/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना दिवस पर हजारों जरूरतमंदों को बांटी गई साड़ियां व कंबल Ayodhya
भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना दिवस पर हजारों जरूरतमंदों को बांटी गई साड़ियां व कंबल

सोहावल अयोध्या । सोहावल के कुड़ौली गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना की चौथी वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि मोहनलाल गंज लखनऊ से विधायक व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संयुक्त समिति के सदस्य अमरेश कुमार व डॉक्टर रिचा राजपूत सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक करुणाकर पांडे बब्बू का जन्मदिन भी मनाया गया जिसमें हजारों गरीब महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को कंबल वितरित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए अमरेश कुमार ने कहा की बब्बू पांडे द्वारा परशुराम मूर्ति स्थापना दिवस के चौथी वर्ष गांठ पर किया गया यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है उन्होंने भगवान परशुराम के धार्मिक कृतित्व पर भी प्रकाश डाला। विधायक ने बब्बू पांडे के जन्मदिन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आप द्वारा जिस प्रकार गरीबों की मदद की जा रही है भगवान परशुराम के आशीर्वाद से आप निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेंगे।कार्यक्रम में बोलते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य व युवा मोर्चा यू पी की सोशल मीडिया प्रमुख डॉ ऋचा राजपूत ने कहा उत्तर प्रदेश में जहां हम लोग पैदा हुए हम भाग्यशाली हैं लेकिन जो लोग अयोध्या में पैदा हुए वह सौभाग्यशाली हैं क्योंकि भगवान राम ने जहां जन्म लिया था उस धरती पर जन्म लेने वाला बहुत ही सौभाग्यशाली माना गया है।

उन्होंने भी बब्बू के जन्मदिन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उन्हे लंबी उम्र पाने का होने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश निराला का सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रहा उन्होंने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भगवान परशुराम के गुणों का बखान करते हुए कार्यक्रम के आयोजन बब्बू पांडे के जन्मदिन पर मंगल गीतों से पूरे माहौल को सराबोर कर दिया। कार्यक्रम को भूतपूर्व विधायक शोभा सिंह सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव, अनुपम मिश्रा अरुण तिवारी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सोहावल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने किया।इस अवसर पर अरुणाकर पांडे, नंद कुमार सिंह सभासद आशीष श्रीवास्तव ,धन्ना सिंह, करन सिंह, भाजपा के मंडल महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र कोरी, सहित बहुत भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

आदर्श और देश भक्त महिला हैं सोनिया गांधी :दयानन्द शुक्ला

मवई अयोध्या कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्म दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा बाजार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ए आई सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने कहा कि सोनिया गांधी आदर्श और देशभक्त महिला हैं।उन्होंने कहा कि गीता पुराण और इतिहास में भारतीय नारियों का त्याग,बलिदान तथा संघर्ष का उल्लेख देखने को मिलता है।उसी प्रकार सोनिया गांधी ने जो त्याग और बलिदान और संघर्ष किया है उससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।दयानन्द शुक्ला ने कहा कि आज जो गांव के गरीबों को फ्री राशन मिलता है इसका सबसे ज्यादा श्रेय सोनिया गांधी जी को जाता है।क्योंकि उन्हीं के अथक प्रयास के चलते ही कांग्रेस पार्टी की सरकार ने 2013 में संसद में काफी लंबी चर्चा की बाद खाद्य सुरक्षा बिल को संसद में पास कराकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम बना।इस अवसर पर जलील अहमद एडवोकेट,राम कुमार, राम अशीष तिवारी,परमानंद शुक्ला,हरिकेश मौर्या,शिवकुमार मौर्या,सद्दाम हुसैन,राम कृष्ण शुक्ला,दिनेश तिवारी,दिलीप शुक्ला,डाक्टर अमीर अली,रिजवान अहमद आदि लोग शामिल थे।

अयोध्या में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में बनाई गई रणनीति

अयोध्या ।कांग्रेस पार्टी महंगाई ,बेरोजगारी, बिजली के स्मार्ट मीटर की लूट, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के साथ अत्याचार तथा सांप्रदायिकता के विरोध में शीघ्र ही उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करेगी।

उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री सत्यनारायण पटेल ने कमला नेहरू भवन में अयोध्या, अंबेडकर नगर ,आजमगढ़ ,मऊ जनपद के प्रमुख कांग्रेस जनों के बीच कहीं ।

उन्होंने कमेटियों के भंग होने पर कहा पार्टी को नए क्लेवर देने के लिए संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा, जिसमें काम करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी ।हमें ऐसे लोगों का पर्यवेक्षण करना है और उसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को देनी है ।

राष्ट्रीय सचिव श्री सत्यनारायण पटेल ने कहा इसी हफ्ते विधानसभा घेराव की तिथि घोषित हो जाएगी जिसमेंउन्होंने प्रत्येक जिले से भारी से भारी संख्या में लोगों को अपने उपस्थिति दर्ज करने का आह्वान किया।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया । कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने जानकारी देते हुए बताया इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंहने बुके भेट कर राष्ट्रीय सचिवका स्वागत किया। जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने बताया राष्ट्रीय सचिव श्री सत्यनारायण पटेल ने चारों जिलों के नेताओं से अलग-अलग भेंट करके संगठन के पुनर्गठन के संबंध में चर्चा की। कांग्रेस नेताओं ने उनसे मिलकर संगठन के पुनर्गठन के संबंध में अपनी बातों से अवगत कराया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, महामंत्री ओमप्रकाश ओझा, मनोज गौतम ,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ,रामदास वर्मा ,अनिल सिंह, प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीस, रामसागर रावत, राम अवध पासी ,महिला अध्यक्ष रेनू राय ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी ,फ्लावर नकवी ,अनिल तिवारी, करन त्रिपाठी,रामेंद्र मोहन मिश्रा ,पंकज सिंह, भीम शुक्ला, शिवपूजन पांडे ,संजय तिवारी, राहुल मौर्य, दिनेश चौधरी, आजाद रावत ,अंबेडकर नगर जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा ,आजमगढ़ कांग्रेस के नेता सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, शाह आलम, प्रदीप निषाद अनंत राम सिंह, अजीत वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, आरिफ राजकुमार मौर्य, यूनिक वर्मा, अनंत राम सिंह, प्रदीप निषाद, रोहित यादव आदि मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी ने गौवंशों के लिये सपोर्टिंग मशीन का किया उद्घाटन

सोहावल अयोध्या ।अयोध्या उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है जहाँ अभी पिछले सप्ताह घायल गौबश के लिए आम जनमानस से तत्काल उपजिलाधिकारी के फोन पर सूचना देने की बात कही जिसमे उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक सैनी द्वारा खुद के खर्च से गौबंश को स्थल से उठवाकर गौशाला पहुँचाने की बात बताई थी जिसमे कई घायल गौबंशो को इलाज के लिए गौशाला भी भिजवाया था । उपजिलाधिकारी सोहावल गौशाला में गौबंशो के चारे की व्यवस्था के लिए किसानो आम जनता से अपील की थी कि किसान अपने खेतों में पुवाल न जलाए अपितु उपजिलाधिकारी सोहावल को सूचना दे जिस पर उन्हें खेतो से अपने खर्च पर गौशाला तक पहुँचाया जाएगा जिस अपील की सूचना सैकड़ो ट्रॉली पुवाल खेतो से उठाकर आस पास के गौशाला में भेजा गया है ।

वही उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी ने एक और सराहनीय कार्य किया जिसमें खिरौनी गौशाला में लगभग 35 हजार की एक हैंगिग मशीन निजी खर्च से मंगवाई और खिरौनी के पास स्थित गौशाला को सपर्पित कर दी ।

उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक सैनी ने बताया गौबंश के प्रति उनका काफी प्रेम है और वे उनके प्रति हमेशा उदारयुक्त कार्य करते है इस हैंगिग मशीन से पैर टूटे जानवरो को प्लास्टर बांधने घायल गौबंशो के इलाज के लिए काफी मदद मिलेगी आगे भी गौबंश के लिए आवश्यक सहयोग एवम कार्य किया जाएगा।

सिया को ब्याह कर वापस लौटे भगवान श्रीराम,अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या।विवाह उपरांत भगवान श्रीराम जानकी के साथ अयोध्या आए । इस अवसर पर चारों भाइयों के साथ अयोध्या में राम भरत लक्ष्मण और शत्रुघ्न का भव्य स्वागत हुआ ।

इस अवसर पर वधुओं के स्वागत में अयोध्या ने पलक पावड़े बिछाया । इस दौरान राम मंदिर के मुख्य द्वार पर जमकर आतिशबाजी हुई । इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने राम बारात पर पुष्प वर्षा किया और भगवान राम मां जानकी की आरती उतारी और श्रद्धालुओं ने जमकर ठुमके लगाए । इस दौरान अयोध्या में जगह-जगह राम बारात का स्वागत हुआ । इस दौरान संत समाज आराध्य के विवाह उपरांत अयोध्या आगमन को लेकर बहुत उत्साहित रहा ।

अयोध्या में यह आयोजन 14 दिन से लगातार चल रहा है । भगवान श्री राम के विवाह का उत्सव में 26 नवंबर को अयोध्या से मां जानकी के धाम जनकपुर के लिए बारात रवाना हुई थी जिसका अयोध्या में वापसी होने पर बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया । बताया जाता है कि 6 दिसंबर को विवाह पंचमी के मुहूर्त पर जनकपुर में भगवान श्री राम जानकी का विवाह संपन्न हुआ ।

नगर निगम विस्तारित क्षेत्र के 42 गावों में लगेगी 4500 सोलर लाइटें

अयोध्या।नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र की सड़कें सोलर लाइट की सफेद रोशनी से चमकेंगी। इसके लिए नगर निगम द्वारा विस्तारित क्षेत्र के 42 गावों में 4500 सोलर लाइटें लगाने जा रहा है।

महानगर के नया पुरवा रामचन्द्र दास परमहंस वार्ड में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने भूमि पूजन कर सोलर लाइटें लगने का शुभारंभ किया। कार्यदायी संस्था यूपी नेडा द्वारा लाइटों को लगवाने का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम लगातार विस्तारित क्षेत्र में महानगर स्तर की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंर्तगत विस्तारित क्षेत्र की 62 सड़कों का विकास किया जा रहा है।

इस दौरान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि रामनगरी पीएम नरेन्द्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में है। महानगर में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। रामनगरी सूर्यवंश के राजाओं के राजधानी है। इसे सोलर सिटी के रूप विकसित किया जा है। जिसके तहत नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र के 42 गावों में 4500 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। स्वच्छ और सुन्दर अयोध्या की परिकल्पना के आधार पर सफाई व्यवस्था को उच्चकोटि का बनाया जा रहा। महानगर वासियों की अपेक्षा पर खरा उतरने के लिए नगर निगम कृत संकल्पित है।

इस दौरान पार्षद कृष्ण गोपाल, यदुनाथ यादव, प्रवीण नाथ पांडेय, अनिल, यूपीनेडा के अधिकारी प्रवीण नाथ पाण्डेय सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

