/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz हर्षिता हत्याकांड: परिवार और गांववालों ने की न्याय की मांग, जल्द सौंपा जाए पार्थिव शरीर Delhincr
हर्षिता हत्याकांड: परिवार और गांववालों ने की न्याय की मांग, जल्द सौंपा जाए पार्थिव शरीर


नई दिल्ली: UK के पूर्वी लंदन में भारतीय मूल की 24 वर्षीया हर्षिता ब्रेला का शव 14 नवंबर को कार की डिक्की में बरामद हुआ था. मृतका पश्चिमी दिल्ली के पालम के मंगलपुरी की रहने वाली थी. 

मार्च 2024 में इनकी शादी हरियाणा के रहने वाले पंकज लांबा नाम के युवक से हुई थी. इसके बाद वह अपने पति के साथ लंदन चली गई.

लड़की के परिवार का आरोप है कि हर्षिता की हत्या उसके पति पंकज लांबा ने की है. 

वहीं इस घटना को 12 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक अभिभावकों को उनका पार्थिव शरीर नहीं भेजा गया है. हर्षिता के पिता सतबीर ब्रेला ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरे दामाद को न्याय के कठघरे में लाया जाए और मेरी बेटी का शव स्वदेश लाया जाए. 

वहीं अब मंगलपुरी में रहने वाले लोग भी उनके समर्थन में आ गए हैं और शव भारत भेजने की मांग कर रहे हैं."

परिवार के साथ गांव वालों की भी न्याय की मांग: हर्षिता के परिवार के समर्थन में आये राजवीर सिंह ने बताया कि हमारे गांव की बेटी के साथ जो हुआ बेहद दुखद है. हम पहले दिन से ही परिवार के दुख में शामिल हैं. अब बस इंतज़ार कर रहे हैं जल्द से जल्द बिटिया का पार्थिव शरीर मिल जाये तो सम्पूर्ण रीति रिवाज़ों के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दें. जैसा कि परिवार वाले बता रहे हैं. अभी तक लंदन से कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं दी जा रही है. हमें तो मामला लचीला लग रहा है. परिवार के साथ देश के प्रशासनिक और पुलिस का व्यवहार भी ठीक नहीं है. यहां तक कि सही से बात भी नहीं करते हैं. मैं भी कई बार सतबीर (हर्षिता के पिता) के साथ थाने गया हूं. जब भी शव के बारे में पूछा जाता है, तो वह बोल देते हैं अभी कुछ नहीं बता सकते.

10-12 दिन हो चुके लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं, परिवार का आरोप: हर्षिता के रिश्तेदार सतीश कुमार ने बताया कि 10-12 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई भी सही कार्रवाई नहीं की गई है. हम चाहते हैं कि बेटी को न्याय मिले और बॉडी जल्द से जल्द भारत पहुंच जाए. बता दें कि नॉर्थम्पटनशायर पुलिस की ओर से 16 नवम्बर रविवार को जारी एक बयान में मुख्य निरीक्षक पॉल कैश ने कहा कि इस मामले पर 60 से अधिक जासूस काम कर रहे है. पुलिस ने आरोपी पंकज लांबा की तस्वीर जारी कर लोगों से उसके बारे में जानकारी देने की अपील की है।

पार्थिव शरीर को जल्द सौंपने की मांग: 

हर्षिता के गांव में रहने वाली रेनू का मानना है कि हर्षिता के साथ जो हुआ वह बेहद दुखद है. लेकिन अब चिंता की बात यह है कि अभी तक उनका पार्थिव शरीर परिवार को नहीं सौंपा गया है. हम चाहते हैं कि शव को जल्दी देश भेजा जाए. जहाँ तक जानकारी है कि हर्षिता के पति पर ही उनकी हत्या का आरोप लग रहा है. उसको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. ताकि बेटी को इंसाफ मिल सके.

