/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत, धमतरी में किया विशाल रोड शो Raipur
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत, धमतरी में किया विशाल रोड शो

धमतरी/रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज धमतरी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के विशाल रोड शो में शामिल हुए, जहां रोड शो को जनता का भरपूर समर्थन मिला. सड़कों के दोनों ओर उमड़े जनसैलाब ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया, कमल का झंडा थामे भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनों के गगनचुंबी नारों से पूरा धमतरी शहर गूंज उठा.

CM ने की प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील

सीएम साय ने जनता से कमल का बटन दबा कर महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा सहित सभी 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने और ट्रिपल इंजन सरकार का लाभ धमतरी शहर को दिलाने की अपील की. उन्होंने जनता को अटल विश्वास पत्र के एक-एक वादे को पूरा करने की गारंटी दी.

म्युनिसिपल स्कूल से शुरू हुए इस विशाल रोड शो का काफिला शहर के प्रमुख चौक-चैराहों से गुजरते हुए बिलाई माता मंदिर परिसर में समाप्त हुआ. जहां सीएम साय ने विंध्यवासिनी माता की पूजा-अर्चना कर धमतरी सहित समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

UPSC पास करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की सहायता 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा सरकार ने नगरीय निकायों के विकास के लिए ₹7,000-8,000 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है, जिससे शहरों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले वर्षों में 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे, नजूल भूमि पर बसे परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए नया कानून लाया जाएगा, महिलाओं के नाम पर संपत्ति कर में 25% की छूट मिलेगी, समय पर बिजली बिल और संपत्ति कर भरने वालों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा, स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ₹2.5 लाख तक का बिना गारंटी लोन, स्ट्रीट वेंडर्स को ₹30,000 की आर्थिक सहायता और यूपीएससी पास करने वाले छात्रों को महापौर सम्मान निधि के तहत ₹1 लाख की सहायता दी जाएगी.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश में अभूतपूर्व योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका लाभ जनता को सीधे मिल रहा है. 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, धान का समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल तय किया गया है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी हो रही है. किसानों को दो साल का बकाया बोनस, 70 लाख माताओं-बहनों को ‘महतारी वंदन योजना’ का लाभ, तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹5500 प्रति मानक बोरा, 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को श्रीरामलला दर्शन और काशी यात्रा का लाभ तथा भूमिहीन कृषि मजदूरों को ‘पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना’ के तहत हर साल ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

छत्तीसगढ़ की बेटी निशा यादव ने माउंट किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा, मुख्यमंत्री साय को दिया धन्यवाद…

रायपुर-  छत्तीसगढ़ की बेटी पर्वतरोही निशा यादव ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा झंडा फहराया है. निशा यादव की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई दी है.

निशा यादव ने बताया कि ये अभियान पर्वतारोहण क्षेत्र में प्रसिद्ध संस्था माउंटेन ग्लोबल एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में हुआ था. अभियान में 5 लोगों की टीम थी. अभियान के नेतृत्व कृष कर रहे थे. साथ में चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिप्ति, कोलकाता से प्रोनब कुमार और गोवा से संदेश पेडनेकर शामिल थे. इनके इलावा स्थानीय गाइड, कुली, रसोइया और सहयोगी स्टाफ मिलाकर कुल 22 लोगों की टीम थी.

निशा ने बताया कि पर्वत पर चढ़ाई में मिली कामयाबी को अगर एक शब्द में परिभाषित करने हो तो जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. और उससे आप संतुष्टि महसूस करते हैं. तो वो कामयाबी है. मुझे किलिमंजारो में चढ़ाई करके संतुष्टि मिली है. यही मेरे लिए कामयाबी है. माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई जीवन बदलने वाली यात्रा थी. जो आपकी सीमाओं को चुनौती देती है, आपके प्रयासों को पुरस्कृत करती है.

