जवानों को मिली बड़ी सफलता, 7 महिला समेत 29 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर- जवानों को माड़ बचाओ अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. नक्सल क्रुर विचारधारा से तंग आकर 29 नक्सलियों ने आज नारायणपुर पुलिस अधिक्षक प्रभात कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इनमें 22 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं. ये सभी नक्सली कुतुल एरिया कमेटी के सदस्य थे.
कोडलियार में नए पुलिस कैंप खुलने का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. आत्मसमर्पित माओवादियों ने कहा कि संगठन में बढ़ते मतभेद, विचारधारा से मोहभंग और अंदरूनी शोषण के कारण वे अब सामान्य जीवन जीना चाहते हैं. पुलिस और प्रशासन की पुनर्वास नीति ने उन्हें एक नई उम्मीद दी है.
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार (भा.पु.से.) ने बताया गया कि शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित हुए है. इन्होंने खुद की भलाई के लिए सोचा है और ‘‘माड़ बचाओ अभियान” ने उन्हें अब एक नई आस दी है. माओवादी की विचारधारा में भटके नक्सलियों को उनके घर वाले भी वापस लाना चाहते है. हम सभी नक्सली भाई-बहनों से अपील करते हैं कि अब समय माड़ को वापस उसके मूलवासियों सौंप देने का है. जहां वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सके.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के नाम
1. डीली वड़दा पिता बंगा उम्रग 25 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्या.
2. बटरी बड़दा पिता स्व. दुग्गा उम्र 25 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्या.
3. मड़िको वड़दा पता स्व. मालू उम्र 24 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्या.
4. सोनारी वड़दा पिता कोसा वड़दा उम्र 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी भटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्या.
5. कमली वड़दा पिता चैतूराम उम्र 24 वर्ष जाति माड़िया निवासी भटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्या.
6 . मिडको मण्डावी पिता बोदा उम्र 17 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्य.
7 . मुन्ना वड़दा पिता सुखराम जाति माड़िया निवासी बटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्य.
8. मंगू राम वड़दा पिता मासाराम वड़दा उम्र 19 वर्ष जाति माड़िया निवासी ग्राम गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्य.
9. बुधराम वड़दा पिता स्व. सुखराम उम्र 39 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- जनताना सरकार अध्यक्ष दवाई शाखा अध्यक्ष.
10. रामाराम वड़दा पिता स्व. धोबा जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- कृषि शाखा सदस्य.
11. मनकू कुहड़ाम पिता रामलाल जाति माड़िया निवासी बटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- पंचायत सरकार सदस्य.
12. इरपा वड़दा पिता स्व. धोबा जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- पंचायत सरकार अध्यक्ष.
13. कारिया वड़दा पिता स्व. मसिया वड़दा जाति माड़िया निवासी बटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- पंचायत सरकार कृषि शाखा सदस्य.
14. सुकमन कोवाची पिता रामनाथ उर्फ रामू उम्र 23 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- पंचायत सीएनएम सदस्य.
15. पवन वड़दा पिता लमड़ी उम्र 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्य.
16. मनी कोवाची पिता स्व. बलदेव कोवाची जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्य.
17. धरम मण्डावी पिता स्व. मंगल मण्डावी उम्र 34 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्य.
18. रैनू राम पिता मालू राम उम्र 36 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्य.
19. राजू राम वड़दा पिता कोहला वड़दा उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी बटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्य.
20. रैनू राम वड़दा पिता बुधु वड़दा उम्र 19 वर्ष जाति माड़िया निवासी बटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- मिलिशिया सदस्य.
21. सन्तु राम वड़दा पिता बुधराम वड़दा उम्र 23 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- सीएनएम कमाण्डर.
22. रमेश उसेण्डी पिता स्व. आयतु उसेण्डी उम्र 20 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- सीएनएम सदस्य.
23. केये राम पिता मस्सु राम उम्र 36 वर्ष जाति माड़िया निवासी गट्टाकाल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- कमेटी सदस्य.
24. बेाटी राम कश्यप पिता मासो कश्यप उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया निवासी बटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- रिकरूट सदस्य.
