*"पोषण भी पढाई भी" योजना के तहत आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण*
अमेठी- भारत सरकार की योजना "पोषण भी पढाई भी" के अंतर्गत गौरीगंज के ब्लाक सभागार में दिनांक 9 जनवरी से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसका समापन आज जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह के द्वारा कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र वितरण करके किया गया। उनके द्वारा कार्यकत्रियों से लक्षित बच्चों और महिलाओं को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अपील भी किया गया।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण एवं शालापूर्ण शिक्षा को आँगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से और मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा पोषण भी पढाई भी योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत डीपीओ अमेठी संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहली गुरु मां है तो दूसरी गुरु आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। इसलिए कार्यकत्री अपने दायित्वों का निर्वहन एक मां की तरह से करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले दिन पोषण दूसरे दिन पढ़ाई व तीसरे दिन पोषण व पढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया।
सीडीपीओ गौरीगंज संतोष कुमार गुप्ता ने शालापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्त्व, समावेशी शिक्षा तथा आईसीडीएस विभाग द्वारा दी जाने वाली 6 सेवाओ के बारे में विस्तार से बताया। सीडीपीओ जगदीशपुर सरिता सिंह ने बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पोषण के साथ पढाई, साथ ही गर्भवती महिलाओ की देखभाल एवं स्तनपान, के बारे में जानकारी दी सीडीपीओ बाजार शुक्ल धर्मेंद्र गौतम द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, दिव्यांग बच्चों का समावेश आदि विषयों पर आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया।
सीडीपीओ जामों अरविन्द कुमार व्यास ने आँगनवाडी कार्यकत्रियों को बताया की अपने अपने क्षेत्र के हर योजना का लाभ पत्रों तक अवश्य पहुचाएं साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित एवं दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग करके उन्हें उचित परामर्श दें। प्रशिक्षण में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में राकेट लर्निंग संस्था से सुरेश गुप्ता मुख्य सेविका सोमवती, राखी गुप्ता, रीता सिंह, निशा, जयवती, किरन उज्जवल लाल उपस्थित रहीं।
Jan 11 2025, 18:19