/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png StreetBuzz लोकतंत्र में मतदाता ही भगवान है और, मतपेटी ही उसका मंदिर : विजय कुमार पाण्डेय narsingh481
लोकतंत्र में मतदाता ही भगवान है और, मतपेटी ही उसका मंदिर : विजय कुमार पाण्डेय
लखनऊ। एएफटी बार एसोसिएशन चुनाव वर्ष 2024-25 के चुनाव अधिकारी अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि, निवर्तमान कमेटी द्वारा मुझे लिखित रूप से अवगत कराया है कि, बार का एफिलियेशन 1 जुलाई, 2023 को करा दिया गया है, मेरा कार्य चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत को बताना नही है। फिर भी, समान्यतः जब कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो जाता है, आम सभा की बैठक बुलाई जाती है, जिसमे बार के सभी सदस्य शामिल होते हैं। उसके बाद निवर्तमान कार्यकारिणी अपने आय-व्यय एवं कार्यों का व्यौरा उसके समक्ष रखती है l उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत होती है l उन्होंने कहा कि, मैं आम सभा या बार पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता ! मैं सिर्फ चुनाव संबंधी विषयों पर ही अपनी बात रखना चाहूँगा l देखिए ! किसी भी संस्था में कार्य, अधिकार, कर्तव्य एवं दायित्व विधि से परिभाषित होते है l नए आदेश, निर्देश या प्रक्रिया के अधीन लाने की भी एक प्रक्रिया है l

चुनाव अधिकारी चुनाव कैसे कराएगा यह बार की उपविधि में उपबंधित होता है l रही बात आम सभा की तो, आम सभा को यह अधिकार है कि. वह नियमों में परिवर्तन करे l लेकिन, उसकी भी एक प्रक्रिया है l पहले कार्यकारिणी में प्रस्ताव पास होगा, आम सभा उसका अनुमोदन करेगी। उसके बाद वह अंतिम रूप से स्वीकार करने के लिए संबद्ध संस्था को प्रेषित किया जायेगा l यदि उसको लगता है कि, संशोधन की आवश्यकता है तो उसे, सशोधन के लिए वापस भेज देगी नहीं तो, वह उसे स्वीकार करके उपविधि का भाग मान लेगी, तब उसका प्रभाव होगा l

उन्होंने कहा कि, जिस विधि से आम सभा बंधी है उसी विधि से चुनाव अधिकारी बंधा है अर्थात जिन विधिक उपबंधों से बार संचालित होगी। उन्हीं उपबंधों का प्रभाव चुनाव अधिकारी पर होगा l मेरा कार्य सिर्फ यह है कि, जिस विधि से बार संचालित हो रही है; उसी विधि के अनुरूप कार्य करना; और मैं कर रहा हूँ l मैं सिर्फ चुनाव अधिकारी हूँ l निवर्तमान कार्यकारिणी का दायित्व है कि, वह चुनाव अधिकारी को वह सभी दस्तावेज उपलब्ध कराकर सहायता करे; जो चुनाव के लिए आवश्यक हों l इसके लिए मुझे सदस्यों की सूची उपलब्ध करायी गयी l लेकिन, चुनाव जिस नियम से होगा उसे नहीं दिया गया l इसके लिए मैंने 17 सितंबर, 3 अक्टूबर और 23 अक्तूबर को पत्र लिखकर मांग की कि, बार की संबद्धता एवं मॉडल बाई लाज उलब्ध कराया जाए l 12 दिसंबर, 2024 को बार के जिम्मेदारों को पत्र लिखा; उसी दिन कर्यकारी अध्यक्ष द्वारा लिखित रूप से अवगत कराया गया कि, सभी दस्तावेज एल्डर कमेटी के पास है l

उसके बाद चेयरमैंन एल्डर कमेटी से माँगा गया लेकिन उनके द्वारा कहा गया कि, उनको कोई दस्तावेज बार द्वार नहीं दिया गया है l कार्यकारी महामत्री, उपाध्यक्ष एवं संयुक्त-सचिव को कारण बताओं नोटिस दिया, तब तीन जनवरी, 2025 को बताया गया कि, बार जहां थी वहीँ है। उसकी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है; उसके पास कोई नियम नहीं है, किसी प्रकार की आवश्यक कार्यवाही नही की गयी है l ऐसे में आप बताएं कि, चुनाव अधिकारी को किस विधि से कार्य करना चाहिए l क्या किसी सडक चलते व्यक्ति द्वारा कोई नियम देकर यह कह दिया जाए कि, यही माडल बाई लाज है और उसी विधि को मानकर चुनाव करा दिया जाए l संस्था विधि के अधीन होती है व्यक्ति के नहीं l चुनाव अधिकारी पर पक्षपात का आरोप के मामले में उन्होंने कहा कि यह मतदाताओं का अपमान है l लोकतंत्र में मतदाता ही भगवान है और, मतपेटी ही उसका मंदिर l रही बात निष्पक्ष चुनाव की तो मैंने सुरक्षा के लिए प्रशासन एवं निष्पक्षता के लिए जिम्मेदार लोगों को आब्जर्बर भेजने के लिए लिख चुका हूँ l