शिवरीनारायण माघी पूर्णिमा मेला 12 से, इस बार महोत्सव का नहीं होगा आयोजन, जानिए वजह…

जांजगीर-चाम्पा-  जिला का ऐतिहासिक शिवरीनारायण माघी पूर्णिमा मेला 12 फरवरी से शुरू होगा. मेले के पहले दिन लाखों श्रद्धालु चित्रोत्पल्ला गंगा के त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे, और भगवान जगन्नाथ की दर्शन करेंगे. हालांकि, इस बार नगरीय निकाय चुनाव की वजह से आचार संहिता लगे होने के कारण शिवरीनारायण महोत्सव का आयोजन नहीं होगा. 

माता शबरी का जन्म स्थल शिवरीनारायण, छत्तीसगढ़ के प्राचीन धार्मिक स्थल में रूप में स्थापित है. भगवान नील माधव ओड़िसा जगन्नाथ मंदिर से माघी पूर्णिमा के दिन अपने मूल स्थान शिवरीनारायण आते हैं, जिसकी वजह से वर्षों से यहां मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर महानदी, जोक और शिवनाथ नदी के त्रिवेणी संगम में भक्त आस्था, भक्ति और विश्वास की डुबकी लगा कर भगवान का दर्शन करते हैं.

मंदिर के प्रमुख पुजारी हरीश तिवारी ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी से पूजा-अर्चना का रहा है. उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ अपने मूल स्थान को छोड़ कर ओड़िसा गए, तब ये मंदिर सूना हो गया था, और नील माधव के भक्त उदास हो गए. इसके बाद भगवान नारायण स्वयं भू प्रकट हुए और उनके पैर के नीचे आज भी रोहणी कुंड विद्यमान है. जिस कुंड का जल गंगा जल की तरह पवित्र, शुद्ध है. कुंड का जल कभी कम नहीं हुआ है.

हरीश तिवारी ने बताया कि मेला के लिए मंदिर परिसर पूरी तरह सज कर तैयार है. मंदिर में लोट मारते आने वालों श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष दर्शन का इंतजाम किया गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, यही नहीं प्रसाद वितरण का भी खास इंतजाम किया गया है.

भगवान शिवरीनारायण मंदिर ट्रस्ट के सर्वराकार महंत राम सुन्दर दास महराज ने बताया कि शिवरीनारायण मेला अविभाजित मध्य प्रदेश का सबसे लम्बा माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाला मेला है. यहां माघी पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु आते हैं. इस अवसर पर ओड़िसा के से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं, और मेला का विशेष प्रसाद ओखरा भी ले कर जाते हैं.

लाल आतंक पर प्रहार : बस्तर IG सुंदरराज ने कहा- 2025 में अबतक 65 माओवादी ढेर, नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

जगदलपुर-  छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में जवानों को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के इलाके में जवानों ने 31 माओवादियों को ढेर किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि साल 2025 में अबतक जवानों ने 65 नक्सलियों को मार गिराया है. 

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सुरक्षाबल के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की एक संयुक्त टीम को नेशनल पार्क के इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान ही नेशनल पार्क एरिया में पहले ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी अपनी पोजीशन लेते हुए जवाबी कार्यवाही की. जवाबी कार्यवाही में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं नक्सलियों के इस हमले में सुरक्षाबल के 2 जवान शहीद और 2 जवान घायल हो गए है.

उन्होने बताया कि मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से मारे गए सभी 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही जवानों ने मौके पर से नक्सलियों का भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 बंदूक, बीजीएल लांचर समेत विस्फोटक सामान भी बरामद किया है. बताया गया है मारे गए सभी 31 नक्सलियों की शिनाख्ती अभी नही हो पाई है. फिलहाल जवानों के द्वारा मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घायल जवानों को इंडियन एयर फोर्स के माध्यम से रायपुर इलाज के लिए रवाना किया गया है.

आईजी ने यह बताया कि साल 2024 में 217 माओवादियों के शव को बरामद किया गया था. वहीं 2025 में अब तक 65 माओवादियों का शव मुठभेड़ के बाद बरामद किया गया है. 

खैरागढ़ में गूंजा थिएटर का जादू, भारत रंग महोत्सव में देश-विदेश के कलाकारों का संगम, छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को मिला मंच

खैरागढ़-  छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले खैरागढ़ ने इतिहास रच दिया है. दुनिया के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल ‘भारत रंग महोत्सव’ (भारंगम) के 25वें संस्करण का हिस्सा बनकर इस छोटे मगर कला-संवेदनशील शहर ने अपनी अलग पहचान बनाई. 4 से 9 फरवरी 2025 तक आयोजित इस रंग महोत्सव में भारत सहित रूस, इटली, जर्मनी, नॉर्वे, चेक गणराज्य, नेपाल, ताइवान, स्पेन और श्रीलंका जैसे देशों के प्रसिद्ध थिएटर समूहों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा.

