/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़:-पवई थाना के सरायपुल निवासी रमाशंकर की हत्या से सनसनी, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद Virendra Kumar
आजमगढ़:-पवई थाना के सरायपुल निवासी रमाशंकर की हत्या से सनसनी, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के सरयपुल गांव निवासी दुकानदार की बीती रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच गयी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 
रमाशंकर यादव 45 पुत्र बंशराज यादव निवासी सरायपुल थाना पवई की सरयपुल में शाहगंज मालीपुर रोड के किनारे मिठाई और चाय की दुकान है। रमाशंकर बीती रात पवई थाना क्षेत्र के भुखली गांव में शादी समारोह में गए थे। उसी शादी में उनके दोनों बेटे भी गए थे। रात में लगभग 8 बजे वह शादी समारोह से लौट कर घर आ गए। इसके बाद वे दुकान पर सोने चले गए। रात में लगभग 11 बजे रमाशंकर के बड़े बेटे शादी समारोह से घर आये। सुबह 6 बजे वह भी दुकान ओर गए।दुकान पर जाने के बाद देखा कि उनके पिता खून जे लतपथ थे। चेहरे पर किसी धारदार हथियार से चोट की गई है। वहीं हाथ की नस भी कटी है। ग्रामीणों की सूचना पर एसओ पवई अनिल सिंह फोर्स के साथ मोके पर पहुँच गए। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। एसओ अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। रमाशंकर के ओएस दो बेटे और एक बेटी हैं। मौके पर  सीओ फूलपुर अनिल वर्मा, कोतवाल शशी चंद चौधरी, थानाध्यक्ष अहरौला मनीष  पाल पहुँच गए। मौके पर दाग स्वायड पहुँचा था।  घटना स्थल के बाद रमाशंकर के घर अंदर  गया। घर के गेत को सूंघने के बाद दुकान गया।  उसके बाद फिर से घर की तरफ गया। बड़े बेटे ने बताया कि पिता रमाशंकर की हत्या के बाद हत्यारों ने रजाई ओढ़ा दिया था। चारपाई पर मच्छरदानी लगी थी। सुबह दुकान नहीं खुलने पर मैं वहां गया। मच्छरदानी हटाकर रजाई उठाया तो देखा कि उनकी हत्या हो चुकी है। बताया कि एक जमीनी विवाद है।
आजमगढ़:-अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का एक हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने बुधवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के एक हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 5 शातिर अपराधियों को भदुली मूनी बाबा की कुटिया के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक अदद लाइसेन्सी एसबीबीएल बन्दूक जारो गन फैक्ट्री 8178,  तमंचा, 68 जिन्दा कारतूस , 69  खोखा कारतूस, 1  मैगजीन, लोहे का 32 बोर एक अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, दो  मोटर साइकिल तथा अवैध तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 73 सामान/औजार बरामद किया गया है। अवैध तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 73 अदद सामान/औजार (8  नाल 12 बोर, 9 रिपीट पिन, 13  खटका स्प्रिंग, 2  खटका, 1लोहे की भट्ठी,1  इलेक्ट्रिक कटर मशीन, 2 बसुली, 1  लोहे का ठीहा, 4 आरी ब्लेड ,10  छेनी छोटी बड़ी, 5 रेती, 4  हथौड़ा ,7  विभिन्न नम्बरों के रिन्च, 2 सड़सी, 2 पेंचकस, 2 गिलमिट बरमा, 1 लोहे की गुनिया, 2 किलोग्राम कोयला, 3 कटर ब्लेड, 1 घिसाई पत्थर, 2 मोटी घिसाई ब्लेड) बरामद हुआ है। थाना प्रभारी सिधारी विरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह, चौकी प्रभारी मूसेपुर मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह स्वाट टीम प्रथम  की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर भदुली मूनी बाबा की कुटिया के पास बसवारी पहुँचकर छापा मारा गया जहाँ अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले 5 अभियुक्तों को समय 2:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि हम लोग अलग अलग सूनसान जगहों पर लगभग दो - ढ़ाई साल से कबाड़ी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेते हैं। इसके अलावा असलहा तैयार करने में जो सामान लगता है तथा कारतूस हम लोग रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर निवासी बसही लहुआ कला थाना देवगांव आजमगढ़ जो इसी वर्ष गाजीपुर पुलिस द्वारा पकड लिया गया है और इस समय गाजीपुर जेल में बन्द है व मुंशी राम पुत्र बैरागी निवासी कोलारी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ उम्र 50 वर्ष से लेते हैं, और असलहा तैयार करते हैं । हम लोग मिलकर यहां सूनसान जगह देखकर अपना काम करते थे। माल तैयार होने पर पंकज निषाद व रविकान्त उर्फ बड़क तथा मुंशी द्वारा बाइक से जगह जगह जाकर तैयार शस्त्र, कारतूस को अच्छे दामों पर जनपद आजमगढ़ व जनपद गाजीपुर व अगल बगल के जिलों में बेचा जाता था। यही असलहा कारतूस बेचकर हम लोग अपना जीवन यापन करते हैं ।   
*इन लोगों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार*
संजय विश्वकर्मा पुत्र सोहित विश्वकर्मा निवासी आजमबाध थाना जहानागंज, रविकान्त उर्फ बड़क पुत्र स्व0 अशोक यादव निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी, रामविलास चौहान पुत्र स्व0 मोहित चौहान ग्राम बेनपुर अमदही थाना जहानागंज,पंकज निषाद पुत्र बीरबल निषाद निवासी हरबंशपुर थाना सिधारी, मुंशी राम पुत्र बैरागी निवासी कोलारी थाना जहानागंज जनपद, रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर निवासी बसही लहुआ कला थाना देवगांव आजमगढ़ शामिल हैं। 
आजमगढ़:-पीडब्लूडी  कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत, रानी की सराय चेक पोस्ट के पास रात में हुई घटना
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर कोतवाली के  पांडेय का पूरा अंबारी गांव  निवासी पीडब्लूडी कर्मचारी की रानी की सराय चेक पोस्ट के पास किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। साथ में बाइक से जा रहा  भाई  घायल हो गया है।
    फूलपुर कोतवाली के अंबारी पांडेय का पूरा निवासी सुनील पाण्डेय 35 वर्ष पुत्र स्व ओम प्रकाश पाण्डेय अपने भाई  प्रदीप पाण्डेय के साथ मंगलवार  की रात्रि में बाइक से आजमगढ़ जा रहे थे। रानी की सराय चेक पोस्ट के पास किसी अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से सुनील पाण्डेय की मौत हो गयी। बाइक पर पीछे बैठा भाई प्रदीप पाण्डेय घायल हो गया। प्रदीप पाण्डेय  हल्की फुल्की चोटे आई हैं। पिता की मौत के बाद सुनील  पाण्डेय  की नियुक्ति पीडब्लूडी विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी के पद पर हुई थी। सुनील पाण्डेय की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । पिता ओमप्रकाश पाण्डेय की मौत सालभर पहले हो गयी थी। सुनील, 5 भाइयो में सबसे  बड़ा था। माता सुमन पाण्डेय रो रोकर बेहोश हो जा रही हैं।

आजमगढ़:-एसटीएफ गाजियाबाद व थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा 50 हजार के दो इनामिया  गिरफ्तार, शहर में महिला से छीन थे जेवर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना  के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में मंगलवार को 50 हजार के दो इनामिया गिरफ्तार किए गए हैं। इन लोगों द्वारा शहर में महिला के नाक और कान से जेवर छीना गया था। 
    सुभाषचन्द पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ पाण्डेय निवासी डिफेन्स कालोनी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया था। तहरीर के अनुसार  कि दिनांक 19 फरवरी की  सुबह लगभग 10: 15 बजे मेरी पत्नी विजय लक्ष्मी पाण्डेय  घर के सामने झाडू लगा रही थी कि उसी समय एक आदमी बाईक से आया और उसी के साथ दूसरा आदमी पैदल था जो कि मेरी पत्नी को धक्का देकर कान की बाली और गले की सोने की (चेन) सीकड खीच कर भाग गया। एसटीएफ गाजियाबाद यूनिट व थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा  कपिल पुत्र वेद प्रकाश निवासी डेरा भागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली एवं विजय कुमार उर्फ धनराज पुत्र जनार्दन कुमार निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली को तमसा नदी पुल पश्चिमी छोर बहद ग्राम मोजरापुर से मुबारकपुर जाने वाली सड़क  से  हिरासत  लिया गया। अभियुक्त विजय कुमार उर्फ धनराज उपरोक्त के कब्जे से एक  तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।  गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।  कपिल रैदास ने पूछने पर बताया कि दिनांक 19 फरवरी को आजमगढ़ शहर के हीरापट्टी में हम अपने साथी शोभित उर्फ कल्लू गौतम व सुमित रैदास के साथ व एक साथी और के साथ मिलकर एक महिला का गले का सोने का चैन (सीकड) छीनकर लेकर हमलोग भाग गये थे । जिसमें शोभित उर्फ कल्लू व सुमित पहले  ही पकड़े गये हम लोग सोने का चैन बेचकर पैसे आपस में बाँट लिये थे।

आजमगढ़:-दिव्यांग किसी का मोहताज नही होता ,उसे ईश्वर के द्वारा दिव्य शक्ति पहले से मिली होती है
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित मूकबधिर विद्यालय में   विश्व दिव्यांग जन कल्याण दिवस मंगलवार को मनाया गया । इस दौरान  दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा  प्रभात फेरी ,खेल कूद   एवं सांस्कृतिक का कार्यक्रम आयोजन किया गया। वहीं,  दिव्यांग छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव ,विशिष्ठ अतिथि डॉ सुरेश यादव एवं  प्रधानाचार्य राजकुमार यादव  ने  दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया। दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। बालक वर्ग की 200 मीटर  दौड़ प्रतियोगिता में  अमन कुमार को प्रथम, अंशू यादव को द्वितीय जबकि प्रिंस तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 150 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुप्रिया को प्रथम, अर्चना भारती को द्वितीय और मनशी को तीसरा स्थान मिला। दौड़ कुर्सी दौड़ प्रातियोगिता में बालक वर्ग में सूर्यप्रकाश प्रथम, कल्पनाथ चौहान द्वितीय एवं आर्यन को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में मानसी प्रथम, अर्चना भारती द्वितीय एवं सुप्रिया तृतीय स्थान पर रहीं। रस्साकसी प्रातियोगिता के प्रथम राउंड में बालिकाओं ने बालको को पटखनी दिया। जबकि द्वितीय राउंड की रस्साकसी में बालक विजयी रहे। इस ढंग से बालक और बालिका रस्साकसी में  बराबरी पर रहे । इसके बाद बालक और बालिकाओ की दौड़ प्रातियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मकसुदिया प्रमोद यादव ने प्रतिभागी दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं को  सम्मानित किया।  