महाकुंभ हादसे में मृतक श्रद्धालुओं के प्रति सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
लखनऊ चिनहट स्थित सतरिख रोड प्राइमरी स्कूल के सामने सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आशीष शर्मा के नेतृत्व में महाकुंभ हादसे में मरने वाले श्रद्धालियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

साथ ही पुण्य आत्माओं के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर मृतक श्रद्धालुओं के परिवार को शक्ति प्रदान करें। मृतक श्रद्धालुओं को लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी अंतरात्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना भी की। इस दौरान चिनहट के व्यापारी यादवेंद्र प्रताप सिंह गब्बर डीपी यादव अरुण वाल्मीकि आज लोग शामिल हुए।
जागृति आवासीय समिति द्वारा झंडा फहराया गया
लखनऊ। 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर इंदिरा नगर जागृति आवासीय समिति द्वारा झंडा फहराया गया, कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं व वरिष्ठ जनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां पेश की, और समिति के सदस्यों और वरिष्ठ जनों ने कार्यक्रम को संबोधित किया झंडा रोहण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहे l
साहित्योत्सव जश्न-ए-अदब कल्चरल कारवां विरासत, लखनऊ में आयोजित हुआ साहित्य और संस्कृति का दो दिवसीय महाकुंभ
लखनऊ। साहित्य और संस्कृति की नगरी लखनऊ, जहाँ हर गली में कला और साहित्य की महक बसी है, हाल ही में एक ऐसे आयोजन का गवाह बनी, जिसने भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति के प्रति लोगों के प्रेम को एक नई ऊँचाई दी। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय साहित्योत्सव जश्न-ए-अदब कल्चरल कारवां विरासत अद्भुत गतिविधियों से गुलज़ार हुआ, जिसमें शास्त्रीय गायन, गज़ल गायन, पैनल चर्चा, नाटक, मुशायरा और कवि सम्मेलन, वाद्ययंत्र, शास्त्रीय नृत्य और लोक गायन आदि शामिल रहें। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया, जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति और साहित्य को प्रोत्साहित करना और युवा पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत कराना है।

साहित्योत्सव जश्न-ए-अदब कल्चरल कारवां विरासत के संस्थापक कुँवर रंजीत चौहान ने इस कार्यक्रम के महत्व पर अपनी बात रखते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य केवल साहित्य और संस्कृति के प्रति सम्मान बढ़ाना नहीं है, बल्कि उसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना भी है। इस आयोजन के माध्यम से हम भारतीय साहित्य, कला और सांस्कृतिक धरोहर को एक नए रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं, ताकि ये अनमोल धरोहरें हमारे समाज के हर वर्ग तक पहुँचें और उन्हें इनकी महत्ता का अहसास हो।" यह अद्वितीय साहित्योत्सव साहित्य प्रेमियों और कलाकारों को एक ही मंच पर एकत्रित करने का गवाह बना, उन्हें भारतीय संस्कृति और साहित्य की धारा से जोड़ने का शानदार अवसर प्रदान किया। इस कार्यक्रम ने न केवल लखनऊ बल्कि समूचे उत्तर भारत के साहित्य प्रेमियों को एक मंच पर लाकर भारतीय संस्कृति और साहित्य को प्रोत्साहित करने का अद्भुत अवसर प्रदान किया। कुँवर रंजीत चौहान ने कहा, "यह आयोजन साहित्यिक जगत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो कि हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है। साहित्य और कला की शक्ति से समाज में बदलाव लाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। हम चाहते हैं कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से हम देशवासियों को एकजुट करें और भारतीय संस्कृति के प्रति उनका प्रेम और श्रद्धा बढ़ाएँ। इस प्रकार के कार्यक्रमों से न सिर्फ साहित्यकारों और कलाकारों को मंच मिलता है, बल्कि युवाओं को भी अपने देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का एक शानदार अवसर प्राप्त होता है। ऐसे आयोजनों से