बिहार के भागलपुर में पत्नी ने पति को दिया धोखा, प्रेमी के साथ भाग गई।
बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन है. यहां एक परिवार ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचा था. इस बीच, पत्नी ने पति से कहा कि मुझे भूख लगी है, थोड़ा नाश्ता लेकर आइए. फिर पति नाश्ता लाने चला गया. जब वापस पति लौटा तो पत्नी गायब थी. बच्चों ने बताया कि मम्मी अंकल के साथ भाग गई. फिर पति ने स्टेशन परिसर में पत्नी को इधर-उधर खोजना शुरू किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिली.
इस घटना के बाद पति अपने तीनों बच्चों को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से पत्नी को खोजने की गुहार लगाई. उसने पुलिस को बताया कि 12 साल पहले बाथ थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों का विवाह हुआ था. उन दोनों को तीन बच्चे भी हैं.
पति बोला-पत्नी का था अफेयर
पति ने बताया कि शादी के बाद वह गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करने लगा, तो पत्नी ने भी काम करने की इच्छा जाहिर की. फिर उसे भी कंपनी में काम मिल गया, कंपनी में ही काम के दौरान उसे एक लड़के से प्रेम हो गया था और वह उससे अक्सर बातें भी करती थी. एक महीने पहले पत्नी का भाई गुजरात पहुंचा था तो मैंने उसे सारी कहानी बताई थी, तो वह अपनी बहन को लेकर वापस गांव चला गया था.
पुलिस को बताई पूरी कहानी
पिछले दिनों 22 दिसंबर को मैं भी वापस गांव आया था. शुक्रवार को अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर अपने घर सबौर जा रहा था तभी यह घटना घट गई. आगे पति ने बताया कि जब हम लोग सुल्तानगंज स्टेशन पर पहुंचे तो पत्नी ने मुझसे कहा कि मुझे भूख लगी है. कुछ नाश्ता लेकर आइये, लेकिन जब मैं नाश्ता लाने गया तो मेरी पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Dec 29 2024, 13:07