खैरागढ़ में पहली बार भारत रंग महोत्सव, उत्साह चरम पर

पहली बार छत्तीसगढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) द्वारा इस प्रतिष्ठित महोत्सव की मेजबानी का अवसर मिला. थिएटर के इस वैश्विक आयोजन ने छत्तीसगढ़ के कला प्रेमियों और रंगकर्मियों के उत्साह को नई ऊंचाइयां दी हैं.

28 जनवरी से 16 फरवरी 2025 तक चल रहे इस भव्य महोत्सव का आयोजन भारत के 10 प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल और श्रीलंका में भी किया गया. लेकिन खास बात यह रही कि खैरागढ़ पहली बार इस आयोजन का हिस्सा बना, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है.

खैरागढ़ बना थिएटर हब, छत्तीसगढ़ के कलाकारों को बड़ा मंच

इस छह दिवसीय आयोजन में देश-विदेश के शीर्ष थिएटर समूहों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भारत से भोपाल, कोलकाता, असम, पुडुचेरी, मुंबई और पुणे के नामचीन थिएटर ग्रुप्स भी शामिल हुए. यह आयोजन न केवल थिएटर प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर बना, बल्कि छत्तीसगढ़ के उभरते कलाकारों को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला साबित हुआ.

हर शाम थिएटर की भव्य प्रस्तुति, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

4 से 9 फरवरी तक हर शाम इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के मंच पर एक नया नाटक देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुतियों के साथ भारतीय थिएटर ग्रुप्स ने भी अपनी अद्भुत कहानियों, शानदार अभिनय और प्रभावशाली मंच सज्जा से दर्शकों को सम्मोहित कर दिया.

छत्तीसगढ़ की कला विरासत को नई पहचान

इस महोत्सव ने यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ सिर्फ लोककला और लोकसंगीत का केंद्र ही नहीं, बल्कि थिएटर की भी एक नई और समृद्ध भूमि बन रहा है. ‘भारत रंग महोत्सव’ के खैरागढ़ आने से छत्तीसगढ़ के रंगमंच कलाकारों को न केवल बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला, बल्कि अंतरराष्ट्रीय थिएटर ग्रुप्स के साथ जुड़ने और सीखने का भी अवसर मिला.

यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित हुआ, जिससे खैरागढ़ एक नए सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभर रहा है. थिएटर प्रेमियों और कलाकारों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिसने प्रदेश के रंगमंच को नई दिशा दी है.

छत्तीसगढ़ में 31 नक्सली ढेर : केंद्रीय गृहमंत्री ने जवानों को दी बधाई, अमित शाह ने दोहराया- 31 मार्च 2026 से पहले खत्म होगा नक्सलवाद

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली मुठभेड़ हुआ, जिसमें सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को ढेर किया है. जवानों की इस कामयाबी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों की तारीफ करते हुए बधाई दी है, उन्होंने कहा कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है. शाह ने मिशन 2026 संकल्प को दोहराते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने X पर लिखा है कि “नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।

मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूँ कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गँवानी पड़े।”

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ अपडेट : घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी, दिया बड़ा हेल्थ अपडेट

रायपुर-  बीजापुर के बड़े मुठभेड़ में घायल जवानों को इंडियन एयर फोर्स की मदद से एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है. दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. निजी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. जहां बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया है. दोनों जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है।

डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि दो जवानों को इलाज के लिए लाया गया है. एक जवान के पैर में गोली लगी है. वहीं दूसरे जवान के शरीर में मल्टिपल फ्रैक्चर है. सिर में गोली है या छर्रा है या विस्फोट से लगी चोट है ये अभी नहीं बताया जा सकता. जवान जग्गू कलमू के छाती और सिर में मल्टिपल फ्रैक्चर आया और जवान गुलाब शाह के पैर में गोली लगी है. अगले 24 घंटे इलाज के लिहाज से काफी अहम है, कुछ भी कहना मुश्किल है. फिलहाल अभी एक्स रे और सिटी स्कैन के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने पर पता चलेगा की अभी भी शरीर के अंदर गोली है कि बाहर है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है. 

बता दें कि नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सुरक्षाबल के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की एक संयुक्त टीम को नेशनल पार्क के इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान ही नेशनल पार्क एरिया में पहले ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी अपनी पोजीशन लेते हुए जवाबी कार्यवाही की. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं नक्सलियों के इस हमले में सुरक्षाबल के 2 जवान शहीद और 2 जवान घायल हो गए है.

उन्होने बताया कि मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से मारे गए सभी 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही जवानों ने मौके पर से नक्सलियों का भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 बंदूक, बीजीएल लांचर समेत विस्फोटक सामान भी बरामद किया है. बताया गया है मारे गए सभी 31 नक्सलियों की शिनाख्ती अभी नही हो पाई है. फिलहाल जवानों के द्वारा मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कहर बनकर टूटे जवान, मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, मुख्यमंत्री साय और गृहमंत्री शर्मा ने दी जवानों को बधाई

बीजापुर-  बीजापुर-नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. मुठभेड़ में जवानों ने 31 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर किया है. जिसमें कई बड़े नक्सलियों की मारे जाने की आशंका है, फिलहाल पहचान की जा रही है. ढेर सभी 31 नक्सलियों के शवों के साथ कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों को इस मुठभेड़ के लिए बधाई दी है.

जानकारी के मुताबिक, सूचना मिली थी कि बड़े नक्सली इलाके में पहुंचे हैं. जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स की टीम रवाना हुई थी. बताया जा रहा है कि जवानों को आते देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को घेरकर मार गिराया है. ढेर 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है.  

मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए हैं. वहीं 2 जवान घायल हुए, जिनकी हालत खतरे से बाहर है. मुठभेड़ मे घायल जवान को रायपुर लाया गया है. निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इलाके में जवानों का सर्च अभियान जारी है।

CM विष्णुदेव साय ने जवानों को दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुठभेड़ में मिली सफलता के लिए जवानों की पूरी टीम को बधाई दी है. जवानों के साहस को नमन किया है. वहीं 2 जवानों के शहीद होने पर शोक प्रकट किया, उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है.

प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों को मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता के लिए बधाई दी है. हालांकि उनका यह ट्वीट तब जारी हुआ था जब 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी. अब मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 31 हो चुकी है. 

रायपुर से एक अप्रैल से शुरू होगी कार्गो सेवा, तैयारी में जुटे विमानन कंपनी के अधिकारी

रायपुर- स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से 4 साल बाद एक बार फिर 1 अप्रैल से कार्गो सेवा शुरू होगी. विमानन कंपनियों के अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं. एयरपोर्ट पर सेटअप और मशीनें फीड करने के साथ ही बुकिंग सेवा शुरू करने की कवायद चल रही है. 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से रोजाना 41 से 44 फ्लाइटों का संचालन होता है. यहां से देशभर के विभिन्न राज्यों के सभी महत्वपूर्ण शहरों के लिए सीधी फ्लाइट चलती है. इसके जरिए रोजाना करीब 8000 यात्री हवाई सफर करते है. वहीं दूसरी ओर कार्गो सेवा के नाम पर दूसरे शहरों से सामान तो आ जाता है, लेकिन रायपुर से सामान दूसरे शहर भेजने की सुविधा नहीं है.

रायपुर से कार्गो की सुविधा नहीं होने की वजह से पार्सल से लेकर अन्य सामान सड़क के रास्ते निजी वाहनों से परिवहन किया जाता है. अतिआवश्यक सामानों की डिलिवरी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थिति को देखते हुए ट्रैवल्स संचालकों ने विमानन कंपनियों को ज्ञापन सौंपा था.

इस पर पहल करते हुए अब देश के अन्य शहरों की तरह रायपुर से भी कार्गों सेवा शुरू की जा रही है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसडी शर्मा ने बताया कि कार्गो सर्विस को विमानन कंपनियों द्वारा फिर से शुरू किया जा रहा है. इसका शुभारंभ 1 अप्रैल से करने की तैयारी चल रही है.

