/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz सीएम योगी ने यूपी के उपचुनाव में मिली जीत पर मतदाताओं का जताया आभार lucknow
सीएम योगी ने यूपी के उपचुनाव में मिली जीत पर मतदाताओं का जताया आभार
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी-एनडीए की जीत पर मतदाताओं के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई भी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट किया।

उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।

बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट के जरिए एक बार फिर सचेत किया कि बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।

**
उपचुनाव: कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा की नसीम सोलंकी ने दर्ज की जीत
कानपुर। उपचुनाव में सीसामऊ विधानसामऊ उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी 8623 मत अधिक पाकर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया। भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी हार स्वीकार करते हुए कहा भीतरघात की वजह से वह चुनाव में पीछे रह गए। भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61037 मत मिले। जबकि जीत हासिल करने वाली सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी को कुल 69666 हजार मत मिले।

नसीम सोलंकी शुरुआती रूझान में ही आगे चल रही थी। यह सिलसिला पहले राउंड से आखिरी राउंड तक उनकी बढ़त जारी रही। तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार को 1409 मत किया और अशोक पासवान 266 मत प्राप्त किया और निर्दल प्रत्याशी कृष्ण कुमार यादव 113 मत एवं नोटा में 482 मत प्राप्त किया।
उप चुनाव : बीजेपी एक सीट जीतकर सात सीटों पर चल रही आगे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत दर्ज कर ली है। जबकि एक सीट पर सपा ने बढ़त बना रखी है। भाजपा सात सीटों पर आगे है।

खैर विधानसभा सीट पर 29वें चरण में भाजपा आगे और सपा पीछे चल रही

लखनऊ । अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 29वें चरण में भाजपा आगे और सपा पीछे चल रही है। भाजपा के सुरेंद्र दिलेर को 95198 मत प्राप्त हुए हैं। सपा की चारु केन को 59496 वोट मिले हैं। बसपा के डॉ. पहल सिंह को 12841 मत प्राप्त हुए हैं। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम ) के नितिन कुमार चौटेल को 7586 वोट मिले हैं।

मैनपुरी की करहल सीट पर सपा की बढ़त

मैनपुरी की करहल सीट पर मतगणना के 27वें राउंड पूरे हो चुके हैं। यहां तक की बात करें तो सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 20 हजार 484 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। उनको 92198 वोट मिले हैं, तो वहीं अखिलेश यादव के जीजा और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव 717140 मत प्राप्त कर सके हैं।

भाजपा के रामवीर एक लाख वोटों से आगे, रिजवान को सिर्फ 12 हजार मत

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 19वें राउंड की गिनती के अनुसार, रामवीर सिंह को 111470 जबकि मोहम्मद रिजवान को 12933 वोट मिले हैं। रामवीर सिंह सपा के मोहम्मद रिजवान से 98,537 वोट से आगे हैं। कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह की बढ़त लगातार जारी है। रामवीर सिंह ने सपा के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ते हुए आगे चल रहे हैं। राउंड 17 में रामवीर सिंह को 102528 वोट मिले, जबकि सपा के मोहम्मद रिजवान को 11,519 वोट मिले। राउंड 18 में रामवीर ने 1,07,163 वोट प्राप्त किए, वहीं रिजवान को 12,174 वोट मिले। राउंड 19 में भी रामवीर सिंह ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 1,11,470 वोट हासिल किए, जबकि रिजवान को 12,933 वोट मिले। अब तक की गिनती में रामवीर सिंह ने सपा के रिजवान से बड़ी बढ़त बना ली है।


मझवां में BJP की शुचिस्मिता आगे

मिर्जापुर की मझवां सीट पर मतगणना के 22वें राउंड में भाजपा 3871 मत से आगे चल रही है। भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य को 55181 वोट तो सपा की डॉ. ज्योति बिन्द को 51310 वोट मिले। वहीं बसपा के दीपक तिवारी को 23657 मत मिले। भाजपा खेमे में उत्साह बढ़ रहा है।