पति पर टॉर्चर और हत्या का आरोप:

हर्षिता की बहन सोनिया ने बातचीत में कहा था कि पंकज, हर्षिता को टॉर्चर करता था और उसे ऑफिस में ओवरटाइम करने के लिए मजबूर करता था. हर्षिता के सभी वित्तीय खाते पंकज के नियंत्रण में थे. सोनिया ने यह भी कहा कि उसकी बहन के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाए, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके. इसके अलावा पंकज को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

आज ही के दिन मनाया जाता है विश्व मांसाहार रहित दिवस,जानिए 25 नवंबर से जुडी घटनाओं के बारे में।


नयी दिल्ली : तो आइए कुछ इतिहास के पन्नों को पलट कर जानने की कोशिश करते हैं कि आज के दिन यानि 25 नवंबर को देश और दुनिया में कौन -कौन सी मुख्य घटनाएं घटी थीं।आज का इतिहास में आज हम जानेंगे 25 नवंबर से जुडी घटनाओं के बारे में। बता दें कि इतिहास के पन्नों में 25 नवंबर के दिन भारत और विश्व में घटी ऐसी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र है जिनके बारे में जानना बेहद दिलचस्प है।

कई बार आपने भी इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा जिसका संबंध 25 नवंबर के इतिहास से संबधित रहा होगा।

तो आइए कुछ इतिहास के पन्नों को पलट कर जानने की कोशिश करते हैं कि आज के दिन यानि 25 नवंबर को देश और दुनिया में कौन -कौन सी मुख्य घटनाएं घटी थीं। अक्सर हम सुनते हैं कि हमारा इतिहास बहुत पुराना हैं, लेकिन हमें हमारे देश और दुनिया के इतिहास की पूरी जानकारी नहीं इसलिए हम यहाँ हमारा एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं जो आपको पूरे देश और दुनिया की इतिहास की और आज के इतिहास की जानकारी मिल सके जिससे आपका ज्ञान और बढ़ सके।

तो आइए जानते हैं कि 25 नवंबर को देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कौन -कौन सी खास घटनाएं हुईं थी।

25 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1667- रूस के उत्तरी कॉकसस क्षेत्र के सेमाखा में आये विनाशकारी भूकंप में 80 हजार लोग मारे गये थे ।

1744 - आस्ट्रिया की सेना ने पराग्वे के यहूदियों के खिलाफ जान लेवा हमले किये और लूटपाट की थी ।

1758 - ब्रिटेन ने फ्रांस के ड्यूक्वीसन किले पर क़ब्ज़ा किया था ।

1866 - इलाहाबाद उच्च न्यायालय का उद्घाटन किया था.

1867- अल्फ्रेड नोबल ने डायनामाइट का पेटेंट कराया था.

1930 - जापान में एक ही दिन में भूकंप के 690 झटके रिकार्ड किये गये थे ।

1936 - जर्मनी और जापान के बीच कोमिंटन (कम्युनिस्ट इंटरनेशनल) विरोधी समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे ।

1937- फ्रांस की राजधानी पेरिस में विश्व मेले का समापन हुआ था ।

1948 - भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना हुई थी ।

1949 - स्वतंत्र भारत के संविधान पर संवैधानिक समिति के अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किये तथा इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया था ।

1951 - अमेरिकी प्रान्त अल्बामा में ट्रेन दुघर्टना में 17 लोगों की मौत हुई थी ।

1952 - जार्ज मेनाय आस्ट्रेलियन फुटबाल लीग के अध्यक्ष चुने गये थे ।

1960 - टेलीफ़ोन की एसटीडी व्यवस्था का भारत में पहली बार कानपुर और लखनऊ के बीच प्रयोग किया गया था ।

1974 - संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव ऊ थांट का बर्मा में निधन हुआ था ।

1998 - पाकिस्तान ने अंधेरे में भी प्रहार कर सकने में सक्षम 'भक्तर शिकन' नामक नव विकसित टैंक-भेदी प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया था ।

2001 - 'अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद' (आई.सी.सी.) ने भारत को निलंबन की धमकी दी, बेनजीर भुट्टो नई दिल्ली में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलीं थी ।

2002 - लुसियो गुटेरेज इक्वाडोर के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे ।

2004 - पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के कश्मीर फ़ार्मूले को पाक-कश्मीर समिति ने खारिज किया था ।

