*जिले में खुलेंगे 54 उप स्वास्थ्य केंद्र, बेहतर होगी सुविधा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाएं और भी बेहतर होंगी। 54 नए उप स्वास्थ्य केंद्रों को खोलने की शासन से मंजूरी मिल गई है। स्वास्थ्य विभाग ग्राम पंचायतों के चयन में जुट गया है। 206 उपकेंद्र पहले से संचालित हैं। अब 54 नए खुलने से इनकी संख्या 260 पहुंच जाएगी। इन उप केंद्रों को पहले किराये के मकान में शुरू किया जाएगा। भविष्य में जरूरत पड़ने पर उनके लिए भवन बनाए जाएंगे। जिले की कुल आबादी करीब 20 लाख है। दो राजकीय जिला चिकित्सालय, छह सीएचसी, 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत 206 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार गंभीर है, हालांकि अब भी कई गांव ऐसे हैं जहां स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। लोगों को उपचार के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। अब शासन ने 54 नए उपकेंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है। जिन गांवों में उपकेंद्र नहीं है, वहां की आबादी उसके पास के गांव की आबादी का सर्वे करके केंद्र खोला जाएगा। इससे हर मरीज को समय से उपचार मिल सकेगा। उपकेंद्रों पर एएनएम की तैनाती होगी। जो समय से प्रसव पीड़िता की जांच कर दवा उपलब्ध कराएंगी। वर्तमान में जिले में 195 एएनएम है, इसमें से 85 संविदा पर और 110 सरकारी है। ये 24 घंटे केंद्र पर तैनात रहती है। एसीएमओ डॉ. बीएन सिंह ने बताया कि दो कमरे का एक भवन होगा, जो शौचालय से अटैच होगा। एक भवन का किराया 3000 से 4000 रुपये होगा। बीमार पड़ने पर 15 किमी का चक्कर ऊंज। क्षेत्र के डीघ और ज्ञानपुर ब्लाॅक के करीब 25 गांवों में एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। यहां सीएचसी पीएचसी तो दूर की बात है, एक भी उप स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं है। बीमार पड़ने पर ग्रामीण झोलाछाप के पास जाते हैं या फिर वहां से लगभग 10 किमी दूर डीघ सीएचसी और 15 किलो दूर गोपीगंज सीएचसी पहुंचते हैं। ऊंज के कुरमैचा गांव की आबादी 7000 से 8000 है। चौरी कला की आबादी 6000 से अधिक है। इन गांवों में उपकेंद्र नहीं है। ग्रामीणों को उपकेंद्र का इंतजार : ज्ञानपुर। ऊंज के कुरमैचा, बनकट खास, सीकी, चौरा कला, भैरवपुर, खरगपुर, कुबी हरद्दोपट्टी, सुबरी, मुंगरी, पुरेभान, विश्वनाथपुर, मोहनपुर, बरईपुर, बेलहुआ, कुरेनगरी आदि गांव में एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। ग्रामीण बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है। किराये के भवन में 54 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। भवन चिह्वित किए जा रहे हैं, मानक के अनुसार जिन गांवों में उपकेंद्र नहीं है, वहां भी खोलने का प्रयास होगा। इससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया होगी। डॉ. एसके चक, सीएमओ भदोही
Dec 17 2024, 16:59