समाज में एक नया जागरूकता और संवेदनशीलता उत्पन्न होती है, जो देश को एक सकारात्मक दिशा में ले जाती है।" पहले दिन की प्रस्तुतियों में 'कथा रंग', 'दास्तानगोई- 'दास्तान-ए-राम', 'थिएटर, सिनेमा और संगीत', और 'कोर्ट मार्शल' नाटक प्रमुख रहे, जिन्हें देश के विभिन्न कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला से सजाया। इन प्रस्तुतियों ने न सिर्फ दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि भारतीय कला और संस्कृति के प्रति उनकी आस्था को और मजबूत किया। दूसरे दिन की प्रस्तुतियाँ भी उतनी ही आकर्षक और प्रभावशाली रहीं। '

बैतबाजी' ने श्रोताओं को गीतों और कविताओं की रसधारा में डुबो दिया, जहाँ राजीव सिंह और उनके समूह ने सूफी गायन से माहौल को रोमांचित कर दिया। 'शेरी नशिस्त' ने साहित्यिक संवाद का एक अनोखा अनुभव प्रदान किया, जिसमें पद्मश्री प्रो. अशोक चक्रधर, फरहत एहसास, मदन मोहन दानिश, कुँवर रंजीत चौहान, आलोक अविरल, जावेद मुशिरी, इमरान राही, नितिन कबीर और निज़ामत खुबाईब अहमद ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीता। इसके अलावा, 'सुर-संध्या-गज़ल और लोक गायन' कार्यक्रम में पद्मश्री मलिनी अवस्थी और पं. धर्मनाथ मिश्रा ने अपनी गायकी और हारमोनियम के साथ श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 'सुर-साधना' में पद्मभूषण पं. साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा की ताजगी भरी प्रस्तुतियों ने कला के प्रति श्रोताओं का प्रेम और भी गहरा कर दिया, जिसमें हारमोनियम की प्रस्तुति पंडित धर्मनाथ मिश्र और तबला प्रस्तुति पंडित शुभ महाराज ने दी। समापन समारोह में, कर्नल डॉ. अशोक कुमार ने अपने सैक्सोफोन से संगीत की एक नई धारा छोड़ी, जबकि पद्मविभूषण पं. हरि प्रसाद चौरसिया ने अपनी बाँसुरी के जादू से समापन किया। इस दौरान, पंडित शुभ महाराज ने इस कार्यक्रम ने आकर्षक तबला प्रस्तुति दी। संगीत, कविता और शास्त्रीय कला के हर पहलू को उजागर किया, जिससे पूरे आयोजन में एक अमिट छाप छोड़ी।
समाधान भी होगा, सुविधाएं भी मिलेंगी: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में आये फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान किया जाय। निर्देश दिए कि समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान किया जाय और समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित की जवाबदेही तय होनी चाहिये। निर्देश दिए कि जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि उत्पीड़न , भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाय और जहां जरूरत हो, कठोर कार्यवाही की जाय। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने फरियादियों को विश्वास दिलाते हुवे कहा कि परेशान हो, समस्याओं का समाधान भी होगा, सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं भी मिलेंगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांग जनो, बुजुर्गों आदि की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, , भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, उत्पीड़न आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी। उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक- एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे संवाद करते हुए सुना । जनता दर्शन मे लगभग 3 दर्जन से अधिक ज़िलों से कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत लखीमपुर, वाराणसी ,शाहजहांपुर, प्रतापगढ़, औरैया ,सीतापुर, , एटा , मुजफ्फरनगर व बदायुं के जिला अधिकारी, हमीरपुर,हाथरस, मिर्जापुर, अमेठी , चित्रकूट, शामली, ललितपुर, लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, पुलिस आयुक्त लखनऊ व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए यथोचित दिशा निर्देश दिए। जमीन सम्बन्धी अधिकांश प्रकरणों में उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा जाय और सार्थक समाधान कराया जाय।