फूलपुर सीट पर भाजपा आगे

प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 25 राउंड पूरे हो चुके हैं। भाजपा को 62,265 वोट मिले हैं। सपा को 54,032 मत प्राप्त हुए हैं। बसपा को 15,265 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल  8233 वोटों से आगे चल रहे हैं। कुल 141500 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है।

कटेहरी से भाजपा प्रत्याशी 12 हजार वोटों से आगे

21वें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद 12339 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। सपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर आ गई हैं।


बसपा एजेंट और भाजपा प्रत्याशी के बीच हाथापाई, सपा के एजेंट भी भिड़े
फूलपुर विधानसभा सीट पर बसपा एजेंट अनूप सिंह और भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के बीच हाथापाई होने सूचना है। बताया जा रहा है कि मारपीट में भाजपा और बसपा के अलावा सपा के एजेंट शामिल भी रहे। विवाद हुटिंग को लेकर हुआ था।फूलपुर उप चुनाव मतगणना के दौरान मुंडेरा मंडी में भाजपा और सपा के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। स्थिति मारपीट पर उतर गई। सपा कार्यकर्ताओं की भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल से भी नोक झोंक हुई। एक दूसरे पर कुर्सी फेंकी गई। मतगणना स्थल पर जबरदस्त हंगामा के चलते आधे घंटे मत करना रुकी रही। भारी फोर्स तैनात।


उपचुनाव: कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा की नसीम सोलंकी ने दर्ज की जीत

उपचुनाव में सीसामऊ विधानसामऊ उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी 8623 मत अधिक पाकर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया। भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी हार स्वीकार करते हुए कहा भीतरघात की वजह से वह चुनाव में पीछे रह गए। भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61037 मत मिले। जबकि जीत हासिल करने वाली सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी को कुल 69666 हजार मत मिले।

नसीम सोलंकी शुरुआती रूझान में ही आगे चल रही थी। यह सिलसिला पहले राउंड से आखिरी राउंड तक उनकी बढ़त जारी रही। तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार को 1409 मत किया और अशोक पासवान 266 मत प्राप्त किया और निर्दल प्रत्याशी कृष्ण कुमार यादव 113 मत एवं नोटा में 482 मत प्राप्त किया।
पुलिस झंडा दिवस पर डीजीपी ने सीएम योगी को फ्लैग लगाकर किया सम्मानित

लखनऊ । यूपी पुलिस शनिवार को झंडा दिवस मना रही है। इस कड़ी में डीजीपी प्रशांत कुमार ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर फ्लैग लगाकर सम्मानित किया। साथ ही मोमेंटो भेंट किया। यूपी पुलिस की तरफ से इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई हैं।बताते चलें कि 23 नवंबर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। एक्स पर किए गए पोस्ट में यूपी पुलिस ने लिखा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ध्वज, विभाग के गौरवशाली इतिहास और वीर जवानों की कर्तव्यपरायणता का गौरवपूर्ण प्रतीक है।

मुख्यमंत्री को पुलिस कलर भी प्रदान किया गया

यह ध्वज हमारी शौर्यगाथाओं का अमिट धरोहर है। यह प्रत्येक क्षण हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक और समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।झंडा दिवस के अवसर पर प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस कलर प्रदान किया। साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर एडीजी एलओ अमिताभ यश एवं जीएसओ टू डीजीपी एन रविन्दर मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस ध्वज, विभाग के गौरवशाली इतिहास और वीर जवानों की कर्तव्यपरायणता का गौरवपूर्ण प्रतीक है। यह ध्वज हमारी शौर्यगाथाओं का अमिट धरोहर है, जो प्रत्येक क्षण हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक और समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

