/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सरायकेला :मानभूम कला संस्कृती छौ नृत्य प्रदर्शन के लिए  इंडोनेशिया रवाना । गौरभ का विषय हे जो आज हमारे द्वारा प्रशिक्षण देकर आठ कलाकारों को विदे vijay kumar
सरायकेला :मानभूम कला संस्कृती छौ नृत्य प्रदर्शन के लिए  इंडोनेशिया रवाना । गौरभ का विषय हे जो आज हमारे द्वारा प्रशिक्षण देकर आठ कलाकारों को विदे
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के  कुकड़ु प्रखण्ड अंतर्गत  पारगामा पंचायत स्थित चुनचुरिया के  गिरीधारी कालकेंद्र की और से आठ कलाकार मानभूम छौ कला संस्कृति प्रदर्शन करने के लिए साथ ही हमारे देश की गर्व को बढ़ावा देने के लिए आज कलाकारों  इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए।

जहां एक तरफ हमारे मानभूम क्षेत्र में हमारी कला संस्कृति छौ नृत्य विलुप्त होते जा रहा है वहीं विदेशों में इसका प्रदर्शन क्षेत्र और झारखंड के लिए गौरव का विषय बन हे ।  सिल्ली एकेडमी के छौ उस्ताद गंभीर महतो: श्री महतो ने बताया की हमारे लिए एक बहुत ही गौरभ का विषय हे जो आज हमारे द्वारा प्रशिक्षण देकर आठ कलाकारों को विदेश  जाने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी नारायण महतो जो 1987 में स्विट्जरलैंड,लन्दन आदि देश जा चुके है और हमने भी इससे पहले एक बार 2011 को विदेश जाने का मौका मिला था तो जेनेवा गए थे,आज दोबारा हमको इंडोनेशिया जाने का मौका मिला इससे हमारे गांव के साथ-साथ प्रखंड तथा जिला एवं राज्यों के लिए भी विशेष गौरव की बात है।

इसबार मेरे पुत्र सुकदेव महतो और अनुज भ्राता रमेश महतो के साथ में अन्य पांच कलाकार करम चांद महतो चुनचुरिया,विश्वनाथ महतो चुनचुरिया,लखीराम नायक सिल्ली,दीपक कुमार महतो जानूम,लखीकांत महतो कुशपुतुल शामिल है। सभी कलाकार इंडोनेशिया में अलग अलग किरदार निभाएंगे कुछ कलाकार वाद्ययंत्र तो कुछ के द्वारा छौ कला प्रस्तुक किया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि हमलोग का आने जाने को मिलाकर कुल आठ दिन का कार्यक्रम रहेगा एवं विदेश में भी हमलोग अपना छौ संस्कृति का सारा प्रस्तुतीकरण क्षेत्रिय बंगला भाषा एवं मानभूम मुखोश (मास्क) लगाकर, ढोल,नगाड़ा तथा शहनाई के सुर द्वारा किया जाएगा। मौके पर उपस्थित सभी कलाकारों ने विदेश जाने को लेकर खुशियां जाहिर किया और अपने आपको विदेश जाने को लेकर भाग्यशाली माना।
सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे  के आद्रा मंडल में 11 नम्बर से 17 नवंबर साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन

सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में 11.11.2024 (सोमवार) से 17.11.2024 (रविवार) तक इंजीनियरिंग, ट्रेक्शन और सिग्नल विभाग द्वारा साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन नियोजित किया गया है। परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा। रद्दीकरण: 1. 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर -आद्रा) मेमू दिनांक :- 12.11.2024, 15.11.2024 और 17.11.2024 को रद्द रहेंगी। 2.18602/18601 (हटिया-टाटा -हटिया) मेमू दिनांक:- 11.11.2024, 13.11.2024 और 16.11.2024 को रद्द रहेंगी।
सरायकेला : डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने शुक्रवार को चांडिल-मुरी रेलखंड पर स्थित गुंडा बिहार, झिमड़ी, बाकारकुड़ी, लेटेमदा और तिरुलडीह निरीक्षण कि

