दिल्ली समेत 16 राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की मार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
#imdalertcoldwaverainandsnow
उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में बारिश, ओले और बिजली गिरने की संभावना जताई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम विभाग ने अगले दो दिन 16 राज्यों में घना कोहरा और मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर भारी हिमपात हो सकता है। कहीं-कहीं तेज तो कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के भी आसार हैं
अगले दो दिन यहां घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व राजस्थान के कुछ हिस्सों में 12-13 जनवरी व पूर्वी यूपी में 11 जनवरी को घना कोहरा रह सकता है।अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं। इसके बाद फिर गिरावट आएगी। अगले दो दिन में मध्य भारत में पारा 3-4 डिग्री चढ़ सकता है।
बारिश और बर्फबारी
यह विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का मिश्रण लेकर आएगा। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में भी इस समयावधि के दौरान इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार खास तौर पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 11 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जो 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड तक फैल सकती है। इसके अलावा, राजस्थान में 11 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने का अनुमान है, जबकि दक्षिण हरियाणा और राजस्थान में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है।
दक्षिण में बारिश से हाहाकार
भारत के दक्षिणी हिस्से भी मौसम परिवर्तन से अछूते नहीं रह सकते। IMD ने दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की पहचान की है। इससे 11 और 12 जनवरी को पूरे राज्यों में बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में इन दिनों हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर राज्यों में 13 जनवरी को गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जो देश भर में मौसम की गड़बड़ी के व्यापक प्रभाव का संकेत है।
5 hours ago