2006 - कोलंबो द्वारा भारतीय पंचायती मॉडल का अध्ययन प्रारम्भ हुआ था।

2007 - पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने लरकाना से अपना पर्चा दाखिल किया था ।

2008- योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूबालिया ने वैश्विक मंदी के बावजूद भारत का विकास 9% रहने की सम्भावना व्यक्त की।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित व मालेगाँव के अन्य आरोपियों द्वारा एटीएस पर लगाये गये शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के आरोपों के मद्देनज़र माकोका अदालत ने महाराष्ट्र सरकार से जबाव मांगा।

बस्तर ज़िले में नक्सलों के ज़िला पुलिस जवानो को निशाना बनाकर किये गये बारूदी सुरंग हमले में 7 जवान शहीद हुए थे ।

2012 - नाइजीरिया में एक चर्च के पास दो कार बम धमाकों में 11 की मौत, 30 घायल हुए थे ।

2013 - इराक की राजधानी बगदाद के कैफे में धमाके में 17 मरे, 37 घायल हुए थे ।

25 नवंबर को जन्मे व्यक्ति

1982 - झूलन गोस्वामी भारत की प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर का जन्म हुआ।

1890 - सुनीति कुमार चटर्जी भारत के प्रसिद्ध भाषाविद, साहित्यकार तथा विद्याशास्त्री का जन्म हुआ।

1898 - देवकी बोस मशहूर फ़िल्म निर्देशक और संगीत में ध्वनि के जानकार का जन्म हुआ।

1971 - बिप्लब कुमार देब भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ का जन्म हुआ।

1963- अरविन्द कुमार शर्मा ग्यारहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य का जन्म हुआ।

1969- बिप्लब कुमार देब त्रिपुरा के राजनीतिज्ञ एवं त्रिपुरा के 10वें मुख्यमंत्री का जन्म हुआ।

1953 - राधाकृष्ण माथुर लद्दाख के प्रथम उपराज्यपाल का जन्म हुआ।

1948 - वीरेन्द्र हेगड़े भारत के एक परोपकारी पुरुष का जन्म हुआ।

1926 - रंगनाथ मिश्र भारत के भूतपूर्व 21वें मुख्य न्यायाधीश रहे का जन्म हुआ।

1924 - रघुनंदन स्वरूप पाठक भारत के भूतपूर्व 18वें मुख्य न्यायाधीश का जन्म हुआ।

1894 - दीप नारायण सिंह बिहार के भूतपूर्व दूसरे मुख्यमंत्री का जन्म हुआ।

1890 - राधेश्याम कथावाचक पारसी रंगमंच शैली के हिन्दी नाटककारों में प्रमुख का जन्म हुआ।

1879 - टी. एल. वासवानी प्रसिद्ध लेखक, शिक्षाविद और भारतीय संस्कृति के प्रचारक का जन्म हुआ।

1872 - कृष्णजी प्रभाकर खाडिलकर प्रसिद्ध भारतीय मराठी लेखक व नाटककार का जन्म हुआ।

25 नवंबर को हुए निधन

2020 - अहमद पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन हुआ।

2014 - सितारा देवी भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना का निधन हुआ।

1990 - आर. वी. एस. पेरी शास्त्री भारत के भूतपूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त का निधन हुआ।

1975 - चन्दूलाल शाह हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक का निधन हुआ।

1974 - यू. थांट बर्मा के राजनयिक तथा संयुक्त राष्ट्र के तीसरे महासचिव का निधन हुआ।

1981 - आर. सी. बोराल हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार का निधन हुआ।

1984- यशवंतराव चव्हाण, भारत के पांचवे उपप्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री का निधन हुआ।

1987 - मेजर रामास्वामी परमेस्वरन परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक का निधन हुआ।

25 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

राष्ट्रीय एकता दिवस (सप्ताह)

विश्व मांसाहार रहित दिवस

संतों की निर्मम हत्या: न्याय की मांग, समाज की जिम्मेदारी और मानवता की परीक्षा की घड़ी

पालघर में संतों की निर्मम हत्या एक दुखद घटना थी जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। यह घटना भारतीय समाज में शांति, सहिष्णुता और न्याय की आवश्यकता को उजागर करती है। जो लोग इस तरह की जघन्य घटनाओं में शामिल होते हैं, उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत lकठोरतम सजा दी जानी चाहिए।

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए, 505(1)(सी), और 500 के तहत इस तरह के अपराधों को दंडित किया जा सकता है। इसके अलावा, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार भी है, लेकिन इसके साथ ही उचित प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं ताकि सार्वजनिक व्यवस्था और शालीनता की रक्षा की जा सके।

इस घटना से हमें यह सबक मिलता है कि हमें अपने समाज में सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। हमें न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास बनाए रखना चाहिए और अफवाहों या असत्यापित जानकारी से बचना चाहिए।

दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में महिला का मिला शव, आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं जो दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. ताजा मामला दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके से आया है. जहां पर एक ट्रक के पास महिला का शव मिला है. शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को महिला का शव दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके में एक ट्रक के पास मिला, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

ट्रक में ही की गई हत्या: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत्तिका महिला की पहचान कर ली गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक ड्राइवर ने ट्रक में ही इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीन दिनों तक शव के साथ नशा करता रहा. 

पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर बीते 13 नवंबर को महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए ट्रक लेकर चला था. वह 20 नवंबर को दिल्ली पहुंचा था और फिर ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक को खाली किया था. इस दौरान इस वारदात को उसने अंजाम दिया है. शनिवार को जब शव से बदबू आनी शुरू हुई तो पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया.हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्रक ड्राइवर का महिला के साथ क्या संबंध था।

बता दें कि हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगर स्थित सुंदर नगरी में मनीष नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कर ली गई है. 

15 नवंबर की रात, सुंदर नगरी के एच ब्लॉक पार्क, गली नंबर 1 के पास मनीष पर एक घातक हमला हुआ था. घायल मनीष उर्फ राहुल, 28 वर्ष, के चाचा किशन कुमार ने पुलिस को सूचित किया कि उनके भतीजे को सलमान और अरबाज ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

झारखंड और महाराष्ट्र में किसका होगा राज? आज शाम तक साफ होगी तस्वीर


नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं. बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है. 81 सीटों वाले झारखंड में बहुमत के लिए 42 सीटों की जरूरत है.

महाराष्ट्र की इन सीटों पर है बड़ी टक्क

1. बारामती विधानसभा सीट

इस सीट पर अजित पवार और युगेंद्र पवार आमने सामने हैं. अजित पवार NCP (अजित) पार्टी के उम्मीदवार हैं तो युगेंद्र पवार NCP (शरद) गुट से प्रत्याशी हैं. अजित पवार डिप्टी सीएम हैं तो युगेंद्र पवार अजित पवार के भतीजे हैं.

2. वर्ली विधानसभा सीट

यहां शिवसेना उद्धव गुट के आदित्य ठाकरे और शिवसेना शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा एक दूसरे के खिलाफ हैं. आदित्य ठाकरे उद्धव ठाकरे के बेटे हैं, जबकि मिलिंद देवड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं.

3. मानखुर्द-शिवाजी नगर

इस सीट पर अबू आजमी नवाब मलिक एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. अबू आजमी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं तो नवाब मलिक एनसीपी अजित गुट के नेता हैं. अबू आजमी सपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं नवाब मलिक महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हैं.

4. अणुशक्ति नगर

इस विधानसभा सीट पर एनसीपी अजित गुट की सना मलिक के सामने एनसीपी शरद गुट के फहाद अहमद मुकाबला कर रहे हैं. सना मलिक नवाब मलिक की बेटी हैं, जबकि फहाद अहमद स्वरा भास्कर के पति हैं।

5. बांद्रा ईस्ट

इस सीट पर बाबा सिद्दकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और वरुण सरदेसाई के बीच कड़ा मुकाबला है. जीशान सिद्दकी NCP (अजित) गुट से मुकाबले में हैं, जबकि वरुण देसाई शिवसेना (उद्धव) गुट के प्रत्याशी हैं. जीशान बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं, जबकि वरुण देसाई उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार हैं.

