/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz *किसानों के बीच उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज को वितरण, मौके पर मौजूद रहे मंत्री अरुण सक्सेना* Raibareli
*किसानों के बीच उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज को वितरण, मौके पर मौजूद रहे मंत्री अरुण सक्सेना*

रमेश दुबे 

संत कबीर नगर- वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना उतर प्रदेश सरकार एवं सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज को निशुल्क किसानों में वितरण किया। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्लांट परिसर में मक्के की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों को निशुल्क उन्नत प्रजाति के बीज बांटे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री अरुण सक्सेना मौजूद रहे और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध अधिवक्ता अनिल सक्सेना एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रेम सिंह रहे। 

प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया की आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के परिकल्पनाओ को साकार करने और हकीकत में बदलने हेतु तेजी से अग्रसर है। विशिष्ट अतिथि ने एसआईएल कंपनी द्वारा मक्के के उत्पादन हेतु आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा किया और कहा की एसआईएल कंपनी ने क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे रही है। मुख्य अतिथि ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री और लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में भारतवर्ष को आत्मनिर्भर भारत,सशक्त भारत बनाने में विकास की रफ्तार को चार गुना बढ़ा दिया है और जल्द ही भारत आत्मनिर्भर भारत बनेगा। इसके साथ ही कहा की प्रत्येक खेत में मेड़ और मेड़ पर पेड़ होना बहुत जरूरी है, इसके साथ ही माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा की सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड सदैव समाज के लिए कुछ न कुछ करती रहती है और आज यह कार्यक्रम एथेनाल उत्पादन में मील का पत्थर साबित होगा, इसके साथ ही मक्के के उत्पादन से किसानों को आए में भी वृद्धि होगी। 

मंत्री अरुण सक्सेना ने प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल को अंगवस्त्र,गीता देकर सम्मानित किया,इसके साथ ही उन्होंने कारपोरेट हेड एचआर, प्रशासन,विधि, सीएसआर,एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा की तारीफ किया और कहा की हम इन्हे विगत कई वर्षों से जानते हैं और इनके द्वारा सदैव समाज के विकास में भागीदारी की जाती है। इसके साथ ही उन्होंने प्लांट एचआर हेड दिनेश मिश्र की भी तारीफ किया और कहा की दिनेश जी बहुत कर्मठी व्यक्ति है।  

कार्यकम का संचालन करते हुए डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की एसआईएल कंपनी इस वर्ष दो सौ एकड़ मक्के की बुवाई का लक्ष्य रखा है और इसी के संदर्भ में आज पचास से अधिक किसानों को मक्के का बीज वितरण किया जा रहा है इसके साथ ही कंपनी दो एकड़ शुगर फ्री मक्के की बुवाई संत कबीर नगर में एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ पांडे के नेतृत्व में कराया है। अमिताभ पांडे ने किसानों को संबोधित किया और बताया की मक्के की बुवाई कैसे करनी है। कमर्शियल हेड ,शांतनु बसु ने प्रतिदिन मक्के की माग का विवरण बताया और निदेशक अमित महर्षि ने प्लांट में उत्पादित कार्बन डाइऑक्साइड के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया। 

कार्यक्रम में बिजनेस पार्टनर के तौर पर रवि खंडेलवाल शामिल हुए और उन्होंने कंपनी के उत्पादों की तारीफ किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना जी ने सभी कर्मचारियों,अधिकारियों,किसानों के साथ ग्रुप फोटो भी कराया और कहा की आज एसआईएल कंपनी क्षेत्र रोजगार , शिक्षा, स्वास्थ्य,राजस्व में अभूतपूर्व सहयोग दे रही है और कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल की भूरी भूरी प्रशसा किया और अपेक्षा व्यक्त किया को जल्द ही कंपनी प्रदेश में और भी इकाई स्थापित करेगी और नए रोजगार को सृजित करेगी। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, स्थानीय किसानों के प्रति आभार जताया ।

नैट परीक्षा के लिए बीईओ ने अभिभावकों को किया जागरूक

रायबरेली। रोहनिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उसरैना में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिये अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश यादव एवं प्रधानाध्यापक मुश्ताक खान, ग्राम प्रधान इफ्तिखार अहमद द्वारा अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आह्वान किया गया।