यह गौरवपूर्ण ध्वज यूपी पुलिस के वीर जवानों के शौर्य का अमिट प्रतीक: डीजीपी

पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस ध्वज फहराया। साथ ही मातहतों संग ध्वज की सलामी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों को दाायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई। डीजीपी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा 23 नवंबर 1952 को शक्ति और निष्ठा के प्रतीक लाल और नीले रंग का ध्वज #UPPolice को प्रदान किया गया। यह गौरवपूर्ण ध्वज उत्तर प्रदेश पुलिस के वीर जवानों के शौर्य, अडिग कर्तव्यनिष्ठा और गौरवशाली इतिहास का अमिट प्रतीक है। पुलिस ध्वज के सम्मान में, इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक दिन पर पुलिस मुख्यालय में गरिमामयी परेड का आयोजन किया गया, जो ध्वज की महिमा और हमारे कर्तव्यपथ की दृढ़ता को रेखांकित करता है।
यूपी कैबिनेट : 71 महाविद्यालयों को राजकीय दर्जा
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश में उच्च शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसके अंतर्गत 71 नव निर्मित व निमार्णाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जबकि बिजनौर जिले में विवेक विश्वविद्यालय के गठन को भी मंजूरी प्रदान की गई है। ये निर्णय प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण और वहनीय उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि विभाग के द्वारा वर्तमान में 171 राजकीय महाविद्यालय संचालित हैं। इनमें 71 महाविद्यालय नवनिर्मित अथवा निमार्णाधीन हैं।

इनमें से 17 संगठक महाविद्यालय के रूप में चयनित थे। पहले विश्वविद्यालयों द्वारा इनका संचालन किया जाता था। पिछले दिनों कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा इनके सुचारू संचालन को लेकर असमर्थता जाहिर की गई थी। जिसके बाद ये प्रस्ताव लाया गया कि 71 महाविद्यालयों का संचालन अब सीधे सीधे प्रदेश सरकार करेगी। अब तक इनमें संविदा के आधार पर लोग रखे जाते थे, अब सभी 71 महाविद्यालयों में 71 प्राचार्य के पद और प्रत्येक महाविद्यालय में 16-16 के आधार पर 1136 सहायक आचार्य के पद, 639 क्लास थ्री और 710 क्लास फोर के पद सृजित होंगे। इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी।  उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय को संचालन का प्राधिकार पत्र प्रदान किया गया है।

इससे अब प्रदेश में एक और निजी विश्वविद्यालय का संचालन शुरू होगा। इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे सरकारी विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि यूपी में पिछले दो-ढाई साल में सर्वाधिक ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय उभर कर सामने आए हैं। फिलहाल नैक ग्रेडिंग में यूपी के 7 विश्वविद्यालय ए डबल प्लस, 4 ए प्लस हैं। इसके साथ ही 6 निजी विश्वविद्यालय ए प्लस और 4 निजी विश्वविद्यालय ए ग्रेड में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहले यूपी का पहले कोई भी विवि टॉप 500 में भी नहीं था। आज टॉप 100 में प्रदेश के 3 विवि आ गये हैं। मंत्री ने बताया कि योगी सरकार का लक्ष्य अगले 5 साल में प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक विश्वविद्यालय खोलने का है। बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कैबिनेट फैसलों के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि कुंभ दिव्य एवं भव्य हो। इसके लिए देश के विभिन्न हिस्सों में रोड शो किया जाएगा। इसके लिए आज की कैबिनेट में आए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है। देश के बाहर नेपाल, इंडोनेशिया, थाईलैंड और मॉरीशस जैसे देशों में भी रोड शो किया जाएगा। रोड शो केमाध्यम से कुम्भ की के बारे में लोगों को परिचित कराया जाएगा। कुम्भ से जुड़ा गृह विभाग का प्रस्ताव भी पास हुआ है। चित्रकूट में 620 करोड़ की लागत से सब स्टेशन व ट्रांसमिशन लाइन बनने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है। इसके उच्च शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है।
उप्र में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ। शासन ने शुक्रवार की देरशाम को कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। तबादले के क्रम में राकेश सिंह को अपर जिला अधिकारी ट्रांस गोमती लखनऊ से अपर जिला अधिकारी बाराबंकी बनाया गया है। सुशील कुमार गोंड मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बने अपर जिलाधिकारी उन्नाव, राजेश कुमार वर्मा एसडीएम जालौन, प्रमोद कुमार झा एसडीएम झाँसी, राम अवतार एसडीएम रायबरेली, देश दीपक सिंह बुलंदशहर के एसडीएम बनाए गये हैं।
संभल की जामा मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए : मायावती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में जामा मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि इस मामले पर सरकार और सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।

बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा एवं मीडिया की सुर्खियों में हैं। किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट को भी जरूर लेना चाहिए।
किडनी में पथरी का हौम्योपैथिक में सटीक इलाज : डा. दीक्षिता पांडे

लखनऊ । जनरल होम्योपैथिक फिजिशियन डॉक्टर दीक्षिता पांडे ने बताया कि किडनी में मौजूद पथरी से जुड़ी समस्याओं के बारे में और होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से कितने आसानी से आप किडनी में पाए जाने वाली पथरी से जुड़ी समस्याओं से आप छुटकारा पा सकते हैं आईए जानते हैं किडनी में मेडुला रीजन में पाए जाने वाली पथरी की होम्योपैथिक दवाइयों जरिए आप किस प्रकार से आराम पा सकते हैं हम आपको बताते हैं इसमें सबसे पहले होम्योपैथिक चिकित्सा में जो दवा का नाम आता है वह है पर Berberis Velgaris-इसके संकेत कुछ इस प्रकार से रहेंगे कि बाएं तरफ की किडनी में अगर पथरी और दर्द की समस्या है तो यह दावा खास काम करती है। साथ ही यूरिन के गंद में बदलाव आना पेशाब करते वक्त जलन होना दर्द का असर पेट और जांघों में भी दिखना खड़े होने उठने बैठने चलने में दर्द होना है।

अगर यह लक्षण आप में मौजूद हैं तो आप बार-बार इस वल्गैरिस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसमें दूसरा नाम आता है Benjoic acid का जी हां बेंजोइक एसिड यह दावा आप तब लेंगे जब आप कुछ इस प्रकार के संकेत दिखाई दे अपने शरीर में जैसे कि यूरिन में बदबू आने पर यूरिन का रंग भूरा होने पर खासतौर से पेशाब में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक होना किडनी के आसपास दर्द होता है दर्द छाती तक पहुंच जाए यूरिन में जलन होना साथ ही पेशाब के रंग में बदलाव पेशाब में ग्लूकोज लाल रेत के दाने निकलना ठीक है ।

अगर यह आपके अंदर ऐसा कुछ संकेत है तो आप बेंजोइक एसिड होम्योपैथी दवा ले सकते हैं इसमें तीसरी दवा आती है Belladonna जी हां अगर आप देखें कि आपका चेहरा लाल रंग का हो गया है खिंचाव के साथ दर्द हो रहा है नीचे की तरफ आपके पेशाब के आसपास चुभता हुआ दर्द महसूस करते हैं दर्द वाली जगह को छूने पर तेज झनझनाहट सी महसूस होती है मूत्र नली में दर्द होना पेट में दर्द जलन होना किडनी स्टोन के साथ प्रोस्टेट का लेवल बढ़ा हुआ होगा पेशाब की मात्रा में कमी रहेगी या रुकावट रहेगी अगर आपके अंदर ऐसे लक्षण आप देखते हैं या महसूस करते हैं तब आपको होम्योपैथिक बेलाडोना दवा लेनी चाहिए अब आती है दवा इसमें चौथे नंबर पर अर्जेंटम नाइट्रिकम दोस्तों जब पेशाब के साथ खून आता है या अचानक से पेशाब निकल जाना किडनी में चोट लगने जैसा अनुभव होना जी हां किडनी की तरफ चुने या धक्का लगने से तेज दर्द होना मूत्र बाग में सूजन मूत्र मार्ग में सूजन और यूरिन करते वक्त दर्द होना मूत्र की मात्रा में कमी होना और रंग में बदलाव होना अगर आप यह देखते हैं तो फिर आपको अर्जेंटम नाइट्रिकम होम्योपैथिक दवा लेनी चाहिए ।

