/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का तीन दिवसीय कैंप अमेठी में : प्रांजल तिवारी Amethi
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का तीन दिवसीय कैंप अमेठी में : प्रांजल तिवारी

अमेठी।18-से 20 नवम्बर तक अमेठी जिले मे संघ के बैनर तले तेज गेंदबाज़ो को पूर्व रणजी खिलाडी व पूर्व चेयरमैन सीनियर सैलक्शन कमेटी सीएयू उबैद कमाल तरासेंगे यह बाते संघ के सचिव राजेश तिवारी ने कही।

आगे उन्होंने कहा कि अमेठी के खिलाड़ियों और खेल को बढ़ावा देने के लिए बीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के आशीर्वाद से हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है,संघ के निदेशक प्रांजल तिवारी ने कहाँ कि अमेठी में हो रहे है पहली बार कैंप को मॉडल कैंप बनाने के लिए तैयारियां जोरो से की जा रही है,इस कैंप में संघ 30 बच्चो को चुनेंगी जिन्हे तीन दिन तक पूर्व खिलाड़ी उबैद कमाल तेज गेंदबाजी के गुर शिखाएंगे आगे की जानकारी में प्रांजल तिवारी ने कहा की।

यह कैंप ड्रीम चेसर्स क्रिकेट ग्राउंड गौरीगंज में सम्पन्न होगा,वहा लगने वाले प्रशिक्षण शिविर मे 14-16-19-23 आयु वर्ग व सीनियर वर्ग के तेज गेंदबाज भाग ले सकते है पत्रकारवार्ता में संघ के सचिव राजेश तिवारी के साथ संघ के उपाध्यक्ष गोविन्द मौर्या एवं मुकेश यादव मौजूद रहे उक्त जानकारी प्रांजल तिवारी ने प्रदान की।

पर्यावरण को लेकर मचा हाहाकार ,जली पराली

अमेठी। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण बोर्ड की सख्ती अमेठी जिले मे नही दिख रही है। सुप्रीम कोर्ट के मना करने के बाद भी फसल अवशेष जलाने का सिलसिलेवार घटनाए घट रही है। ग्राम पंचायत गंगौली,रामदैयपुर,

बिकास खण्ड अमेठी मे रविवार की शाम को सीवन मे नाले के पश्चिम दिशा मे ,आबादी के आसपास फसल अवशेष किसान जला रहे। यह अच्छी बात नही है। प्रशासन अंकुश लगाए। कम्बाइन मशीन मालिक धान काट रहे है फसल के ठूठ खेतो मे खडे है। एसएमएस मशीन से भूसा नही बन रहा है।

जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी उदासीन है। किसान के ऊपर कार्यवाही नही की जा रही है। दिन भर और रात भर कम्बाइन मशीन खेतो मे धान की कटाई मे चल रही है। दो हजार रुपए प्रति बीघा की दर से मनमानी से किराया वसूला जा रहा है। जिले के बिकास खण्ड भेटुआ की ग्राम पंचायत गुगवाछ,पिण्डोरिया मे पराली जलाने की घटनाए घट रही है। तो वही बिकास खण्ड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत खरेथू मे पराली जलाने की घटनाए घटित हुई। पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान किसान नही दे रहे है। पराली जल रही है। अंकुश नही लग पा रहा है।

भाकियू जिलाध्यक्ष कुशीनगर की हत्या, आरक्षी निलंबित

अमेठी- भारतीय किसान यूनियन कुशीनगर जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी की बीती रात हत्या कर दी। जिससे लेकर किसानों में आक्रोश दिखाई दिया। मामले को लेकर रविवार को भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह ने शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन कुशीनगर जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी की हत्या को लेकर दो मिनट किसान मौन रहकर श्रद्धाञ्जांलि दी। तथा जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह ने हत्यारे जल्द पकडे जाय। अपराध के नियंत्रण करने मे पुलिस फेल है। कानून व्यवस्था प्रदेश मे फ्लाप है। सरकार ने जनादेश खो दिया।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने थाना हनुमानगंज पर तैनात आरक्षी सत्यवान यादव पीएनओ- 162051269 के द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्यों के प्रति लापरवाही बरतने के उपरोक्त पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही आसन्न की गई है।

*प्रदूषण को लेकर मचा है हाहाकार, फिर भी जल रही है पराली*

अमेठी- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण बोर्ड की सख्ती अमेठी जिले में नहीं दिख रही है। सुप्रीम कोर्ट के मना करने के बाद भी फसल अवशेष जलाने की सिलसिलेवार घटनाए घट रही है। ग्राम पंचायत गंगौली, रामदैयपुर, विकास खण्ड अमेठी में रविवार की शाम को सीवन में नाले के पश्चिम दिशा में आबादी के आसपास फसल अवशेष किसान जला रहे। यह अच्छी बात नही है। प्रशासन अंकुश लगाए।

कम्बाइन मशीन मालिक धान काट रहे है फसल के ठूठ खेतों में खडे है। एसएमएस मशीन से भूसा नहीं बन रहा है। जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी उदासीन है। किसान के ऊपर कार्यवाही नहीं की जा रही है। दिन भर और रात भर कम्बाइन मशीन खेतों में धान की कटाई में चल रही है।

दो हजार रुपए प्रति बीघा की दर से मनमानी से किराया वसूला जा रहा है।किसान अशोक कुमार,रामराज,देवराज,जियालाल,फूलचन्द आदि बताते है कि फसल अवशेष ना जलाने की जानकारी नही है। फसल ना जलाते। लेखपाल,ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी आदि ने कोई जानकारी नही दी।

मेरी माटी मेरा कुण्ड अभियानः251 गाँव की मिट्टी से बनेंगे 251 यज्ञ कुण्ड

अमेठी- गायत्री शक्तिपीठ अमेठी द्वारा रविवार को मेरी माटी-मेरा कुण्ड अभियान भादर ब्लॉक के नगरडीह ग्रामसभा में चलाया गया। युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 18 से 22 मार्च 2025 में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रयाज़ के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मेरी माटी मेरा कुण्ड अभियान में नगरडीह ग्रामसभा के लोगों ने अपने घरों की मिट्टी का पूजन कराकर यज्ञ किया।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 251 कुण्डीय यज्ञ में हवन कुण्डों का निर्माण 251 गाँवों की पूजित मिट्टी से किया जायेगा। रविवार को नगरडीह में आयोजित कार्यक्रम में लोग अपने-अपने घरों से मिट्टी लेकर आये, जिसका विधिवत पूजन के साथ पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न किया गया। इस माटी से नगरडीह गाँव का हवनकुंड बनेगा, जिस पर नगरडीह गाँव के सभी श्रद्धालु हवन करेंगे। इसी प्रकार 251 गाँव में मिट्टी पूजन का कार्यक्रम चलेगा और प्रत्येक गाँव का अपना अलग कुण्ड होगा।

नागेंद्र प्रताप सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में यज्ञाचार्य इंद्रदेव शर्मा ने कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए बताया कि राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ ऐतिहासिक होने वाला है। अमेठी व आस-पास के 251 से अधिक गाँव तक मेरा गाँव देव गाँव अभियान पहुँचेगा। उत्तर प्रदेश का सबसे विराट यज्ञ अमेठी में होने जा रहा है, ये अमेठीवासियों के लिये गौरव के साथ-साथ सौभाग्य की बात है। यज्ञाचार्य सत्यम अग्रहरि सहायक की भूमिका में रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नागेंद्र प्रताप सिंह, आचार्य सुरेंद्र बहादुर सिंह, राम आसरे यादव, कंधई, राम सजीवन, राम लखन, अमित यादव, अमन सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे शामिल हुए।

गायत्री परिवार का नशामुक्त अभियानःसंकल्प की विशेष आहुतियों के साथ संपन्न होगा 251 कुण्डीय महायज्ञ

अमेठी- युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी द्वारा रविवार को भरथी लोनियापुर ग्रामसभा में नशामुक्त भारत अभियान चलाया गया। नशा मुक्ति जन जागरण यात्रा आदि शक्ति सेवाधाम शिवकुटी भरथी लोनियापुर से प्रारम्भ होकर लोनियापुर व भारथीपुर होते हुए प्राथमिक विद्यालय लोनियापुर पर समाप्त हुई।

लाल बाबा के द्वारा नशामुक्ति जन जागरण यात्रा का शुभारम्भ किया गया। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया। इस अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब छोड़ने का संकल्प लिया।

ज़िला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि आगामी 18 से 22 मार्च की तिथियों में आयोजित होने जा रहे राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में नशामुक्ति संकल्प की विशेष आहुतियों के साथ नशामुक्ति संस्कार भी कराया जायेगा। उत्तर प्रदेश के सबसे विराट गायत्री महायज्ञ के प्रयाज के क्रम में गायत्री परिवार अमेठी का नशामुक्त अभियान गांव-गांव पहुंच रहा है। घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है व लोगों को नशे की बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया जा रहा है। डॉ० सिंह ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता तभी है जब हम व्यसन से दूर रहते हुए श्रेष्ठ मार्ग पर चलते हुए अपने सौभाग्य को जगायें। आज के इस अभियान में बच्चों और महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। गाँव की महिलाओं ने इस अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हाथों में नशामुक्त अभियान की तख़्तियाँ लेकर अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही।

