पराली जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति होती है कम
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली /कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम तहत चहनियां स्थित खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में गुरुवार को रबी गोष्ठी कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरूआत किया।
गोष्ठी में प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि सरकार द्वारा खेती के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है । जिसका लाभ हर किसानों को मिलना चाहिए । कही कही जानकारी के अभाव में किसान लाभ से वंचित रह जाते है । वही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुदस्सिर अली ने किसानों को कृषक नंदिनी योजना के बारे में जानकारी दिया इसके अलावा पशुओं में लगने वाले विभिन्न रोग एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी । पशु बीमा एवं थनैला रोग के सावधानी एवं उपचार के बारे में स्थित जानकारी दिया । जनपद से आये वरिष्ठ प्राविधिक सहायक जितेंद्र कुमार वर्मा द्वारा किसानों को पराली जलाने के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई । उससे होने वाले दुष्प्रभाव उर्वरा शक्ति का नुकसान एवं सूक्ष्मजीवों की छती के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । फसल बीमा के बारे मैं मनोज कुमार ( एसबीआई जनरल इंश्योरेंस) द्वारा जानकारी दी गई । इफको से आए हुए दिग्विजय सिंह सिंह द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में प्रयोग करने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया एवं उसके लाभ के बारे में बताया गया । उद्यान विभाग से वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक एस पी वर्मा द्वारा अपनी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया ।
इस मौके पर ज्वाइंट वीडियो ओमप्रकाश,एडियोoएसoटीo संतोष मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी(कृषि) सुनील यादव, तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति ,गुलाबचंद मौर्य,डॉ. संजय सिंह, विकास यादव , प्रगतिशील किसान के रूप में विपिन सिंह, कपिल चौहान, आनंद मौर्य ,चंद्रिका प्रसाद ,रामधन प्रसाद राम ,अवतार प्रजापति सुरेंद्र कुमार, राजकुमार यादव, अजय कुमार गुप्ता, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे। संचालन एडियो कोआपरेटिव संजीव कुमार सिंह ने किया ।
Nov 29 2024, 19:30