बीईओ डॉ. सत्य प्रकाश यादव ने अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। निपुण लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अभिभावकों को निपुण लक्ष्य का पंपलेट देकर बच्चों के शिक्षा के स्तर को स्वयं जानने की जानकारी दी गई। अवगत कराना है कि जनपद में परियोजना द्वारा 29 व 30 नवंबर 2024 को नैट परीक्षा का भी आयोजन होने जा रहा है ह्ण बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं जनजागरूकता के लिये संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के ग्राउंड में बच्चों के लिये झूला एवं खेल के अन्य उपकरण लगाने का आश्वासन भी दिया।

इस मौके पर सहायक अध्यापक हंसराज, नईमुद्दीन, अशोक कुमार, आशा देवी और अभिभावक नूर मोहम्मद, लवलेश कुमारी, गीता देवी, सुरेंद्रनाथ शुक्ल, उर्मिला देवी, सुखराज, रेनू, आंगनबाड़ी सुमन देवी, ज्ञानवती आदि लोग उपस्थित रहे।

पहले प्यार फिर विवाह,बाद में तकरार,अब वही दूसरे के साथ हुई फरार

रायबरेली। ऊंचाहार में चार साल पहले जिसके साथ जीने मरने को तैयार थी । जिसके लिए अपने मां बाप परिवार को छोड़कर प्रेम विवाह किया। अब उसी के साथ रहने को तैयार नहीं है । अब वह अपने प्रेमी को छोड़कर अपनी बहन के पति के साथ चली गई है । उसके प्रेमी पति ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है ।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव का है । गांव के युवक का कुछ साल पहले क्षेत्र के एक गांव की सजातीय युवती से इश्क हुआ था । दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर तक पागल थे कि एक दूसरे के बिना जीने को तैयार नहीं थे । अंतत: दोनों ने 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली । सबकुछ ठीकठाक चल रहा था कि दोनो के बीच में तीसरा आ गया । जिसके कारण खुशहाल जिंदगी में कलह होने लगी । हालात यहां तक पहुंच गए कि पति पत्नी दोनों एक दूसरे पर तरह तरह का आरोप लगाकर कोतवाली में शिकायती पत्र देने लगे । दोनो को समझा बुझाकर साथ रहने को राजी किया गया और युवती को कुछ माह पूर्व उसके पति के पास भेज दिया गया ।

अब वह अपने पति का घर छोड़कर अपने बहनोई के साथ चली गई है । पीड़ित पति ने कोतवाली में अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह अपने साथ काफी आभूषण भी लेकर चली गई है । आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर अपने ससुर के पास पहुंचा तो उसके ससुर ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पति पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है । कई बार दोनों में सुलह समझौता कराया जा चुका है। युवती को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 462 जोड़ों का विवाह संपन्न

रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के कुशल निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गन्ना कांटा मैदान सातंव व मिनी स्टेडियम सलोन में सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा0 उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह गन्ना कांटा मैदान में सम्म्लित रहे।

कार्यक्रम में कुल 462 जोड़ों का विवाह हुआ। उद्यान मंत्री ने गन्ना कांटा मैदान में सम्मिलित होकर नव वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने नव वधुओं को निर्धारित आभूषण भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की तरफ से मुझे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ मैं सभी वर वधुओं और उनके परिवार जनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि गन्ना कांटा मैदान कार्यक्रम में हरचंदपुर 34,सातंव 21,खीरो 10,लालगंज 8,सरेनी 4,बछरांवा 66,शिवगढ़ 59,महराजगंज 50, न0प0 बछरांवा 3,न0प0 महाराजगंज 2,न0प0 शिवगढ़ 17 सहित कुल 274 जोड़े का विवाह हुआ।

इसी प्रकार मिनी स्टेडियम, सलोन में सलोन 39 ,न0प0सलोन 7, न0प0 नसीराबाद 2,न0प0 परशदेपुर 4, छतोह 49 डीह 87 सहित कुल 188 जोड़े का विवाह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी वित्तीय एवं राजस्व अमृता सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

चाचा भतीजी का रिश्ता हुआ शर्मसार , ट्यूशन के बहाने करता रहा हरकतें

सर्वेश मिश्र

बछरावां ,रायबरेली।छात्रा की अस्मिता से खिलवाड़, करना तथा इंटरनेट मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करना आदि आरोपी के साथ पीड़िता ने बछरावां थाने में शिकायत दर्ज कराई।रविवार को एक रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।

एक गांव की रहने वाली कक्षा बारह की छात्रा का अश्लील फोटो बनाकर उसके चाचा ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया । जब युवती के परिजनों को जानकारी हुई । तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की है । पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है । किशोरी का आरोप है कि आरोपित रिश्ते में उसका चाचा लगता है । वह उसे ट्यूशन भी पढ़ाता था । जिससे वह उसके संपर्क में थी । कुछ दिन बाद वह उसका पीछा करने लगा । एक दिन वह कॉपी खरीदने बछरावां आई । तो उसने उसे बुलाया । और अपने व उसके बीच बने सम्बन्ध खत्म करने की बात कह कर कस्बे के एक होटल ले गया ।

जहां उसने होटल के कमरे का दरवाजा बंद किया । तो वह विरोध करने लगी । जिस पर उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी । और उसकी जमकर पिटाई कर दी।और जबरन उसकी अश्लील फोटो और वीडीओ बना लिया। फिर फोटो और वीडियो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करने लगा । उसके साथ मारपीट करने के साथ ही माता पिता को जान से मारने की धमकी भी देता था । उसकी बात न मानने पर उसने उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।तो परिजनों को जानकारी हुई है। एसओ ओपी तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

*पत्रकारों ने केक काटकर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस*

रायबरेली- शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों ने केक काटकर राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने मौजूदा समय की पत्रकारिता की दिशा और दशा पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा(बच्चा दादा) ने कहा कि आज पत्रकारिता का स्वरूप काफी बदल गया है। प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया भी जगह बना चुका है।

एनयूजे के प्रदेश मंत्री दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि सूचना क्रांति के दौर में पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर बदलाव हो रहे हैं। मीडिया कर्मी इन बदलावों को अपनाते हुए समाज और देश हित में बेहतर पत्रकारिता कर रहे हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा(बच्चा दादा)दुर्गेश मिश्रा,अनुज अवस्थी,रत्नेश मिश्रा,संदीप पांडे,सुशील सिंह,इंद्रवीर सिंह भदौरिया,राम सजीवन चौधरी,अभय सिंह मौजूद रहे।

हर-हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

डलमऊ,रायबरेली ।डलमऊ के कार्तिक पूर्णिमा मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों में गंगा स्नान , पूजा अर्चना की एवं अपने तीर्थ पुरोहितों को दान भी किया मेले में आई हुई महिलाओं ने मेले में खरीदारी की वही बच्चों ने लगे हुए झूले का भी आनंद लिया। व्यवस्था को लेकर मेला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एक दिन पूर्व से ही डटा रहा एडीएम प्रशासन ने भी मेला पहुंचकर जानकारी ली ।

शुक्रवार को डलमऊ के किला घाट सड़क घाट वीआईपी घाट रानी शिवाला घाट पथवारी घाट दीनशाह गौरा घाट बड़ा मठ घाट छोटा मठ घाट शमशान घाट एवं तराई घाट सहित लगभग 16 स्नान घाटों पर सुबह भोर से ही गंगा स्नान प्रारंभ कर दिया गया एक दिन पूर्व से ही घाटों के किनारे रायबरेली जनपद के अतिरिक्त बाराबंकी व अन्य दूर दराज से आए श्रद्धालु डटे रहे और सुबह से ही हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा नदी में डुबकी लगाई बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को लेकर नगर पंचायत व मेला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई थी। डलमऊ के राजकीय मेला व कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन द्वारा एक माह पूर्व से तैयारी की जा रही थी नाव नाविक गोताखोर प्रकाश शौचालय एवं साफ सफाई की व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी लगाए गए थे लेकिन सुबह स्नान प्रारंभ होने के कुछ ही घंटे बाद सफाई व्यवस्था धडाम हो गई घाटों की सफाई के लिए लगाए गए कर्मचारी मौके से नदारत दिखे जबकि घाटों पर चारों तरफ गंदगी जमा हो गई ।