सरायकेला :दक्षिण पूर्वी रेलवे  के रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने शुक्रवार को चांडिल-मुरी रेलखंड पर स्थित गुंडा बिहार, झिमड़ी, बाकारकुड़ी, लेटेमदा और तिरुलडीह निरीक्षण किया. विशेष सैलून से पहुंचे डीआरएम ने स्टेशनों में चल रहे विकास कार्य के अलावा सिग्नल, सुरक्षा और अन्य जरूरी चीजों की जांच की और आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रेलवे यार्ड समेत अन्य विभागों का निरीक्षण किया. डीआरएम के निरीक्षण के दौरान रेलवे के कई अधिकारी उनके साथ मौजूद थे।

इस संबंध में रांची रेल मंडल के सीपीआरओ निशांत कुमार ने डीआरएम के निरीक्षण को रूटीन निरीक्षण बताया. उन्होंने बताया कि अपने निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीआरएम के निरीक्षण के दौरान रेलवे की पुलिस और अधिकारी मुस्तैद दिखे. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम पश्चिम बंगाल स्थित रांची रेल मंडल के सुईसा, तोड़ाग और ईलु स्टेशन का निरीक्षण के लिए रवाना हुई।

सरायकेला :51 सरायकेला तथा 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर तथा तीनो विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए की जा रही तैयारीयों का जायज
सरायकेला : झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदान हेतू तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम, 51 सरायकेला तथा 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर तथा तीनो विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए की जा रही तैयारीयों का जायजा लिया गया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त के द्वारा विधानसभा वार की जा रही तैयारीयों का निरिक्षण कर सभी तैयारियां 10 नवंबर तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने काशी साहू कॉलेज, सरायकेला स्थित सामग्री कोषांग में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए समाग्री वितरण हेतु किए जा रहे पैकेजिंग का निरीक्षण किया तथा सभी थैलों में निर्धारित समाग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच एवं रिसीविंग सेंटर हेतु कि जा रही तैयारीयों का समीक्षा करते हुए सभी कमरों की साफ सफाई, पेयजल एवं चलन्त शौचालय की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, मेडिकल टीम तथा अग्निशमन दल की उपलब्धता एवं सभी आवश्यक साइनेस बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार ,निदेशक डी.आर.डी.ए श्री अजय कुमार तिर्की, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेला : समान्य प्रेक्षक, 51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र ने गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो का किया निरिक्षण...
हथियाडीह में व्लरेबल बूथ का निरिक्षण के क्रम में मतदाताओं से मिल निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए किया प्रेरित...
सरायकेला : झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन  के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्री सी.एन. लोंगफाई ने गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का औचक निरिक्षण किया। इस क्रम में श्री लोंगफाई के द्वारा मतदान केंद्र संख्या 65, 66, 67, 86, 87, 88, 89, 90, 91, 92, 93, 94 तथा मतदान केंद्र संख्या 95 का निरिक्षण कर मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं (एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी) कमरों में उपलब्ध फर्नीचर, मतदान केंद्र पर पेयजल एवं शौचालय आदि व्यवस्था का गहनता से निरिक्षण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी, गम्हरिया श्री अभय दिर्वेदी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बूथ निरिक्षण क्रम में श्री लोंगफाई ने हथियाडीह में व्लरेबल बूथ का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वार्ता कि तथा निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित किया। इस क्रम में उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से स्वम् भी मतदान करने तथा अपने आस-पास के लोगो को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का अपील किया।
सरायकेला : समान्य प्रेक्षक, 51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र ने राजनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो का किया निरिक्षण, मतदान केंद्र पर उपलब
सरायकेला : झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्री सी.एन. लोंगफाई ने राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का औचक निरिक्षण किया। इस क्रम में श्री लोंगफाई के द्वारा मतदान केंद्र संख्या 243, 250, 251, 256, 291, 295, 296, 297 तथा मतदान केंद्र संख्या 298 का निरिक्षण कर मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं (एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी) कमरों में उपलब्ध फर्नीचर, मतदान केंद्र पर पेयजल एवं शौचालय आदि व्यवस्था का गहनता से निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात श्री लोंगफाई ने राजनगर ओडिशा बॉर्डर तथा सरायकेला चाईबासा थालको बॉर्डर का निरिक्षण कर एसएसटी द्वारा किए जा रहें कार्यों का जायजा लिया। इस क्रम उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में सभी बड़े छोटे वाहनों का सघनता से जाँच करने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सरायकेला : विश्वरंजन महतो ने कहा हम जब बिहार से झारखंड राज्य अलग हुए ,उस समय हमारे रिजर्व वर्सन 27% पिछड़ों जातियों का 2002 बाबूलाल मरांडी सरकार
सरायकेल :