नशामुक्ति जन जागरण यात्रा में प्राथमिक विद्यालय लोनियापुर के बच्चों के हाथों में नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थीं जिन पर लिखा था 'नशा छोड़ो - परिवार जोड़ो', 'नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई' 'गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू' 'पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर' 'बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है', टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटखा बीड़ी । बच्चे बड़े उत्साह के साथ नारे भी लगा रहे थे। विद्यालय के शिक्षक प्रदीप पांडेय के साथ-साथ गांव के संभ्रांत जनों ने भी इस अभियान की प्रशंसा की।

गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता लाल अशोक सिंह ने कहा कि नशा एक फैशन का रूप लेता जा रहा और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब घरों के लोग हो रहे हैं। ऐसे लोगों के घरों तक पहुंचकर उन्हें नशा छोड़कर श्रेष्ठ जीवन जीने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। डॉ० जे०पी० जायसवाल ने कहा कि व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन गायत्री परिवार का एक प्रमुख अभियान है। गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गांवों में पहुंचकर भिक्षा के रूप में झोली फैलाकर उनसे उनका व्यसन दान में मांग रहे हैं। शिक्षक रमेश सिंह ने कहा कि अमेठी को नशामुक्त बनाने की प्रेरणा गायत्री परिवार के अभियान से मिली हैं और हम जागरूक लोग इस अभियान को निरन्तर गति देते रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे महेंद्र प्रताप मिश्रा ने कहा कि गायत्री परिवार के अभियान को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि बहुत सारे ऊर्जावान साथी आज नशे की लत में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, गायत्री परिवार ऐसे भटके लोगों को सही दिशा देने का श्रेष्ठ प्रयास ज़मीनी स्तर पर कर रहा है।

नशामुक्त अभियान में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप मिश्र, डॉ० जे०पी० जायसवाल, लाल अशोक सिंह, महेश मिश्रा, अरुण चतुर्वेदी, दिनेश तिवारी, रमेश सिंह, आनंद शुक्ला, सुधीर सिंह, ज्ञानेन्द्र तिवारी, अभिषेक गुप्ता, सुधीर अग्रहरि आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की डीएम व एसपी ने की बैठक

अमेठी। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक किया। बैठक में पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने को लेकर कुल 17 प्रकरणों पर चर्चा की गई जिसमें से दो प्रकरण सहायता राशि दिए जाने हेतु स्वीकृत किए गए, चार प्रकरणों में अभी डीएनए रिपोर्ट आनी शेष है बाकी 11 प्रकरण अपात्र पाए गए। बैठक में स्वीकृत किए गए दो प्रकरणों पर पीड़ितों को आर्थिक सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के केसों को पूरी गंभीरता के साथ ले जिससे पीड़िता को न्याय और अपराधी को सजा दिलाई जा सके। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अमेठी कोतवाली में आज थाना दिवस का हुआ आयोजन

महीने के दूसरे शनिवार को जिले के सभी थानो पर थाना दिवस का आयोजन किया जाता हैं जिसमे राजस्व विभाग के साथ साथ कई अन्य विभाग के लोग रहते हैं इस समाधान दिवस पर जनता की सभी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई की जाती हैं आज अमेठी कोतवाली का थाना दिवस एसडीएम आशीष सिंह,नायब तहसीलदार नम्रता मिश्रा कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिंह,जगदीश विश्वकर्मा और लेखपाल की पूरी टीम मौजूद रही समाधान दिवस में ज्यादातर मामले राजस्व के आये जिसमे अमेठी एसडीएम आशीष सिंह ने टीम गठित कर तुरन्त समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया कई शिकायत का मौके पर ही अमेठी एसडीएम ने निस्तारित करवा दिया जिसमे कानूनगो राजकुमार सिंह ने भी कई राजस्व के मामले जैसे रास्ते का विवाद, जमीनी विवाद आदि को मौके पर जाकर हल कराया तथा मौका देखा।

थाना समाधान दिवस पर अपर जिला अधिकारी की तत्परता, ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान

अमेठी । थाना समाधान दिवस के अवसर पर अमेठी में अपर जिला अधिकारी श्री अर्पित गुप्ता ने अपने कुशल प्रशासनिक रुख का परिचय देते हुए धान मंडी बहादुरपुर स्थित जायस मंडी का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने धन क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। श्री गुप्ता ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का तुरंत निवारण हो ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

श्री गुप्ता ने कहा, “प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान करना है ताकि शासन की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँच सके।” उनके इस सक्रिय दृष्टिकोण ने ग्रामीणों के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास को बढ़ाया और समाधान दिवस की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बना दिया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिन्होंने अपर जिला अधिकारी की जनहितैषी पहल की प्रशंसा की। उन्होंने माना कि इस प्रकार की कार्यशैली जनहित के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को सशक्त बनाती है। जनता ने भी इस त्वरित जनसुनवाई व्यवस्था को एक सराहनीय कदम माना और इसे प्रशासनिक संवेदनशीलता का प्रतीक बताया।

एडीएम अर्पित गुप्ता की इस पहल ने न केवल उनकी कार्यकुशलता को दर्शाया बल्कि जनसेवा में उनकी आत्मीयता और कर्तव्यनिष्ठा का भी परिचय दिया।

नार्वे से पधारे प्रवासी साहित्यकार डॉ शुक्ल का किया गया सारस्वत सम्मान

अमेठी। उत्तर रेलवे मेंस यूनियन के सभागार में अवधी साहित्य संस्थान अमेठी एवं उदगार मंच सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान में सारस्वत सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष उदगार मंच नरेन्द्र शुक्ल ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है, समाजोत्थान में जिसकी भूमिका अहम है।हमें निज भाषा पर गर्व होना चाहिए। मुख्य अतिथि भारतीय नार्वेजियन सांस्कृतिक फोरम के अध्यक्ष,ख्यातिलब्ध प्रवासी साहित्यकार डॉ सुरेश चंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी साहित्य सम्वर्द्धन में प्रवासी साहित्यकारों का योगदान सर्वोपरि है। दुनिया के लगभग सभी देशों में हिन्दी का प्रचालन है।हिन्दी साहित्य विश्वव्यापी बन चुकी है।

अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अवधी साहित्य संस्थान डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि गोस्वामी कृत श्रीरामचरितमानस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है।साहित्य किसी देश की सभ्यता एवं संस्कृति की धरोहर है।हिन्दी सागर भी ज्यादा गहरी है।कवयित्री प्रतिभा पाण्डेय ने पढ़ा 'विविध विधाओं का उद्गम है हिंदी, हिन्दी है हिंदुस्तान की' कवि रामेश्वर सिंह निराश ने पढ़ा 'आवे गौरैया नाही हमरे दुआर हो।नरेंद्र शुक्ल ने पढ़ा 'जो न सबसे कह सके वह दर्द सबके पास है, किंतु रिश्तों को बचाने की जरूरत खास है'। ख़ाक सुल्तानपुरी ने पढ़ा,'फूल क्या छू लिया भूल हो ही गयी,हर कली मेरे प्रतिकूल हो ही गयी।हरिनाथ शुक्ल हरि ने पढ़ा 'घटा घिर घाट आयी हो तो समझो छठ आयी है 'सुरेश शुक्ल नवीन ने पढ़ा 'घिरे जब मुश्किलों में भी निकलना हमने सीखा है'।

जगदम्बा प्रसाद तिवारी 'मधुर' ने पढ़ा 'सुन सखी सइयां नीम कै छइयां, बाकी सब पतझड़ के पात', रामबदन शुक्ल 'पथिक' ने पढ़ा दिल तोड़ने वाले नही दिल को मिलाते हैं ' वरेण्य साहित्यकारों में श्रीनारायण लाल श्रीवास्तव श्रीश, आयोजिका डॉ पूनम मिश्र,श्रीमती रामकुमारी साहू ,श्रीनाथ मौर्य, कुंज बिहारी मौर्य 'काका श्री', डॉ अभिमन्यु पाण्डेय,

धवल मिश्र एवं अजय विक्रम सिंह ने अपनी रसभरी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मान समारोह में अवधी साहित्य संस्थान द्वारा नार्वे से पधारे प्रवासी साहित्यकार डॉ सुरेश चन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' का सारस्वत सम्मान स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।साथ ही सभी कवियों एवं साहित्यकारों को भी अंगवस्त्र एवं मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का संचालन ख्यातिलब्ध साहित्यकार हरिनाथ शुक्ल 'हरि' ने किया।