ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होगा आवेदन
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दरभंगा जिला मुख्यालय में आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन प्रारंभ किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कलाकारों को सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा।वैसे कुशल पुरुष या महिला कलाकार जो निम्नांकित सांस्कृतिक विद्याओं में योग्यता धारक है। मान्यता प्राप्त कला संस्था से डिग्रीधारी हैं, वे जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी) लहेरियासराय, दरभंगा में अपनी डिटेल, कला क्षेत्र में उपलब्धि,बायोडाटा का अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र/आधार कार्ड का प्रमाण पत्र/उम्र प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित कर दो सप्ताह के अंदर (दिनांक-16 जनवरी से 31 जनवरी 2025) तक जमा कर सकते है।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा बताया गया कि शास्त्रीय गायन,भरत नाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य,तबला/ढोलक/हारमोनियम वादन के विधा में एक-एक प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा। सभी आवेदक विहित प्रपत्र के साथ आधार की छायाप्रति, फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाणपत्र आदि अवश्य संलग्न करेंगे। उपर्युक्त वांछित सूचनाएँ रेखांकित विहित प्रपत्र में भरकर दो सप्ताह (दिनांक-16.01.2025 से 31.01.2025) के अन्दर उपर्युक्त विधाओं में प्रशिक्षक के रूप में सेवा प्रदान करने वाले अभ्यर्थी अपना अभ्यावेदन स्वयं जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी) लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय में या डाक द्वारा जमा कर सकते हैं।
आवेदक विहित प्रपत्र जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी) लहेरियासराय, दरभंगा एवं जिला के दरभंगा.एनआईसी.आईएन वेबसाइट पर कर सकते हैं। चयनित प्रशिक्षकों की सूची विभाग को भेजी जाएगी, विभाग का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

वैसे कुशल पुरुष या महिला कलाकार जो निम्नांकित सांस्कृतिक विद्याओं में योग्यता धारक है। मान्यता प्राप्त कला संस्था से डिग्रीधारी हैं, वे जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी) लहेरियासराय, दरभंगा में अपनी डिटेल, कला क्षेत्र में उपलब्धि,बायोडाटा का अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र/आधार कार्ड का प्रमाण पत्र/उम्र प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित कर दो सप्ताह के अंदर (दिनांक-16 जनवरी से 31 जनवरी 2025) तक जमा कर सकते है।

लगभग 40 मिनट तक लूट की घटना को घर के चार अलग-अलग कमरों में अंजाम दिया गया। सभी डकैत घर में गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। गृह स्वामी के कमरे को बाहर से बंद कर लूटपाट की गई। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी लोगों को सुबह मिली। जब 60 वर्षीय बुजुर्ग सुरेश चंद्र चौधरी ने आवाज देकर अपने पड़ोसियों को बुलाया और सुबह दो से 3 बजे के बीच लूट की घटना होने की जानकारी दी।
दरभंगा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मामले में मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव भी फरार है। पत्थरबाजी मामले में अब तक 2 नाबालिग सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दहेज प्रताड़ना को लेकर समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय ने जितेंद्र कुमार यादव के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया था।
लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बेवजह बुजुर्गों के साथ साथ बच्चों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस की पिटाई से 40 साल के एक दिव्यांग की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू किया।'
जानकारी देती हुई जितेंद्र यादव की पत्नी सुनीता देवी
यह कार्य बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग करेंगे। जिसके कारण कुछ हिस्सों में लाइन बंद रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र लक्ष्मीसागर विद्यापति चौक, पोस्ट ऑफिस, बावन बीघा, गैस गोदाम, बैंकर्स कॉलोनी, धरमपुर परिवार किराना स्टोर तक के कुल 2 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहेगी।
यह सिलसिला देर रात चलता रहा। ऐसे ही सुबह होते ही शहर के मंदिरों और पिकनिक स्पॉट की ओर लोग निकल पड़े। इधर, बुधवार को भी पुलिस जगह-जगह पर तैनात है। शहर के अधिकांश लोगों की पसंद राज कैम्पस रही, वहां भीड़ देखने को मिली।
पिकनिक मनाने के बीच विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने को लेकर लाइन लगी रही। तमाम मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है। साल 2025 के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर भीड़ जुटी रही। श्रद्धालु दर्शन कर पूरा साल अच्छे से बीतने की मनोकामना कर रहे है।
शहर के ऐतिहसिक बंदर, तालाबों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लगे सीसीटीवी से पुलिस के साथ ही नगर निगम के कर्मी निगरानी करते रहे। मंदिर समेत तमाम भीड़भाड़ वाले मंदिरों में पुलिस सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रही है। जगह-जगह पर पुलिस भी तैनात है। इसके साथ ही सीसीटीवी के लिए शहर के ट्रैफिक थाना में बने कंट्रोल रूम से जगह-जगह लगे सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।
Jan 18 2025, 12:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1