बिजली विभाग के अधिकारी के नाम की सुपारी, लेने वाले ने कहा- आठ दिनों में ठोक देंगे
पटना : बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है।बिहार में नीतीशे कुमार है तो समझो राम राज है।उक्त बातें सत्ता पक्ष के नेताओ के द्वारा कही जाती रही है,लेकिन नीतीश के उसी बहार बाले और राम राज वाले बिहार की तस्वीर ही कुछ और है।
![]()
बिहार की आम अवाम की सुरक्षा को तो छोड़ ही दीजिए, अब तो बिहार में सरकारी कर्मचारी, अधिकारी से लेकर नेता तक भी भय के माहौल में जीने को मजबूर है।
ऐसा इसलिए कह रहे है कि एक बार फिर से बिहार में एक शख्स को जान से मारने के लिए 8 लाख की सुपारी दी गयी है और उस शख्स को मात्र 8 दिनों के अंदर हत्या कर देने की बात भी कही गयी है।
मामला बिजली विभाग के एक अधिकारी से जुड़ा हुआ है। जिन्हें मारने के लिए 8 लाख की सुपारी दी गई है।
आपको बताये कि बिजली विभाग के जिस अधिकारी को धमकी मिली है उनका नाम राजेश कुमार है जो कि मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित बिजली कार्यालय में एसडीओ के पद पर कार्यरत है।
बिजली विभाग कार्यालय के दीवाल पर पोस्टर चिपकाया गया है। जिसमें सुपारी लेने वाले शख्स ने लिखा है कि "राजेश कुमार" एसडीओ औरंगाबाद के निवासी दिदारगंज के बिजली विभाग में कार्यरत हो ,तुमको मारने के लिए 8 लाख रुपया मिला है।तुमको आठ दिन का समय मिलता है कि तुम यहाँ से कही अलग चले जाओ नही तो तुमको मारना पड़ेगा। जिंदा रहना है तो यहां से अपनी बदली करा लो।
आगे यह भी लिखा गया है कि तुम कदमकुआं में रहते हो तुम्हे आते जाते समय मार दिया जाएगा या फिर ऑफिस में ही मार दिया जाएगा।
अब इस धमकी भरे पोस्टर देखने के बाद एसडीओ साहब के तो रातों की नींद ही उड़ गई है।पूरे कार्यालय में डर का माहौल है।हलाकि मामले की सूचना स्थानीय थाना को भी दे दी गयी गई है।
धमकी मिलने के बाद कार्यालय की सुरक्षा में तीन जवानों को भी तैनात किया गया है।
हालांकि धमकी भरा जो पोस्टर चिपकाया गया है उसमें सुपारी लेने वाले ने अपना नाम नही लिखा है।
देखना होगा कि आगे आने वाले समय मे क्या होता है।







अगमकुंआ थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा भवन में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीते 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में हंगामा मचाने,सड़क जाम करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 1058/24 में दर्ज प्राथमिकी में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्र ने बताया कि इस मामले में रोहतास जिला के परसथुआ निवासी मो फैयाज इदरीश और समस्तीपुर जिला के दलसिंह सराय निवासी अश्विनी कुमार उर्फ सुमन को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से परीक्षा के दौरान हुए हंगामे की पृष्ठभूमि में किसी प्रकार की साजिश व कोचिंग संचालको की संलिप्तता के विषय में भी तकनीकी अनुसंधान तथा पूछताछ की जा रही है। एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया था।एएसपी ने बताया कि मामले में अन्य अज्ञात की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्य हो रहा है। बताते चले कि परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र देर से मिलने पर हंगामा मचाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर विरोध किया था। हंगामा पर उतरे परीक्षार्थीओं का आरोप है कि प्रश्न पत्र लिक कर दिया गया था।
पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटनासिटी इलाके में एक पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आगलगी की घटना हुई है। जिसमे लाखो के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। आगलगी का यह घटना मेहंदीगंज थाना के थोड़ी दूर पर ही घटी है जिसके बजह से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।



Jan 03 2025, 17:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k