*भेंटुआ ब्लॉक टिकरी ग्राम सभा में ऋषभ सिंह युवा जिला अध्यक्ष के आवास पर बैठक में जिला अध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कहा गरीबों के मसीहा है राजभर*
सुभासपा जिला अध्यक्ष अमेठी जनपद अमेठी में दिनांक 5, 12, .2024 दिन गुरुवार स्थान के भेंटुआ ब्लॉक टिकरी ग्राम सभा में ऋषभ सिंह युवा जिला अध्यक्ष के आवास पर बैठक में जिला अध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कहा कि गरीबों बिछड़े के मसीहा है आदरणीय पंचायती राज्य विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ओम प्रकाश राजभर के निर्देश पर युवाओं को पार्टी के बारे में प्रेरित किया और लोगों को मोटिवेट किया और सभी सुविधाओं का लाभ मिले और जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि.....
जनता को कोई भी समस्या हो तो हमे स्वयं बताए हम उसका निवारण स्वयं करूंगा और इस मौके पर उपस्तिथ रहे जिला उपाध्यक्ष शिवम् मिश्रा जी, अंकुर मिश्रा, IT cell जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय, विधान सभा अध्यक्ष अमेठी नियुक्त किए गए जितेन्द्र मिश्रा, और प्रदेश सचिव संजय दुबे ,जितेन्द्र मिश्रा ज्ञानेंद्र, राजेन्द्र , संतोष सिंह, युवा जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह, अंकित, अलोक सिंह राजेंद्र , विनोद, हंसेस, पिंटू, राजेंद्र कोरी फिरोज, आजाद, ज्ञान, राजेश, अंकुर, ऋषभ, अंकित, संजय, दुर्गेश, पवन, विनोद, प्रमोद, शंकर, सूर्या, तूफान, सतीश, अलोक, रामसेवक प्रदीप, रज्जू, राजन अरुण, अजय, प्रवेश, धर्मेंद्र,एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पूरा गांव नारे से गूज गया।
जय सुहैलदेव जय भारतीय समाज माननीय ओम प्रकाश राजभर जी जिंदाबाद और कार्यक्रम अमेठी में संपन्न करने के बाद आदरणीय जिला अध्यक्ष सतीश मिश्रा जी अपनी टीम के साथ सुल्तानपुर समीक्षा बैठक में उपस्थित हुए जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री अरविंद राजभर को माला पहनाकर स्वागत किए तत्पश्चात राष्ट्रीय महासचिव ने श्री मिश्रा जी को मल्यार्पण कर स्वागत किए और मंच से आदरणीय ने निर्देश किया कि अगली समीक्षा बैठक अमेठी में होगी इसी कड़ी में महासचिव ने कहा कि सतीश मिश्रा ने भरी है हुंकार मिश्रा जी और मिश्रा ने कहा कि पार्टी में एक लाख कार्यकर्ता जोड़कर बूथ स्तर तक पार्टी की जाएगी मजबूत पार्टी के हर कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे उपस्थित रहेंगे जिला अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ है एक एक कार्यकर्ता सरकार की हर योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाएंगे हमारे कार्यकर्ता सतीश मिश्रा जिला अध्यक्ष जनपद अमेठी
Dec 07 2024, 17:07