/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz सोनबरसा में किसानों का हुआ केवाईसी Chandauli
सोनबरसा में किसानों का हुआ केवाईसी

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l चहनियां,क्षेत्र के सोनबरसा स्थित गांव में प्रधान प्रतिनिधि आनन्द सोनकर के मौजूदगी में किसानों का केवाईसी हुआ । कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार व लेखपाल प्रमोद कुमार ने 32 किसानों का केवाईसी कर रजिस्ट्रेशन किया ।

कम खेत,ज्यादा खेत के चक्कर मे राहत सुख चेक को लेकर हो रही आये दिन किचकिच से बचने के लिए सरकार के निर्देश पर हर गांवो में केवाईसी होना शुरू हो गया है । सोनबरसा में केवाईसी करते हुए कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों की शिकायत बराबर बनी रहती थी कि मेरा अधिक अधिक खेत है । सूखा राहत का पैसा कम आया है । उनका खेत कम है लेकिन उनका पैसा ज्यादा आया है । जिसको सरकार ने संज्ञान में लिया ।

अधिकारीयो के निर्देश पर हर गांव में किसानों का केवाईसी करना शुरू करा दिया गया है । इसके लिए साथ मे लेखपाल भी उपस्थित होकर सबका खतौनी के आधार पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है । आधार कार्ड लिंक करने पर किसानों के पूरी खेतो की जानकरी मिल जायेगी ।

इस दौरान राजमणि पाण्डेय,रामबिलास पासवान,पट्टर सोनकर,आजाद,राम बिलासी,सुदर्शन यादव,राजेन्द्र यादव,मेवालाल,रामदेव प्रजापति आदि किसान उपस्थित रहे ।

लाख सुरक्षा के बावजूद  ट्रेनों से तस्करी बदस्तूर जारी, पांच वर्षों में 11 करोड़ से अधिक नकदी और 80 किलो से अधिक सोना बरामद


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / डीडीयू नगर।भारतीय रेल में लाख सुरक्षा के बावजूद  ट्रेनों से तस्करी बदस्तूर जारी है। तस्कर रेलवे को तस्करी का सबसे मुख्य साधन मानते हैं। ट्रेनों से सिर्फ सोना चांदी, हेरोइन, असलहा ही नहीं नकदी का आवागमन भी लगतार हो रहा है। रविवार को जीआरपी आरपीएफ ने तीन तस्कर के पास से एक कुन्टल तीन किलो कच्ची पक्की चांदी की सिल्ली के साथ नगदी तीन लाख पछत्तर हजार रुपए के साथ पकड़ा। बुधवार की रात स्थानीय रेलवे स्टेशन से दो किलो सोना के साथ गिरफ्तार तस्कर का बयान है। इसमें उसने आठ बार सोने की तस्करी की बात कबूली है।

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा का नतीजा है कि पांच वर्षों में स्टेशन से 11 करोड़ से अधिक नकदी और 80 किलो से अधिक सोना बरामद हो चुका है। यहां 41.48 लाख के विदेशी मुद्रा भी मिल चुकी है। वहीं एक करोड़ के नकली नोट भी बरामद हो चुके हैं।  भारतीय रेल को लाइफ लाइन माना जाता है। प्रतिदिन करोड़ों लोग रेलवे से यात्रा करते हैं। यात्रियों के साथ तस्कर भी ट्रेनों को नकदी और सोने चांदी, कछुआ, नशीले पाउडर आदि की तस्करी करते हैं। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पांच वर्षों में 80 किलो से अधिक सोना बरामद हो चुका है। जबकि पांच वर्षों में 11 करोड़ रुपये नकदी बरामद हो चुका है।

20 जुलाई 2018 को दुरंतो एक्सप्रेस के ए-वन कोच से हावड़ा से दिल्ली ले जाए जा रही दो करोड़ रुपये की नगदी को जीआरपी और आरपीएफ के टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह से बरामद किया। इस दौरान राजस्थान के गंगानगर निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार किया। 25 अक्टूबर को राजधानी एक्सप्रेस में 50 लाख दस हजार 840 रुपये बरामद हुए। 25 जनवरी 2020 को जीआरपी व आरपीएफ ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो की सीढ़ी से एक करोड़ 18 लाख रुपये नकदी के साथ एक तस्कर को पकड़ा। आरोपित वाराणसी से रुपये से भरे दो बैग लेकर हावड़ा के दुर्गापुर जाने की फिराक में था।

