मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित
अमेठी। जनपद अमेठी में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में दिनांक 25.11.2024 के सायं में जनपद में स्थापित कृषि उत्पादन मण्डी समिति जायस, जाफरगंज एवं सुलतानपुर के क्षेत्रान्तर्गत पंजीकृत चावल मिलर/आढतियो/व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह के द्वारा यह अवगत कराया गया कि जनपद अमेठी में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्राप्त खरीद लक्ष्य 132000 मी०टन के सापेक्ष 12778.07 मी०टन की खरीद 1990 किसानो से की गयी। केन्द्र पर क्रय धान में से 2449.00 मी०टन का सम्प्रदान केन्द्र से सम्बद्ध चावल मिलों को प्रेषित किया गया।
प्रेषित धान से उत्पादित सी०एम०आर० 1657.24 मी०टन के सापेक्ष 116.00 मी०टन का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम डिपो को किया जा चुका है। साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि जनपद में कार्यरत आढतियो / व्यापारियों के द्वारा बिना 6आर0/9आर0 के जनपद / मण्डी क्षेत्र के बाहर अन्य जनपदों को धान प्रेषित किये जाने की सूचना संज्ञान में आ रही है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा मण्डी सचिव जायस/जाफरगंज / सुलतानपुर को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि आढतियों / ट्रेडर्स आदि के द्वारा जो भी धान क्रय किया जाय उसकी पूरी सूचना यथा किसान का नाम, पता, आनलाइन भुगतान का विवरण एवं किसान का मो० नम्बर अवश्य अभिलेख में अंकित किया जाय। अन्य जनपद / प्रदेशों हेतु प्रेषित किये जा रहे धान का नियमानुसार अभिलेख बनाया जाय जिससे सत्यापन टीम द्वारा पारदर्शी ढंग से यह सत्यापित किया जा सके, कि किसानो को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य का लाभ प्राप्त हो रहा है साथ ही मण्डी समिति के सचिवों को प्रवर्तन का भी कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि मण्डी के द्वारा किये गये प्रवर्तन कार्य एवं आढतियों / व्यापारियों के स्टाक के सत्यापन का क्रास वेरिफिकेशन करने हेतु टीम का गठन किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने इस बात बार विशेष जोर दिया कि जनपद में किसी भी स्थिति में धान का अवैध भण्डारण एवं जनपद से अन्य जनपदों/ प्रदेशों हेतु अवैध संचरण न होने पाये। यदि विचलन पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के यथा मण्डी लाइसेंस निरस्त करने, जुर्माना आदि के कठोर निर्देश मण्डी सचिव जायस / जाफरगंज / सुलतानपुर को दिया गया। बैठक में उपस्थित 11 बी०आर०एल० वाली चावल मिल मालिकों के द्वारा यह अवगत कराया गया कि भारतीय खाद्य निगम में चावल का सम्प्रदान किया जा रहा है।
जनपद के समस्त चावल मिल मालिकों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि भारतीय खाद्य निगम डिपो में त्वरित गति से सी०एम०आर० का प्रेषण सुनिश्चित करें, जिससे केन्द्रों पर क्रय किये गये धान का सम्प्रदान ससमय किया जा सके, जिससे अधिक से अधिक किसानों को उनके उपज का निर्धारित समर्थन मूल्यं दिलाया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / जिला खरीद अधिकारी अर्पित गुप्ता के द्वारा बैठक में उपस्थित चावल मिल मालिकों को सरकारी कार्य यथा केन्द्र से प्रेषित किये गये धान की प्राप्ति एवं उससे उत्पादित सी०एम०आर० का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम डिपो में करने हेतु प्रथम वरीयता देने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी के द्वारा जनपद में कृषि विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गये सम्भावित उत्पादकता 355384.84 मी०टन के सापेक्ष जिले को आवंटित होने वाले खरीद लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त कर जिले को प्रदेश में उच्चतर स्तर पर स्थापित करने हेतु भगीरथ प्रयास करने में शत प्रतिशत सहयोग देने के लिये सभी को प्रोत्साहित किया गया।
Nov 27 2024, 17:23