक्त माननीय हीरालाल सांवरिया जी द्वारा की गई भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सुनवाई के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की अंडर सेकेट्री उपस्थित रहीं बादी डॉ अमित कुमार उठवाल एडवोकेट के तर्कों का जवाब भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के पास नहीं था ।

बादी डॉ अमित कुमार उठवाल ने सुनवाई के दौरान साबित कर दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जो सूचनाएं उपलब्ध कराई गईं हैं बह पूर्णत भ्रामक हैं बादी डॉ अमित कुमार उठवाल ने मुख्य सूचना आयुक्त से मांग की ही उन्हें वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा भ्रामक सूचना उपलब्ध कराने के दोष मैं भारत निर्वाचन आयोग के जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने का भी कष्ट करें।मुख्य सूचना आयुक्त माननीय हीरा लाल सांवरिया जी के सुनवाई के दौरान कहां की दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत पत्रावली वास्ते आदेश सुरक्षित कर ली गई गई है बहुत जल्द आदेश पारित कर अवगत करा दिया जाएगा और आदेशंकी प्रमाणित प्रति पंजीकृत डाक के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी।