/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) के द्वारा SDM करछना का घेराव किया गया Prayagraj
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) के द्वारा SDM करछना का घेराव किया गया


विश्वनाथ प्रताप सिंह


करछना, प्रयागराज।_साधन सहकारी समिति महुआरी की जमीन पर पार्षद पति अमरीश सिंह (मन्चु)के द्वाराअवैध कब्जा करके जबरन सड़क का निर्माण किया जा रहा है प्रार्थी द्वारा मना करने पर मंचु द्वारा जान से मारने को धमकी दी गई ,जिसकी सूचना प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी करछना और थाना औद्योगिक क्षेत्र को 21 नवंबर 2024 को दी गई थी पर आज तक पार्षद पति व उसके गिरोह पर कोई कार्यवाही नहीं की गई व जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को नहीं रोका गया।
तत्पश्चात मजबूर होकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह ,प्रदेश संगठन मंत्री राकेश प्रताप सिंह ,प्रदेश सचिव पुष्पराज सिंह,मंडल महामंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह ,मंडल मीडिया प्रभारी कृष्णराज सिंह ,जिला संगठन मंत्री गिरिजेश शुक्ला जी,जिला महासचिव संकल्प सिंह (शिब्बू ),जिला महामंत्री राजेश प्रताप सिंह ,सुमन अवस्थी जी,माया यादव जी रूबी बानो जी ,सुमन पांडे जी आलिया पी सहित हजारों महिला - पुरुष कार्यकर्ता पदाधिकारी द्वारा मजबूर होकर SDM करछना का घेराव किया गया जिससे तत्काल प्रभाव से SDM करछना द्वारा लेखपाल को फोन कर कार्य को रोका गया और कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया ।
कपारी गांव में सफाई कर्मी के अभाव में फैली गंदगी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़ प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के कपारी गांव में सफाई कर्मी के अभाव में फैली गंदगी।महीनों से सफाई कर्मी न होने से नालियां हुई चोक, कूड़े का लगा ढेर।

एडीओ पंचायत ने ने कहा कि स्थाई व्यवस्था न होने तक ग्राम सभा के अन्य मजरे में तैनात सफाईकर्मियों से प्रधान करा सकते हैं सफाई।ग्राम प्रधान के मुताबिक कपारी में तैनात सफाई कर्मी का अन्यत्र हुआ ट्रांसफर ,नए सफाई कर्मी के लिए अधिकारियों से की गई है मांग।

कपारी गांव में स्थित प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सफाई कर्मी के अभाव में बढ़ रही गंदगी।स्कूली बच्चे गंदे टॉयलेट व बाथरूम में जाने को मजबूर।विद्यालय की तरफ से पंचायत विभाग को सफाई कर्मी की नियुक्ति हेतु लिखा गया पत्र |

सभासद सतीश त्रिपाठी ने अधिशासी अधिकारी पर लगाया बड़ा आरोप

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़, प्रयागराज।वार्ड नंबर 9 के सभासद सतीश त्रिपाठी ने अधिशासी अधिकारी पर लगाया बड़ा आरोप।

बिना वर्क आर्डर और टेंडर के बोर करवाने का अधिशासी अधिकारी पर सभासद ने लगाया आरोप।प्रयागराज शंकरगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 के सभासद सतीश त्रिपाठी ने भ्रष्टाचारी और तानाशाही अधिशासी अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा।

नगर पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासद ने उप जिला अधिकारी बारा को लिखा पत्र की कार्रवाई।अधिशासी अधिकारी पर योगी सरकार को बदनाम करने का भी सभासद ने लगाया आरोप।

जय जोहार- जय जमुनापार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।जोहार' आदिवासी समाज का प्राचीन शब्द है। जोहार का अर्थ है 'प्रकृति' , जो प्रकृति हमें जीवन प्रदान करती है, जो हमारा पालन- और भरण पोषण करती है। वही ब्रह्मांड की सर्वश्रेष्ठ सुपर पावर , हमारे सम्पूर्ण अस्तित्व का एक मात्र स्रोत हमारी अमूल्य प्रकृति।

इसीलिए हमारा आदिवासी समाज प्रकृति पूजक है, और प्रकृति को ईश्वर मानकर जय जोहार का अभिवादन करता है।

प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का इससे बड़ा शब्द, शब्दकोष में और दूसरा नहीं ।

जय जमुनापार का नारा हमारे सीनियर जमुनापार की माटी के लाल डाक्टर भगवत पांडेय जी ने दिया है।

जमुनापार की लोक परंपरा, लोक संस्कृति, जमुनापार की अति प्राचीन सभ्यता व अमूल्य धरोहर को सहेजने व संवारने में 25 वर्षों से निरंतर संघर्ष कर रहे डाक्टर साहब का दृष्टिकोण विल्कुल साफ है। वह कहते जमुनापार में सब कुछ है। बहुत अमूल्य धरोहर और प्रचुर प्राकृतिक संपदा है।

लेकिन वह बहुत दुखी मन से कहते हैं सकल सम्पदा होते हुये यदि कमी है तो इस बात की कि जमुनापार में जनता का कोई सच्चा प्रतिनिधि नहीं है । जो कभी नेता रहा ही नहीं वह नेता बनने का दावा करता रहा। बाहरी लोग , जो जमुनापार की प्राकृतिक संपदा ( बालू- पत्थर) का दोहन कर पूंजीपति बन गये, आज वह भी अपने को जमुनापार का नेता घोषित कर रहे हैं। जमुनापार को कड़े का बजनिया बनाने वाले जब मन किया बजाकर निकल लिये।

लेकिन आगे ऐसा न हो । इस पर विचार हो।

तो आइये - बोलिए - जय जमुनापार।

जमुनापार की माटी जिन्दाबाद।

जमुनापार के जमीनी नेता जिन्दाबाद।

अपने डाक्टर साहब के इस नारे के साथ हमने एक महान अभिवादन और जोड़कर आपसे निवेदन कर रहा हूं ।

आज से -

जय जोहार- जय यमुनापार।

हम सबका, जन जन का यही नारा होगा। यही मिशन , यही कर्मभूमि । एक मात्र लक्ष्य जमुनापार की जय जयकार।

जमुनापार में जमुनापार के लाल

बाकी सारे बहुत बड़े-दलाल ।।

जय जोहार- जय जमुनापार

महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी
प्रयागराज। विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए तंबुओं की नगरी की सुरक्षा मजबूत करने हेतु कुल 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी बनाए जा रहे हैं। हालांकि इससे पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से तैयारी नहीं की गई। केन्द्र की मोदी एवं उप्र की योगी सरकार इससे पूर्व सम्पन्न हो चुके कुंभ मेले से लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह जानकारी सोमवार को कुंभ मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दी।

पूरे मेला क्षेत्र को 25 सर्किल बनाए जाएंगे

उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेले को दिव्य एवं भव्यता के साथ सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है। योजना के मुताबिक तंबुओं की नगरी को सुरक्षित रखने से उद्देश्य से 56 अस्थायी थाने एवं 156 पुलिस चौकियों का निर्माण हो रहा है। प्रत्येक थाने में 150 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र को 25 सर्किल बनाए जाएंगे।

14 जनवरी,29 जनवरी, 3 फरवरी को शाही स्नान

महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी तक 45 दिन तक चलेगा। 14 जनवरी,29 जनवरी, 3 फरवरी को शाही स्नान होगा। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने की संभावना है।सुरक्षा की दृष्टि से शासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए है। इसके अतिरिक्त महाकुंभ मेले को संपन्न कराने के लिए तीन सौ से अधिक वाहन उपलब्ध कराएगा। इस दौरान मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार कोई चूक नहीं छोड़ना चाह रही है।
महाकुम्भ को ईकोफ्रेंडली स्वरूप दे रहे अन्य प्रदेशों से आए श्रमिक

प्रयागराज। जनवरी से संगम की रेती पर आस्था का महा समागम महाकुम्भ आयोजित होने जा रहा है। इसमें पुण्य का भागीदार बनने के लिए देश विदेश से लाखों लोग प्रयाग की इस पुण्य भूमि में वास करेंगे। इसके लिए यहां बड़ी संख्या में अस्थाई शिविरों का निर्माण हो रहा है। कई राज्यों से कामगार और श्रमिक इसमें अपनी सेवा दे रहे हैं।



