/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *यूपी कॉलेज के बाहर फिर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोंकझोंक, छावनी में बदला कॉलेज परिसर* Chandauli
*यूपी कॉलेज के बाहर फिर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोंकझोंक, छावनी में बदला कॉलेज परिसर*

श्रीप्रकाश यादव

वाराणसी- यूपी कॉलेज में नमाज को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और भी बढ़ गया है। शुक्रवार को दर्जनों छात्रों ने फिर से कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई, वहीं छात्र भगवा झंडे के साथ सड़क पर उतरे और "जय श्रीराम" के नारे लगाने लगे।

यूपी कॉलेज को वक्फ बोर्ड द्वारा नोटिस मिलने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि वक्फ बोर्ड ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष साफ कर दिया, फिर भी छात्रों का विरोध जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान वाराणसी का यूपी कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। एक ओर जहां बड़ी संख्या में छात्र भगवा झंडे के साथ कॉलेज के मुख्य द्वार पर जुटे, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने उन्हें प्रवेश करने से रोकने के लिए कड़ी बैरिकेडिंग की।

इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, और छात्र बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कॉलेज परिसर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने परिसर के भीतर भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने छात्रों को मुख्य द्वार से हटाने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की थी और उन्हें तीन तरफ से घेर लिया था। इस दौरान स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) भी स्थिति पर नजर बनाए हुए था, जबकि सोशल मीडिया पर घटनाक्रम की लगातार निगरानी की जा रही थी।

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए छात्रों को मुख्य द्वार से हटाया और परिसर के भीतर केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जिनकी परीक्षा थी। अन्य किसी बाहरी व्यक्ति को कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। पुलिस और एलआईयू के अतिरिक्त सुरक्षा कदमों के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि माहौल और ना बिगड़े।

*युवक ने पुल से छलांग लगाकर दी जान, आर्थिक तंगी से था आजिज*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगाँवा स्थित रामकरन सेतु से सैदपुर गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के लुड़ीपुर निवासी 40 वर्षीय कैलाश यादव ने बीते शुक्रवार की देर रात को छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। शनिवार की सुबह स्नान के लिये नदी गये लोगों की सूचना पर पहुंचे बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा व चौकी प्रभारी मारूफपुर ने जाँच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया।

     

शनिवार की सुबह गंगा स्नान के लिये गये लोगों द्वारा गंगा रेत में शव पड़े होने की सूचना बलुआ पुलिस को मिली। जिस पर मौके पर पहुँचे बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा व मारूफपुर चौकी प्रभारी तरुण पाण्डेय ने जांच पड़ताल किया और जेब में मिले डायरी के आधार पर परिजनों को सूचित किया। मौके पर रोते बिलखते परिजनों ने शव की शिनाख्त किया। परिजनों के अनुसार मृतक कैलाश यादव पुत्र स्व सुक्खु यादव सैदपुर स्थित एक किराने की दुकान पर रहकर नौकरी करता था। जिससे परिवार का जीविकोपार्जन चलता था। शराब का सेवन करने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था जिसके कारण परिवार में कलह रहता था। जिसके कारण ही उसके द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम उठाया गया लगता है। 

मौके पर पहुंची पत्नी राजवती देवी, पुत्र अंकित व पुत्री नेहा का रो रोकर बुरा हाल रहा। इस सम्बन्ध में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय चंदौली भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

जवानों के हत्या के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद ,इतने बड़े पैमाने पर तस्करों को कैसे मिल जाता है शराब

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / डीडीयू नगर। गत दिनों आरपीएफ के दो जवानों की हत्या और उसके बाद की गई कड़ी कार्रवाई के बाद भी शराब तस्करों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। अधिकारियों के लाख दावों के बाद भी शराब तस्करी अनवरत जारी है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ चार महीने में तीन लाख की शराब पकड़ चुकी है। संभवतः तस्करी इससे भी ज्यादा हुई होगी जिसका कोई आंकड़ा नहीं है।

भारतीय रेल से प्रतिदिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। यात्रियों के साथ तस्कर भी ट्रेनों को नकदी और सोने चांदी, कछुआ, नशीले पाउडर आदि की तस्करी करते हैं।

