/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखंड में दो दिन बारिश होगी, बढ़ा इसका दायरा,अब अनुमानित जिलों के अलावे कई अन्‍य जिलों में भीदेखने को मिलेगा इसका असर Jharkhand
झारखंड में दो दिन बारिश होगी, बढ़ा इसका दायरा,अब अनुमानित जिलों के अलावे कई अन्‍य जिलों में भीदेखने को मिलेगा इसका असर

झारखंड डेस्क
रांची। राज्‍य में आने वाले दिनों में मौसम बदलने वाला है। पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्‍क रहा। कुछ जगहों पर हल्‍के दर्जे का कोहरा भी दर्ज किया गया। राज्‍य में दो दिन बारिश होगी। इसका दायरा बढ़ गया है। अब कई अन्‍य जिलों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 26 दिसंबर, 2024 को दी।

तापमान में बदलाव

मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 2 दिनों के दौरान न्‍यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 2 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

कल ये स्थिति

केंद्र के अनुसार 27 दिसंबर को सुबह हल्‍के दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा। इसके बाद आसमान साफ रहेगा।

यहां होगी बारिश

केंद्र के अनुसार 28 दिसंबर को आंशिक बादल छाये रहेंगे। पश्चिम, मध्‍य और निकटवर्ती उत्‍तरी भागों में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की संभावना है। इसका असर गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, रांची, खूंटी जिलों में देखने को मिलेगा।

इसी तरह 29 दिसंबर को आंशिक बादल छाये रहेंगे। दक्षिण और निकटवर्ती मध्‍य भागों में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की उम्‍मीद है। इसका असर गुमला, खूंटी, रांची, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले में देखने को मिलेगा।

इसका ख्‍याल रखें

कोहरा छाए रहने पर महज कुछ दूर की जगह नहीं दिखती है। ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरते। तेज गति से वाहन नहीं चलाएं। बचाव और दूसरों को सतर्क करने के लिए लाइट का हमेशा प्रयोग करें।
IIT-ISM धनबाद के एमबीए में 90 सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू


धनबाद:  आइआइटी आइएसएम धनबाद ने 2025-26 सत्र के लिए एमबीए प्रोग्राम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार संस्थान ने एमबीए प्रोग्राम में 28 सीटें बढ़ायी है

इससे सीटों की संख्या 90 हो गयी है. बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम में 30 सीटें उपलब्ध हैं. कुल 120 सीटों पर नामांकन होगा.

*IIT ISM से एमबीए करना है, तो ऐसे करें आवेदन*

इच्छुक छात्र आइआइटी आइएसएम धनबाद के एमबीए एडमिशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कैट 2024 के स्कोर के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है. चयन प्रक्रिया में पर्सनल इंटरव्यू भी शामिल है. इंटरव्यू 20 से 23 फरवरी, 7 से 9 मार्च, 22 से 24 मार्च और 29 से 30 मार्च के बीच होंगे. नामांकन के लिए अंतिम रूप से चयनित छात्रों की सूची मई के पहले सप्ताह में जारी किये जाने की संभावना है.

*फीस संरचना और वेटेज क्राइटेरिया*

सामान्य, ओबीसी और इडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के लिए कुल फीस 3,67,936 रुपये होगी, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के लिए यह 67,936 रुपये निर्धारित की गयी है. इसके अलावा, प्रति सेमेस्टर 18,000 रुपये मेस शुल्क भी देना होगा. हालांकि, आइआइटी आइएसएम प्रशासन ने कहा है कि सेमेस्टर शुल्क में संशोधन किया जा सकता है.

*पर्सनल इंटरव्यू को सबसे अधिक वेटेज*

आइआइटी आइएसएम के मैनेजमेंट प्रोग्राम में कैट 2024 स्कोर अनिवार्य है. नामांकन में कैट स्कोर को केवल 35 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. सबसे अधिक 40 प्रतिशत वेटेज पर्सनल इंटरव्यू को दिया जायेगा. शैक्षणिक प्रदर्शन को 10 प्रतिशत और औद्योगिक अनुभव को 10 प्रतिशत वेटेज मिलेगा. महिला अभ्यर्थियों को अतिरिक्त 5 प्रतिशत वेटेज मिलेगा. महिलाओं को दिये जाने वाले इस अतिरिक्त वेटेज के साथ ही संस्थान ने यह भी सुनिश्चित किया है कि उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन मिले.
वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के पांच गुर्गों एसआईटी ने दबोचा,गिरफ्तार आरोपी के पास से मिला एक लाख रुपए