25. रमेश मरकाम पिता स्व. पीदू मरकाम निवासी बटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- पी.एम..
26. सुकमति वड़दा पिता कारिया वड़दा उम्र 16 वर्ष निवासी भटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- कलामंच सदस्य.
27. माटा उसेण्डी पिता इरपा उसेण्डी उम्र 18 वर्ष जाति माड़िया निवासी बटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- कलामंच सदस्य.
28. मैनू वड़दा पिता स्व. सुखराम वड़दा जाति माड़िया निवासी बटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- कला टीम सदस्य.
29. मंगेश वड़दा पिता आयतु वड़दा जाति माड़िया निवासी बटनार थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- कला टीम सदस्य.वर्ष 2024 से अब तक 71 से अधिक बडे़-छोटे कैडर के माओवादी ने आत्मसमर्पण किया. इसके अलावा 60 से अधिक माओवादी मारे गए और 50 माओवादियों की गिरफ्तार हुई, जिससे माओवादी संगठन कमजोर होते जा रहे हैं.


 
						



 रायपुर-  कांग्रेस में प्रत्याशियों के घोषणा के बाद से लगातार बगावत देखने को मिल रहा है. पार्टी में विरोध इतना ज्यादा है कि राजधानी रायपुर के 70 में से सिर्फ 66 पार्षदों के नाम की ही घोषणा की गई थी. बाकी 4 नामों को रोक दिया गया था. अब खबर है कि 4 में से 1 नाम फाइनल कर लिया गया है. मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से कांग्रेस ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं एजाज ढेबर को पं. भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 से टिकट मिला है. यानी एक ही घर से दो लोगों को टिकट दिया गया है.
रायपुर-  कांग्रेस में प्रत्याशियों के घोषणा के बाद से लगातार बगावत देखने को मिल रहा है. पार्टी में विरोध इतना ज्यादा है कि राजधानी रायपुर के 70 में से सिर्फ 66 पार्षदों के नाम की ही घोषणा की गई थी. बाकी 4 नामों को रोक दिया गया था. अब खबर है कि 4 में से 1 नाम फाइनल कर लिया गया है. मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से कांग्रेस ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं एजाज ढेबर को पं. भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 से टिकट मिला है. यानी एक ही घर से दो लोगों को टिकट दिया गया है.  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-  राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दिन संयुक्त जिला कार्यालय में तिरंगा न फहराने की लापरवाही सामने आई है। इस मामले को गंभीर मानते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 13 विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-  राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दिन संयुक्त जिला कार्यालय में तिरंगा न फहराने की लापरवाही सामने आई है। इस मामले को गंभीर मानते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 13 विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव के दौरान तेज सियासी बयानबाजी के बीच उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस को पूरी तरह से निराश बताते हुए चुनाव से पहले ही हार मान लेने की बात कह दी. वहीं निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस के कुशासन पर आरोप पत्र लाने की बात कहते हुए जरूरत पड़ने पर जांच कराने की बात कही।
 
  रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव के दौरान तेज सियासी बयानबाजी के बीच उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस को पूरी तरह से निराश बताते हुए चुनाव से पहले ही हार मान लेने की बात कह दी. वहीं निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस के कुशासन पर आरोप पत्र लाने की बात कहते हुए जरूरत पड़ने पर जांच कराने की बात कही।
   बलरामपुर-  आदिवासी बालिका छात्रावास में 11 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा की तबियत खराब होने पर मामला उजागर हुआ है. पीड़िता ने स्कूल में पढ़ने वाले 2 सहयोगी छात्रों पर रेप का आरोप लगाया है. पूरा मामला बलरामपुर जिले के करौंधा थाना क्षेत्र का है.
  बलरामपुर-  आदिवासी बालिका छात्रावास में 11 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा की तबियत खराब होने पर मामला उजागर हुआ है. पीड़िता ने स्कूल में पढ़ने वाले 2 सहयोगी छात्रों पर रेप का आरोप लगाया है. पूरा मामला बलरामपुर जिले के करौंधा थाना क्षेत्र का है.