बिहार में शराब बंदी के बाद से रेलवे ट्रेन शराब तस्करी का भी आसान साधन बन गया। ट्रेनों से शराब तस्करी में बड़े सिंडिकेट शामिल हैं और शराब तस्करी का धंधा लाखों का है। इसका विभत्स रूप तब सामने आया जब 19 अगस्त को आधी रात के बाद रात बाड़मेर एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जाते समय आरपीएफ के मानसनगर पोस्ट में तैनात आरक्षी प्रमोद कुमार सिंह और यार्ड पोस्ट में तैनात आरक्षी मोहम्मद जावेद को शराब तस्करो ने हत्या कर ट्रेन से नीचे फेंक दिया।गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के किनारे चार किमी की दूरी पर मिला था। इस मामले में 13 लाेगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।जिसमें आठ नामजद आरोपी रहे। पहले गाजीपुर पुलिस, नोएडा एसटीएफ और जीआरपी ने चार, फिर दो और आराेपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में मुख्य आरोपी मुहम्मद जाहिद उर्फ सोनू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया। 24 सितंबर को इनकाउंटर में उसे मार गिराया गया। इसमें जीआरपी में तैनात कांस्टेबल अनिल तिवारी भी घायल हो गए। शुरूआती जांच में हत्या करने वाले शराब तस्कर डीडीयू स्टेशन से ही ट्रेन में सवार होते मिले। इसके बाद शराब तस्करी पर दो चार दिन तो रोक लगी लेकिन शराब तस्करों ने फिर अपना खेल शुरू कर दिया। अगस्त से अब तक स्थानीय रेलवे स्टेशन से लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद हुई। वहीं तीन महिला सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें आठ अक्तूबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस से सवा लाख रुपये की शराब बरामदगी शामिल है।

किस महीने में कितने की शराब हुई बरामद

डीडीयू नगर।डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। बावजूद तस्कर माने को तैयार नहीं हैं। दो जवानों की हत्या के बाद की स्थिति देखें तो सितंबर माह में दो बार में 20 हजार रुपये की शराब बरामद हुई और तीन गिरफ्तार हुए। अक्तूबर माह में पचास हजार रुपये की देशी विदेशी शराब बराम हुई और तीन महिला सहित 11 लोग गिरफ्तार हुए। आठ अक्तूबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस से सवा लाख रुपये की लावारिश शराब बरामद हुई। वहीं नवंबर माह में आठ बार में 85 हजार 780 रुपये की शराब बरामद हुई। शराब के साथ दस लोग गिरफ्तार हुए।

आखिर बड़े पैमाने पर शराब तस्करों को दुकान से मिलती है

डीडीयू नगर।पूरे जनपद में पुलिस शराब की दुकानों पर लगातार निगरानी कर रही है। यहां तक कि दुकानों पर अभियान चलाकर दुकान के आस पास शराब पीने वालों को लगातार पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है। बावजूद इसके शराब तस्करों को बड़े पैमाने पर दुकानों से शराब तस्करी के लिए कैसे मिल जा रहा है। यह यक्ष प्रश्न है। इससे पता चलता है कि इस सिंडिकेट में कौन कौन शामिल है।

इस बाबत वरीय मंडल आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेनों से तस्करी नहीं होने दी जाएगी। निगरानी का ही नतीजा है कि लगातार शराब के साथ तस्कर पकड़े जा रहे हैं।

कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली /चहनियां, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार के आदेश अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को वय वंदन योजना से आच्छादित कर दिया गया है । उक्त योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा । जिसके अंतर्गत 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा आबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपलब्ध है । जिसके क्रम में चहनियां ब्लॉक अंतर्गत खोनपुर गांव में जनता सेवा सदन हॉस्पिटल द्वारा कैंप लगाकर 10 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया ।

           

इस बाबत जनता सेवा सदन हॉस्पिटल मथेला चहनिया के प्रबंधक डॉ अमरेश्वरदास कुशवाहा ने बताया कि कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया गया । इसी के साथ वहां उपस्थित लोगों को आयुष्मान कार्ड से जुड़ा लाभ के बारे में भी बताया गया एवं अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।इस दौरान उपस्थित होकर लल्लू मौर्या,बंधु मौर्या,राम नरेश यादव,तीजिया देवी,खारा देवी,प्रभावती देवी,राजनाथ यादव,कैलाश नाथ आदि ने लाभ लिया ।

खण्ड शिक्षा अधिकारी छात्रों को गुड़ और रामदाने की गजक का वितरण किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। छात्रों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विद्यालयों में प्रत्येक बृहस्पतिवार को पी एम पोषण योजना के तहत छात्रों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री के रूप में गजक , गुड़ चना,बाजरे की मीठी टिकिया,रामदाने की पट्टी आदि का वितरण किया जा रहा है, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने बृहस्पतिवार को छात्रों को गुड़ और रामदाने की गजक का वितरण किया।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि, सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है इसीलिए समय - समय पर बच्चों के स्वास्थ्य और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से सम्बंधित बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, सोमवार को फल, बुधवार को दूध और अब बृहस्पतिवार को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री वितरित होने से जहां बच्चों में खुशी व्याप्त है वहीं इस योजना के शुरू होने से उनकी उपस्थिति भी बेहतर हो रही है।

इस मौके पर मौजूद अभिभावक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने पी एम पोषण योजना की तारीफ करते हुए कहा कि, इस योजना से जहां एक ओर बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा वहीं किसान मोटा अनाज एवं अन्न श्री की श्रेणी में आने वाले अनाजों के उत्पादन में रूचि लेंगे।इस मौके पर 132 बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री का वितरण किया गया। पीएम पोषण योजना के तहत जूनियर हाईस्कूल डिंगुरापुर में एक सौ तेरह बच्चों को गुड़ की गजक ,जूनियर हाईस्कूल शादी फतेहपुर में गुड़ चना तथा जूनियर हाईस्कूल मानपुर में एक सौ पचासी छात्रों को गुड़ चना वितरित किया गया।

स्कूली वैन से छात्रा की मौत,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ में गुरुवार की दोपहर में एक स्कूली वैन के धक्के से 6 वर्सीय रिया यादव उर्फ सृष्टि बुरी तरह से घायल हो गयी । आनन फानन में इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय मौत हो गयी । स्कूली वाहन चालक वैन छोड़ फरार हो गया । बुधवार की देर शाम को पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में जुट गयी । परिजनों में हाहाकार मच गया ।

लक्ष्मणगढ़ की रहने वाले कमलेश यादव की पुत्री रिया उर्फ सृष्टि गुरेरा स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा यूकेजी की छात्रा थी । बुधवार की दोपहर में 2 बजे सड़क मार्ग से अपने घर जा रही थी । विपरीत दिशा से तेज स्पीड में लापरवाही पूर्वक आ रही मां कामाख्या स्कूल वैन ने छोटी बच्ची को टक्कर मार दिया । टक्कर लगने के बाद वैन चला रहे रामअवध चौबे वैन छोड़ फरार हो गया । ग्रामीणों व परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के बाद बुरी तरह से घायल बच्ची को लेकर वाराणसी भागे किन्तु बच्ची ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया । पिता के तहरीर पर पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुट गई है । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । चालक फरार है । जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी । वही मृतक छात्रा के पिता कमलेश ,माता साधना देवी,भाई प्रियांशु,दादा नरसिंह,दादी प्रभावती देवी,बड़े पापा राजीव,अंजनी देवी ,सूर्यांश,हिमांशु आदि परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा ।

सोनबरसा में किसानों का हुआ केवाईसी

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l चहनियां,क्षेत्र के सोनबरसा स्थित गांव में प्रधान प्रतिनिधि आनन्द सोनकर के मौजूदगी में किसानों का केवाईसी हुआ । कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार व लेखपाल प्रमोद कुमार ने 32 किसानों का केवाईसी कर रजिस्ट्रेशन किया ।

कम खेत,ज्यादा खेत के चक्कर मे राहत सुख चेक को लेकर हो रही आये दिन किचकिच से बचने के लिए सरकार के निर्देश पर हर गांवो में केवाईसी होना शुरू हो गया है । सोनबरसा में केवाईसी करते हुए कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों की शिकायत बराबर बनी रहती थी कि मेरा अधिक अधिक खेत है । सूखा राहत का पैसा कम आया है । उनका खेत कम है लेकिन उनका पैसा ज्यादा आया है । जिसको सरकार ने संज्ञान में लिया ।

अधिकारीयो के निर्देश पर हर गांव में किसानों का केवाईसी करना शुरू करा दिया गया है । इसके लिए साथ मे लेखपाल भी उपस्थित होकर सबका खतौनी के आधार पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है । आधार कार्ड लिंक करने पर किसानों के पूरी खेतो की जानकरी मिल जायेगी ।

इस दौरान राजमणि पाण्डेय,रामबिलास पासवान,पट्टर सोनकर,आजाद,राम बिलासी,सुदर्शन यादव,राजेन्द्र यादव,मेवालाल,रामदेव प्रजापति आदि किसान उपस्थित रहे ।

लाख सुरक्षा के बावजूद  ट्रेनों से तस्करी बदस्तूर जारी, पांच वर्षों में 11 करोड़ से अधिक नकदी और 80 किलो से अधिक सोना बरामद


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / डीडीयू नगर।भारतीय रेल में लाख सुरक्षा के बावजूद  ट्रेनों से तस्करी बदस्तूर जारी है। तस्कर रेलवे को तस्करी का सबसे मुख्य साधन मानते हैं। ट्रेनों से सिर्फ सोना चांदी, हेरोइन, असलहा ही नहीं नकदी का आवागमन भी लगतार हो रहा है। रविवार को जीआरपी आरपीएफ ने तीन तस्कर के पास से एक कुन्टल तीन किलो कच्ची पक्की चांदी की सिल्ली के साथ नगदी तीन लाख पछत्तर हजार रुपए के साथ पकड़ा। बुधवार की रात स्थानीय रेलवे स्टेशन से दो किलो सोना के साथ गिरफ्तार तस्कर का बयान है। इसमें उसने आठ बार सोने की तस्करी की बात कबूली है।

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा का नतीजा है कि पांच वर्षों में स्टेशन से 11 करोड़ से अधिक नकदी और 80 किलो से अधिक सोना बरामद हो चुका है। यहां 41.48 लाख के विदेशी मुद्रा भी मिल चुकी है। वहीं एक करोड़ के नकली नोट भी बरामद हो चुके हैं।  भारतीय रेल को लाइफ लाइन माना जाता है। प्रतिदिन करोड़ों लोग रेलवे से यात्रा करते हैं। यात्रियों के साथ तस्कर भी ट्रेनों को नकदी और सोने चांदी, कछुआ, नशीले पाउडर आदि की तस्करी करते हैं। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पांच वर्षों में 80 किलो से अधिक सोना बरामद हो चुका है। जबकि पांच वर्षों में 11 करोड़ रुपये नकदी बरामद हो चुका है।

20 जुलाई 2018 को दुरंतो एक्सप्रेस के ए-वन कोच से हावड़ा से दिल्ली ले जाए जा रही दो करोड़ रुपये की नगदी को जीआरपी और आरपीएफ के टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह से बरामद किया। इस दौरान राजस्थान के गंगानगर निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार किया। 25 अक्टूबर को राजधानी एक्सप्रेस में 50 लाख दस हजार 840 रुपये बरामद हुए। 25 जनवरी 2020 को जीआरपी व आरपीएफ ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो की सीढ़ी से एक करोड़ 18 लाख रुपये नकदी के साथ एक तस्कर को पकड़ा। आरोपित वाराणसी से रुपये से भरे दो बैग लेकर हावड़ा के दुर्गापुर जाने की फिराक में था।

31 जुलाई 2020 का स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम कटनी मध्य प्रदेश निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 48. 50 लाख भारतीय रुपये के साथ अमेरिका, चीन, नेपाल, थाईलैंड सहित एक दर्जन देशों की लगभग 41.84 लाख रुपये मूल्य की करेंसी बरामद की।आठ मार्च 2021 को ब्रह्मपुत्र मेल से एक करोड़ रुपये मूल्य के दो दो हजार के नकली नोट बरामद किए। 15 जून की रात आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को 38.50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया।

लगभग डेढ़ वर्ष बाद फिर से सात दिसंबर 2022 को दो लोगों के पास से तीस लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। वर्ष 2023 से अब तक स्टेशन से सवा छह करोड़ से अधिक नकदी बरामद हो चुके हैं। सोने की बात करें तो दो अप्रैल 2022 को डीआरआई ने दो तस्करों को चार किलो सोना बरामद किया था। इसी तरह सात जून 2023 को डीआरआई ने 12 सौ ग्राम सोना और आठ जनवरी 2024 को डीआरआई ने दो करोड़ रुपये मूल्य के बीस सोने के बिस्कूट बरामद किए थे।
चन्दौली डीडीयू जीआरपी ने पकड़ी 1 करोड़ की चांदी, 3 गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । जीआरपी डीडीयू को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है. प्लेटफार्म संख्या 2 से तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया. तलासी के दौरान उनके पास से 1 कुंटल 3 किलो चांदी के साथ तीन लाख पचहत्तर हजार नगद बरामद किया. बरामद चांदी की कीमत करीब एक करोड रुपया आंकी बताई जा रही है. जो कि वाराणसी से बिहार ले जा रहे थे. जीआरपी उन्हें हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है.

विदित हो कि दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी इस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 1/2 तीन संदिग्ध युवक दिखें. जो जीआरपी कर्मियों को देखकर नजरे चुरा रहे थे. ऐसे में जीआरपी के जवानों ने उनके पास मौजूद पिट्ठू बैगों की तलाशी ली. जिसमें से भारी संख्या में चांदी के सिल्ली बरामद करने के साथ ही उनके पास से तीन लाख पचहत्तर लाख रुपया नगद मिला. इसके बाद सभी संदिग्धों को थाने ले आया गया.
पुलिस पूछताछ में 3 अभियुक्तों ने बताया कि 1 कुंटल 3 किलो 119 ग्राम चांदी कोलकाता ले जा रहे थे. जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई गई. इतना ही नही चांदी की सिल्ली के संबंध में उनके पास किसी प्रकार के कोई कागजात मौजूद नहीं थे. इसके बाद जीआरपी ने पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी. आयकर विभाग के आते ही जीआरपी ने तीनो संदिग्धों के साथ चांदी के आभूषण उन्हें सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार तीनो अभियुक्त राकेश यादव, सुदीपतो मंडल, अभिजीत मंडल पश्चिम बंगाल निवासी है.

इस संबंध में सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी डीडीयू ने चेकिंग के दौरान 3 संदिग्धों के पास से 1 कुंतल से ज्यादा चांदी की सिल्ली व 3.75 लाख रुपये नगदी बरामद किया है. अभियुक्त राजधानी एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे. तभी पकड़ लिए गए. इससे पूर्व भी तस्करी की घटना को अंजाम दे चुके है. जीएसटी व इनकम टैक्स विभाग की टीम को सूचना दे दी गयी है।
एक-एक पैसे की बचत देगा आपके जीवन की गारंण्टी-सुशील

चहनिया चन्दौली।एक-एक पैसे की बचत मानव के जीवन की गारण्टी बना देता है। जिससे मनुष्य की किसी भी दशा में दुर्घटना के बाद उसके परिजनों को भारी राहत मिलती है। उक्त बाते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अधिकृत प्रिमीयम संग्रह एंव अभिकर्ता भर्ती केन्द्र के उद्घाटन के दौरान कही।

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकर लोगो को स्वालम्बन हेतु जागरूक कर रही ताकि मनुष्य किसी दूसरे पर निर्भर न रह सके वह स्वयं अपने आप पर निर्भर होकर अपना व परिजनों सहित आस-पास के लोगों को रोजगार मुहैया करा सके। इसी क्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा चहनिया कस्बा अधिकृत प्रिमीयम संग्रह केन्द्र एवं अभिकर्ता भर्ती केन्द्र का कार्यालय खोला है। उससे न कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में बृद्धि बलिक लोग एक-एक पैसे की बजत कर अपने जीवन सुरक्षित व संरक्षित कर सकेगे।

इस प्रयास के लिए उन्होने ने विकास अधिकारी रविकान्त सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं के विकास के लिए जिस भी तरह का सहयोग चाहिए हम बेहिचक करने को तैयार है। इस दौरान चन्दौली शाखा प्रवन्ध अरूण बरूई, मुगलसराय शाखा प्रवन्धक शिव प्रसाद भास्कर, विकास अधिकारी आशीष सिंह, अश्वनी सिंह, प्रशान्त सिंह, पंकज सिंह, राजेश गिरी, चंदन पाण्डेय, प्रिती उपाध्याय, हरीश राम, अजय गुप्ता, मनीष सिंह, संदीप यादव, प्रद्युम्न यादव सहित सैकड़ों अभिकर्ता मौजूद रहें।