6. लातूर सिटी

इस सीट पर अमित देशमुख और अर्चना पाटिल के बीच टक्कर है. अमित देशमुख कांग्रेस के टिकट से हैं, जबकि अर्चना पाटिल बीजेपी के टिकट पर लड़ रही हैं. अमित देशमुख पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे हैं, जबकि अर्चना पाटिल, शिवराज पाटिल की बहू हैं.  

महाराष्ट्र में गठबंधन में कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा

महाविकास अघाड़ी

कांग्रेस 101 सीट

शिवसेना (उद्धव) 95 सीट

NCP (शरद) 86 सीट

अन्य- 8 सीट

2 सीटों पर फ्रेंडली फाइट

महायुति

बीजेपी 149 सीट

शिवसेना (शिंदे) 81 सीट

NCP (अजित) 59 सीट

अन्य 5 सीट

8 सीटों पर फ्रेंडली फाइट

1 सीट पर MNS को समर्थन

मालेगांव सेंट्रल में उम्मीदवार नहीं उतारा

महाराष्ट्र चुनाव की बड़ी बातें

36 जिलों की 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव हुआ था

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चला था

4136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

9.70 करोड़ वोटर आज वोट डालेंगे

महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधी टक्कर

NCP और शिवसेना टूटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव

पहली बार उद्धव कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनाव लड़ रहे

दोनों गठबंधनों में कुछ सीटों पर आपस में मुकाबला

इस लोकसभा सीट के लिए भी 20 को हुआ था मतदान

केरल की चेलक्कारा और पलक्कड़ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान हुआ. इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेंड़ लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई. इन सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

 केदरानाथ विधानसभा सीट पर भी नजर

उत्तराखंड की केदरानाथ विधानसभा सीट पर भी 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था. आज इसके भी नतीजे जारी होंगे.

मेघालय में एक सीट का आएगा नतीजा

मेघालय की गाम्बेग्रे विधानसभा सीट के नतीजे भी आज ही आएंगे. यहां 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था.

कर्नाटक की इन तीन सीटों पर वोटों की गिनती की पूरी तैयारी

कर्नाटक की शिगगांव, संदूर और चन्नपटना विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज देर शाम तक आ जाएंगे. 

वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

पश्चिम बंगाल की 6 सीटों के नतीजों का इंतजार

पश्चिम बंगाल विधानसभा की छह सीटों नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा, सीताई (एससी) और मदारीहाट (एसटी) पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. 

जिला मुख्यालयों पर 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

23/11/2024 07:09:11

Assembly Election Results 2024 Live: गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर किसका होगा कब्जा?

गुजरात में वाव विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं. इसके नतीजे भी आज ही जारी होंगे.

23/11/2024 07:07:18

Assembly Election Results 2024 Live: रायपुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने

छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला है. बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को टिकट दिया है.

23/11/2024 07:05:34

Assembly Election Results 2024 Live: पंजाब की इन तीन सीटों पर रहेगी नजर

पंजाब के डेरा बाबा नानक (गुरुदासपुर), गिद्दड़बाहा (मुक्तसर), बरनाला और चब्बेवाल( होशियारपुर) विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. जिला मुख्यालय पर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

23/11/2024 07:04:11

Assembly Election Results 2024 Live: सिक्किम में विधानसभा की 2 सीटों पर निर्विरोध जीते प्रत्याशी

सिक्किम में सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना था. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय क्रमश: सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग सीट से बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए.

23/11/2024 06:55:53

Assembly Election Results 2024 Live: मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर टक्कर

मध्य प्रदेश की बुधनी (विदिशा) और विजयपुर (श्योपुर) विधानसभा सीट पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.

बुधनी सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृहक्षेत्र है. यह सीट लंबे समय से भाजपा का गढ़ है. विजयपुर सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है.

भाजपा ने वन मंत्री रामनिवास रावत को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने आदिवासी वर्ग से आने वाले मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है.