बिजली बकाएदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना

अयोध्या।सोहावल के विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बकाएदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना आ गई है। तीन चरणों में चलने वाली योजना की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी, जिसके तहत बिजली के बकाएदार बकाए का 30 प्रतिशत जमा करके योजना का लाभ उठा सकते हैं। सोहावल विद्युत विभाग जेई ज्ञानचंद विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एकमुश्त भुगतान करके शत-प्रतिशत, जबकि किश्तों में भुगतान करने पर 75 प्रतिशत, दूसरे चरण अथवा एक जनवरी से 15 जनवरी तक एकमुश्त भुगतान में 80 प्रतिशत तथा किश्तों में 65 प्रतिशत एवं तृतीय चरण अथवा 16 जनवरी से 30 जनवरी तक एकमुश्त भुगतान में 70 प्रतिशत तथा किश्तों में भुगतान करने पर 55 प्रतिशत बकाया अधिभार में छूट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ता सितंबर माह तक मूल बकाया अथवा पांच हजार रुपए तक एकमुश्त में बकाया अधिभार में शत-प्रतिशत व 10 किश्तों में बकाया अधिभार पर 75 प्रतिशत, पांच हजार से अधिक के बकाएदार एकमुश्त भुगतान पर अधिभार का 70 प्रतिशत व 10 किश्तों में भुगतान करने पर अधिभार में 60 प्रतिशत का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बकाएदारों से विभागीय कठोर कार्रवाई से बचने के लिए मिल्कीपुर के विद्युत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

हॉलीवुड के सितारों ने अवध में बांधा समां

अयोध्या। देश दुनिया के फिल्मी जगत के सितारों ने ’अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ के 18 वें संस्करण में अवध की शाम में मानो चार चांद लगाए तो दर्शकों ने भी फिल्म के पीछे की मेहनत को करीब से समझा। फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन गुरुनानक अकादमी इंटर कालेज सभागार में तीन सत्र के आयोजन में दर्शकों ने देश दुनिया से आए कलाकार और निर्देशकों से साक्षात्कार किया और फिल्मों के पीछे की दुनिया से भी अवगत हुए।

प्रथम सत्र में फिल्म वर्कशॉप के दौरान फिल्म मेकिंग सत्र में फिल्मों के बेसिक्स, निर्माण आदि के बारे में विशेषज्ञों ने मंच से दर्शकों को अवगत कराया।

स्विटजरलैंड के फिल्म निर्माता निर्देशक और अभिनेता उवे श्वार्जवेल्डर ने विदेश में फिल्म निर्माण की बारीकियों को सिखाया। पेरिस के निर्देशक जेरेमी ब्रुनेल और इटली के आंद्रिया फोर्टिस और डा. मोहन दास ने भी फिल्म निर्माण और चुनौतियों और तकनीकी पक्ष पर सत्र के दौरान चर्चा की।

दूसरे सत्र में पुस्तक परिचर्चा रही जिसमें सूर्य प्रताप राय रेपल्ली की काव्य संग्रह ’झील सी आंखों में’ का विमोचन हुआ तो वहीं अभिषेक शर्मा की कहानी संग्रह ’इश्क के अस्सी घाट’ पर काशी की कहानियों ने चर्चा बटोरी। इस सत्र में लेखकों से संवाद के जरिए साहित्य और सिनेमा के संबंधों की रूपरेखा को स्पष्ट किया गया। वहीं कबीर मंडली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

तीसरे सत्र में फिल्मों का सिलसिलेवार प्रदर्शन और फिल्म मेकर्स से बातचीत का रहा। इस दौरान बेटर टुमारो, माई नेशनल फ्लैग, द स्प्रिचुअलाइजेशन ऑफ जेफ बॉयड, थर्सडे स्पेशल, मझधार, ब्रॉन्जड, एमेच्योर, खड्डा, द लाइम ग्रीन शर्ट, बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्लड, लोटस, डिलीवरी ब्वॉय आदि फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

आयोजन के तीसरे दिन सुबह दस बजे से काया: द मिशन ऑफ लाइफ, फ्रेंड बुक, श्री मुंबई ना समाचार : 200 नॉट आउट, बयाकेगालू बेरूरीडागा, अमर आज मरेगा, मैया, अमेंटेलियो, कोर्डोवेरो 22 एमएनडी : माइंड नेवर डाइज, इनसाइड फोरबिडेन वॉल्स–एंपरर डाओगुआंग, डेट नाइट आदि फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही फिल्मों के लिए अवार्ड सेरेमनी के आयोजन के साथ अगले साल फिर फिल्मों का मेला सजाने के वादे के साथ विराम पाएगा।

बांग्लादेश के हालात से विदेशी फिल्मकार चिंतित

उवे श्वार्जवेल्डर का अयोध्या के बाद जयपुर होते हुए ढाका जाने का प्रोग्राम था मगर वहां के हालात से चिंतित हैं। वहां जाकर फिल्मों की संभावनाओं पर काम करना था मगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो दौरा रद करने पर भी विचार कर रहे हैं।

अयोध्या में बहुत सी संभावनाएं

टीवी सीरीज डिस्कवरी ऑफ इंडिया, इंतजार, फिल्म स्कैंडल के बाद कई नई वेब सीरीज से जुड़े संजीव वीरमानी ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के मंच पर आना काफी सुखद रहा है। 18 साल पुराने आयोजन के माध्यम से सीधे दर्शकों से जुड़ाव एक बेहतर मंच देता है। सरकारी सहयोग मिले तो आयोजन का फलक और भी बड़ा हो सकता है। साधन सरकारी हो जाए तो उपलब्धि बड़ी हो सकती है। अयोध्या अपने आप में बड़ा शहर है। यह ऐसा इवेंट होगा कि दर्शक पर्यटक सब इसे अटेंड करे। शहर के लिए चार चांद लगाने वाली बात होगी। अयोध्या में संभावनाएं और फ्लेवर दोनो हैं। बडी बात है कि यहां प्रदूषण नहीं है। लोगों में मिठास है। बाहर के लोगों को अपनाते हैं।

कोरोना काल की भी दुश्वारियों से गुजरा सिनेमा

’ए लाइफ इन टेंडम’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म देव मुखर्जी की है। फिल्म पंजाब से लेकर विदेशों तक के कोरोना काल के दौरान के हालातों में कैंसर जैसे विषयों को लेकर पड़ताल करती है। लंदन से बीजिंग तक साइकिल से कैंसर अवेयरनेस पर बनी फिल्म भी प्रदर्शित हुई। कोरोना के समय फिल्म बनाने के दौरान अपने विदेशी मित्र लंदन के ग्रेन फिलशॉप के साथ होने और जगह जगह कोरोना जांच की दुशारियों से भी वह गुजरे थे। अमृतसर से वाराणसी तक साइकिल यात्रा और चीन से जर्मनी की शूटिंग के बाद फिल्म बेहतर बनी और दर्शकों के समक्ष इस मंच से साझा हुई।

अयोध्या एक जीवंत शहर है। यह फिल्मी दुनिया से अछूता रहा है तो यहां की छिपी परिस्थितियां सिनेमा का हिस्सा हो सकती हैं। मुझे फिल्म मेकिंग की संभावनाओं के हालात काफी बेहतर लग रहे हैं। लोगों का सहयोग, लोकेशन, नदी, मंदिर रेत, सुविधाएं सब कुछ हैं। मैं निजी तौर पर यहां फिर आना चाहूंगा। हॉलीवुड की नजरें भी अयोध्या पर इस आयोजन के माध्यम से पड़ी हैं तो आने वाला कल इस शहर का काफी शानदार होना तय है।

–उवे श्वार्जवेल्डर, ज्यूरिक, स्विटजरलैंड

अयोध्या आया तो राम बारात में भी शामिल होने का मौका मिला। धार्मिकता और आध्यात्मिकता के बीच आधुनिकता का यह मेल इस शहर को अनोखा बनाता है। सपनीली दुनिया से यह अछूता रहा है तो निश्चित ही भविष्य में यहां पर फिल्मों की शूटिंग और फिल्मी दुनिया के यहां के लोकेशन से जुड़ाव भी होना तय है। फिल्म फेस्टिवल जैसा आयोजन हुआ तो ही यहां आना और जुड़ना हो सका है।