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा चुनाव में सरगर्मी देखने को मिला गांडेय विधायक सह झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के टिकर हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में हेलीकाप्टर से पहुंची। कल्पना मुर्मू सोरेन ईचागढ़ सीट से इंडिया गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी सविता महतो के पक्ष में वोट करने की अपील की। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल्पना मुर्मू सोरेन ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। कहा कि झारखंड की अस्मिता, संस्कृति और संसाधनों पर भाजपा की गंदी नजर है, और यह समय है कि झारखंड के लोग अपने राज्य और अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े हों। कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन में लोगों को याद दिलाया कि झारखंड सरकार ने उनके हितों को हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने हजारों लोगों का बिजली बिल माफ किया, मंईयां सम्मान पेंशन, राशन, हेलीकाप्टर से मजदूरों को दूसरे राज्य से लाने का काम किया है और विदेश में पढ़ाई के लिए विशेष योजनाओं को लागू कर झारखंड की जनता को राहत दी है। हेमंत सोरेन एकमात्र नेता हैं, जो झारखंड के लोगों की तकलीफों में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने जनता को अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आज हम अपनी पहचान और भाषा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारी मातृभाषा और संस्कृति से अनभिज्ञ लोग, जो बाहर से आकर यहां प्रचार कर रहे हैं, झारखंड के असली मुद्दों से पूरी तरह कटे हुए हैं. भाजपा को झारखंड के संसाधनों और खनिज संपदा पर कब्जा करने की लालसा है, और वह झारखंड के अधिकारों को दबाना चाहती है।

विश्वरंजन महतो ने कहा हम जब बिहार से झारखंड राज्य अलग हुए ,उस समय हमारे रिजर्व वर्सन 27% पिछड़ों जातियों का 2002 बाबूलाल मरांडी सरकार कार्यकाल में उस कैबिनेट में 27 से 14% कर दिया था ।2002 से 2022 तक झारखंड राज्य में करीब 3 लाख लोगों को सरकारी नौकरियों मिली थी ।इन नौकरियों में 40 हजार पिछड़ी जाति के बच्चे को नौकरी से हाथ धोना पड़ा । उसके बाद हेमंत जी की सरकार 2022 बर्ष को पिछड़े जातियों को जो आरक्षण में 14 %से 27% कर दिया ओर विधान सभा पास करके राज्यपाल को भेजा कानून बनाने के लिए । वही श्री  महतो ने कहा आजसू पार्टी एक मार्केटिंग का पार्टी हे , टाटा कॉलेज में 1985 में स्वo निर्मल दा ,सूर्य सिंह बेसरा के साथ हम लोग मिलकर आजसू पार्टी का गठन किया था ।उस दौरान  बिहार राज्य से अलग झारखंड राज्य बनाने के लिए बंदी ओर लड़ाई के लिए लोगो का जरूरत था । स्टूडेंट के साथ  हमलोगो ने एक अग्रेनजेशन बनाया,उस समय कांग्रेस पार्टी  लाल झंडा था, आसाम के तर्ज पर  हम लोगो ने आजसू पार्टी बनाया, 40 बर्ष पहले स्वo निर्मल दा आजसू पार्टी घटन किया था  । आज सुप्रीमो सुदेश महतो बाबू कहा करते हे सविता महतो बाहरी हे।  शहीद निर्मल महतो के भाई स्वo सुधीर महतो की धर्म पत्नी हे, ओर  निर्मल दा का देन हे , झारखंड राज्य अलग बनाने में निर्मल दा योगदान था आज शाहिद खानदान का बहु हे  सविता महतो । आज सुदेश महतो आपने सीने में निर्मल दा तस्वीर लेकर क्यों घूमते हो ।दम हे तो आजसू को छोड़ कर दूसरा पार्टी बना ले ।
सरायकेला : ईचागढ़ में जेएलकेएम व कांग्रेस हुआ ध्वस्त, एनडीए का कुनबा हुआ मजबूत जेएलकेएम के सैकडो कार्यकर्ता आजसू में शामिल हुआ। स्थानीय विधायक..