23/11/2024 06:50:15

Assembly Election Results 2024 Live: बिहार विधानसभा की 4 सीटों पर टक्कर

बिहार की बात करें तो यहां गया की इमामगंज और बेलागंज, आरा की तरारी और कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं. इनके नतीजे आज आएंगे.

 अलग-अलग जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.

23/11/2024 06:44:43

Assembly Election Results 2024 Live: राजस्थान की 7 सीटों के नतीजों पर रहेगी नजर

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों झुंझुनू, रामगढ़(अलवर), दौसा, देवली-उनियारा(टोंक), खींवसर(नागौर), सलूम्बर ;(उदरपुर) और चौरासी(डूंगरपूर) पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ. 

आज इन सभी के नतीजे घोषित होंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी. काउंटिंग के लिए झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर व डूंगरपुर जिला मुख्यालयों पर इंतजाम किए गए हैं. काउंटिंग सेंटर पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.

23/11/2024 06:36:16

Assembly Election Results 2024 Live: यूपी की इन 9 सीटों के आएंगे नतीजे

यूपी की गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, फूलपुर, करहल, सीसामऊ, मझवां और कटेहरी ऐसे 9 विधानसभा सीटें हैं जहां 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था. आज इनके भी नतीजे आएंगे. इन सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. वोटों की गिनती सुबह 8 से शुरू होगी.

23/11/2024 06:33:46

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में ओवरऑल 66.05 प्रतिशत हुआ था मतदान

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुई वोटिंग में अंतिम मतदान 66.05 प्रतिशत रहा, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 61.1 प्रतिशत था. 

चुनाव अधिकारी के अनुसार, नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी मतगणना होगी, जहां 20 नवंबर को 67.81 प्रतिशत मतदान हुआ था. प्रदेश के कोल्हापुर जिले में 76.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद गढ़चिरौली में 75.26 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम मतदान मुंबई में 52.07 प्रतिशत रहा. मुंबई उपनगरीय जिले में 55.95 प्रतिशत मतदान हुआ.

23/11/2024 06:29:51

Assembly Election Results 2024 Live: कई बड़े नामों की किस्मत का फैसला आज

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू होगी. चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण, राधाकृष्ण विखे पाटील, बाला साहेब थोरात, नसीम खान, आदित्य ठाकरे, अमित ठाकरे, नवाब मलिक और जीशान सिद्दीकी जैसे बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला होगा.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में इस बार 8 लाख अधिक मुंबईकरों ने किया मतदान

इस साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान मुंबई में मतदान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिसमें 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में आठ लाख अधिक मुंबईकरों ने मतदान किया. 2019 में शहर में 50.5% मतदान हुआ, जबकि इस साल मतदान बढ़कर 55.5% हो गया. लगभग 1.02 करोड़ मतदाताओं के साथ, 5% की वृद्धि का मतलब है कि आठ लाख अतिरिक्त मतदाताओं ने इस बार वोट डाला. 2024 के लोकसभा चुनावों की तुलना में, जहां मुंबई में मतदान 54.1% था, इस विधानसभा चुनाव में 0.8% की वृद्धि देखी गई. यह छोटा सा प्रतिशत अंतर इस बार 1.8 लाख अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकेत देता है.

यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही

यूपी में विधानसभा की 9 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे.

माहिम में मतगणना केंद्र पर तैयारी पूरी

महाराष्ट्र की माहिम में एक मतगणना केंद्र के बाहर का दृश्य. मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होने की उम्मीद है.।

मुंबई शहर की इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर

मुंबई शहर में 10 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें धारावी (एससी), सायन कोलीवाड़ा, वडाला, माहिम, वर्ली, शिवडी, बायकुला, मालाबार हिल, मुंबादेवी और कोलाबा शामिल हैं. इन पर सबकी नजर रहेगी.

महाराष्ट्र की 288 सीटों के साथ नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे

महाराष्ट्र में महायुति या महा विकास अघाड़ी (एमवीए) कौन मारेगा बाजी? महाराष्ट्र में कौन सा गठबंधन सरकार बनाएगा? नतीजे कुछ ही घंटों सबके सामने होंगे. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो जाएगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ आज नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे.