आंद्रिया फोर्टिस, निर्माता निर्देशक, इटली

अयोध्या सिटी में आने का मेरा पहला अनुभव है। आयोजन से जुड़कर अच्छा लगा। अयोध्या में धर्म अध्यात्म और शिक्षा के साथ बहुत कुछ नया हो रहा है। फिल्म ‘ मिरारी’ को लेकर फ्रांस से अयोध्या आया हूं। दर्शकों की प्रतिक्रिया उत्साहित करने वाली है। फेस्टिवल में लैटिन भाषा में बनी फिल्म ने दर्शकों को रिझाया यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। बॉलीवुड और हॉलीवुड का जुड़ाव दोनो ही फिल्म उद्योग के हित में है। यूरोप से भारत काफी अलग है, अलग नेचर की फिल्म बनती हैं। यहां की फिल्मों में गीतों में अनोखापन है। अयोध्या विदेश में अधिक पहचान नहीं रखता लेकिन आयोजन का आकर्षण खींच लाया है। अयोध्या में फिल्म निर्माण की संभावनाएं हैं मैंने वाराणसी में भी फिल्म शूट की है निश्चित ही अयोध्या में भी कुछ करने का प्लान बनाऊंगा। मैं मंदिर गया था मुझे बहुत अच्छा लगा। शहर में मुझे बहुत कुछ और तलाश करना है भविष्य के सिनेमा के लिए। –जेरेमी ब्रुनेल, फ्रांस।

काकोरी शताब्दी वर्ष पर प्रदर्शनी

फिल्म समारोह के संस्थापक निदेशक डॉ शाह आलम राणा ने बताया कि आयोजन के दौरान काकोरी शताब्दी वर्ष के आयोजन पर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जिसमें काकोरी के क्रांतिवीरों से जुड़ी तस्वीर और दस्तावेजों को भी प्रदर्शित किया गया है। आयोजन के अंतिम दिन फिल्म अवार्ड सेरेमनी में फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा।

जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी कांग्रेस : दयानंद शुक्ला

मवई अयोध्या कांग्रेस नेता तथा रुदौली विधान सभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न गांवों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे नई कमेटी के गठन पर चर्चा की।मवई ब्लाक के उमापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने निष्ठावान, जुझारू,संघर्षशील,मजबूत कार्यकर्ताओं के नाम पर चर्चा कर उन्हें संगठन में जिम्मेदारी देने की बात कही।इसके बाद उन्होंने रुदौली ब्लाक के अमराई गांव में बैठक की। वहां भी उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने व जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करने की बात कही।रुदौली नगर में नगर अध्यक्ष तारिक शरबती के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।बैठक को संबोधित करते हुए दयानंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा इस समय देश में सांप्रदायिकता का माहौल पैदा कर रही है।एक दूसरे धर्म के लोगों को बीच नफरत फैलाना भाजपा का मकसद है।कांग्रेस पार्टी की सोच धर्म निरपेक्षता पर आधारित है।कांग्रेस पार्टी सभी धर्म के लोगों का सम्मान करती है।दयानंद शुक्ला ने कहा कि ब्लाक कमेटियों के गठन हो जाने के बाद कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी। बैठक में निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष परमानंद शुक्ला, निवर्तमान नगर अध्यक्ष तारिक शरबती,माता बख्श सिंह,सती प्रसाद रावत,देशराज पांडेय,सूर्य नारायण पाठक, श्यामू पाठक,सूरज शुक्ला,नीलम दीक्षित, शशि पाठक,सुनीता रावत,रूमा आदि लोग शामिल थे।

मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी को झटका

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा से टिकट को लेकर कलह शुरू हो गई है। इस अवसर पर सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवार वाद का आरोप लगाकर मिल्कीपुर क्षेत्र के सपा नेता सूरज चौधरी ने अपने करीब 500 साथियों के साथ पार्टी छोड़ी ।सूरज चौधरी ने सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवार वाद का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद अवधेश प्रसाद ने सूरज चौधरी को टिकट दिलवाने का भरोसा दिया था लेकिन अवधेश प्रसाद ने अपने बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिलवा दिया । सूरज चौधरी ने दावा किया कि लगभग 50 हजार वोट से अजीत प्रसाद हारेंगे और बीजेपी चुनाव जीतेगी ।