पुरानी पेंशन और आठवें वेतन आयोग की मांग, खिचड़ी भोज में केन्द्र और राज्य कार्मिक एकजुट दिखें कर्मचारी
लखनऊ। पुरानी पेंशन के लिए लगातार लम्बे अरसे से संघर्ष कर रही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आज डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में केन्द्र एवं राज्य कार्मिकों ने एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग गठन पर जोर देते हुए केन्द्र सरकार से आठवें वेतन आयोग के तत्काल गठन, कार्मिकों की पेंशन मामले में संगठनों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर गजट जारी करने की मांग रखी।

खिचड़ी भोज के मुख्य अतिथि नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव कामरेड़ शिवगोपाल मिश्रा ने पुरानी पेंशन को लेकर पीएम एवं वित्त मंत्री के साथ हुई। अब तक की वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि पेंशन मामले में कर्मचारी हित सर्वोपरि के आधार पर बातचीत करते हुए सुझाव दिये गए है। गजट आने के बाद अगर सुझाव को शामिल नही किया जाएगा तो एक सांझा आन्दोलन की घोषणा कर दी जाएगी।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस  खिचड़ी भोज कार्यक्रम का संचालन परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने किया। इं. हरिकिशोर तिवारी अपने सम्बोधन में कहा कि पुरानी पेंशन और आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर परिषद वेट एण्ड वॉच की स्थिति में जैसे ही आठवें वेतन आयोग का गठन और पेंशन गजट जारी होगा उसका अध्ययन करने के बाद केन्द और राज्य सरकार के कार्मिक मिलकर सांझा राष्ट्रीय आन्दोलन घोषित करेगें। खिचड़ी भोज पूर्व आम सभा में आयकर में 80 सी के तह्त कटौती की सीमा बढ़ाने  की मांग इस आधार पर रखी गई कि यह कटौती दस वर्षो से विधमान है। मानक कटौती की सीमा डेढ़ लाख किये जाने की मांग भी रखी गई।


डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के प्रागण में आयोजित खिचड़ी भोज संग गोल मेज बैठक में रेलवे के कामरेड. आर.के. पाण्डेय, पासपोर्ट से संजय वर्मा, आकाशवाणी से प्रमोद वर्मा, इनकम टैक्स रवीद्र सिंह, दूरदर्शन से एसबी सिंह, पोस्टल से एस.बी. यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के सुशील पाण्डेय, कलेक्ट्रेट मिनीस्टिीयल एसोसिएशन के सुशील त्रिपाठी,आल इण्डिया ड्राइवर्स फेडरेशन से रमेश सिंह, इं. अमरनाथ, आईएन त्रिपाठी, इं. शिवशंकर दूबे, इं. केडी ़िद्ववेदी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ इं. एच.एन. मिश्रा, इं. जी..एन. सिंह,इं. एस.पी. मिश्रा, परिषद के प्रेम कुमार सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ से रामराज दुबे, सुरेश सिंह यादव, विद्युत अभियंता संघ से जे.बी. पटेल, लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल से पद्मनाथ त्रिवेदी, हेमन्त गुर्जर, सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष हरिशरण मिश्रा, योगेश त्यागी, सिंचाई से विनोद कुमार पाण्डेय, विशिष्ट बीटीसी संतोष तिवारी, अनुज शुक्ला, शशि प्रभा, चालक महासंघ रिजवान अहमद, सेतु निगम से इं.श्रीप्रकाश गुप्ता, इं. दिवाकर गौतम, संतोष श्रीवास्तव, इं. दिवाकर राय, श्रवण कुमार यादव, राजेश वर्मा, अमिता त्रिपाठी, रूपा तिवारी, दीपक उपाध्याय, राजेश सिंह, अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र तिवारी, विवेक कुमार, राजकरण पटेल, मनोज श्रीवास्तव, इं. विनोद गौतम, इं. एस.के. त्रिपाठी, इं. राघवेन्द्र गुप्ता, लेखपाल संघ से सुजीत कुमार, रामसुरेश लोक निर्माण विभाग सहित दर्जनों संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें।
स्वामी विवेकानंद जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी
लखनऊ। मानव सेवा समिति की ओर आयोजित स्वामी विवेकानंद जी की 163 में जन्मशताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी स्टार्टअप इंडिया में मुख्य अतिथि के तौर पर महाराज मुक्तानाथानन्द अध्यक्ष श्री रामकृष्ण मठ विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिलीप अग्निहोत्री राज्य सूचना आयुक्त, मुरलीधर आहूजा व अन्य सम्मानजन आप सेन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज लखनऊ में सम्मिलित हुए।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार व संस्था के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर वी रामकृष्ण मठ द्वारा पुस्तकों का विवरण किया गया। महिलाओं द्वारा स्टार्टअप इंडिया स्टॉल लगाकर जागरूकता का उद्देश्य से युवाओं को अवगत कराया। रोहित अग्रवाल ने कहा कि इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा लगाया गया। भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी स्किल इंडिया के माध्यम से युवाओं का निर्वाण कर रहे हैं और रोजगार के समूचे अवसर युवाओं तक पहुंचाने का काम बखूबी किया जा रहा है। उसी कड़ी में मानव सेवा आदर्श समिति युवाओं को जागरूक करने का संकल्प करके स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन कर रही है।

संस्था के संरक्षक पीके घोष ने कहा कि हर वर्ष की भांति संस्था इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर युवाओं से जुड़ने व उनमें जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने मनाया अपना 'विश्वविद्यालय दिवस'
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 10 जनवरी को 'विश्वविद्यालय दिवस' धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. द्विवेदी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश अनूसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर सेंटर फॉर स्टडी ऑफ सोशल सिस्टम, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो. विवेक कुमार, राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. एस.के. भटनागर, बीबीएयू के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो. आर.बी.राम, कुलसचिव प्रो. यूवी किरण एवं आयोजन सचिव प्रो. शशि कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से अतिथियों एवं शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। सर्वप्रथम आयोजन सचिव प्रो. शशि कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। साथ ही ‌कैप्टन. (डॉ.) राजश्री ने सभी को अतिथियों के परिचय से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों के हाथों विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फिजिकल एंड डिसीजन साइंस के संकायाध्यक्ष प्रो. बाल चंद्र यादव द्वारा लिखित पुस्तक 'कॉम्प्लेक्स एंड कम्पोसाइट मेटल ऑक्साइड्स फॉर गैस, वीओसी एंड ह्यूमिडिटी सेंसर्स' का विमोचन किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस. के. द्विवेदी ने विश्वविद्यालय दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपनी शैशवावस्था से‌ होकर 28 वर्ष पूर्ण कर चुका है, जिसमें अनंत शक्तियां समाहित है। चाहे विद्यार्थी हो या शिक्षक व गैर शिक्षण कर्मचारी, विश्वविद्यालय की उन्नति हेतु सभी की कर्तव्यनिष्ठा, कर्त्तव्यपरायणता एवं सेवाभाव के कदम सराहनीय है। इसके अतिरिक्त कुलपति ने श्री बैजनाथ रावत से अनुसूचित जाति और जनजाति विद्यार्थियों के लिए पुरुष एवं महिला छात्रावास और छात्र गतिविधि केंद्र के समक्ष श्री बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा की स्थापना करवाने में सहयोग का निवेदन किया। उत्तर प्रदेश अनूसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री बैजनाथ रावत ने चर्चा के दौरान कहा कि समाज को एक प्रकार का नया संविधान लिखने की जरूरत है, जिसमें युवा पीढ़ी को संस्कार, आदर्शों एवं मूल्यों के आधार पर कार्य करने को प्रेरित किया जाये। क्योंकि नौजवानों से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है और यह परिवर्तन वर्तमान समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज की युवाशक्ति को महापुरुषों को अपना आदर्श बनाना चाहिए, जिससे सभी के लिए सुरक्षित एवं समृद्ध समाज का निर्माण हो सके।