गया पुलिस ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, 2012 से चल रहा था फरार, पुलिस पर हमला, हत्या और हथियार लूट के मामला में चल रहा था फरार
गया। बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लगभग 12 साल से फरार थे. गिरफ्तार किये गये नक्सलियों की पहचान कौशल यादव और आदित्य भुइयां उर्फ कुंदन जी के रूप में हुई. इन पर पुलिस पर हमला करने, तीन लोगों की हत्या करने और हथियार लूटने समेत आधे दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा की है।
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि मोहनपुर थाना कांड संख्या 528/13 के आरोपी नक्सली कौशल यादव उर्फ कृष्ण यादव की गिरफ्तारी की गई है। उसके साथ डुमरिया थाना क्षेत्र के कांड संख्या 4/12 के अभियुक्त नक्सली आदित्य भुइयां उर्फ कुंदन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों 2012 से फरार चल रहा था। 2013 में कौशल यादव ने अपने नक्सली साथियों के साथ मिलकर एमसीसी के प्रमुख संजय यादव और उसके दो अन्य साथियों पर हमला किया था। संजय यादव जब अपने दोस्त साथियों के साथ ग्राम अंकोला से वापस आ रहा था, तभी उस पर फायरिंग की गई थी. संजय यादव और उनके दो साथियों की गोली लगने से मौत हो गई थी. नक्सलियों ने घटना को अंजाम देकर मृतक के लाइसेंसी हथियार पिस्टल और अन्य सामग्री लूट लिया था.
![]()
इस मामले में पूर्व में 10 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन कौशल यादव फरार था. पुलिस को सूचना मिली थी जिसके तहत बोधगया क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी हुई है. कौशल पर 7 से अधिक केस दर्ज हैं. सभी कांड नक्सली गतिविधियों से संबंधित हैं. कौशल यादव देवानिया गांव थाना धनगई का रहने वाला है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों नक्सलियों पर इनाम की राशि घोषणा नहीं की गई थी.
![]()
आदित्य भुइयां पर डुमरिया थाना क्षेत्र के बागपुर जंगल के पास पुलिस पर हमला किया गया था. वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि आदित्य भुइयां उर्फ कुंदन जी ने पुलिस पर जानलेवा हमला और हथियार लूटने के प्रयास में पुलिस पार्टी पर हमला किया गया था. इस कांड में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए थे. उस कांड में डुमरिया थाना कांड संख्या 4/12 दर्ज हुआ था. आदित्य भुइयां 2012 से ही फरार चल रहा था.

गया। बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लगभग 12 साल से फरार थे. गिरफ्तार किये गये नक्सलियों की पहचान कौशल यादव और आदित्य भुइयां उर्फ कुंदन जी के रूप में हुई. इन पर पुलिस पर हमला करने, तीन लोगों की हत्या करने और हथियार लूटने समेत आधे दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा की है।


गया। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन मेला में अलग-अलग क्षेत्र के लगभग कुल 25 नियोजकों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें कुल 1560 बायोडाटा प्राप्त हुआ। प्राप्त बायोडाटा में से कुल 1015 युवाओं को प्रथम स्तर पर चयन किया गया। कुल 10 आवेदकों को उद्घाटनकर्ता के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।


गया। गया शहर के गांधी मैदान में तीन दिवसीय लुम्बिनी हुंडई मेगा एक्सचेंज का आयोजन किया गया। यह एक्सचेंज 20 से 22 दिसंबर तक गाँधी मैदान में किया गया है। शुक्रवार को गया के डीटीओ राजेश सिंह गांधी मैदान पहुंचकर एक्सचेंज मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

गया। बोधगया के धनावां स्थित सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी का 61 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर शहीदों को याद करके जवान भावुक हो गए।

गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित जिलाधिकारी का जनता दरबार में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लगभग 400 से अधिक व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
गया। बिहार के गया में गया सिविल कोर्ट के समीप गुरुवार की देर शाम 7:00 बजे एक ऑटो डायवर्शन पर चढ़ने के दौरान ऑटो पलट गई। गनीमत यह रही की ऑटो पर कोई सवारी नहीं बैठा रहा।


गया ज़िले के वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय सहिया के प्रिंसिपल सत्येंद्र सिंह पर जबरन खतियानी जमीन में बाउंड्री करने का आरोप लग रहा है। गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की के दिघी तालाब की रहने वाली महिला रागिनी महथा पति महथा राजू शंकर प्रसाद ने यह आरोप लगाया है।
गया. गया के वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय सहिया के प्रिंसिपल सत्येंद्र सिंह पर जबरन खतियानी जमीन में बाउंड्री करने का आरोप है. गया शहर के दिघी तालाब की रहने वाली महिला रागिनी महथा पति महथा राजू शंकर प्रसाद ने यह आरोप लगाया है. महिला रागिनी महथा ने बताया है, कि यह जहां स्कूल की बाउंड्री मारी जा रही है, वह जमीन हम लोगों की है. हम लोग गया में रहते हैं.
Dec 21 2024, 20:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
101.9k