डलमऊ स्थित बड़ा मठ में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डेरा डाल दिया जहां पर चल रहे भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया एक दिन पूर्व से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मठ में रुके हुए थे जो पूर्णिमा के दिन तक लगभग 25000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़ा मठ के स्वामी दिव्यानंद गिरि ने बताया कि इस बार मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी देखी गई है। जिसका जिम्मेदार उन्होंने प्रशासन को ठहराया है दिव्यानंद गिरि महाराज ने बताया कि इस बार लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु ही गंगा स्नान करने के लिए आए हैं जो पिछले वर्षों में यह संख्या काफी अधिक रहती थी।

मेला कोतवाली में बनाए गए खोया पाया में 41 बिछड़ने वालो को अपनों से मिलाया गया मेला कोतवाली द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही थी उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा क्षेत्राधिकार डलमऊ कोतवाली प्रभारी नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी लगातार मेले का भ्रमण करते रहे ।

गंगा स्नान करते समय गंगा में डूबने से एक की मौत, दूसरा भाई लापता


देवेश वर्मा

डलमऊ,रायबरेली। फतेहपुर जनपद अपने मायके आई एक महिला अपने तीन बच्चे वह भतीजे के साथ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए डलमऊ के उस पार गंगा घाट पर आई हुई थी तभी गंगा स्नान करते समय डूबते एक बेटे को बचाने के चक्कर में महिला गंगा नदी में कूद पड़ी जिसे बचाने के लिए पहुंचा दूसरा बेटा भी डूब गया बाहर खड़े भतीजे ने शोर मचा कर डलमऊ के घाट की तरफ स्नान कर रहे लोगों को जानकारी दी जिस पर रखवाली कर रहे गोताखोरों को जानकारी होने पर पहुंचे जिसमें जल में फंसे हुए हिमांशु व उसकी मां को बाहर निकाला गया, जबकि एक लड़का तेज बहाव में डूब गया

फतेहपुर जनपद के वारि फिरोजपुर अपने मायके आई हुई छेदाना पत्नी दिलीप कुमार अपने बेटे हिमांशु 13 वर्ष, पीयूष 15 वर्ष एवं आयुष 10 वर्ष तथा भतीजे आशीष के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए आई हुई थी डलमऊ के छोटा मठ घाट के उस पार सभी गंगा स्नान के लिए पहुंचे हिमांशु गंगा स्नान कर रहा था तभी वह डूबने लगा उसकी आवाज सुनकर मां छेदाना उसे बचाने के लिए गहरे जल में चली गई जब वह भी डूबने लगी तो उसका बेटा पीयूष भी गंगा नदी में कूद गया तीनों डूबने लगे तो बाहर खड़ा आशीष डलमऊ के इस पर स्नान कर रहे लोगों को आवाज देकर घटना की जानकारी दी चीख पुकार सुनकर रखवाली में लगे गोताखोर व नाव नाविक को घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे तभी डूब रही मां को बाहर निकाल लिया एवं हिमांशु को बाहर निकाला गया जबकि पीयूष गंगा नदी में डूब गया गोताखोर व नाविको की मदद से छेदाना एवं हिमांशु को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया जबकि मां छेदाना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर सुरक्षा में लगी हुई पुलिस व डलमऊ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया है एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार व क्षेत्राधिकार ने भी घटना के बाद मौके पर पहुंच कर जानकारी ली ।

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि घटना फतेहपुर क्षेत्र की है।

जांच में नियुक्ति ही निकली फर्जी,जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए एफआईआर के आदेश

रायबरेली।फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी हथियाने का सपना देख रहे जिले के चार स्कूलों के 16 कथित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर डीआईओएस ने एफआईआर करने के आदेश दिए हैं।

सरकारी नौकरी हथियाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसके लिए कुछ भी करने को भी तैयार रहते भी हैं। कुछ इसी तरह के मामले का खुलासा तब हुआ जब कोर्ट को गुमराह कर डीआईओएस पर वेतन देने का आदेश जारी करा लिया गया। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक को नियुक्ति की जांच कर वेतन के मामले की कार्रवाई करनी थी।

इस संबंध में जब जिला विद्यालय निरीक्षक पर कई लोगों के अनावश्यक दबाव आने शुरु हो गए तो उनका माथा ठनका उन्होंने इन सभी रिट के कर्मचारियों की नियुक्ति की जांच शुरु कर दी। जिसमें सभी कर्मियों की नियुक्ति फर्जी पाई गई।इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने जिले चार विद्यालयों के 16 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