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो. विवेक कुमार ने कहा कि हमें अम्बेडकर जी के दो व्यक्तित्वों एक्टिविस्ट अम्बेडकर एवं एकेडमिशियन अम्बेडकर को गंभीरता से पढ़ना चाहिए। विद्यार्थी होने के नाते हमें एकेडमिक अम्बेडकर के व्यक्तित्व शिकायत करने की जगह चुनौतियों का सामना करना सीखना चाहिए। इसके अतिरिक्त इन्होंने बाबासाहेब के शैक्षणिक जीवन पर प्रकाश डाला। अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. यूवी किरण ने किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 1050 से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किये गये। यह टैबलेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद योजना के तहत वितरित किये गये थे, जिसका मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को हाईटेक शिक्षा से जोड़ना है।कार्यक्रम के दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेन्द्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो. एम.पी. सिंह, आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. राम चंद्रा, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।
मटियारी चौराहे पर मनाया गया बीकेटी विधायक का जन्मदिन
लखनऊ। भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के जन्मदिन पर बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान निवर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण सुनील सिंह सूरज और मंडल मंत्री विशाल गुप्ता की अगवाई में अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चिनहट मटियारी चौराहे पर केक काटकर योगेश शुक्ला का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति, हंसलाल सिंह, जितेंद्र रावत, ज्ञानेंद्र, मंडल उपाध्यक्ष गुरशरण मौर्य, सुमन तिवारी, राजेश अवस्थी, शीलू सिंह, रितु कश्यप, सौरभ शुक्ला, किरण प्रधान, ताराचंद रावत, रणजीत राजपूत, मन्नू सिंह, मनीषा, प्रतिमा सिंह पार्षद पति हरीश अवस्थी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे । जन्मदिन के अवसर पर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार आम लोगों की समस्याओं का बेहतर ध्यान रख रही है खाद्यान्न वितरण आयुष्मान कार्ड बिजली व्यवस्था और ठंड में गरीबों के लिए कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं का लाभ जिन लोगों को नहीं मिल रहा है। वह लोग उनसे खुद संपर्क करके योजनाओं से जुड़ सकते हैं और जिन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। निवर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह सूरज ने कहां की वर्तमान विधायक योगेश शुक्ला जन समस्याओं को लेकर लगातार क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उनकी अगवाई में कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत में जुटे हुए हैं।
कंबल वितरण के साथ मनाया गया बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला का जन्मदिन, जिला संयोजक भाजपा विनोद सिंह की अगवाई में बांटा गया कंबल
लखनऊ। बुधवार को भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के जन्मदिन के अवसर पर जिला प्रशासन और जिला संयोजक भाजपा विनोद सिंह की अगुवाई में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कंबल वितरण के दौरान जिला प्रशासन के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। कंबल वितरित करने के बाद बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला की मौजूदगी में विनोद सिंह ने केक काटकर योगेश शुक्ला का जन्मदिन मनाया। इस दौरान लेखपाल भूपेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार, एयरटेल के अधिकारी शेखर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कंबल वितरण के दौरान विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि किसी गरीब को मोदी योगी की सरकार में कोई भी परेशानी या समस्या नहीं आएगी, यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वह खुद ही दूर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर करीब 1000 लोगों को कंबल वितरित किया गया।