साथियों अब हम आपको बताते हैं Cantheris के बारे में अगर आपको पेशाब करने की तीव्र इच्छा होती हो पेशाब करते वक्त तेज दर्द होना अचानक से दर्द उठना और उसी वक्त पेशाब करने की इच्छा होना यूरिन से भूरे रंग के कण निकलना यूरिन जेली की तरह हो जाना बूंद बूंद पेशाब निकलना या पेशाब के साथ लाल रंग के पदार्थ निकलना अगर यह लक्षण आप अपने अंदर महसूस करते हैं तब आपको होम्योपैथिक दवा कैंथरिस लेनी चाहिए ठीक है अब आपको बताते हैं हम Lycopodium के बारे में साथियों जो बार-बार किडनी स्टोन की समस्या से प्रेरित हो साथ ही गाडा पेशाब निकलना पेशाब रोकने में दर्द होना पेशाब के साथ झाग निकलना रात के समय अधिक पेशाब आना पेशाब करते वक्त जलन होना और खून के थक्के बनना किडनी में तेज दर्द का अनुभव होना और दर्द यूरिन मार्ग तक फैले तब आपको साथियों होम्योपैथिक मेडिसिन लाइकोपोडियम लेनी चाहिए।

अब हम आपको बताते हैं होम्योपैथी दवा डायस कोरिया विलोसा के बारे में यह दावा उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है जो यह महसूस करें की पथरी के कारण पेट में तेज दर्द हो रहा है साथ ही हाथ पैर में दर्द हो रहा है आगे की ओर झुकने पर आराम और पीछे की तरफ झुकने पर दर्द का अनुभव होना साथी दाहिनी यूरिन ट्यूब में असहनीय दर्द होना या दर्द लिंग और स्पर्मेटिक कॉर्ड तक पहुंच जाता है अगर यह लक्षण आपके अंदर ऐसा पाया जाता है तब आपको होम्योपैथिक दवा डायस कोरिया विलोसा लेनी चाहिए दोस्तों अब आपको हम बताते हैं और भी अच्छी होम्योपैथी मेडिसिन दवा जिसका नाम है सरसा परेला दवा के बारे में साथियों यह तब काम करती है ।

जब पेशाब करते वक्त बहुत तेज दर्द होता है साथ ही पेशाब बूंद-बूंद करके निकल रहा हो पेशाब के साथ मिट्टी जैसे दिखने वाले पत्थर निकलना दाहिनी किडनी का दर्द मूत्राशय और यूरिन मार्ग तक पहुंच जाना यूरिन करने के दौरान दर्द होना मूत्र का रंग लाल हो जाना खड़े होकर पेशाब करने से पस आना अगर आपके अंदर यह लक्षण पाए जाते हैं तब आप यह होम्योपैथी दवा ले सकते हैं साथियों चलते-चलते हम आपको यह बताना चाहेंगे कि किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बार किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह जरूर से जरूर ले ले क्योंकि बीमारी के ही आधार पर दवा की मात्रा का निर्धारण किया जाता है हमें आशा है कि यह हमारी छोटी सी जानकारी आपके लिए बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक और लाभकारी सिद्ध होगी और हमारे साथ सफर में चलते-चलते हम होम्योपैथिक चिकित्सा को आगे बढ़ाने में जितना हो सकेगा अपना योगदान हम देते रहेंगे ।

डॉक्टर दीक्षिता पांडे... जनरल होम्योपैथिक फिजिशियन लखनऊ... Ex..होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर उत्तराखंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, विपक्ष पर जमकर बोला हमला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को शुभकामनाएं दीं। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो विपक्ष पर हमला भी बोला।

उप्र वन विभाग को 701 वन दरोगा प्राप्त हो रहे हैं: सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज उप्र वन विभाग को 701 वन दरोगा प्राप्त हो रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति के कारण वन विभाग में विभिन्न स्तर पर जो गैप था, उसे पूरा करने में मदद मिलेगा। इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को और नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देता हूं। इसमें 140 महिलाओं की भर्ती हुई है। यह दिखाता है कि हम लोगों ने 20 फीसदी महिलाओं को भर्ती का लक्ष्य रखा, उस सफलता को प्राप्त करने में हम आगे बढ़ रहे हैं। सात वर्षों में हमारी सरकार ने 7 लाख युवाओं को नौकरी देने में सफल रही है।