   रायपुर- CGMSC स्कैम मामले में ACB/EOW ने मोक्षित कॉरपोरेशन कंपनी के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार कर आज एसीबी की विशेष कोर्ट में पेश किया है. करोड़ों के घोटाले को लेकर पूछताछ जारी है. बता दें कि हाल ही में ACB/EOW ने छत्तीगसढ़ मेडिकल कार्पोरेशन में हुई गड़बड़ी मामले में रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में गवर्मेंट सम्पलायर मोक्षित कारपोरेशन के ठिकानों पर दबिश दी थी. शशांक चोपड़ा, सिद्धार्थ चौपड़ा और उनके भाइयों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी. इस दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए थे.
रायपुर- CGMSC स्कैम मामले में ACB/EOW ने मोक्षित कॉरपोरेशन कंपनी के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार कर आज एसीबी की विशेष कोर्ट में पेश किया है. करोड़ों के घोटाले को लेकर पूछताछ जारी है. बता दें कि हाल ही में ACB/EOW ने छत्तीगसढ़ मेडिकल कार्पोरेशन में हुई गड़बड़ी मामले में रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में गवर्मेंट सम्पलायर मोक्षित कारपोरेशन के ठिकानों पर दबिश दी थी. शशांक चोपड़ा, सिद्धार्थ चौपड़ा और उनके भाइयों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी. इस दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए थे. रायपुर-   एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर ने चिकित्सा जगत में एक नई उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल ने अत्याधुनिक दा विंची रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का उपयोग करते हुए अब तक 14 सफल सर्जरी की है। आपरेशन के बाद इन मरीजों ने न केवल तेजी से रिकवरी की है, बल्कि जटिल सर्जरी के बावजूद बेहतरीन परिणाम प्राप्त किए हैं. यह तकनीक आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिख रही है।
रायपुर-   एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर ने चिकित्सा जगत में एक नई उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल ने अत्याधुनिक दा विंची रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का उपयोग करते हुए अब तक 14 सफल सर्जरी की है। आपरेशन के बाद इन मरीजों ने न केवल तेजी से रिकवरी की है, बल्कि जटिल सर्जरी के बावजूद बेहतरीन परिणाम प्राप्त किए हैं. यह तकनीक आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिख रही है। जांजगीर- प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अलग-अलग कार्य क्षेत्र में परांगत प्रत्याशी दांव आजमा रहे हैं. कहीं गुपचुप वाली, तो कहीं चाय वाला, तो कहीं लेडिस टेलर के चुनाव मैदान उतरने से मुकाबला रोचक और रोमांचक हो चुका है. ऐसे में अकलतरा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव में ‘मिस छत्तीसगढ़’ की एंट्री से ग्लैमर का तड़का लग गया है.
  जांजगीर- प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अलग-अलग कार्य क्षेत्र में परांगत प्रत्याशी दांव आजमा रहे हैं. कहीं गुपचुप वाली, तो कहीं चाय वाला, तो कहीं लेडिस टेलर के चुनाव मैदान उतरने से मुकाबला रोचक और रोमांचक हो चुका है. ऐसे में अकलतरा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव में ‘मिस छत्तीसगढ़’ की एंट्री से ग्लैमर का तड़का लग गया है. 
   बिलासपुर- बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है. निर्वाचन आयोग ने आपत्ति को स्वीकार करते हुए पूजा विधानी को शाम पांच बजे तक संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है. पूजा विधानी ने पूरे घटनाक्रम पर कहा कि कांग्रेस ने मुझे और अशोक विधानी (पति) को हीरो-हीरोइन बना दिया है.
बिलासपुर- बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है. निर्वाचन आयोग ने आपत्ति को स्वीकार करते हुए पूजा विधानी को शाम पांच बजे तक संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है. पूजा विधानी ने पूरे घटनाक्रम पर कहा कि कांग्रेस ने मुझे और अशोक विधानी (पति) को हीरो-हीरोइन बना दिया है.
Jan 29 2025, 18:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k