इन चार विद्यालयों के यह है कर्मी जिन पर हुआ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश

जिले के राही ब्लाक के ख़ागीपुर सड़वा स्थित भारतीय शिक्षा निकेतन के कथित दो चतुर्थ श्रेणी कर्मी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश है। वहीं राही के ही रुस्तम पुर स्थित गायत्री इंटर कालेज के चार कथित चतुर्थ श्रेणी कर्मी दिनेश कुमार ,उमाशंकर सिंह,गुलाब सिंह,सुमेर बहादुर है। हरचंदपुर के दो इंटर कालेज जिनमें चंद्रपाल इंटर कालेज में पांच कर्मी है जिनमें राम अभिलाष यादव,राजभूषण,महेंद्र कुमार,ललिता देवी,दिनेश कुमार के नाम हैं। इसी ब्लाक के जनपद इंटर कालेज के भी पांच लोग आदर्श प्रताप सिंह,सुनील कुमार, हौसिला प्रसाद,अनुराग सिंह,अशोक कुमार प्रजापति हैं। इन सभी 16 कथित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने प्रबंधन से एफ आई आर करा कर सूचना देने के आदेश दिए हैं।

क्या है मामला

2019 में जिले के कई इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी के कर्मी सेवानिवृत हुए थे। सूत्रों की माने तो इसके बाद इनके खाली पड़े पदों पर गेटिंग सेटिंग करके नियुक्ति दिखा दी गई थी।विद्यालयों इन लोगों के कोई रिकॉर्ड तक नहीं हैं। यहां तक कि प्रधानाचार्य यह तक नहीं जानते कि ये कर्मचारी कहां के है अब तक स्कूल में उनकी कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में रुस्तमपुर के गायत्री इंटर कालेज के प्रधानाचार्य छोटेलाल ने बताया उन्होंने 2023 में कार्य भार ग्रहण किया है उनके विद्यालय में चार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति भी है इसकी इनको जानकारी नहीं है न ही स्कूल में कोई रिकॉर्ड है। वह यह तक नहीं जानते कि सभी लोग कहां के हैं वह पता लगवा रहे हैं। इसी तरह भारतीय शिक्षा निकेतन के एक शिक्षक ने बताया की वह इन दोनों कर्मचारियों को जानते तक नहीं हैं जबकि 15 वर्ष से इसी विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। इससे जाहिर है कि ऐसा स्कैम करने का प्रयास हुआ जिससे कि सरकार पर करोड़ों रुपए का वेतन का बोझ पड़ जाता।

किस तरह हुआ यह फर्जी नियुक्ति का खेल

अधिकांश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा निवृति के बाद गेटिंग सेटिंग करके लोग फर्जी नियुक्ति दिखा कर कोर्ट का सहारा लेते हैं की इतने साल से वह बिना वेतन के कार्य कर रहे हैं उनके वेतन दिलाया जाए। कोर्ट भी जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश कर देते है कि जांच कर इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जाए। जब तक कोई स्थाई नियुक्ति नहीं होती इनको वेतन दिया जाए ।इस तरह उनके वेतन की राह आसान हो जाती हैं। इस बार मामला उल्टा ही पड़ गया वेतन क्या फर्जी नियुक्ति ही रद्द हुई और एफ आई आर के आदेश भी जारी हो गए।

जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच में हुआ पर्दाफाश

जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जब जिले के कई इंटर कालेजों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति और वेतन निस्तारण की बात उनके सामने आई और की दबाव आने शुरु हुए तो उनको शंका हुई तब उन्होंने सभी की फाइल मंगवा कर नियुक्ति की जांच शुरू की कर दी। उसमें पाया गया कि जिन प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर हैं वह फर्जी हैं उस समय के सभी प्रधानाचार्यों को बीती 24 सितंबर को बुला कर इसकी पुष्टि भी कर ली गई।दूसरे इन लोगों के रिकॉर्ड भी स्कूल में नहीं हैं। इस पर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी फर्जी तरीके से नियुक्त कथित 16 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले के चार स्कूलों के 16 कर्मियों की नियुक्ति फर्जी पाई गई है जिस पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। अन्य स्कूलों की भी जांच की जा रही है। जहां भी फर्जी मामले होंगे कार्रवाई की जाएगी।

