बिहार कैडेट्स राज्यस्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पूर्वी चम्पारण को मिले चार पदक
सुगौली: 2nd बिहार कैडेट राज्यस्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन नवादा जिला में 20 से 22 दिसम्बर 2024 को हुआ,जिसमें पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों ने अंडर 13 में चार पदक प्राप्त किए।वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण पदक,दो रजत पदक तथा एक कास्य पदक दिला कर सुगौली सहित पूरे चंपारण का मान बढ़ाया है। अनन्या कुमारी ने 40 kg बॉडी वेट में प्रथम स्थान और राधा कुमारी ने 53 kg बॉडी वेट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।वही बालक वर्ग में धर्म वीर कुमार ने 40 kg बॉडी वेट में द्वितीय तथा शशि कुमार ने 50 kg बॉडी वेट में तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसकी जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव रुस्तम आलम ने दी।टीम के साथ मैनेजर के पद पर राजनंदन कुमार यादव को भेजा गया था।ज्ञात हो कि पूर्वी चंपारण से चार बच्चे इस चैम्पियनशिप में भाग लेने गए थे और चारों बच्चों ने मेडल प्राप्त किया,जो बहुत ही खुशी की बात है।वही इस खबर को सुनते पूरे ही सुगौली सहित पूरे जिले के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है।सुगौली में बधाई देने वालो में जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार,उपाध्यक्ष अशोक कुमार ,जितेंद्र तिवारी,लालबहादुर सहनी,कोषाध्यक्ष डॉ 0 पवन कुमार,सदस्य नूरुल हसन,रमाकांत सहनी,सुजीत सहनी,मनीष सिंह ,आरिफ एकबाल,विधायक ई0 शशिभूषण सिंह,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सहनी,नगर अध्यक्ष नासरीन अली,नगर उपाध्यक्ष सरिता कुमारी,समाज सेवी अलीहसन मियां,रामगोपाल खंडेवाल,प्रदीप सर्राफ,अचिंत कुमार सिंह,डॉ0 सुधीर कुमार,डॉ0 श्रवण कुमार,डॉ0 जाहिद ,जनजागरण मंच से मधुरेन कुमार,ऐनुअल हक,प्रो.के पी भारती,उदय प्रकाश श्रीवास्तव ,विनय कुमार, विवेक कुमार,आशीष कुमार के नाम प्रमुख हैं। [12/22, 12:04 PM] Dr Pawan Jee: 2,nd बिहार कैडेट्स राज्यस्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पूर्वी को मिले चार पदक । सुगौली: 2ñd बिहार कैडेट राज्यस्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन नवादा जिला में 20 से 22 दिसम्बर 2024 को हुआ जिस ,में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों ने ú/13 में चार पदक प्राप्त किये एक स्वर्ण पदक ,दो रजत पदक ,एक कास्य पदक दिला कर सुगौली सहित पूरे चंपारण को मन बढ़ाया है। अनन्या कुमारी 40 kg बॉडी वेट में प्रथम स्थान , राधा कुमारी 53 kg बॉडी वेट में दूसरा स्थान प्राप्त की वही बालक वर्ग में धर्म वीर कुमार ने 40 kg बॉडी वेट में ,द्वितीय तथा शशि कुमार 50 kg बॉडी वेट में तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस की जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव रुस्तम आलम ने दी,टीम के साथ मैनेजर के पद पे राजनंदन कुमार यादव को भेजा गया था बता दे कि पूर्वी चंपारण से चार बचे इस चैम्पियनशिप में भाग लेने गए थे और चारों बच्चों ने मेडल पॉप किया जो बहुत ही खुशी की बात है। वही इस खबर को सुनते पूरे सुगौली के खेल प्रेमियों खुशी की लहर दौड़ गई है। जिस से सुगौली सहित पूरे जिले खुशी की लहर है। वही सुगौली में बधाई देने वालो में ,जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार उपाध्यक्ष,अशोक कुमार ,जितेंद्र तिवारी,लालबहादुर सहनी, कोषाध्यक्ष डॉ 0 पवन कुमार ,सदस्य नूरुल हसन,रमाकांत सहनी,सुजीत सहनी,मनीष सिंह ,आरीफ एकबाल,विधायक, ई0 शशिभूषण सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सहनी,नगर अध्यक्ष नाशरिन अली,नगर उपाध्यक्ष सरिता कुमारी,समाज सेवी अलिहसन मियां, रामगोपाल खंडेवाल ,प्रदीप सर्राफ,अचिंत कुमार सिंह ,डॉ0 सुधीर कुमार,डॉ0 श्रवण कुमार , डॉ0 जाहिद ,जनजागरण मंच से ,मधुरेंद्र श्रीवास्तव, एनुअल हक, भारती सर,उदय प्रकाश श्रीवास्तव ,विनय कुमार, विवेक कुमार,आशीष कुमार
Dec 22 2024, 19:22