पटना में ईंट से कूचकर युवक की हत्या, इलाके मे सनसनी
पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मालसलामी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट के नजदीक से एक युवक की डेड बॉडी बरामद हुई है। युवक की ईंट से कूचकर हत्या की गई है। युवक की डेड बॉडी बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है।
![]()
बताया जा रहा है कि पुलिस को पत्थर घाट पर स्थानीय लोगो के द्वारा एक डेड बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुँच गयी। मृत युवक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब के रहनेबाला मोहम्मद शकील के रूप में हुई है। हालांकि इसकी हत्या करके ठिकाने लगाने वाले अपराधी कौन है यह अभी तक स्पस्ट नही हुआ है।
वही मालसलामी थाना की पुलिस का कहना है कि बीती रात ही घटना को अंजाम दिया गया है। जिसे सुबह में लोगो के द्वारा जानकारी मिलने पर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आशंका है कि ईंट से मारकर इसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस सभी विन्दुओ पर जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।
अब देखना यह होगा कि इस हत्या के पीछे जो अपराधी है बो कब तक पुलिस के पकड़ में आते है।








पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां पटनासिटी के मंसूरगंज मंडी में नकली सरसो तेल बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।देश के अडानी कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे फॉर्च्यून सरसो तेल,स्कूटर सहित अन्य कम्पनी के नकली सरसो तेल भारी मात्रा में पकड़ा गया है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज मंडी का है जहां अडानी कम्पनी का नकली सरसो तेल धड़ल्ले से बनाया जा रहा था।जब कम्पनी के अधिकारी और पुलिस मंसूरगंज स्थित संजय जी के मकान में पहुँचे और मकान के अंदर प्रवेश किया तब नकली सरसो तेल बनाने बाली फैक्ट्री का उध्भेदन हो गया।कम्पनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि काफी दिनों से कम्पनी को सूचना मिल रही थी जिसके बाद छापेमारी की कारबाई हुई है।करीब तीन से चार सालों से यह कारोबार फल फूल रहा था।करोड़ो रूपये के नकली सरसो तेल की बरामदगी की गई है,साथ ही क़ई अन्य ब्रांड के नकली सरसो तेल के रैपर,ठिप्पी, एवम अन्य सामान की भी बरामदगी हुई है।फिलहाल मामले में फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।बही पुलिस भी मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।

पटना :- राजधानी पटना में ऑटो गैंग के सामने पुलिस घुटने टेक रही है। वही ऑटो गैंग लगातार घटना को अंजाम दे रहे है। दरअसल पटना सिटी के बाईपास थाना इलाके में इनदिनों ऑटो गैंग सक्रिय हो गए है और दिन प्रतिदिन घटना को अंजाम दे रहे है।


Dec 14 2024, 20:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k