प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने कहा कि दिव्यांग किसी का मोहताज नही होता ,उसे ईश्वर के द्वारा दिव्य शक्ति पहले से मिली होती है । दिव्यांगों को मात्र प्रेरित करने की जरूरत है। दिव्यांग आपकी धरोहर हैं, इन्हें प्रेरित करके आगे बढ़ाइए। इस अवसर पर सचिव हरिबंश यादव , अभिनव यादव , डॉ सुभाष यादव  , राम अजोर , बलराम यादव ,अनिल , बाबूराम यादव ,सुला,पारस नाथ यादव  डॉ शिव शंकर  यादव,अच्छेलाल ,सीमा विश्वकर्मा ,राजा राम  आदि रहे । अध्यक्षता बलबीर सिंह यादव एवं संचालन दिनेश यादव ने किया ।
आजमगढ़:- शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा में दिव्यांग बच्चों जुड़ सके, इस तरह का होना चाहिए प्रयास
 
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अंतरराष्ट्रीय विश्व दिव्यंगता दिवस के अवसर पर जूनियर हाई स्कूल जफरपुर पल्हनी के प्रांगण में दिव्यांग बच्चों का शैक्षिक खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विकासखंड की लगभग 200 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अमरनाथ राय प्राचार्य डायट जाफरपुर ने कहा कि ऐसे बच्चों के आवश्यकता को समझकर उन्हें जन समुदाय यदि सहयोग करते हैं तो बच्चे अपने आप कामयाबियों को पाने में सक्षम हो जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा कहा गया है कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं जमीनी स्तर पर बच्चों को प्राप्त हो, जिससे शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा में दिव्यांग बच्चों जुड़ सके। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रथम बैग द्वितीय पानी बोतल तृतीय टिफिन एवं समस्त दिव्यांग बच्चों को संन्तावना पुरस्कार के रूप में कॉपी पेंसिल रबर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार जिला समन्वाहक समेकित  शिक्षा ने किया। उन्होंने सभी गणमन अतिथियों का स्वागत करते हुए योजनाओं के विषय में संक्षिप्त जानकारी भी दी गई। ईस अवसर पर समस्त स्पेशल एजुकेटर अभिभावक बच्चों आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-आईआर 42 के नाम से जाना जाएगा सपा विधायक रमाकांत गैंग, एडीजी वाराणसी जोन ने किया सूचीबद्ध, गैंग में 15 सदस्य शामिल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। एडीजी वाराणसी जोन ने सपा विधायक रमाकान्त यादव व 15 सदस्यों को हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकान से बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध में आईआर-42 गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है। इसमें 15 सदस्यों को शामिल किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने यह कार्रवाई की है। सपा विधायक रमाकान्त यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज पर आरोप है कि अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को आईआर स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड आईआर- 42 होगा। 
इस गैंग में रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर, सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी गुवाई थाना दीदारगंज आजमगढ़, पुनीत कुमार यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, रामभोज पुत्र सुगी्रव निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला, अशोक यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी उतपुर थाना फूलपुर, मोहम्मद फहीम पुत्र मो.शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, पंकज यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, मो. नदीम पुत्र मो. शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, मो.कलीम पुत्र मो.शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, मो.नईम पुत्र मो. शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, मो. सलीम पुत्र मो. शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, सहबाज पुत्र मो. रियाज निवासी माहुल थाना अहरौला, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खाना निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केशकुमार क्षत्रि निवासी सीके 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, व जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डा. नील मोनी निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
