समीक्षा बैठक कार्यक्रम में पहुंचे पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर।
अतरौलिया में आगामी 8 दिसंबर को कौड़िया में सुहेलदेव समाज पार्टी द्वारा होने वाली महिला जागरुकता रैली की तैयारी कि समीक्षा बैठक पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय कानून का राज है जो कानून तोड़ने का कार्य करेगा उसके खिलाफ कानून मजबूती से काम कर रहा है। संभल के दंगो पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार में 815 दंगे, और 1300 लोगों की जान गई है। बसपा सरकार में 600 दंगे और 12 सौ लोगों की जान गई है। कांग्रेस ने तो दोनों का रिकार्ड तोड़ा है पत्रकारों को बोलने का अधिकार भी नही था, लाखों लोगों को जेल में इमरजेंसी लगाकर डाल दिया। संभल की साठ प्रतिशत आबादीअकेली अल्पसंख्यकों की है वहां के विधायक से उबकर के एक बहुत बड़ा तबका भारतीय जनता पार्टी को वोट किया तो दूसरा तबका भारतीय जनता पार्टी का विरोध किया है , यह उन्हीं दोनों के बीच का झगड़ा है जिसमें विपक्ष शामिल है। भाजपा के गुलाम नहीं है के बयान पर उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जिले के अहरौला ब्लॉक में भागीदारी पार्टी का एक कार्यक्रम था जिसमें लोगों ने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश राजभर नहीं आएंगे मगर हमने कार्यकर्ताओ से कहा आप लोग कार्यक्रम की तैयारी करिए हम जरूर पहुचेंगे। मंच के नीचे शराब पीने वाले आरोप पर उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी की साजिश है ।प्रदेश में 27 के चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि आगामी 8 दिसंबर की होने वाली रैली में स्पष्ट हो जाएगा कि एन डी ऐ गठबंधन की वापसी 27 में उत्तर प्रदेश में होने वाली है । इस मौके पर मुख रूप से डी डी पंचायत संजय कुमार,डी पी आर ओ कुँवर सिंह यादव,मक्कल यादव, जयप्रकाश, विधान परिषद सदस्य बिछे लाल राजभर राधिका पटेल , गोपाल राजभर ,पुजारी राजभर शिबली सिंह वकील चौरसिया चंद्र जीत राजभर व संतोष निषाद संहिता आदि लोग थे। बाइट - पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर
Dec 10 2024, 19:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.6k