आज तय हो जाएगा किसकी सरकार

महाराष्ट्र और झारखंड में अबकी बार किसकी सरकार? आज इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. आज मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. महाराष्ट्र में बीजेपी भाजपा नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबला है तो वहीं झारखंड में अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बनाएगा या झामुमो की अगुवाई वाला गठबंधन एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगा इस सवाल का जवाब आज मिल जाएगा.

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शनिवार (23 नवंबर) सुबह 8 बजे से होगी. महाराष्ट्र में एक चरण में सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ था. जबकि 81 सीटों वाले झारखंड में दो चरणों में मतदान हुआ. दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ आ रहे हैं. 

झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. ज्यादातर एग्जिट पोल महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने के पक्ष में हैं. जबकि कुछ एग्जिट पोल झारखंड में त्रिशंकु और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार की संभावना भी जता रहे हैं.

2019 में कैसे थे नतीजे?

महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं. बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है. 2019 विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं. जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. तब शिवसेना और एनसीपी दो गुटों में नहीं बंटी थी. 2019 में राज्य में शिवसेना और बीजेपी साथ चुनाव लड़ी थी. जबकि एनसीपी और कांग्रेस एक साथ चुनाव मैदान में थे. शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला था. लेकिन सीएम चेहरे को लेकर दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाई थी. 

हालांकि, ये सरकार 2.5 साल चली. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के साथ बगावत कर दी थी और बीजेपी के समर्थन से सरकार में आ गए. बाद में एनसीपी भी दो गुटों में बंट गई. अजित पवार खेमा शिंदे-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए. 

2019 में झारखंड चुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को हुई थी और नतीजे 20 दिसंबर को आए थे. 81 सीटों वाले झारखंड में बहुमत के लिए 42 सीटें चाहिए. पिछले चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को इस चुनाव में जीत मिली थी. तब जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 16 सीटें मिली थीं. 

झारखंड में कौन सी पार्टी किस गठबंधन में?

झारखंड में एनडीएम में बीजेपी 68, AJSU 10, JDU 2 और लोजपा-1 पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, INDIA गठबंधन में जेएमएम 43, कांग्रेस 30, RJD 6 और लेफ्ट पार्टियां 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.

महाराष्ट्र में कौन सी पार्टी किस गठबंधन में?

महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं. राज ठाकरे की मनसे, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), सपा और AIMIM समेत छोटे दल भी चुनाव मैदान में हैं. राज्य की 288 सीटों पर चुनाव में बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल 2024

कुल सीटें- 81, बहुमत

चाणक्य 45-50 35-38 03-05

भास्कर रिपोटर्स पोल 37-40 36-39 0-2

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल

कुल सीटें- 288, बहुमत के लिए- 145

दिल्ली में प्रदूषण और ठंड का कहर,एक्यूआई 500 के पार, तापमान में गिरावट


नयी दिल्ली : नयी दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है. शुक्रवार की सुबह एक्यूआई 500 से पार दर्ज किया गया, जो कल से ज्यादा है. रियल टाइम डाटा के मुताबिक मालवीय नगर में सबसे ज्यादा एक्यूआई 503 दर्ज किया गया।वहीं, अब लोगों पर ठंड का सितम भी शुरू हो गया है. इस मौसम का सबसे कम तापमान गुरुवार को दर्ज किया गया. 

शुक्रवार की सुबह 6:45 बजे मालवीय नगर में 503, गोविंद पुरी में 481, कालका जी में 477, पंचशील विहार और हौजखास में 476, सिविल लाइंस में 474, सैनिक फार्म में 472, बाली नगर में 467, लोनी में 454, ग्रेटर कैलाश में 450, द्वारका और अलीपुर में 448, दीपाली में 446, हरिनगर में 445, डीआईटी में 440, कश्मीरी गेट और चाणक्यपुरी में 438, आनंद लोक में 435, दरिया गंज और भलस्वा लैंडफिल में 429, दिल्ली कैंट में 422, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 417 और गाजीपुर 415 एक्यूआई दर्ज किया गया.