यानी महाकुम्भ दूसरे प्रदेश से आए हजारों लोगों के लिए भी रोजगार का माध्यम बन रहा है। यही नहीं, दूसरे प्रदेशों से आए ये श्रमिक यहां इको फ्रेंडली शिविरों के निर्माण में भी अपना योगदान दे रहे हैं।

--ईको फ्रेंडली शिविर निर्माण की लगी होड़उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मंशा कुम्भ मेला क्षेत्र को पॉलीथीन मुक्त रखने की है। सरकार की इस मंशा को आगे बढ़ा रहे हैं यहां अस्थाई शिविर लगाने वाली संस्थाएं और साधु संत। अपर कुम्भ मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी बताते हैं कि महाकुम्भ क्षेत्र में इस बार 8 हजार से अधिक संस्थाएं बसनी हैं जो पिछले कुम्भ की तुलना में डेढ़ गुना अधिक हैं। इन संस्थाओं में 4500 संस्थाएं ऐसी हैं जो महाकुम्भ में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अपने शिविर लगाती हैं। इन सभी संस्थाओं ने अपने अपने शिविर निर्माण में इस बार बांस से बने शिविर और प्रवेश द्वार निर्माण को प्राथमिकता दी है।

--त्रिवेणी की रेती पर वास करने की परम्पराशास्त्री पुल के नीचे शिविर का निर्माण करा रहे देवरहा बाबा न्यास मंच के महंत राम दास का कहना है कि महाकुम्भ हो या माघ मेला त्याग और संयम के साथ त्रिवेणी की रेती पर वास करने की परम्परा रही है। इसके लिए कुटिया संस्कृति का भाव बांस से बने शिविरों में ही आता है। इसलिए धार्मिक संस्थाओं में बन रहे शिविरों में ईको फ्रेंडली शिविर बनाने को प्राथमिकता दी जा रही है। अखाड़ा क्षेत्र में श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी में भी 32 कॉटेज बन रहे हैं जो बांस के हैं।

--कई राज्यों से आए कारीगर और श्रमिक कर रहे निर्माणइन शिविरों और प्रवेश द्वार को तैयार करने के लिए देश के पांच से अधिक राज्यों से कारीगर और श्रमिक भी महाकुम्भ आए हैं। बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से 25 हजार से अधिक लोग इस समय कार्य में लगे हैं। बिहार के पूर्णिया से आए शिविर बनाने वाले कारीगर शम्भू का कहना है कि बिहार के चार जिलों से सात हजार से अधिक लोग महाकुम्भ में यह काम कर रहे हैं। शिविर की कुटिया, यज्ञशाला और एकांत साधना कक्ष के निर्माण के लिए बांस और सरपट से बनाए जा रहे शिविरों की मांग अधिक है। अखाड़ों में कॉटेज बना रहे रजत निषाद कहते हैं कि 15 दिनों के अंदर उन्हें 32 कुटिया निर्माण करने का काम मिला है।

--श्रमिकों और कामगारों के लिए रोजगार का जरिया बना महाकुम्भइस बार चार हजार हेक्टेयर में महाकुम्भ मेला बसाया जा रहा है। मेला क्षेत्र में 25 सेक्टर बनाए जा रहे हैं और हर सेक्टर में 400 से अधिक संस्थाएं बसाई जा रही हैं। इन संस्थाओं को बसाने में हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। बाहर के प्रदेशों से आए कामगारों के अलावा स्थानीय स्तर पर भी हजारों लोगों को इससे काम मिला है। स्थानीय स्तर पर दारागंज, हेतापट्टी, मलवा छतनाग, झूंसी में माघ मेला में शिविरों का निर्माण करने वाले कारीगरों की यहां बहुत मांग है। इसके अलावा टेंटेज का काम करने वाले स्थानीय लोगों को भी महाकुम्भ से रोजगार मिल रहा है।
ईमानदारी से कमाया गया धन ही घर में खुशियों का खजाना है : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज: सत्य एवं न्याय को हृदय में अभिसिंचित कर ईमानदारी से कमाया गया धन ही घर में खुशियों का खजाना है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पूजा आॅनार्मेन्ट हाऊस एण्ड बर्तन भण्डार के प्रोपराइटर छेदी लाल सेठ से उनके निज व्यवसायी शॉप बैंक आॅफ बड़ौदा के सामने भारतगंज प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री माँ आदिशक्ति माण्डवी देवी माण्डा खास में दर्शनोंपरान्त वरिष्ठ समाजसेवी पं० लाल जी दुबे से मिलने भारतगंग पधारे हुए थे।