धनबाद : वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के पांच गुर्गों पर एसआईटी ने शिकंजा कसा है। पांचों को दबोचने के बाद एसआईटी झारखंड के साथ-साथ कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पांचों को पलामू, हजारीबाग और बेरमो बोकारो थर्मल इलाके से पकड़ा गया है। राजगंज थाना में रखकर आरोपियों से बुधवार को रातभर पूछताछ की गई।

धनबाद पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हाल के दिनों में प्रिंस खान अपने गुर्गे कथित मेजर के नाम पर धनबाद के कई लोगों को लगातार रंगदारी के लिए धमकियां दे रहा था। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने प्रिंस खान गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए एसआईटी गठित की थी।

एसआईटी को पकड़े गए लड़कों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की कई टीमें छापेमारी करने के लिए दूसरे राज्यों में भी गई हैं। प्रिंस के गुर्गों से कई थानेदार व वरीय पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

*गिरफ्तार आरोपी के पास से मिला एक लाख रुपए*

एसआईटी ने बोकारो थर्मल के बरवाबेड़ा रेलवे लाइन के किनारे स्थित मल्लाह टोला से बिट्टू निषाद को दबोचा। उसके पास से एक लाख रुपए जब्त करने की चर्चा है। बोकारो थर्मल के किसी रोहित निषाद ने बिट्टू को हीरालाल निषाद ऊर्फ कोका मल्लाह के पुत्र विकास निषाद के घर में छिपाया था। पुलिस रोहित की तलाश कर रहा है। बिट्टू ने ही दो दिसंबर को तेतुलमारी गया पुल के पास चल रहे रेलवे के निर्माण कार्य स्थल पर फायरिंग कर ठेकेदार को प्रिंस के नाम पर धमकाया था। उसी की निशानेदही पर एसआईटी ने पलामू में छापेमारी की।


*इन मामलों का होगा उद्भेदन*

बताया जा रहा है कि एक अक्तूबर को असर्फी अस्पताल के पास पांडरपाला के न्यू इस्लामपुर में रहनेवाले जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या में इन्हीं लड़कों की भूमिका थी। बरवाअड्डा के कुर्मीडीह मोड़ के पास जमीन कारोबारी चेतन साव उर्फ चेतन महतो पर हुई फायरिंग, सिंदरी माशर्लिंग के अंडरपास के निकट रेल लाइन किनारे नाला निर्माण कर रही कंपनी के मुंशी प्रमोद सिन्हा पर हुई फायरिंग के अलावा धनबाद के लोगों को रंगदारी के लिए धमकी देने के मामलों का खुलासा संभव है।
रेल डीजी की आवाज में उनके परिचित से साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपए की ठगी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : साइबर अपराधी हर दिन नए पैतरे अजमा कर लोगो के खाते से पैसे उड़ा ले रहे हैं। ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ झारखंड के उच्च आईपीएस अधिकारी की आवाज को लेकर। इस बार अपराधियों ने राज्य के एक सीनियर अधिकारी की आवाज की कॉपी कर उनके रिश्तेदार से दो लाख की ठगी कर ली।

जाने क्या है पूरा मामला

झारखंड में डीजी रेल पद पर कार्यकत मुरारी लाल मीणा की आवाज में उनके करीबी से ही साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपये की ठगी कर ली है। दरअसल एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अनजान नंबर से मुरारी लाल मीणा के परिचित को उनकी ही आवाज में फोन करके इलाज के नाम पर दो लाख रुपये मांगे थे। फोन पर बात करने वाले शख्स की आवाज हूबहू मुरारी लाल मीणा से मिलती हुई थी। उनकी आवाज सुन कर उनके परिचित को एक बार भी ऐसा नहीं लगा की फोन पर बात करने वाला कोई दूसरा नहीं है। फोन करने वाले शख्स ने पहले हाल-चाल जाना। इसपर करीबी को लगा कि मुरारी लाल मीणा ही उससे बात कर रहे हैं। फिर उसने कहा घर मे कोई गंभीर रूप से बीमार है इसलिए वे उनके द्वारा बताए जा रहे बैंक खाते में तुरंत दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दे। मुरारी लाल मीणा के उस परिचित को लगा की शायद वे मेडिकल इमरजेंसी है इसलिए उन्होंने तुरंत दो लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने मीणा से फोन पर बात की, तब उन्हें पता चला कि वे साइबर फ्रॉड के शिकार हो गये हैं।