31 जुलाई 2020 का स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम कटनी मध्य प्रदेश निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 48. 50 लाख भारतीय रुपये के साथ अमेरिका, चीन, नेपाल, थाईलैंड सहित एक दर्जन देशों की लगभग 41.84 लाख रुपये मूल्य की करेंसी बरामद की।आठ मार्च 2021 को ब्रह्मपुत्र मेल से एक करोड़ रुपये मूल्य के दो दो हजार के नकली नोट बरामद किए। 15 जून की रात आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को 38.50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया।

लगभग डेढ़ वर्ष बाद फिर से सात दिसंबर 2022 को दो लोगों के पास से तीस लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। वर्ष 2023 से अब तक स्टेशन से सवा छह करोड़ से अधिक नकदी बरामद हो चुके हैं। सोने की बात करें तो दो अप्रैल 2022 को डीआरआई ने दो तस्करों को चार किलो सोना बरामद किया था। इसी तरह सात जून 2023 को डीआरआई ने 12 सौ ग्राम सोना और आठ जनवरी 2024 को डीआरआई ने दो करोड़ रुपये मूल्य के बीस सोने के बिस्कूट बरामद किए थे।
चन्दौली डीडीयू जीआरपी ने पकड़ी 1 करोड़ की चांदी, 3 गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । जीआरपी डीडीयू को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है. प्लेटफार्म संख्या 2 से तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया. तलासी के दौरान उनके पास से 1 कुंटल 3 किलो चांदी के साथ तीन लाख पचहत्तर हजार नगद बरामद किया. बरामद चांदी की कीमत करीब एक करोड रुपया आंकी बताई जा रही है. जो कि वाराणसी से बिहार ले जा रहे थे. जीआरपी उन्हें हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है.

विदित हो कि दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी इस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 1/2 तीन संदिग्ध युवक दिखें. जो जीआरपी कर्मियों को देखकर नजरे चुरा रहे थे. ऐसे में जीआरपी के जवानों ने उनके पास मौजूद पिट्ठू बैगों की तलाशी ली. जिसमें से भारी संख्या में चांदी के सिल्ली बरामद करने के साथ ही उनके पास से तीन लाख पचहत्तर लाख रुपया नगद मिला. इसके बाद सभी संदिग्धों को थाने ले आया गया.
पुलिस पूछताछ में 3 अभियुक्तों ने बताया कि 1 कुंटल 3 किलो 119 ग्राम चांदी कोलकाता ले जा रहे थे. जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई गई. इतना ही नही चांदी की सिल्ली के संबंध में उनके पास किसी प्रकार के कोई कागजात मौजूद नहीं थे. इसके बाद जीआरपी ने पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी. आयकर विभाग के आते ही जीआरपी ने तीनो संदिग्धों के साथ चांदी के आभूषण उन्हें सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार तीनो अभियुक्त राकेश यादव, सुदीपतो मंडल, अभिजीत मंडल पश्चिम बंगाल निवासी है.

इस संबंध में सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी डीडीयू ने चेकिंग के दौरान 3 संदिग्धों के पास से 1 कुंतल से ज्यादा चांदी की सिल्ली व 3.75 लाख रुपये नगदी बरामद किया है. अभियुक्त राजधानी एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे. तभी पकड़ लिए गए. इससे पूर्व भी तस्करी की घटना को अंजाम दे चुके है. जीएसटी व इनकम टैक्स विभाग की टीम को सूचना दे दी गयी है।
एक-एक पैसे की बचत देगा आपके जीवन की गारंण्टी-सुशील

चहनिया चन्दौली।एक-एक पैसे की बचत मानव के जीवन की गारण्टी बना देता है। जिससे मनुष्य की किसी भी दशा में दुर्घटना के बाद उसके परिजनों को भारी राहत मिलती है। उक्त बाते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अधिकृत प्रिमीयम संग्रह एंव अभिकर्ता भर्ती केन्द्र के उद्घाटन के दौरान कही।

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकर लोगो को स्वालम्बन हेतु जागरूक कर रही ताकि मनुष्य किसी दूसरे पर निर्भर न रह सके वह स्वयं अपने आप पर निर्भर होकर अपना व परिजनों सहित आस-पास के लोगों को रोजगार मुहैया करा सके। इसी क्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा चहनिया कस्बा अधिकृत प्रिमीयम संग्रह केन्द्र एवं अभिकर्ता भर्ती केन्द्र का कार्यालय खोला है। उससे न कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में बृद्धि बलिक लोग एक-एक पैसे की बजत कर अपने जीवन सुरक्षित व संरक्षित कर सकेगे।

इस प्रयास के लिए उन्होने ने विकास अधिकारी रविकान्त सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं के विकास के लिए जिस भी तरह का सहयोग चाहिए हम बेहिचक करने को तैयार है। इस दौरान चन्दौली शाखा प्रवन्ध अरूण बरूई, मुगलसराय शाखा प्रवन्धक शिव प्रसाद भास्कर, विकास अधिकारी आशीष सिंह, अश्वनी सिंह, प्रशान्त सिंह, पंकज सिंह, राजेश गिरी, चंदन पाण्डेय, प्रिती उपाध्याय, हरीश राम, अजय गुप्ता, मनीष सिंह, संदीप यादव, प्रद्युम्न यादव सहित सैकड़ों अभिकर्ता मौजूद रहें।

छात्रों में शिक्षा और अनुशासन से स्कूल को मिलती है पहचान: प्रभुनारयण यादव

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, सकलडीहा विकास क्षेत्र के भोजापुर स्थित डा.अम्बेडकर स्कूल में शनिवार को छात्र वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और भानू जायसवाल ने डा.आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया।

बच्चों को संबोधित करते हुए सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि छात्रों की शिक्षा और उसमे अनुशासन ही स्कूल को पहचान दिलाता है. छात्रों के शिक्षा और उसके अंदर अनुशासन की झलक से उसके स्कूल की गुणवत्ता मापी जाती है. इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक और देश भक्ति की शानदार प्रस्तुति कर सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया. अंत में प्रतिभागी छात्रों को अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर आर के प्रसाद,मुसाफिर, मुकेश जायसवाल, बब्बन, अरूण रत्नाकर, संतोष भारतीय, प्रधानाचार्य रवि कुमार, संदीप यादव, रिंकू, अशोक कुमार, रमेश , संदीप , सुनील , उदय , कामेश्वर नाथ , बृजमोहन , हरिओम , राजीव , लीलावती , चिन्ता , अमित , पंकज , शैलेन्द्र , राहुल , आनन्द , किरन , आरती , बन्दना , सरिता , महंत , रमेश चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

राजकीय नलकूप बना शो पीस,ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l बलुआ सराय गांव में लगा राजकीय नलकूप शो पीस बनकर रह गया है । विगत कई महीने तक तो मोटर जला रहा । किसानों के हंगामे के बाद कम वाट का स्टार्टर लगा दिया गया । अब जब किसानों को गेंहू की बोवाई का समय आया तो आपरेटर ही फरार हो गया ।

जिसे लेकर नाराज किसानों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।

प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि सराय गांव में निर्मित राजकीय नलकूप संख्या 300 एमजीएस का मोटर कई महीनो से खराब था । अधिकारियों एवं ऑपरेटर से लगातार कई बार संपर्क करने के पश्चात मोटर तो बना किंतु स्टार्टर नहीं लगाये । पुनः संबंधित अधिकारियों से एवं ऑपरेटर से लगातार कई बार संपर्क स्थापित किया गया तो उनके द्वारा खानापूर्ति में सबसे कम वाट का स्टार्टर लगा दिया गया।

