सरायकेला :ईचागढ़ का एक भी सड़क और खेत नहीं छूटेगा, हर सड़क पक्का - हर खेत तक सिंचाई का संकल्प है : सुदेश महतो
पहले साल में ही ईचागढ़ विधानसभा में एक डिग्री कॉलेज, अनुमंडलीय अस्पताल चालू कराने की गारंटी : हरेलाल महतो
सरायकेला : ईचागढ़ के टीकर में एनडीए का रोड़ शो हुआ सुपरहिट उमड़ी भीड़ चांडिल। ईचागढ़ सीट से एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के समर्थन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने ईचागढ़ प्रखंड के टीकर में पदयात्रा किया। यहां बड़ी संख्या में आजसू व भाजपा के कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों की भीड़ उमड़ी, जिससे एनडीए गठबंधन का यह रोड़ शो सुपरहिट साबित हुआ। रोड़ शो टिकर मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। इस बीच आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भारत रत्न एवं पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर आजसू सुप्रीमो एवं आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो जनता से केला छाप पर वोट देकर विजयी बनाने का अपील किया। इस अवसर पर सुदेश महतो ने कहा कि ईचागढ़ का एक भी रोड एवं एक भी खेत नहीं छूटेगा, हर रोड़ को पक्का तथा हर खेत तक सिंचाई सुविधा देने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता के भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिसका हिसाब किताब जनता ही करेगी। सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए गठबंधन विचारों की राजनीति करती हैं, हम विचार से ईचागढ़ में बदलाव करेंगे। इस मौके पर एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने बताया कि उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा के लिए संकल्प पत्र जारी है, जिसमें कई काम गारंटी के साथ करने का संकल्प लिया है। हरेलाल महतो ने बताया कि चुनाव जीतने के एक साल के भीतर ईचागढ़ विधानसभा में एक नए डिग्री कॉलेज तथा अनुमंडलीय अस्पताल को चालू कराने की गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेकों काम करने की गारंटी है, जिससे सीधे आम गरीब जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र में हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखा गया है। एनडीए के पदयात्रा में मुख्य रूप से आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, आजसू केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, अशोक साव, भाजपा वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा, रविशंकर मौर्या, पूर्व जिला परिषद अनिता पारित, भूषण मुर्मू, भाजपा मंडल अध्यक्ष फटिक गोराई, भीम सिंह मुंडा, अनिल सिन्हा, गोपेश महतो, दुर्योधन गोप, आरती सिंह, अमला मुर्मू, मनोरंजन ठाकुर, निमाई गोप, दिलीप महतो, यदुपति गोप, कार्तिक प्रमाणिक, निर्मल गोराई, तपन उरांव, माखन महतो, कल्याणी महतो, मंगली तंतुबाई, बिजय मोदक समेत अनेकों भाजपा एवं आजसू के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Nov 08 2024, 20:44