*स्वच्छता साफ करने से नहीं गन्दगी न करने से होगी,गोमती मित्रों की बात समझनी होगी*
सुल्तानपुर,समझनी होगी कीमत जल की,कीजिए चिंता आने वाले कल की,कुछ ऐसा ही संदेश दे रहे थे गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह रविवार साप्ताहिक स्वच्छता जागरूकता श्रमदान के दिन धाम पर पहुंचे श्रद्धालुओं को और निवेदन कर रहे थे।
गोमती मित्रों का स्वच्छ सीता कुंड धाम-निर्मल गोमती की धारा का संकल्प और स्वप्न साकार करने के लिये सहयोग का,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने उनकी बातों को आगे बढ़ते हुए कहा की स्वच्छता सफाई करने से नहीं होगी बल्कि गंदगी ना करने से होगी,उपस्थित गोमती मित्रों ने गोमती नदी के किनारे-किनारे सफाई करते हुए एकत्रित कूड़े को दूर एक चिन्हित स्थान पर जाकर इकट्ठा किया उसके बाद पूरे परिसर में झाड़ू लगाते हुए सायंकाल होने वाली आरती के लिए तैयारी की।
श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, राजेंद्र शर्मा,मुन्ना पाठक,दाऊ जी,मुन्ना सोनी,आलोक तिवारी,राकेश मिश्रा,राकेश सिंह दद्दू,महेश प्रताप,अमित पंडा,राम कुमार मौर्य, रोहित यादव,आयुष, अर्पित...आदि उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर,समझनी होगी कीमत जल की,कीजिए चिंता आने वाले कल की,कुछ ऐसा ही संदेश दे रहे थे गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह रविवार साप्ताहिक स्वच्छता जागरूकता श्रमदान के दिन धाम पर पहुंचे श्रद्धालुओं को और निवेदन कर रहे थे।
गोमती मित्रों का स्वच्छ सीता कुंड धाम-निर्मल गोमती की धारा का संकल्प और स्वप्न साकार करने के लिये सहयोग का,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने उनकी बातों को आगे बढ़ते हुए कहा की स्वच्छता सफाई करने से नहीं होगी बल्कि गंदगी ना करने से होगी,उपस्थित गोमती मित्रों ने गोमती नदी के किनारे-किनारे सफाई करते हुए एकत्रित कूड़े को दूर एक चिन्हित स्थान पर जाकर इकट्ठा किया उसके बाद पूरे परिसर में झाड़ू लगाते हुए सायंकाल होने वाली आरती के लिए तैयारी की।
श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, राजेंद्र शर्मा,मुन्ना पाठक,दाऊ जी,मुन्ना सोनी,आलोक तिवारी,राकेश मिश्रा,राकेश सिंह दद्दू,महेश प्रताप,अमित पंडा,राम कुमार मौर्य, रोहित यादव,आयुष, अर्पित...आदि उपस्थित रहे।

जनपद सुल्तानपुर में आज हो रही PCS की परीक्षा....
विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सांसद राम भुआल निषाद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक भी रहे नदारत। जिसमें सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बरसात से टूटी सड़कों और जल जीवन मिशन योजना का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने सुधार लाने की नसीहत दी।
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
घटना दो दिन पुरानी बतायी जा रही है। घटना के बाबत सीओ लंभुआ अब्दुल सलाम ने बताया कि आज लंभुआ थाने पर पीड़िता की मां द्वारा घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि पीड़िता और आरोपी एक ही गांव के ही हैं और पड़ोसी हैं। घटना दो दिन पुरानी है।
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बना दी गई है, जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।
सुल्तानपुर,संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह द्वारा सुल्तानपुर कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई सभी काउंटरों पर पटल सहायकों के नाम एवं पद नाम लिखवाने हेतु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री नंदकुमार को दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात विश्वजीत प्रताप सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन अयोध्या द्वारा श्री नंदकुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं श्री अश्वनी कुमार उपाध्याय यात्री मालकर अधिकारी के साथ मिलकर जनपद सुल्तानपुर के विभिन्न चौराहा पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कैसे चालान हेल मत 19 चालान सीट बेल्ट तीन चालान बकाए के अभियोग में किया गया साथ ही साथ एक मस्त समाधान योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया गया जिसमें वाहन स्वामी अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सकें।
सुल्तानपुर,लोहे के बॉक्स में डिजिटल लॉक करके रखे गए यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र शुक्रवार को जिले के कोषागार में पहुंचाए गए। बॉक्स में ही ओएमआर शीट और अन्य कागजात भी भेजे गए हैं। कोषागार से इन बॉक्सों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। शनिवार को बॉक्स पहुंचाने का कार्य होगा। केंद्रों पर बॉक्स से पेपर के पैकेट निकाले जाएंगे। परीक्षा से 30 मिनट पहले दो अभ्यर्थी की मौजूदगी में पैकेट खोले जाएंगे। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी,ताकि हर बात का सुबूत रहे।
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के नेतृत्व में चोरी, नकबजनी,लूट,डकैती मे संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 169/2024 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 211/2024धारा 305 भा0न्या0सं0 व मु0अ0सं0 219/2024 धारा 305 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित वाछिंत/ 15000/- रू0 इनामिया अभियुक्त अमित कुमार उर्फ अमृतलाल पुत्र रविन्द्र प्रताप उर्फ राजेन्द्र निवासी मीरपुर प्रतापपुर (बसैतिया) थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को समय करीब 12.45 बजे मुखबिर की निशादेही पर देवनगर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
*पंचवटी प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता*
पंचवटी प्ले स्कूल एण्ड डे केयर के डायरेक्टर कंचन कसौधन ने बताया कि दरियापुर भारत प्रिंटिंग प्रेस गली स्थित है। जिसका शुभारंभ 3 जुलाई 2024 को परम पूज्य श्री श्री रविशंकर महाराज (गुरु भाई) के कर कमलो द्वारा किया गया था। जहां पर बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में गौरव सोनी ने बेस्ट चैंपियन आफ स्पोर्ट डे का खिताब हासिल किया। इसी क्रम में मानुषी, अनिरुद्ध, अप्रमेय, अनन्या, विवान, अदिति ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर मेडल अपने नाम किया। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिका परी, गरिमा, रजनी सिंह, ज्योति और मानसी का प्रमुख योगदान रहा। स्कूल की डायरेक्टर कंचन कसौधन ने बताया कि आगामी वर्ष के 2 जनवरी प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा विंटर कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों को आत्मरक्षा, म्यूजिक, गीत, संगीत, योग का क्लास चलेगा, उनको हुनरमंद किया जाएगा। जिसमें अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभिभावक 96 2134 7030 पर संपर्क करसकते हैं।
सुल्तानपुर में बस अड्डे पर शाम होते ही बसों के पहिए थम जाते है,क्योंकि आसपास के जिलों को जाने वाली बसों का आवागमन बंद हो जाता है।शाम छह बजे के बाद बस अड्डे पर आए हुए यात्रियों को यहीं पर रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं। जोकि यात्री फर्श पर रात बिताने को मजबूर हैं।
आपको बताते चलें कि शाम होते ही अयोध्या हो या अमेठी चाहे हो या फिर रायबरेली सभी जगहों पर जाने के लिए बसें नहीं मिलती हैं। दूर दराज और अन्य जिलों से आने वाले यात्री यहीं पर रात गुजारते हैं। यह भी कि बसे नहीं ? बसें तो हैं,लेकिन संचालन रात को नहीं। इसलिए यहां से यात्री अन्य साधनों के सहारे गंतव्य तक पहुंचते नहीं है। क्योंकि कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं।
रोडवेज स्टेशन पर बसें तो खड़ी है, लेकिन आसपास जिलों के यात्री भटक रहे। पूछताछ काउंटर पर जानकारी देने वाला भी कोई नहीं। यात्री बस के परिचालकों से पूछते तो कोई सीधा मुंह बोल देता,कुछ तो कुछ भी जवाब देना मुनासिब नहीं समझते। पता चलता कि यह बस लखनऊ जा रही है। गेट के बाहर खड़े लोग अन्य साधनों का इंतजार कर रहे होते है। पूछने पर पता चलता है कि अयोध्या जाना है,बस नहीं है,यात्रियों ने बताया कि उन्हें अमेठी जाना है,लेकिन कोई बस नहीं है।
Dec 22 2024, 19:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
83.4k