उसी दरमियान प्रोपराइटर श्री सेठ से जिला मंत्री मुलाकात उनके निज शॉप में हुई।वरिष्ठ समाजसेवी पं० लाल जी दुबे से जिला मंत्री के बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक रिश्ते हैं।जिला मंत्री प्रोपराइटर श्री सेठ के कुशल व्यवहार से अति प्रसन्न हुए एवं अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय को हृदय में अभिसिंचित कर ईमानदारी से कमाया गया धन ही घर में खुशियों का खजाना है क्योंकि सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर ईमानदारी से कर्म करने पर ही आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है जो घर में सदा खुशियाँ ही खुशियाँ प्रदान करती है। जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि प्रोपराइटर श्री सेठ सत्य एवं न्याय पथिक हैं और पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी से कर्म करते हैं जो एक कुशल व्यवसायी का द्योतक है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि प्रोपराइटर श्री सेठ के यहाँ आभूषण एवं बर्तन एकदम उचित दाम में इनके कुशल व्यवहार में प्राप्त होते हैं जो बाजार के अन्य दुकानों से काफी किफायती दामों में प्राप्त होते हैं।

जिला मंत्री ने क्षेत्रवासियों से अपील की एकबार आपलोग प्रोपराइटर श्री सेठ को आभूषण एवं बर्तन क्रय करने हेतु अवसर प्रदान करें।हमें आशा ही नहीं वरन पूर्णत: विश्वास है कि आपलोगों को मेरी कही गयी बातें सौ फीसदी बिल्कुल सत्य होंगी।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि जिस शॉप पर ईश्वर भक्त वरिष्ठ समाजसेवी पं० लाल जी दुबे बैठते हो भला वहाँ कोई अनुचित कैसे हो सकता है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य एवं न्याय ही ईश्वर का स्वरुप है, ईमानदारी से कमाया गया धन ही जीवन का अमृतकूप है।इस औपचारिक मुलाकात के समय साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

विश्व एड्स दिवस पर छात्र छात्राओं ने निकाली रैली

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नारीबारी,प्रयागराज।विकासखण्ड शंकरगढ़ के नारीबारी क्षेत्र के कोहड़िया ग्राम सभा में स्थित जे0पी0मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रविवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया।जहाँ छात्र छात्राओं की उक्त रैली को जे0पी0 मेमोरियल हॉस्पिटल व जे0पी0 मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर ओ0पी0 सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उक्त रैली को संचलन के लिए रवाना किया गया जहां रैली कोहड़िया स्थित हॉस्पिटल से होते हुए हर्रो टोलप्लाजा पहुँची फिर वहां से छात्र छात्राओं की रैली चलते हुए नारीबारी पहुँचकर एड्स को लेकर स्लोगन व नारे द्वारा क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया गया।

उक्त रैली में जे0पी0 मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा प्रतिभाग के माध्यम से एड्स दिवस की रैली को सफल बनाते हुए एड्स जागरूकता की जयघोष द्वारा आमजनमानस को सचेत किया वहीं दूसरी ओर इस रैली को लेकर क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों की माने तो उनका कहना है कि किसी नर्सिंग विद्यालय से निकलने वाली जागरुकता अभियान की यह पहली रैली है जिसने एड्स जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर आमजनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाया है अनेक क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने इस विद्यालय की व इस कॉलेज के छात्र छात्राओं की काफी प्रशंशा भी किया,कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नारीबारी चौराहे पर पहुंचकर एड्स जागरूकता से सम्बन्धित एक नाटक भी प्रस्तुत किया जिसको देखकर लोगों ने खूब सराहना किया।