झारखंड पुलिस की साइबर सेल पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जिस खाते में रुपये स्थानांतरित किए गए हैं, उस खाता के खाताधारी तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रयासरत है। साइबर अपराधियों ने वॉयस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर लोगों को चूना लगाने का यह नया तरकीब अपना लिया है। इस मामले में डीजी रेल मुरारी लाल मीणा ने बताया कि अनजान नंबर से कोई कॉल आए और किसी करीबी के आवाज में बात करे तो सतर्कता बरतें। साइबर अपराधी आवाज की कापी कर उसके करीबी को कॉल कर अपने झांसे में ले सकते हैं। इसके बाद किसी न किसी परेशानी का हवाला देकर अपने खाते में रुपये मंगवा लेते हैं। मीणा ने आम लोगों से अपील की है कि अज्ञात नंबर से कोई भी कॉल आने पर पहले उसका सत्यापन कर लें।

झारखंड में मनाया गया क्रिसमस, संत जोसेफ स्कूल जमुआ के फादर स्टीफन ने कहा प्रभु यीशु ने दुनिया को प्रेम, दया, क्षमा व शांति का दिया संदेश

झा. डेस्क

गिरिडीह: संत जोसेफ स्कूल जमुआ के फादर स्टीफन ने कहा कि मानव जाति में बढ़ते पाप को देखते हुए परम पिता परमेश्वर ने मानव जाति को पाप से मुक्ति दिलाने के लिये प्रभु यीशु को धरती पर भेजा. प्रभु यीशु ने धरती पर बढ़ते पाप को मिटाने के लिये प्रेम, दया, क्षमा और शांति का संदेश दिया. फादर स्टीफन ने प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर विस्तृत चर्चा की और उनके संदेश को साझा किया. 

उन्होंने कहा करीब दो हजार वर्ष पूर्व यहुदिया के बेथलेहम नगर में माता मरियम व पालक पिता संत जोसेफ के घर प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को ही मसीही समाज क्रिसमस यानी बड़ा दिन के रुप में मनाते हैं. संत जोसेफ स्कूल जमुआ के फादर स्टीफन ने कहा कि मानव जाति में बढ़ते पाप को देखते हुए परम पिता परमेश्वर ने मानव जाति को पाप से मुक्ति दिलाने के लिये प्रभु यीशु को धरती पर भेजा.

फादर स्टीफन ने कहा :

प्रभु यीशु हमारे मुक्तिदाता हैं और मानव समाज को पाप से मुक्ति दिलाने के लिये परम पिता परमेश्वर ने उन्हें धरती पर भेजा.

क्रिसमस ट्री यानी जीवन वृक्ष का महत्व क्रिसमस में क्रिसमस ट्री का अपना महत्व है. बताया कि परम पिता परमेश्वर ने अपनी आनंद वाटिका में विभिन्न फलदार वृक्ष के साथ जीवन वृक्ष भी लगाया था. 

जीवन वृक्ष अच्छाई व बुराई को पहचानने वाला वृक्ष था. परमेश्वर ने आनंद वाटिका में लगे सभी पेड़ों के फल के सेवन की अनुमति थी लेकिन जीवन वृक्ष के फल को खाने पर पाबंदी थी. इसके बावजूद आदम व हौवा ने जीवन वृक्ष का फल खा लिया. इसके बाद मानव जाति में पाप बढ़ने लगा. मानव जाति में बढ़ते पाप को देखते हुए ईश्वर ने लोगों को पाप से मुक्ति दिलाने के लिये अपने पुत्र प्रभु यीशु को धरती पर भेजा. इसी निहित मसीही समाज क्रिसमस के मौके पर चर्च व अपने घरों में क्रिसमस ट्री को सजाते हैं.

गौशाला में हुआ था प्रभु यीशु का जन्म

क्रिसमस में चरनी की अपनी अलग पहचान है. प्रभु यीशु का जन्म बेथलेहम नगर में माता मरियम के घर गौशाला में हुआ था. गौशाला में जन्म के स्मरण में मसीही समुदाय अपने घरों व गिरजाघरों में चरनी का निर्माण करते हें और वहां प्रभु यीशु के बाल्यवस्था का चित्रण करने के साथ माता मरियम, पालक पिता जोसेफ व गडेरिये का चित्रण कर उन्हें याद करते हैं.