ग्लोबल वार्मिंग पूरी दुनिया के लिए चुनौती

योगी ने कहा कि आज पर्यावरण सबकी चिंता है। ग्लोबल वार्मिंग पूरी दुनिया के लिए चुनौती है लेकिन यह कहीं और से नहीं आया है। अनियोजित विकास की वजह से मनुष्य ही इसे लेकर आए हैं। कहीं अतिवृष्टि तो कहीं सूखा है। कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं हीट वेब है। यह विसंगितयां क्यों पैदा हुईं। यह जानते हुए भी प्रकृति के इस रूप को समझने का प्रयास हम नहीं कर पा रहे हैं। इस सृष्टि के लिए कुछ कर गुजरने के लिए आप को अवसर प्राप्त हो रहा है। याद कीजिए दिल्ली में स्वांस लेने की स्थिति नहीं है।

जल संरक्षण के लिए जागरूकता जरूरी

स्कूल बंद हो गए हैं। लोगों को बाहर निकलने से रोका जा रहा है। अगर समस्या मनुष्य ने पैदा किया है तो समाधान भी हम ही कर सकते हैं। इसमें सबसे महती भूमिका वन एवं पर्यावरण विभाग निभा सकता है। हम उद्योग लगाने से रोक नहीं सकते। कोशिश हो कि कार्बन उत्सर्जन कम से कम हो, प्रदूषण कम हो। आम जन को भी जागरूक करना पड़ेगा। जल संरक्षण के लिए जागरूकता जरूरी है। उसके लिए हमे प्रयास करना होगा।पुलिस भर्ती परीक्षा पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कल रिजल्ट आ गया है।

अगले दो महीने में 60244 नौजवानों को ट्रेनिंग के लिए भेज देंगे

अगले दो महीने में 60244 नौजवानों को ट्रेनिंग के लिए भेज देंगे। इसमें भी 20 प्रतिशत बालिकाओं को नौकरी मिली है। इसमें लगभग 48 लाख आवेदन आए, कई देशों की तो इतनी आवादी भी नहीं होती। इतनी बड़ी भर्ती पुलिस में कभी नहीं हुई। पहले भर्ती होती थी तो महाभारत के सारे रिस्ते नाते झोला लेकर वसूली के लिए कूद पड़ते थे। यह भर्ती पूरी पारदर्शी तरीके से हुई है। सरकार आपसे से भी ठीक से जिम्मेदारी के निर्वहन की अपेक्षा करती है। इस मौके पर मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव वन अनिल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
औरैया:  बेकाबू कार पेड़ से टकराई, एक परिवार के चार लोगाें  की मौत
लखनऊ । यूपी के औरैया जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के सहायल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सहायल क्षेत्र स्थित गंगा बाबा मोड़ के पास अनियंत्रित कार शीशम के पेड़ से टकरा गई। कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। अन्य तीन सदस्य गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर जा रहे थे

पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार की सुबह आठ बजे की है। रसूलाबाद के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी कृष्ण बिहारी (60) परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। साथ ही घायलों को बाहर निकलने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में सवार कृष्ण बिहारी (60), नीरज चतुर्वेदी (40) पुत्र कृष्ण बिहारी, ऋषभ (12) पुत्र नीरज को मृत अवस्था में बाहर निकाला। जबकि उपचार को ले जाते समय मधु देवी पत्नी नीरज की मौत हो गई।

सभी घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर

वहीं, कार में सवार अर्चना (40) पत्नी नीरज चतुर्वेदी, ऋषि (08) पुत्र नीरज, योगेश (40) पुत्र रामस्वरूप को घायल अवस्था में बाहर निकाला। सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। सभी घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी एमपी सिंह मौके पर पहुंच गए थे।