इस संदर्भ में विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर ओ0पी0सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस हॉस्पिटल व नर्सिंग कॉलेज लो खोलने का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य तथा चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों कोअधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है न कि व्यवसायीकरण करना।डॉक्टर ओ0पी0 सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज व आॅपरेशन बहुत ही सस्ते दर पर किया जाता है, तथा नर्सिंग कॉलेज में छात्र छात्राओं को बहुत ही रियायत दर व कम खर्च में शिक्षा दिया जा रहा है।जब से इस हॉस्पिटल को खोला गया तब से अनेक गरीबों का गंभीर बीमारियों का इलाज बहुत ही रियायत दर पर किया गया है।जहाँ यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी प्रभारी अनुराग यादव अपने हमराहियों के साथ डटे रहे साथ ही गन्ने चौकी प्रभारी भी अपने हमराहियों के साथ अपने सीमा क्षेत्र में डटे रहे।उक्त अवसर पर डॉक्टर ओ0पी0सिंह,डॉक्टर सत्येन्द्र,डॉक्टर नईम, महेंद्र यादव, प्रधानाचार्या नेहा प्रजापति ,प्रबंधक बी0के0त्रिपाठी, नर्सिंग स्टाफ उर्मिला,अंजू,तृप्ती,प्रीति,प्रदीप,राहुल,संदीप,सुनील आदि लोग उपस्थित रहे।

टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा तिथियों की 60दिन पूर्व ही हो घोषणा : अनिल सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने शिक्षा सेवा चयन आयोग को एक्स पर पोस्ट कर टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की परीक्षा तिथियों को घोषित 60 दिन पूर्व करने की मांग की है। श्री सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि परीक्षा तिथि को लेकर अलग-अलग जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा परीक्षा केन्द्रों की मांग का पत्र शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट लिखा है कि दिसम्बर के तृतीय सप्ताह से जनवरी के द्वितीय सप्ताह में परीक्षा कराने को लेकर परीक्षा केन्द्र उपलब्ध कराने हेतु, जबकि शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा अभी तक परीक्षा तिथि को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

शिक्षा सेवा चयन आयोग के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों से पता चला है कि 11नवम्बर 2024को आयोग द्वारा परीक्षा केन्द्रों की मांग की गई है परीक्षा होगी या नहीं यह अध्ययक्ष ही सकती हैं अध्यक्ष से फोनिंग वार्ता में उन्होंने कहा कि सचिव व परीक्षा नियंत्रक जाने,परीक्षा तिथि को लेकर लाखों युवा मानसिक तनाव में हैं। ज्यादातर प्रतियोगियों के सामने बड़ी चुनौती है कि 22 दिसम्बर 2024 को ढउर की परीक्षा की तैयारी करें या फिर टीजीटी-पीजीटी की, यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन भी जनवरी माह में ही हो रहा है तो कुछ प्रतियोगी इस परीक्षा में भी सामिल होंगे। गौरतलब है कि 2.5 साल के बाद इन लंबित भर्तियों की परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है। शिक्षा सेवा चयन आयोग अगर तत्काल परीक्षा तिथियां घोषित कर दे तो युवाओं को परीक्षा की तैयारी के लिए एक निश्चित समय भी मिल सकता है और संशय की स्थिति भी खत्म होगी। क्योंकि प्रतियोगियों की यह वाजिब मांग है कि उन्हें 60दिन पूर्व परीक्षा तिथि की सूचना होने पर अध्यन हेतु उचित समय मिल जाएगा लेकिन अभी तक शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परीक्षा को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

महाकुंभ के दृष्टिगत चल रही तैयारियों की समीक्षा की गयी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत रविवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना किये जाने हेतु विभिन्न रेलवे स्टेशनों का वाह्य मूवमेंट प्लान तैयार किये जाने के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों का भ्रमण किया गया जिसमें प्रमुखता से निम्न बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया।

श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों के सुगम आवागमन हेतु प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम, प्रयाग स्टेशन, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन व खुशरो बाग का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया।विभिन्न स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के मूवमेंट प्लान पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

भ्रमण के दौरान महाकुंभ के दृष्टिगत चल रही तैयारियों की समीक्षा की गयी, होल्डिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, स्टेशन को आने एवं जाने वाले मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्था को और अधिक बेहतर किये जाने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गयी।

उक्त भ्रमण/निरीक्षण में अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, मेलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला, पुलिस उपायुक्त नगर/यातायात, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।