ऑपरेटर सुनील कुमार पटेल कभी भी नियमित रूप से अपने कार्यों का संपादन करने हेतु सराय गांव के नलकूप पर उपस्थित नहीं होते हैं । यदि कभी नलकूप पर उपस्थित होते भी हैं तो ऐसे टाइम पर उपस्थित होते हैं जिस टाइम सभी किसान अपने किसी न किसी अन्य कार्य या अपने सरकारी व प्राइवेट नौकरी में रहते हैं। रविवार को जब ऑपरेटर सुनील कुमार पटेल से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि आप जाइए स्टार्टर चालू करिए और अपनी सिंचाई करिये । स्टार्टर नहीं जलेगा, हम नहीं आ सकते हैं,हमें इमरजेंसी आ गई है ,हम प्रयागराज जा रहे हैं। हंगामा करने पर आपरेटर मौके पर उपस्थित हो गया । यहां मौके पर आया तो स्टार्टर खराब स्थिति में पाया गया। किसी प्रकार से स्टार्टर बनाकर चालू तो किया किन्तु यह चार घण्टे से ज्यादा नही चल पायेगा । जिससे सारे किसान परेशान है।

प्रदर्शन करने वालो में अजीत सिंह, चंदन सिंह,सन्तोष सिंह,राकेश सिंह,संजय सिंह,धर्मराज यादव,डब्लू यादव,राहुल सिंह,रंगनाथ मिश्रा,दारा यादव,बृजेश सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

माले ने संभल हिंसा के खिलाफ किया प्रदेशव्यापी प्रतिवाद

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । भाकपा (माले) ने संभल हिंसा को राज्य प्रायोजित बताते हुए इसके खिलाफ शनिवार को प्रदेशव्यापी प्रतिवाद किया. पार्टी ने जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा।

इस मौके पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि संभल हिंसा के पीछे संघ-भाजपा की साजिश है. हिंसा के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है. पुलिस के हाथों पांच निर्दोष मुस्लिम युवकों की हत्या हुई है. प्रशासन ने सच को उजागर होने से रोकने के लिए विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों को संभल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भाजपा सरकार संसद में संभल हिंसा पर चर्चा कराने से भाग रही है. संभल से लेकर अजमेर शरीफ तक मुस्लिम इबादतगाहों को विवादित बनाया जाना पूजा स्थल अधिनियम 1991 का स्पष्ट उल्लंघन है. इस तरह के विवाद पैदा कर देश के धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक ताने बाने को नष्ट करने, ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने और मुस्लिम समुदाय को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है, जो संवैधानिक लोकतंत्र में सर्वथा अस्वीकार्य है।

राजधानी लखनऊ में भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने झंडे-बैनर व नारे लिखी तख्तियों के साथ परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय जाने के लिए मार्च किया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर सड़क पर सभा करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. मिर्जापुर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, आजमगढ़, अयोध्या, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जालौन, कानपुर, बनारस, सोनभद्र, रायबरेली, सीतापुर, चंदौली, भदोही, मथुरा, गोंडा, प्रयागराज सहित अन्य जिलों में भी प्रतिवाद कार्यक्रम हुए. राज्य सचिव सुधाकर यादव ने मिर्जापुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

पार्टी ने आज के प्रदेशव्यापी प्रतिवाद व राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से जिन मांगों को उठाया, उनमें प्रमुख हैं : मृतकों को न्याय मिले, पांच निर्दोष मुस्लिम युवाओं की मौत के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो. हिंसा की जिम्मेदार योगी सरकार को दंडित किया जाए. पूजा स्थल अधिनियम, 1991 का कड़ाई से अनुपालन हो. मुस्लिमों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिये जाएं, गिरफ्तार लोगों की रिहा किया जाए।

विष्णु शंकर जैन और भड़काऊ नारे लगाने वाले उकसावेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. संभल डीएम, एसपी और मंडलायुक्त को जांच के दायरे में लाया जाए. मुस्लिमों पर हो रहे सुनियोजित हमले को रोकने और संभल हिंसा के जिम्मेदारों को सजा दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय पूरे प्रकरण को अपने हाथ मे ले।

*ट्रामा सेंटर निर्माण में प्रयोग हो रहे दोयम दर्जे की ईंटो को लेकर भड़के डिप्टी सीएम, कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार*

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली- प्रदेश सरकार द्वारा चल रही विकाश कार्यो की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक चन्दौली पहुंचे । उन्होंने सड़क मार्ग द्वारा पहले रामनगर पहुंचे जहां विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इसके बाद वे चन्दौली जनपद के महेवा स्थित निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां स्थलीय निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर में प्रयोग हो रही दोयम दर्जे की ईंटो को लेकर कार्यदायी संस्था के इंजीनयर को कड़ी फटकार लगाई।

डिप्टी सीएम ने मुख्य विकाश अधिकारी को संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही उससे धन रिकवरी करने को कहा। साथ ही कहा कि चवन्नी तक का हिसाब लिया जाएगा। इसके बाद डिप्टी सीएम गौ आश्रय केंद्र कठौरी गए जहाँ पशुओ के चारे को लेकर वहां के कि से बातचीत की।

*डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेस-सपा पर किया हमला*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- शनिवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आगमन हुआ है. उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संबोधन के दौरान कहा कि भाजपा ही एक लोकतांत्रिक पार्टी है, बाकी पार्टी में लोकतंत्र नहीं है. सपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए परिवारवादी पार्टी करार दिया. कहा कि कांग्रेस अब एक बेडरूम की पार्टी हो गई जबकि सपा डाइनिंग टेबल तक सिमट गई है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अभी तक कांग्रेस एक परिवार की पार्टी थी, लेकिन अब एक बेडरूम की पार्टी हो गई है. लोकसभा में भाई-बहन और मां तीनों लोग पहुंच गए हैं. इसी तरह समाजवादी पार्टी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि लोकसभा में समाजवादी पार्टी ने अभी तक एक बिरादरी की के बल पर राजनीति करती थी. लेकिन अपने घर के अलावा किसी भी यादव जाति को उम्मीदवार नहीं बनाया और ना ही टिकट दिया. समाजवादी पार्टी भी भाई,भोजाई और चाचा-भतीजे के साथ डाइनिंग टेबल की पार्टी हो गई है.

उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के लोकतंत्र पर्व संगठन के चुनाव के संबंध में कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है. जिसका अंतिम पायदान पर बैठा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक बन सकता है. कांग्रेस में अगर पूछेंगे कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. उसके लिए शायद राहुल गांधी शादी करले तो बच्चा पैदा करना होगा तो वही होगा, नहीं तो प्रियंका गांधी के बड़े हो रहे बच्चे ही उसे पार्टी के अध्यक्ष हो सकते हैं.

समाजवादी पार्टी में भी वही हाल है, गांव का व्यक्ति भी बता देगा कि समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष कौन रह सकता है. अखिलेश यादव और या उनके बाद उनकी बेटी बेटा ही अध्यक्ष का दायित्व निभाएंगे. इसी तरह महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बेटा को आगे करने में उद्धव ठाकरे की पार्टी बर्बाद हो गई. दक्षिण में स्टालिन भी भारतीय जनता पार्टी के अलावा सभी पार्टियों परिवारवाद के चक्कर में पड़ी हुई है. यह लोकतंत्र में खतरे की घंटी है, दक्षिण में भी स्टालिन परिवार वाद विवाद को आगे बढ़ा रहे है. हम पिछले चुनाव के हारों की समीक्षा करेंगे और 2027 के चुनाव की अभी की तैयारी करेंगे, जिसको जनता के सहयोग से जीत जाएगा.

*वृद्ध ने गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की,मल्लाहों ने बचाया*

चंदौली - बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से शुक्रवार की शाम को 75 वर्सीय बृद्ध सारनाथ मौर्य गंगा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आसपास उपस्थित मल्लाहों ने नाव से बृद्ध को पानी से बाहर निकाला। जिसे बलुआ पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

चन्दौली कोतवाली अंतर्गत मझवार के रहने वाले बृद्ध सारनाथ मौर्य शुक्रवार की शाम को अपने घर वालो से रुष्ठ होकर बलुआ स्थित पुल पर पहुच गया। जहां से आत्महत्या करने के लिए पुल से कूद गया। गंगा किनारे मौजूद कुछ मल्लाह बैठकर बातचीत कर रहे थे, जो गंगा में कूदने पर तेज आवाज हुई तो नाव से पुल की तरफ भागकर बृद्ध को पानी से बाहर निकाला। ततपश्चात बलुआ पुलिस को सूचना दिया।

मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर पहुचकर उसे थाने ले आये। परिजनों को फोन द्वारा सूचना देकर बुलाया। काफी देर तक बृद्ध को समझा बुझाकर परिजनों संग वापस भेज दिया। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि किसी बात को लेकर बृद्ध ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे समझा कर घर भेज दिया गया है।