पटना मरीन ड्राइव पर परीक्षा देते दिखे सैकड़ो छात्र- छात्राएं !
:- पटना के कंगन घाट मरीन ड्राइव पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता ने छात्रों के बीच ज्ञान की ओर एक अनूठा कदम बढ़ाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आगाज इंडिया फाउंडेशन और सक्सेस क्लासेज के नेतृत्व में हुआ, जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने लिखित क्विज परीक्षा में भाग लिया। यह आयोजन खास था क्योंकि यह खुले आसमान के नीचे मरीन ड्राइव पूल पर हुआ, जिससे यह एक अभिनव और प्रभावी अनुभव बन गया।
![]()
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थी तीन किलोमीटर तक फैले हुए थे। कुछ विद्यार्थी डिवाइडर पर तो कुछ सड़क के बीचो-बीच बैठकर परीक्षा देते नजर आए। यह दृश्य अपने आप में शिक्षा की शक्ति को प्रदर्शित करता था। संस्थान के निदेशक गौतम कुमार साइकिल से घूम-घूमकर इस परीक्षा की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने इस आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि इस तरह के आयोजन से लोग जागरूक हों और शिक्षा के महत्व को समझें।







पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां पटनासिटी के मंसूरगंज मंडी में नकली सरसो तेल बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।देश के अडानी कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे फॉर्च्यून सरसो तेल,स्कूटर सहित अन्य कम्पनी के नकली सरसो तेल भारी मात्रा में पकड़ा गया है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज मंडी का है जहां अडानी कम्पनी का नकली सरसो तेल धड़ल्ले से बनाया जा रहा था।जब कम्पनी के अधिकारी और पुलिस मंसूरगंज स्थित संजय जी के मकान में पहुँचे और मकान के अंदर प्रवेश किया तब नकली सरसो तेल बनाने बाली फैक्ट्री का उध्भेदन हो गया।कम्पनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि काफी दिनों से कम्पनी को सूचना मिल रही थी जिसके बाद छापेमारी की कारबाई हुई है।करीब तीन से चार सालों से यह कारोबार फल फूल रहा था।करोड़ो रूपये के नकली सरसो तेल की बरामदगी की गई है,साथ ही क़ई अन्य ब्रांड के नकली सरसो तेल के रैपर,ठिप्पी, एवम अन्य सामान की भी बरामदगी हुई है।फिलहाल मामले में फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।बही पुलिस भी मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।

पटना :- राजधानी पटना में ऑटो गैंग के सामने पुलिस घुटने टेक रही है। वही ऑटो गैंग लगातार घटना को अंजाम दे रहे है। दरअसल पटना सिटी के बाईपास थाना इलाके में इनदिनों ऑटो गैंग सक्रिय हो गए है और दिन प्रतिदिन घटना को अंजाम दे रहे है।



Dec 04 2024, 18:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k