तापमान में कमी के संकेत

आईएमडी ने शुक्रवार के लिए हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

फिलहाल, दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सामान्य से 0.8 डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार इससे पहले बुधवार को रात का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का अब तक का दूसरा और तीसरा सबसे कम तापमान था. 

पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस और 2022 में 11.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत से 64 प्रतिशत के बीच रहा.

आईटीबीपी एसआई एवं कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली:- इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल एवं कॉन्स्टेबल के 526 पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी आईटीबीपी में शामिल होकर देशसेवा करना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म आईटीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट

 recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध है जहां से आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी भर्ती पोर्टल पर पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन से पहले चेक कर लें पात्रता

इस भर्ती में 10वीं उत्तीर्ण से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी तक आवेदन के लिए पात्र हैं। पदानुसार एसआई (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी ने साइंस में बैचलर डिग्री/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री/ संबंधित क्षेत्र में बीई आदि किया हो। इसके अलावा कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। हेड कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स विषयों से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

शैक्षिक योग्यता के अलावा सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच, हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच एवं कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इन स्टेप्स को फॉलो कर भरें फॉर्म

आईटीबीपी भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

अब मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके अन्य जानकारी भरें और फॉर्म को पूर्ण कर लें।

अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना शुल्क भरे गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करेंगे उनको 200 रुपये जमा करना होगा वहीं कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल पदों पर फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक


नई दिल्ली:- बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू कर दी गई है जो 3 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों ने अंदर ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।

आवेदन से पहले जान लें पात्रता

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का संबंधित स्ट्रीम या विषय में स्नातक या पीजी या प्रोफेशनल डिग्री (पदों के अनुसार अलग-अलग) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास निर्धारित वर्ष का कार्यानुभव होना भी आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 23/ 27/ 30/ 34 एवं अधिकतम आयु 27/ 33/ 38/ 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं करें आवेदन

सेन्ट्रल बैंक एसओ भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं।

यहां रिक्रूटमेंट में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

अब नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।

अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

इस भर्ती में आवेदन करने के साथ अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 850 रुपये + GST शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये + GST शुल्क तय किया गया है। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल कुल 253 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

झारखंड हाई कोर्ट जिला जज भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 30 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई


नई दिल्ली:- झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से जिला जज के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म झारखंड हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

योग्यता एवं मापदंड

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक डिग्री हासिल की हो और साथ ही अधिवक्ता के रूप में उम्मीदवार ने 7 वर्ष तक प्रैक्टिस की हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 35 से कम और अधिकतम आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी उम्र में छूट दी गई है।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां आवेदन की स्टेप्स दे रहे हैं-

आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर विजिट करें।

अब उम्मीदवारों को रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करने के बाद Link to apply Online Application form for the post of District Judge from the Bar (Advt. No. 01/2024/Apptt.) पर क्लिक करना है।

नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण कर लें।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल एवं अन्य श्रेणियों के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये तय की गई है। इसके अलावा एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम में जमा किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,पाकिस्तान से आई धमकी भरी कॉल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट


मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट को एक बार फिर से पाकिस्तान से धमकी भरी कॉल आई है. इस बार सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है. फोन पर देते हुए बताया गया कि 19 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह प्रकरण की सुनवाई के समय इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को सोमवार की देर रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरी फोन कॉल आई. जिसमें कहा गया कि 19 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी. 

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरी कॉल 10 बार आई. इसके बाद आशुतोष पांडे के संपर्क में सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं.

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को पहले भी कई बार धमकियां पाकिस्तान के नंबर से मिल चुकी हैं. आतंकी संगठन अलकायदा ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से धमकी दी गई. इस बार +923161832314 से धमकी भरी कॉल 9956000006 नंबर पर आई.

आशुतोष पांडेय को धमकी मिलने के बाद 15 जनवरी को जनपद मथुरा के जैत कोतवाली, 23 फरवरी को फतेहपुर कोतवाली में, 14 मार्च को प्रयागराज के सिविल लाइन कोतवाली में, 19 मार्च को कौशांबी के सैनी कोतवाली में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. सभी मुकदमों में सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं.