/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png StreetBuzz पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता/चोर गिरोह के सदस्यों सहित पांच की हुई गिरफ्तारी/मिला हथियार भी Rajnish Kumar
पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता/चोर गिरोह के सदस्यों सहित पांच की हुई गिरफ्तारी/मिला हथियार भी
पटना सिटी. मुसल्लहपुर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान अंतर प्रांतीय चोर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गये दोनों के पास से खंती,मोबाइल और लोडेड देसी कट्टा बरामद किया है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रात्रि गश्ती व छापेमारी के दौरान थाना की टीम नंद नगर कॉलोनी स्थित एनसीसीए कार्यालय पहुंची,तो पुलिस को देख सड़क किनारे खड़े दो व्यक्ति भागने लगे. गश्ती दल ने भाग रहे दोनों व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा. पकड़े गये दोनों में न्यू दिल्ली के दयालपुर थाना के मुस्तफाबाद निवासी मो नाजीम और यमुना बिहार दिल्ली के मुस्तफाबाद गली नंबर 17 निवासी फैज उर्फ फैजान है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो नाजीम के पिट्ठू बैग से दो लोहा के खंती औरमोबाइल फोन और फैजान के पास से एक लोडेड देसी कट्टा,गोली और मोबाइल गोली बरामद हुआ. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी के अलावा सअनि विपिन कुमार व रविकांत कुमार और सिपाही अजीत कुमार शामिल था. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि दिल्ली से आकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. बैंककर्मी के घर चोरी सुलझी गुत्थी,तीन गिऱफ्तार पटना सिटी. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर रोड बैंक कॉलोनी स्थित बैंककर्मी सुरेश राम के घर हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों के पास से लगभग तीन लाख रुपये के गहना और 13 हजार रुपये बरामद किया है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि 22 नवंबर की रात हुई चोरी की घटना के बाद कांड अंकित कर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबा मिरचईया टोला निवासी रौशन कुमार उर्फ मनिया व गोलू कुमार और खाजेकलां के हरनाहा टोला निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों के पास से सोने का नथिया,चार अंगूठी,सोने का चेन,नेकलेस,झूमका दो पीस और छह चांदी का पायल के साथ अन्य आभूषण और 13 हजार रुपये बरामद किया गया. गिरफ्तार ने पूछताछ में बताया कि रेकी कर बंद मकान में चोरी करते है. पकड़े गये तीनों में छोटू के खिलाफ चौक व बाइपास थाना में और रौशन के खिलाफ रेल थाना में पहले से अपराधिक मामले दर्ज है. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,अपर थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन,दारोगा कुमार प्रजापति,अंटू कुमार,अभिषेक कुमार व सअनि अभय कुमार सिंह के साथ सिपाही मो शमीम अंसारी व निर्भय कुमार शामिल था.
पटनासिटी में कोहरे के कारण सड़क हादसा/जेपी सेतू पर आपस मे टकराये तीन गाड़िया/स्कूटी सवार घायल।
राजधानी पटना में बढ़ते ठंड के बीच कोहरे ने भी दस्तक दे दिया है। वही कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से सड़क दुर्घटना भी बढ़ गया है। इसी बीच पटना के जेपी सेतु यानी मरीन ड्राइव पर बड़ा सड़क हादसा हुआ जहाँ पटना सिटी के गाय घाट और कंगन घाट के बीच मरीन ड्राइव पर एक साथ तीन वाहनों में टक्कर हो गई। बताया जाता है कि स्कूटी , कार और पिकअप वाहन आपस मे भीड़ गए। इस दौरान कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया वही स्कूटी सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगो की भीड़ जुट गई। वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि कोहरे की धुंध में कुछ दिखा नही जिसके कारण हादसा हो गया।
पटनासिटी में ऑटो गैंग सक्रिय/ऑटो में बैठे व्यापारी के बैग से निकाल लिए तीन लाख।
राजधानी पटना में ऑटो गैंग के सामने पुलिस घुटने टेक रही है वही ऑटो गैंग लगातार घटना को अंजाम दे रहे है। दरअसल पटना सिटी के बाईपास थाना इलाके में इनदिनों ऑटो गैंग सक्रिय हो गए है और दिन प्रतिदिन घटना को अंजाम दे रहे है। जानकारी के मुताबिक नालन्दा जिले के हिलसा निवासी सर्वेश कुमार नामक व्यापारी किराना दुकान की खरीदारी करने मारूफगंज मंडी आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने ने बाईपास स्थित महादेव स्थान से चौक आने के लिए ऑटो पर बैठे। वही ऑटो चालक के साथ उसका गैंग भी ऑटो में बैठा और बैठने के बाद धक्का मुक्की कर व्यापारी के बैग से 3 लाख रुपये नगद निकाल लिया। जिसके बाद ऑटो चालक ने पटना साहिब ओभर ब्रिज पर व्यापारी को ऑटो से उतारकर भाग निकला। जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता तबतक ऑटो चालक ऑटो लेकर भागने में सफल गया। जिसके बाद व्यापारी ने बाईपास थाना में मामला दर्ज कराया। वही मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि बाईपास इलाके में ऑटो गैंग लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है तो वही पुलिस ऑटो गैंग के सामने घुटने टेक रही है।इधर बायपास थाना की पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी के माध्यम से उन सभी की पहचान करने की कोशिश की जाएगी
पटनासिटी के दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास टायर दुकान और होटल में लगी आग/आग पर पाया गया नियंत्रण।
पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है ।दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास दो दुकानों में भीषण आगलगी की घटना घटी है।मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के पटना बख्तियारपुर टॉल प्लाजा के पास की है जहाँ दो दुकान जिसमे एक खाने पीने का होटल बही दूसरा टायर की दुकान थी उसमें भीषण आग लगी है।आग इतना भयानक था कि इसकी लपटे आसमान छू रही थी।होटल में रखा एक गैस सिलेंडर भी फट गया जिसमे आग और बिकराल हो गया।हलाकि घटना की सूचना स्थानीय दिदारगंज थाना को दे दी गयी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड को भी मामले की सूचना दे दी गयी । घटनास्थल पर फायर यूनिट की तीन गाड़िया अभी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पहुँची हुई है।फायर फाइटर्स आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में लगे हुए है।मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
पटनासिटी के दिदारगंज टॉल प्लाजा से एक कंटेनर अंग्रेजी शराब बरामद/कंटेनर चालक गिरफ्तार।
पटनासिटी, बिहार में शराबबन्दी के बाबजूद शराब के सौदागर अभी भी बिहार में एक्टिव है।हालांकि अभी हाल फिलहाल की बात करे तो क़ई जिलों में जहरीली शराब के सेवन से कइयों ने अपनी जान गवा दी।ऐसे में आज फिर से अंग्रेजी शराब का एक एक बड़ा खेप पुलिस ने बरामद किया है। मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के पास का है जहां मेड इन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद किया है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कारबाई करते हुए कंटेनर में लायी जा रही शराब को पकड़ा है।हलाकि अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर को दिदारगंज पुलिस चौकी के पास लाकर दिदारगंज पुलिस के सहयोग से उस जप्त शराब की गिनती की जा रही है।जिस कंटेनर से शराब की बरामदगी हुई है उसका नम्बर WB25/H 4487 है।बड़ी बात यह है कि आखिर कंटेनर से शराब का खेप किसने मंगवाया और इसे कहा खपाना था इसकी जांच अब पुलिस करेगी।फिहलाल ख़बड़ लिखे जाने तक जप्त माल की गिनती चल रही थी ।हालाकि मामले की जांच के लिए ग्रामीण एसपी भी दिदारगंज थाना पहुँचे।ग्रामीण एसपी से पूछे जाने पर कहा कि मामले में कंटेनर के चालक की गिरफ्तारी की गई है ,साथ ही यह भी कहा कि चालक को एडजेक्ट लोकेशन नही बताया गया की शराब कहा लाना है।फिलहाल पुलिस सभी विन्दुओ पर जांच कर रही है।
पटनासिटी के मेहंदीगंज में बैंक कर्मी के घर भीषण चोरी/पंद्रह लाख के गहनों पर हाथ किया साफ।
पटनासिटी,ठंड की शुरुआत हो चुकी है इसके साथ ही चोरों ने भी अपनी गतिविधि बढ़ा दी है।चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए करीब 15 लाख के आभूषण ले भागे है। चोरी का यह मामला मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के बैंक कॉलनी की है जहां बैंकर सुरेश राम अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे किसका फायदा चोरों ने उठाया और बीती रात उनके घर के दरबाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।चोरी की घटना के बारे में उन्हें तब जानकारी मिली जब बो अपने घर बापस लौटे। हलाकि मामले की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी ।मौके पर डॉग टीम को बी बुलाया गया।हलाकि चोर के कीच कपड़े घटनास्थल पर पाए गए है।मामले की जांच जारी है।
पटना के गौरीचक में आपसी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या/अपराधी फरार।
पटनासिटी,पटना में पुलिस की सक्रियता के बीच आज एक हत्या का मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गयी। मामला गौरीचक थाना क्षेत्र के बिशम्भर टोला की है जहां पर आपसी रंजिश में व्यक्ति के सीने में गोली मार दी गयी जिसके बाद घटना स्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी।जिस व्यक्ति को गोली मारी गयी उसका नाम उचित राम बताया जा रहा है।मामले में जो बाते सामने आ रही है उसमें यह कहा जा रहा है कि उचित राम के अपने गोतिया अखिलेश राम के बेटे से आपसी रंजिश चल रही थी जिसमे उचित राम के बेटे ने अपने विरोधी गोतिया को कुछ महीने पूर्व हत्या कर दिया था इसी अदावत में आज अखिलेश राम के बेटे ने उचित राम की हत्या गोली मारकर कर दिया।हलाकि हत्या के बाद से अपराधी फरार बताया जा रहा है जिसकी खोजबीन लगातार की जा रही है। शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल पुलिस सभी विन्दुओ पर जांच कर रही है।
पटनासिटी के सबलपुर गंगा घाट पर तैरती मिली महिला की लाश/पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिये।
पटनासिटी,पटनासिटी के सबलपुर गंगा घाट पर एक महिला का तैरता हुआ लाश मिला है जिसके बाद हड़कम्प मच गया।मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर गंगा घाट का है जहां सिक्स लेन ब्रिज के पास एक अज्ञात महिला का लाश मिला है।हलाकि जब लोगो की नज़र इसपर पड़ी तो काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। हलाकि लोगो ने इसकी सूचना नदी थाना को दे दिया जिसके बाद थानाध्यक्ष राजू सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुँच गए।थानाध्यक्ष राजू सिंह ने मामले में बताया की लगभग 35 वर्ष के आसपास महिला की उम्र होगी जिसकी पहचान नही हो पाई है । महिला को गंगा किनारे से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है।फिलहाल मामले की जांच जारी है।
पटना के एनएमसीएच में आंखफोड़वा कांड पर कांग्रेस का हल्ला बोल/स्वास्थ्य मंत्री का फूंका पुतला।
पटनासिटी बिहार के एनएमसीएच में मरीज की मौत के बाद उसके शरीर से आंख निकाल लेने का मामले ने तूल पकड़ किया है । राजद ने मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इस मामले में बिहार के स्वास्थ्य व्यबस्था पर सवाल उठा दिया है और कहा कि मानव अंगों के तस्करी के सबूत मिले है।बहा के अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य लोगो पर कारबाई होनी चाहिए।बही अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी हल्ला बोल दिया है।।कांग्रेस नेता अशोक यादव के नेतृव में नेताओ ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका है और इस मामले में जो भी जिम्मेदार लोग है उन पर कारबाई की मांग की है।अशोक यादव ने कहा कि मामले में अस्पताल अधीक्षक पर भी कारबाई होनी चाहिए और कहा कि आई सी यू में किसी मरीज की आंख चूहा कैसे कुतर देगा ,जबकि बहा किसी के आने जाने की मनाही रहती है।
पटना के एनएमसीएच में मरीज की मौत के बाद निकाली गई आंख/डॉक्टरों के चार सदस्यीय टीम औऱ पुलिस करेगी मामले की जांच
पटनासिटी,सूबे के सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मृत व्यवक्ति की आंख मौत के बाद अचानक गायब हो गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों के द्वारा मौत के बाद मरीज की आंख निकाल ली गई है। तो वहीं अस्पताल प्रशासन फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। इसी बीच मृतक के परिजनों का यह भी आरोप है कि डॉक्टरों के द्वारा कहा गया है कि, मृतक के बाएं आंख को चूहे ने खा लिया है। अस्पताल के बाहर परिजन जोरदार हंगामा कर रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का नाम फंटूस बताया जा रहा है। मौत के बाद गायब हुई आंख मिली जानकारी अनुसार नालंदा से एक युवक को 14 नवंबर को पटना रेफर किया गया था। युवक को आपसी विवाद में गोली लगी थी। गोली लगने के बाद परिजनों ने उसे नालंदा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे पटना NMCH रेपर कर दिया। परिजन जब घायल को लेकर NMCH पहुंचे तो यहां मरीज का इलाज शुरु हुआ। ऑपरेशन कर मरीज की गोली निकाली गई। बताया जा रहा है कि मरीज का ऑपरेशन सफलता पूर्वक हुआ जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। चूहे खा गए बताया जा रहा है कि 3 बजे तक ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद उसे आईसीयू में लाया गया तब तक मरीज की आंख जैसे की तैसे थी। अगले दिन(15 नवंबर) अचानक 8.55 में मरीज के परिजनों को जानकारी दी गई कि मरीज की मौत हो गई है। उस उक्त भी मृतक की आंख थी। लेकिन आज(16 नवंबर) की सुबह जब परिजन मरीज को देखे तो उसका बायां आंख गायब था। मरीज की आंख गायब देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने जब मौके पर मौजूद डॉक्टरों से इसकी सूध ली तो डॉक्टरों ने मरीज की आंख को चूहे के द्वारा खा जाने की बात सामने रखी। जिसके बाद परिजनों ने बवाल शुरु कर दिया। अस्पताल के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल अधीक्षक का बड़ा दावा वहीं इस मामले में जब अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि, 14 नवंबर को एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे गोली लगी थी। घायल मरीज का ऑपरेशन किया गया। लेकिन ऑपरेशन के 36 घंटे के बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मौत के बाद तक शव की स्थित ठीक थी लेकिन अगले दिन सुबह परिजनों ने कहा कि मरीज की आंख गायब है। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। एफआईआर कराई गई है। किस कारण मृतक का बाया आंख नहीं है इसकी जांच हो रही है। इस मामले में पुलिस, कॉलेज प्रशासन, अस्पताल प्रशासन जांच कर रही है। चार डॉक्टरों की टीम करेगी जांच जब अस्पताल अधीक्षक से इस बारे में पूछा गया कि उनके परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने कहा है कि मरीज की आंख को चूहे खा गए हैं तो उन्होंने कहा कि इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साबित हो पाएगा कि आंख निकाला गया है या फिर चूहों ने कुतरा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए चार डॉक्टरों की टीम गठित की गई है। ये डॉक्टर हर पहलुओं की जांच करेंगे। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच की जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी उगलेगा राज ! घटना को लेकर पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने कहा कि, सूचना मिलने के बाद प्रारंभिक जांच हुई है। टीम का गठन किया जा रहा है। घटना को कैसे अंजाम दिया गया है इसकी जांच हो रही है। सभी लोग का बयान लिया जा रहा है। सीसीटीवी फूटेज की जांच की जा रही है। सारे बिंदूओं पर जांच की जा रही है। पटना सिटी एएसपी ने कहा कि ये बात सत्य है कि मृतक की आंख नहीं है, मृतक की आंख गायब हैं। ऐसे में इस घटना में जो भी दोषी होंगे उनपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का आरोप परिजनों का कहना है कि जब उनके मरीज की मौत हो गई तो उन्होंने लाश को मांगा लेकिन डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद ही शव को सौंपे जाने की बात कही गई। परिजनों का कहना है कि शव के पास बेल्ड रखा हुआ था। परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज के आंख को चूहे ने खा लिया है। उनका आरोप है कि डॉक्टरों ने आंख निकाल लिया है। बर्बाद कर के रख दिया। मृतक के भाई और बहनोई ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के आईसीयू की हालत खराब है। डॉक्टर ने कहना है कि चूहा छेड़छाड़ कर दिया है, लेकिन मरीज का आंख निकाला गया है। अस्पताल प्रबंधक की मिली भगत से आंख निकाला गया है।