बापू परीक्षा भवन में सहायक अभियंता की होने वाली है परीक्षा, डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण
पटना : राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में आगामी 18 व 19 दिसंबर को बीपीएससी द्वारा सहायक अभियंता (असैनिक व यांत्रिक) की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होनेवाली है। परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
आज मंगलवार को पटना डीएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बापू सभागार पहुंचे। मौके पर ही पटना डीएम व एसएसपी ने पूरे परीक्षा केंद्र का निरीक्षण बाद वीक्षकों, केन्द्राधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की व्यवधान बर्दाश्त नहीं करने की बात कही।
एसएसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। पदाधिकारियों को सर्वोच्च स्तर की सतर्कता एवं सजगता रखने तथा आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।








पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां पटनासिटी के मंसूरगंज मंडी में नकली सरसो तेल बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।देश के अडानी कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे फॉर्च्यून सरसो तेल,स्कूटर सहित अन्य कम्पनी के नकली सरसो तेल भारी मात्रा में पकड़ा गया है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज मंडी का है जहां अडानी कम्पनी का नकली सरसो तेल धड़ल्ले से बनाया जा रहा था।जब कम्पनी के अधिकारी और पुलिस मंसूरगंज स्थित संजय जी के मकान में पहुँचे और मकान के अंदर प्रवेश किया तब नकली सरसो तेल बनाने बाली फैक्ट्री का उध्भेदन हो गया।कम्पनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि काफी दिनों से कम्पनी को सूचना मिल रही थी जिसके बाद छापेमारी की कारबाई हुई है।करीब तीन से चार सालों से यह कारोबार फल फूल रहा था।करोड़ो रूपये के नकली सरसो तेल की बरामदगी की गई है,साथ ही क़ई अन्य ब्रांड के नकली सरसो तेल के रैपर,ठिप्पी, एवम अन्य सामान की भी बरामदगी हुई है।फिलहाल मामले में फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।बही पुलिस भी मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।

पटना :- राजधानी पटना में ऑटो गैंग के सामने पुलिस घुटने टेक रही है। वही ऑटो गैंग लगातार घटना को अंजाम दे रहे है। दरअसल पटना सिटी के बाईपास थाना इलाके में इनदिनों ऑटो गैंग सक्रिय हो गए है और दिन प्रतिदिन घटना को अंजाम दे रहे है।
Dec 18 2024, 18:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k