सरायकेल : 50  ईचागढ़ विधानसभा की राजनीति हर पल नई मोड़ ले रही हैं। इस बीच ईचागढ़ में जेएलकेएम संगठन ध्वस्त होता दिख रहा है। वहीं, दूसरी ओर एनडीए गठबंधन का कुनबा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एनडीए के प्रधान कार्यालय, चिलगु में आजसू पार्टी के उम्मीदवार हरेलाल महतो के समक्ष जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव एवं विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो व जेएलकेएम जिला सचिव सुखदेव महतो के नेतृत्व में सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन थाम लिया। एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने सभी का अपने पार्टी में स्वागत किया एवं बधाई दी। मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा का हर समाज - हर वर्ग इस बार परिवर्तन चाहता है। 35 वर्ष यानी एक पीढ़ी के बराबर होते हैं, इस पीढ़ी ने 35 साल से अपने क्षेत्र के भूमिपुत्र विधायक की आशा लिए बैठा है। इस बार निश्चित रूप से स्थानीय भूमिपुत्र की जीत होगी, ईचागढ़ के माटी की जीत होगी और हमलोग राज्य में एनडीए सरकार बनाने जा रहे हैं। आजसू पार्टी में शामिल हुए राकेश रंजन महतो ने कहा कि चांडिल डैम के विस्थापितों के समस्याओं का समाधान आजतक नहीं होने का मुख्य कारण यह है 35 साल से यहां का कोई स्थानीय विधायक नहीं बना है। उन्होंने कहा कि अपने घर के लोग ही अपनों का दुख दर्द को समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो 2019 का चुनाव हारने के बाद भी लगातार पांच साल से जनता के सुख दुख में शामिल रहते हैं, जबकि अन्य सभी उम्मीदवार बरसाती मेंढक की तरह चुनाव में दिख रहे हैं। मुखिया सह कांग्रेस नेता नयन सिंह मुंडा व ईचागढ़ जिला परिषद शुभासिनी देवी ने थामा आजसू का दामन एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो द्वारा शुक्रवार शाम को ईचागढ़ प्रखंड के विभिन्न गांव में परिवर्तन यात्रा के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान हरेलाल महतो अपने भाजपा व आजसू नेताओं के साथ जब सोड़ो गांव जनसंपर्क करने पहुंचे तो वहां पर स्थानीय मुखिया एवं कांग्रेस नेता नयन सिंह मुंडा तथा जिला परिषद सदस्य शुभासिनी देवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हरेलाल महतो का स्वागत किया। यहां उससे भी आश्चर्यजनक बात यह हुई कि मुखिया सह कांग्रेस नेता नयन सिंह मुंडा अपनी धर्मपत्नी एवं जिला परिषद सदस्य शुभासिनी देवी समेत सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर लिया। वहीं, इस चुनाव में हरेलाल महतो के पक्ष में जोर शोर से प्रचार करने का संकल्प लिया। मौके पर नयन सिंह मुंडा ने कहा कि हरेलाल महतो हमारे ईचागढ़ का भूमिपुत्र बेटा है, उन्हें इसबार एनडीए गठबंधन ने उम्मीदवार बनाया है, यदि इस बार हम अपना गांव का बेटा को समर्थन नहीं करेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को हम क्या जबाव देंगे? आने वाली पीढ़ी हमसे सवाल करेगी कि 35 साल तक बाहरी लोग ईचागढ़ में कैसे विधायक बनते रहे। उन्होंने कहा कि यह ईचागढ़ के माथे पर लगे कलंक को मिटाने का सबसे बेहतर अवसर है। इस मौके पर भाजपा नेता देवाशीष राय, आजसू केंद्रीय सचिव मांझी साव, भाजपा वरिष्ठ नवकिशोर महतो, ठाकुरदास महतो, सरदीप लायक, पूर्व जिला परिषद डॉ भूषण मुर्मू, अनिल सिन्हा, मनोरंजन महतो, जगदीश महतो, गोपेश महतो, तुलसी महतो आदि मौजूद थे।
सरायकेला : जिले में 18 नवम्बर तक डाकमत पत्र से मतदान करें डाकमत पत्र से मतदान हेतु समाहरणालय एवं एआर प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला में सुनिश्च
सरायकेला : विधानसभा आम चुनाव- 2024 के तहत डाकमत पत्र से होने वाले मतदान को लेकर जिलास्तर पर मतदाताओं हेतु आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की गयी है। इस कड़ी में डाकमत पत्र से मतदान हेतु समाहरणालय भवन एवं एआर प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला तथा पुलिस लाइन सरायकेला को चिन्हित किया गया है जहाँ मतदान कार्यो में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी के साथ दूसरे जिलों के इलेक्सन ऑन डयूटी के मतदाता अपना मतदान डाकमत पत्र के माध्यम से कर रहे हैं। प्रथम चरण के लिए 11 नवंबर 2024 तक सभी चयनित केन्द्रो पर मतदान किया जायेगा इसके अतिरिक्त छूटे हुए पदाधिकारी/कर्मी 12 नवंबर को काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में बनाए जा रहें डिस्पैच सेंटर पर अपना मतदान कर सकेंगे। वही दूसरे चरण के मतदाता 8 नवंबर से 18 नवंबर तक पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 05 बजे तक अपना मतदान सभी चिन्हित स्थलों पर मतदान कर सकेंगे। वहीं पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा,ताकि मतदाता अपने मतों का उपयोग कर सके। साथ ही अब तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से कल दिनांक 7 नवंबर 2024 तक कुल 4528 मतदाताओं ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया। जिसमे 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से 1363, 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र से 1361 तथा 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 1156 तथा अन्य विधानसभा क्षेत्र के 648 मतदाताओं ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया है।
सरायकेला : मतदाताओं को दिवा स्वप्न दिखाएं जा रहे हैं. अमूमन हर प्रत्याशी ईचागढ़ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करने की बात कर रहे
सरायकेला  : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लिकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गया है. ईचागढ़ में 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार क्षेत्र में सक्रियता से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार वाहन और सभा के माध्यम से लोक लुभावन वादे किए जा रहे हैं. मतदाताओं को दिवा स्वप्न दिखाएं जा रहे हैं. अमूमन हर प्रत्याशी ईचागढ़ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करने की बात कर रहे हैं. ये वहीं विधानसभा क्षेत्र है तो गैरकानूनी धंधों का हब बन चुका है. राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कदम-कदम पर स्थित अवैध टाल हो, नकली विदेशी और देशी शराब का मिनी फैक्ट्री हो, अफीम का कारोबार हो, रातोंरात लखपति बनाने का लालच देकर चलाए जा रहे अवैध लॉटरी का कारोबार हो या बालू का अवैध कारोबार. ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गैरकानूनी कारोबारों का हब बन चुका है. कैसे रोकेंगे गौरखधंधा क्षेत्र के जिन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधित्वकाल में क्षेत्र में अवैध कारोबार पुल-फूल रहे थे, अबाध रूप से जिसका संचालन किया जा रहा है. वैसे जनप्रतिनिधि ईचागढ़ के मतदाताओं से कैस कह रहे हैं कि वे क्षेत्र में अमन-चैन स्थापित कर विकास कार्य के बदौलत इसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे. बताया जा रहा है कि गौरखधंधों के पीछे किसी ना किसी सफेदपोश का ही हाथ है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लॉटरी का संचालन में पर्दे के पीछे भी राजनीतिक दलों के नेता ही हैं. ऐसे में चुनाव जीतने वाले नेता इन अवैध कारोबारों को कैसे बंद कराएंगे. आखिर उनके पास गौरखधंधों पर लगाम लगाने की क्या योजना है. जनता को इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए. विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान यहां अवैध लॉटरी की चर्चा जोरों पर थी. लोगों के जुबान से यहीं बात सुनाई दे रही थी कि जिन्हे टिकट नहीं मिला वे चांडिल आ जाएं, यहां रातोंरात लखपति बनाने का टिकट उपलब्ध है. कई बार हो चुका उजागर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चलने वाले गौरखधंधों का कई बार उजागर हो चुका है. एक ही दिन चांडिल और नीमडीह थाना की पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उस मामले में पकड़ाए लोगों के द्वारा बताए गए धंधे से जुड़े अन्य लोग और संचालक अबतक सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. ईचागढ़, चौका, तिरुलडीह, नीमडीह, चांडिल थाना समेत कपाली ओपी में आपको अवैध बालू परिवहन में पकड़ाए वाहन अमूमन मिल ही जाते हैं. क्षेत्र में करीब पाचं लाख सीएफटी से अधिक बालू का अवैध भंडारण जप्त किया जा चुका है. पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा अबतक करीब आधा दर्जन अवैध विदेश नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया जा चुका है. अफीम का कारोबार करने के आरोप में हरियाणा की पुलिस चौका से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं चौका व ईचागढ़ थाना की पुलिस भी अवैध अफीम के साथ कारोबारियों को पकड़ चुकी है।