 

500 से 600 मीट्रिक टन सामानों की थी आवाजाही

फ्लाइटों में कार्गो सर्विस के जरिए रोजाना 18000 किलो से ज्यादा के सामानों का परिवहन होता था. वहीं, महीने में औसतन 500 से 600 मीट्रिक टन सामानों की आवाजाही होती थी, लेकिन कार्गो सर्विस के बंद कर देने से पूरा कारोबार ठप हो गया था. इस पर ट्रैवल्स एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (टॉफी) के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रमन जादवानी ने विमानन कंपनियों के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था.

भाजपा ने रायपुर निगम के लिए जारी किया 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से दूर सुनहरे पांच सालों का किया वादा…

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रायपुर के लिए 36 बिंदु में अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने रायपुर के पिछले पांच साल के कांग्रेस कार्यकाल को भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का बताते हुए भाजपा के नेतृत्व में आने वाला 5 सुनहरे सालों का वादा किया.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी की सरकार बनी है.

सबको आजमाने के बाद बीजेपी की सरकार को जनता ने चुना है. हम रायपुर नगर निगम के साथ सभी नगर निगम पालिका और पंचायत जीतकर आएंगे. रायपुर के लोगों ने पिछले पांच साल भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी देखी है. आने वाले 5 साल रायपुर के लिए सुनहरे साल होंगे.

 

उन्होंने रायपुर में बढ़ती ट्रेफिक समस्या पर पार्टी का ध्यान होने का जिक्र करते हुए कहा कि शारदा चौक सड़क का मामला हमने ठीक कर दिया है. जहां-जहां जाम होते हैं, उसे भी सही किया जाएगा. ट्रैफिक के लिए इंटरनेशनल लेवल की टीम हायर करके हम ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करेंगे. लोगों को जमीन के पट्टे, प्रधानमंत्री आवास और महिलाओं के नाम पर संपत्ति पर 25 प्रतिशत कर में छूट दी जाएगी.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश में तेजी से विकसित होने वाला शहर रायपुर है. लोगों की समस्याओं का समाधान शीघ्र हो और जल्द हो इस दृष्टि से हम मानते है कि 15 साल के बाद महापौर की कुर्सी पर भाजपा के महापौर बैठेंगे. मीनल चौबे बैठेंगी. हम कामना करते हैं कि 70 के 70 पार्षद जीतकर आएंगे. रायपुर की छवि अच्छे रूप में जाए, यह हमारी कल्पना है.

भाजपा का वादा

■ माय सिटी ऐप’ लांच कर प्रत्येक जोन कार्यालय में एकीकृत सेवा केन्द्र की स्थापना करेंगे, जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजना को जनता तक पहुंचाया जा सके और जनता सीधे योजना का लाभ ले सके।

■ सार्वजनिक स्थलों बाजार एवं मुख्य मार्ग के आस पास महिलाओं के लिए पिंक टायलेट का निर्माण एवं पुरुषों के लिये प्रसाथिका निर्माण एवं समुचित रख रखाव किए जाएगा।

■ दिव्यांग जन हेतु सार्वजनिक भवनों में बाधा रहित वातावरण बना कर दिव्यांगजनों की सुविधा का ध्यान रखा जायेगा। साथ ही मोटराइज्ड ट्राईसिकल उपलब्ध कराए जायेंगे।

■ नगरनिगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध कालोनी में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाकर अवैध कालोनी को नियमानुसार नियमित कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध (सड़क, बिजली, पानी) कराई जायेगी।

■ रायपुर नगर निगम क्षेत्र में विद्यालय एवं महाविद्यालय में मुफ्त वाई फाई की सुविधा सुनिश्चित करेंगे।

■ समाधान योजना के माध्यम से बिना जुर्माना या ब्याज लगाये पुराने सम्पत्ति कर के लिये एक मुश्त निपटारा कर भूमि/भवन स्वामी को राहत दिया जायेगा।

■ सर्वसुविधा युक्त आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जायेगें। जहां बच्चों ओर माताओं के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही स्तनपान हेतु सुरक्षित स्थान की व्यवस्था की जायेगी।

■ विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं के लिये फ्री सैनेटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चत करेंगे। ताकि उनकी स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों का ध्यान रखा जा सके।

■ रायपुर में कामकाजी महिलाओं के लिये मौजूदा हास्टलों की सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार करेंगें।

■ मोर क्लिनिक स्थापित करेगें जो प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ आवश्यक पड़ने पर रेफरल केन्द्र के रूप में भी कार्य करेगें ताकि हर नागरिक का सुलभऔर प्रभावी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

■ रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रोजगार मूलक स्किल डेवेलपमेंट सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिससे युवक एवं युवतियों के लिये उद्यम, व्यक्तित्व विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

■ विश्वकर्मा ठीहा योजना के तहत कारीगरों, परंपरागत व्यवसायों, असंगठित उत्पादक कार्य दो केवल ऋण ही नहीं बल्कि अपना कारोबार चलाने के लिये निकाय अंतर्गत बाजार और उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जायेग

■ गोकुल कर का विस्तार करेंगें ताकि गोवंश संरक्षण, उनकी देखभाल और आवास के लिये बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

■ श्रद्धांजलि योजना के तहत ₹500 की वृद्धि कर हितग्राही को ₹2500 प्रदान करेंगें ताकि कठिन समय मे आर्थिक संबल मिल सके।

■ बाल संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे।

■ सभी सड़कों पर उचित प्रकाश व्यवस्था कर “नो-डार्कनेस” सुनिश्चित करेंगे।

■ महिला स्वयं सहायता समूह को आर्थिक संबल दिया जायेगा।

■ हम रायपुर में महत्वपूर्ण सीवेज और जल निकासी समस्याओं को हल करने के लिए एक समग्र और सतत दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके लिए सभी क्षतिग्रस्त सीवरेज और जल निकासी पाइपलाइनों को बदलेंगे और उनके सही रख-रखाव को सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रणाली स्वस्थ और सतत बनी रहे।

■ जलभराव को रोकने, लार्वा के प्रजनन को रोकने और नियमित रूप से कीचड़ हटाने के लिए समर्पित सीवेज अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे, जिससे जल निकासी क्षमता बहाल हो और जल प्रवाह में सुधार हो।

■ हम सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं और शहरी गरीबों को बेहतर जीवन गुणवत्ता और सतत आजीविका के लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई स्लम क्षेत्रों में, जैसे शक्ति नगर, शिवाजी नगर और महाराजबंध में, बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

■ शहरी बाढ़ और प्रदूषण से बचाव के लिए उन्नत वर्षा जल प्रबंधन समाधान लागू करेंगे, जिसके लिए अलग से वर्षा जल निकासी नेटवर्क विकसित करेंगे, जिसमें वास्तविक समय बाढ़ सेंसर्स लगे होंगे ताकि शहरी बाढ़ और प्रदूषण से बचाव हो सके।

■ जल निकासी की निगरानी के लिए प्रौदोगिकी का अधिक उपयोग करेंगे, जिसमें ऑनलाइन सिस्टम लागू करना शामिल होगा, ताकि जल निकास की स्थिति का वास्तविक समय में पता चल सके।

■ वर्षा बाग डिजाइन करेंगे ताकि वर्षा जल को स्वाभाविक रूप से कैप्चर और फ़िल्टर किया जा सके, जिससे जल निकासी और शहरी सौंदर्य में सुधार हो सके।

■ वायरों के जंजाल से मुक्ति हेतु चरणबद्ध तरीके से अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य किए जाएँगे।

■ तालाबों में घरेलू स्रोतों से आने वाले जल और कचरे का उपाय करेंगे और वर्षा जल निकासी में सुधार करेंगे। साथ ही प्रत्येक तालाब के लिए प्रभावी प्रणाली स्थापित करेंगे और इसे STP से जोड़ेंगे ताकि तालाब स्वच्छ हो सके।

■ रायपुर में जल प्रदूषण के कारण पीलिया, डायरिया जैसे बीमारियों को नियंत्रित कर समस्या हल करने के लिए निर्णायक कदम उठाएंगे, खासकर लभांडी क्षेत्र में।