फार्मर रजिस्ट्री कैम्प एवं किसान पाठशाला का आयोजन
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं किसान पाठशाला सोमवार को शासन को प्रमुख कार्य फार्मर रजिस्ट्री कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्तरूप से कैंप पंचायत भवन खंडवारी पर किया गया । जिसमें किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया । इसमें 50 से अधिक किसान मौजूद रहे ।
कृषि तकनीकी सहायक कमलेश कुमार प्रजापति ने बताया कि सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है । जिसके लिए किसान अपना आधार एवं आधार से लिंक मोबाइल साथ में लेकर आए, क्योंकि मोबाइल पर ओटीपी जाएगा तभी कार्य संपन्न होगा और फार्मर रजिस्ट्री करवा ले अन्यथा आगामी पीएम किसान सम्मन निधि की किस्त रुक जाएगी इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे यह कार्य दो पाठ में होना है ।
पहले कृषि विभाग के द्वारा किया जाएगा और इस कैंप में लेखपाल भी मौजूद रहेंगे । जो जमीन को वेरीफाई करते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करेंगे । अटैक किसान भाई प्राथमिकता के तौर पर अपना
अपना फार्म रजिस्ट्री का कार्य अवश्य पूर्ण कर लें । यह कार्य आगे भी चलता रहेगा यह कैंप हर गांव में लग रहा है । इसमें अलग-अलग दिनांक निश्चित है । किसान भाई चाहे तो जन सेवा केंद्र से भी कर सकते हैं ।
वही रवि सीजन का किसान पाठशाल किसानों को तकनीकी खेती के बारे में जानकारी दिया । कहा कि किसान भाई अभी तक गेहूं की बुवाई नहीं कर पाए हैं वह लेट वैरायटी की गेहूं की ही बुवाई करें एवं 20 परसेंट बीज दर बढ़ा लें बुवाई से पहले बीज शोधन करना अति आवश्यक है राज्य की कृषि बीज भंडार पर भी शोध हेतु ट्राइकोडर्मा उपलब्ध है जिसे 4 से 5 ग्राम प्रति किलो बीज के हिसाब से शोधित करके बुवाई करें जिससे अंकुरण अच्छा होगा तथा हमारा फसल रोग से बच जाएगा । इसी प्रकार जो किसान भाई सरसों की बुवाई कर चुके हैं उसका विराली कारण कर लें तथा सरसों में सल्फर का आवश्यक प्रयोग करें जिससे तेल की गुणवत्ता एवं उत्पादन अच्छा हो जाएगा किसान भाइयों को जैविक खेती के बारे में भी अवगत कराया और जीवामृत बिजामृत बनाने का फॉर्मूला भी बताया ।
इस दौरान लेखपाल सुभाष बिंद, पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता, रविंद्र नाथ सिंह, कपिल देव चौहान ,देवेंद्र चौहान, रविंद्र चौहान, विपिन सिंह, राधिका देवी, नगीना देवी ,राजमती देवी आदि किसान मौजूद रहे
Dec 11 2024, 14:03