ईश्वर पुत्र के आगमन का संदेश देता है चमकीला तारा

क्रिसमस में मसीही समुदाय के लोग अपने घरों, गिरजाघरों च चरनी के पास चमकीला तारा सजाते हैं. बताया जाता है कि परम पिता परमेश्वर ने सर्वप्रथम स्वर्ण दूत को धरती पर भेजकर प्रभु यीशु के धरती पर आगमन कास संदेश दिया. जब प्रभु यीशु का जन्म हुआ तो आसमान में स्वर्ग दूत चमकीला तारा के रुप में चमक रहा था. इस निहित मसीही समुदाय के लोग क्रिसमस के मौके पर घर-आंगनव गिरजाघरों में चमकीला तारा बनाकर सजाते हैं.

क्रिसमस में उपहार बांटने आते हैं सांता क्लॉज

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशी में सांता क्लॉज द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट व उपहार बांटने की परंपरा है. सांता क्लॉ यानी संत निकोलस के बारे में अलग अलग कहानियां है. लेकिन सांता क्लॉज गिव इन गिफ्ट के रुप में चर्चित हैं. क्रिसमस के मौके पर मसीही समुदाय के सांता क्लॉज के वेश में बच्चों को उपहार बांटते हैं.

जिंगल बेल…जिंगल बेल…जिंगल ऑल द वे….से गुंजा चर्च

क्रिसमस को ले मसीही समुदाय में हर्ष व उल्लास का माहौल रहा. मंगलवार रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को ले गिरजाघरों की घंटियां बजने लगी. जिंगल बेल…जिंगल बेल…जिंगल ऑल द वे….की धून के साथ आतिशबाजी शुरू हो गयी. चमकीला तारा, चरनी और क्रिसमस ट्री के बीच सांता क्लॉज के वेश में मसीही समुदाय के लोग बच्चों के साथ खुशियां मनाते नजर आये. शहर के पचंबा, कोलडीहा, शीतलपुर समेत गांडेय के महेशमुंडा, खोरीमहुआ, तिलैबनी, अलयटांड, ताराटांड आदि गिरजाघरों में भी क्रिसमस का उत्साह दिखा.कई गिरजाघरों में मंगलवार की शाम को ही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.इधर क्रिसमस के अवसर पर बुधवार की सुबह भी विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा.

संत थॉमस चर्च में क्रिसमस केरोल्स का आयोजन

जिले के जमुआ स्थित संत थॉमस चर्च में क्रिसमस केरोल्स का आयोजन किया गया.यहां फादर स्टीफन के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों ने 

जहां बालक यीशु के रूप धारण कर अपनी महिमा दिखायी वहीं कुछ बच्चों ने केरोल्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उजागर किया.

महिला की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया में फर्जी तरीके से किया अपलोड, थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी


झा.डेस्क

 देवघर . नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला ने अपनी अश्लील तस्वीर फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने के मामले को लेकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. 

महिला के अनुसार, उसकी निजी तस्वीरें किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं, जिससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है. महिला अपने परिजनों के साथ बुधवार को साइबर थाना पहुंची और मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

 दिये गये शिकायत में महिला ने जिक्र किया है कि वह सोशल मीडिया पर सामान्य रूप से सक्रिय थी, लेकिन अचानक उसकी कुछ व्यक्तिगत तस्वीरें को गलत तरीके से छेड़छाड़ कर वायरल किया गया है. बताया कि इस घटना से वह मानसिक व भावनात्मक रूप से काफी परेशान हो गयी है. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गयी तस्वीरों को हटाने की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. अंतत: वह साइबर थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराने पहुंची है.

 पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर अपराध की सुसंगत धारा व संबंधित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल द्वारा आयोजित आनंद मेला और क्रिसमस उत्सव संपन्न

झा.डेस्क

धनबाद में बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल का आनंद मेला लक्की ड्रॉ और क्रिसमस के उत्सव के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर 6 दिव्यांगों को व्हीलचेयर प्रदान किया गया.

कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला के दूसरे दिन बुधवार को शहर के कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. इसमें हस्तशिल्प, खान-पान, ज्वेलरी पेंटिंग, ऑटोमाबाइल आदि से संबंधित 80 से अधिक स्टॉल लगाये गये थे. इसके अलावा विभिन्न खेलों के माध्यम से भी लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था की गयी थी. 

आनंद मेला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता ने कहा कि धनबाद व आस-पास क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना हमारा एकमात्र लक्ष्य है, क्योंकि एक महिला के आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने से दो परिवार व पीढ़ी लाभान्वित होती है.

इस आनंद मेला में पहुंचे पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कपिल चौधरी, निदेशक (आइआइटी/आइएसएम) प्रो शुकुमार मिश्रा, डीडीसी मो सादात अनवर, एसडीओ राजेश कुमार व उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र नारायण बंका समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों का दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, नमिता सहाय, रंजना सिंह, प्रीति नागाचारी, डॉ नेहा दास आदि ने सभी महिला समिति की अध्यक्षों के साथ स्वागत किया. इस दौरान बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) शंकर नागाचारी, मुख सतर्कता पदाधिकारी अम आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

सीएम सोरेन ने कहा- नए साल में नई उम्मीदों का होगा सवेरा, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास

झारखंड डेस्क

रांची: साल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और नए साल 2025 का इंतजार सब बाहें फैला कर रहे हैं. 

नए साल को लेकर राज्य सरकार की भी अपनी प्राथमिकताएं हैं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन आकांक्षाओं की सरकार नए साल में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. 

नए साल की शुभकामनाएं देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी एक कामना है कि राज्य वासियों के लिए नया साल मंगलमय हो और सरकार की यह कोशिश है कि इस साल राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी विकास पहुंचे.

एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान अवैध हथियार और गोलियों के साथ दो अपराधी दबोचे गये,


इस गिरफ्तारी से अपराधी द्वारा की जाने वाली हत्या की योजना हुई विफल

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान अवैध हथियार और गोलियों के साथ दो अपराधियों को धर दबोचा. 

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम आशियाना मोड़ पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रुकने का संकेत दिया गया. लेकिन उसने बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रताप मुण्डा उर्फ करतब मुण्डा के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और 8 एमएमए केएफ की दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं. पूछताछ में प्रताप ने खुलासा किया कि यह हथियार और गोलियां सुभाष प्रमाणिक नामक व्यक्ति ने दी थीं. प्रताप ने बताया कि सुभाष प्रमाणिक ने उसे एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए 50,000 रुपये का ऑफर दिया था.

जब प्रताप हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए सालडीह जा रहा था, तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने सुभाष प्रमाणिक को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

चमरा लिंडा जूता लेकर पहुंचे आदिवासी कल्याण आयुक्त के पास, कहा- बच्चों का हक मारना पाप है

झा. डेस्क 

अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा ने कुछ दिन पहले गुमला के स्कूलों का निरक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल के बच्चों को जो जूते दिए जाते हैं उनकी गुणवत्ता ठीक नहीं थी। इसके बाद वे आदिवासी कल्याण आयुक्त के साथ बैठक करने पहुंचे। चमरा लिंडा बैठक में जूता लेकर पहुंचे।

 उन्होंने आदिवासी कल्याण आयुक्त को इसकी जानकारी दी। चमरा लिंडा ने कहा कि जूता लेदर का देना है लेकिन जब मैंने जूते का प्रशिक्षण किया, तो पता चला कि जूता रेक्सीन का है। उन्होंने कहा कि रेक्सीन का जूता प्रशिक्षण करने के दौरान ही तुरंत फट गया। 

उन्होंने आदिवासी कल्याण आयुक्त को जानकारी देते हुए गुमला जिला प्रशासन को संबंधित आपूर्तिकर्ता को काली सूची में डालने और भुगतान रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कल्यान पदाधिकारी को भी शोकॉज किया गया। उन्होंने कहा कि ये कल्यान पदाधिकारी की जिम्मेदारी थी कि वे इसका निरीक्षण करें। लेकिन यहां पर लापरवाही बरती गयी। 

बच्चों के हक को मारने वालों को नौकरी से निकाला जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि आने वाले कल में अगर ऐसी घटना होती है तो बरदाशत नहीं किया जाएगा। अगली बार से शोकॉज नहीं बल्कि अधिकारियों के साथ-साथ सप्लाई करने वालों पर भी FIR किया जाएगा।