सरायकेला : झारखंड नव निर्माण समिति जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर झारखंड की माटी की रक्षा करने के लिए विधानसभा चुनाव में निर्णय और शर्तों पर
स
रायकेला : झारखंड नव निर्माण समिति जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर झारखंड की माटी की रक्षा करने के लिए विधानसभा चुनाव में अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में अलग-अलग प्रत्याशियों का समर्थन करेगी ।वृहत झारखंड का आंदोलन जारी रखने के निर्णय और शर्तों के आधार पर झारखंड के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समर्थन की घोषणा बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर किया गया. संवाददाता सम्मेलन में झारखंड नवनिर्माण समिति के संयोजक सह आजसू के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित कुमार महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वैसे उम्मीदवारों का समर्थन किया जाएगा जो झारखंड आंदोलनकारी हो या झारखंड आंदोलनकारी परिवार का सदस्य हो, प्रत्यासी युवा व शिक्षित हो, आपराधिक प्रवृति का ना हो, उस पर कोई ऐसा अपराधिक मुकदमा दर्ज ना जिसमें दो वर्ष या उससे अधिक सजा का प्रावधान हो, दूसरे राज्य (खास कर बिहार) के ऐसे दलों का समर्थन नहीं किया जाएगा, जिसका रिमोर्ट कंट्रोल बिहार, यूपी, बंगाल में हो जिसे स्थानीय एवं नियोजन नीति बनाने में व्यवधान उत्पन्न हो. जिस विधानसभा क्षेत्र में दो झारखंड आंदोलनकारी प्रत्यासी नामांकन किए हैं या जिस विधानसभा क्षेत्र में एक भी झारखंड आंदोलनकारी प्रत्यासी नामांकन नहीं किए हों, वहां प्रत्यासी चयन समिति बनाकर जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. इन्हीं शर्तों और निर्णयों के आधार पर जामताड़ा अहमद हुसैन, (झारखंड पीपुल्स पार्टी), बेरमो संतोष महतो (निर्दलीय), बैजनाथ महतो डुमरी (निर्दलीय), टुंडी मथुरा महतो (जेएमएम), बाघमारा जलेश्वर महतो (कांग्रेस), खिजरी राजेश कच्छप (कांग्रेस), बहरागोड़ा समीर मोहंती (जेएमएम), जुगसलाई मंगल कालिंदी (जेएमएम), ईचागढ़ सबिता महतो (जेएमएम), चाईबासा दीपक बिरुवा (जेएमएम), मनोहरपुर जगत मांझी (जेएमएम), चक्रधरपुर सुकराम उरांव (जेएमएम), खरसावां दशरथ गगराई (जेएमएम), तमाड़ विकाश मुंडा (जेएमएम), हटिया नवीन जायसवाल, जमशेदपुर पूर्वी बन्ना गुप्ता (कांग्रेस) शामिल है. इसके अलावे घाटशिला विधानसभा में दो झारखंड आंदोलनकारी सूर्य सिंह बेसरा और रामदास सोरेन पर कान्हू सामंत समिति निर्णय लेगी. इसी प्रकार खूंटी, तोरपा, जगन्नाथपुर का निर्णय एलेस्टर बोदरा समिति, हजारीबाग का निर्णय विकाश राणा समिति निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि रांची विधानसभा का विवादित है आम जनता के बीच बाहरी-भीतरी, देशी-विदेशी आदि मुद्दों पर चर्चा हो रही है जो व्यर्थ है. इसका निर्णय मो सरफराज, मो इनाम, मो फैजी समिति निर्णय लेगी. अन्य विधान सभा क्षेत्र के लिए 10 नवंबर तक निर्णय लिया जाएगा. मौके पर अवधेश मुर्मू, संदीप मंडल, बाबूलाल सोरेन, अजय महतो, सुनील मार्गी, वनमाली हांसदा समेत कई लोग मौजूद थे ।
Nov 06 2024, 17:51