आजमगढ़:-सर्वे का कार्य जिम्मेदारी से निभाए, लापरवाही करने पर तय होगी जिम्मेदारी बीडीओ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। ब्लाक फूलपुर के क्षेत्र पंचायत सभागार में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, समूह सखी, बीसी सखी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की एक बैठक खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई।  जिसमें पंचायती राज निदेशालय।लखनऊ से होने वाली आन लाइन( वीसी में भाग लेकर जीरो पावर्टी सर्वे के सम्बंध में  जानकारी दी गयी । 
गाव में अति गरीब का सर्वे पंचायत सहायक,रोजगार सेवक, समूह सखी, बीसी सखी आन लाइन करेगी। पंचायत सहायक की टीम के सर्वे के बाद पुनः सत्यापन प्रधान पूर्व प्रधान, आशा, आंगन बॉडी, समूह सखी, बीसी सखी प्रधानाध्यापक करेगे । सत्यापन के बाद राज्य सरकार, केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओ में सर्वे में चयनित लसभ्यार्थियो को योजनाओ का लाभ मिलेगा। सरकार अति गरीबो का सर्वे कराकर  विभिन्न योजनाओ से गाव के गरीबो को लाभ्यांवित करना चाहती है। बैठक के बाद खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी ने उपस्थित पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, बीसी से कहा कि शासन के द्वारा निर्देशित कार्य को प्रमुखता से किया जाना आवश्यक है। समस्त रोजगार सेवक पंचायत सहायक प्रत्येक दिन गाव में सही सही अति गरीब को चिन्हित कर  अपलोड करे। इसके बाद दूसरी टीम सत्यापन करेगी । किसी प्रकार की गड़बड़ी पकड़े जाने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएग। ऐसे में निष्पक्ष होकर सर्वे का  कार्य सम्पादित कराये। इस अवसर पर गौरव यादव एडीओ समाज कल्याण, अनूप मौर्य, सन्देस कुमार, अभिषेक त्रिपाठी , अखिलेश कुमार, मनोज मौर्य आदि उपस्थित रहे ।
आजमगढ़:-पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत , हेलमेट होती तो बच जाती बाइक सवार की जान

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के असपतपुर खोजापुर मोड़ के पास पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी ,जबकि एक घायल हो गया । मौके पर पहुची पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों साइकिल सवार घायलो को फूलपुर अस्पताल के लिए भेज दिया गया । बाइक सवार हेलमेट नही पहना था ,हेलमेट पहने रहता तो बाइक सवार की जान शायद बच जाती । पिकअप ने पीछे से बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गया । 
  फूलपुर कोतवाली के गोबरहा गांव निवासी सौरभ 20 वर्ष पुत्र सुनील और प्रिंस  उर्फ चैतू 20 वर्ष पुत्र कैलाश दोनो युवक बाइक से भोर मऊ की तरफ से आ रहे थे । दोनो बाइक सवार जैसे ही अस्पतपुर खोजापुर मोड़ पर पहुचे है ,तभी पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया । जिससे दोनों गम्भीररुप से घायल हो गए । दोनो बाइक सवार युवकों को अस्पताल फूलपुर लाया गया । अस्पताल ले आने पर सौरभ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । वही घायल प्रिंस को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया ।  सौरभ के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । मृतक सौरभ के पास दो भाई और दो बहन है ।मृतक टेंट की दुकान पर रहकर मजदूरी करता था । मृतक की मां सुमन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । वही दुर्घटना कर पिकअप वाहन फरार हो गया ।परिजनों ने बिना शव पोस्टमार्टम कराये दाह संस्कार दुर्वाषा में कर दिया ।
आजमगढ़:-युवक की दुखद मौत से परिजनों में मातम, दो अन्य साथी घायल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी और दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुँची पुलिस और  ग्रामीणों  के सहयोग से घायलों को अस्पताल भेज दिया । 
  शनिवार की रात एक बाइक पर सवार तीन लोग शाहगंज की तरफ से आ रहे थे । लखनऊ - बलिया राजमार्ग पर पलिया बाजार के पास  किसी अज्ञात वाहन के चपेट में तीनों बाइक सवार आ गए । जिसमे बाइक सवार साबिर (22) पुत्र इरशाद ग्राम रंमौपुर थाना दीदारगंज ,तालिब(19)  पुत्र नबाब ग्राम अंबारी कोतवाली फूलपुर और हातिब (18) वर्ष अंबारी कोतवाली फूलपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुची पुलिस और   ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल भेजवा दिया । अस्पताल पहुचने पर साबिर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मृतक साबिर तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था । साबिर के बहन की शादी 3 फरवरी को पड़ी है । साबिर के पिता मुंबई रहते हैं । साबिर के मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम पसर गया है । गम्भी ररुप से दोनो घायल युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।