सड़कों की मरम्मत, नहरों की सफाई और जलभराव की समस्या का जल्द हो निस्तारण: राहुल गांधी

रायबरेली।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने चुरुआ मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए।वहीं बछरावां पहुंचने पर कार्यकतार्ओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के शहीद चौक पर पहुंचकर चौराहे के सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने 70.900 किमी की नौ सड़कों का लोकार्पण किया। यह सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई गई हैं। एफडीआर तकनीक का उपयोग सड़क निर्माण में हुआ है। 5367.88 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया गया है।लोकार्पण के दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश के उधानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

सड़कों का लोकार्पण करने के बाद राहुल गांधी बचत भवन में आयोजित दिशा (जिला अनुश्रवण समिति) की बैठक में पहुंचे।

बैठक में जिले के विकास से जुडे सभी बिंदुओ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) से सम्बन्धित समस्त योजनाओं का बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया इसके अतिरिक्त पेयजल योजनान्तर्गत पाइपलाइन बोरिंग की भी चर्चा की गई। जिस पर अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को उक्त कार्यो को कराने के निर्देश दिये।

राहुल गांधी ने डीएम को सड़कों की मरम्मत, नहरों की सफाई व जिन-जिन क्षेत्रों व स्थानों में बारिश के समय जलभराव होता है उसी सभी क्षेत्रों व स्थानों पर पहले से जल निकासी व जलभराव जैसी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में निराश्रित गौवंश पशुओं का चिन्हांकन करके उन्हें गौशालाओं में नियमानुसार भेजा जाए तथा गौशालाओं में पशुओं की देखरेख व चारा आदि की व्यवस्था की उपलब्ध बनी रहे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए जो प्रस्ताव शासन के लिए भेजा जाता है उसकी एक प्रति जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाये। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, लखनऊ खण्ड (स्नातक) एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, विधायक ऊँचाहार डॉ मनोज कुमार पाण्डेय, विधायक सरेनी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक बछरावां श्याम सुन्दर भारती, विधायक सदर अदिति सिंह, विधायक हरचंदपुर राहुल राजपूत, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, डीएम हर्षिता माथुर, एसपी डॉ यशवीर सिंह,सीडीओ अर्पित उपाध्याय एवं अन्य सदस्यों सहित सभी जनपदीय स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

रायबरेली के लोगों के लिए एक रात तो गुजरिए राहुल जी : दिनेश सिंह

कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में दिशा की बैठक समाप्त होने के बाद सूबे के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पोस्टर लहराते हुए स्थानीय सांसद राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया। उन्हेंने इसमें राहुल गांधी के अब तक के दौरे का जिक्र करते हुए लिखा है कि 6 माह में मात्र 5 घंटे ही रायबरेली में बिताया है।मंत्री दिनेश ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि राहुल जी रायबरेली में एक रात तो गुजारिए। राज्यमंत्री ने पोस्टर पर सांसद राहुल गांधी के चित्र के नीचे लिखा कि अब तक छह माह में मात्र पांच घंटे तो पांच साल में 50 घंटे।

मतलब पांच साल में कुल दो दिन। राज्यमंत्री के इस बयान से एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।राज्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जो सड़क चार साल पहले बनी है उसका उद्घाटन करके जा रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जितना विकास योगी-मोदी सरकार में हुआ है, उतना कांग्रेस के सरकार में कभी नहीं हुआ। रायबरेली का सांसद भाजपा का न होते हुए भी केंद्र व राज्य सरकार ने कोई सौतेला व्यवहार नहीं किया है। काम तो हम लोग करते हैं। वह तो यहां पर पिकनिक मनाने आते हैं।

पीएम मोदी ने हर घर में जल पहुँचाया है:डॉ मनोज पांडे

ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि बैठक में केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा हुई हैं।जल ही जीवन है नारें को हमने हर दीवारों पर लिखा देखा था।जिसे पीएम मोदी ने हर सपने को साकार किया है।हर घर में जल पहुँचाया है।दीवाली पर हर गरीब के घर खुशियां आयें।इसलिए हर गरीब के घर उज्वला योजना के जरिये मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए।