/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz स्वर कोकिला के नाम से मशहूर सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीमारी के चलते निधन :PM मोदी समेत कई लोगों ने जताया दुःख sksingh988962
स्वर कोकिला के नाम से मशहूर सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीमारी के चलते निधन :PM मोदी समेत कई लोगों ने जताया दुःख
संजीव सिंह बलिया। स्वर कोकिला के नाम से मशहूर सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन के बाद बेटे अंशुमान सिन्हा ने कहा, 'आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे। मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है। मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं।' 
शारदा सिन्हा को पूरी दुनिया में उनकी सुरीली आवाज और खासतौर पर उनके छठ गीतों के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ समय से उनकी सेहत काफी नाजुक थी। एम्स दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। उनकी मौत की खबर ने बिहार समेत पूरे देशवासियों को हिलाकर रख दिया है। शारदा सिन्हा को उनकी सुरीली आवाज और गीतों के लिए कई खिताबों और अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। 
बलिया के CRPF के BHM पद पर तैनात ऑफिसर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर नम आँखों से दी गई अंतिम विदाई
संजीव सिंह बलिया। नगरा नगर पंचायत के सरायचावट गांव के हरिनाथ राम के बड़े पुत्र व प्राथमिक विद्यालय अखरही के शिक्षामित्र व पत्रकार साथी शिवकुमार जी के बड़े भाई प्रेमलाल मुन्ना जो सीआरपीएफ में BHM पद पर इलाहाबाद में कार्यरत थे कुछ दिन से बीमार होने के कारण से लखनऊ वेलशन हॉस्पिटल में एडमिट थे ।इलाज के दौरान आज रात 1 बजे अंतिम सांस ली ।जैसे ही देहांत की खबर गांव में लगी तो लोगों का हुजुम जुट गया।हर कोई इस घटना से दुखी था। मंगलवार शाम करीब 6 बजे आफिसर प्रेमलाल का शव को CRPF RF 101 बटालियन की टुकड़ी 16 लोगों का जत्था लेकर नगरा नगर पंचायत स्थित उनके पैतृक गांव सरायचावट(छत्रपुरा) घर पहुंचा। CRPF शांतिपुरम फाफामऊ इलाहाबाद के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के द्वारा उनकी पत्नी को 50 हजार का तत्काल सहायता राशि दिया गया। अंतिम दर्शन के बाद ऑफिसर को रात्री करीब 8 बजे मुक्तिधाम तुर्तीपार पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई।इस दौरान हेड कांस्टेबल अमित कुमार,हवलदार टी दुर्गा प्रसाद, विनय कुमार,सिपाही,सिपाही रामकुमार यादव ,सिपाही रविकांत सिंह,सिपाही मोहम्मब कैब अनिल कुमार, नगरा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, क्रांति  यादव, दीपक  कुमार, BEO राम प्रताप  सिंह   रहे।
बलिया मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने मंगलवार को सात कार्यालयों का औचक निरीक्षणअनुपस्थित मिले 28 कर्मचारी: देखे खबर
संजीव सिंह बलिया।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने मंगलवार को सात कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले 28 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन/मानदेय काटने का निर्देश दिया गया है।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड का निरीक्षण किया तो वहां प्रधान सहायक योगेंद्र नाथ राम, वरिष्ठ सहायक अमरनाथ, सुभाष राम, भूपेंद्र कुमार सिंह, रवि कुमार चौधरी, मुकेश कुमार यादव, अंकित कुमार गहलोत, विनोद कुमार चौहान, धीरज कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक अनुज सिंह, विनय कुमार अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित जिला सर्विलांस कार्यालय में गए तो वहां भैया आनंद सिंह, डॉ जियाउल हुदा, नागेंद्र प्रसाद गैरहाजिर मिले। वहीं मलेरिया यूनिट में  वरुण कुमार राय, रागिनी, ताज मुहम्मद, छोटेलाल प्रसाद व सुजीत कुमार प्रभाकर अनुपस्थित मिले।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">सीडीओ ने उपायुक्त, स्वत रोजगार कार्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां कनिष्ठ सहायक योगेश कुमार, लेखाकार अश्वनी उपाध्याय व सुनील दत्त तिवारी अनुपस्थित मिले। उपयुक्त श्रम रोजगार कार्यालय में लेखा सहायक अब्दुल्ला अहमद, सफाई कर्मी राजेश यादव, एपीओ मनीष चौधरी गैरहाजिर मिले।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">मुख्य विकास अधिकारी जब समाज कल्याण विभाग में गए तो वहां भी सुपरवाइजर विनोद कुमार यादव तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जय श्री सिंह यादव अनुपस्थित पाए गए। जिला विकास अधिकारी के सोशल ऑडिट प्रभाग मेंअवधेश चौरसिया गैर हाजिर मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने इन सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मानदेय काटने का निर्देश दिया है।

बलिया मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने मंगलवार को सात कार्यालयों का औचक निरीक्षणअनुपस्थित मिले 28 कर्मचारी: देखे खबर
संजीव सिंह बलिया।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने मंगलवार को सात कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले 28 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन/मानदेय काटने का निर्देश दिया गया है।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड का निरीक्षण किया तो वहां प्रधान सहायक योगेंद्र नाथ राम, वरिष्ठ सहायक अमरनाथ, सुभाष राम, भूपेंद्र कुमार सिंह, रवि कुमार चौधरी, मुकेश कुमार यादव, अंकित कुमार गहलोत, विनोद कुमार चौहान, धीरज कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक अनुज सिंह, विनय कुमार अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित जिला सर्विलांस कार्यालय में गए तो वहां भैया आनंद सिंह, डॉ जियाउल हुदा, नागेंद्र प्रसाद गैरहाजिर मिले। वहीं मलेरिया यूनिट में  वरुण कुमार राय, रागिनी, ताज मुहम्मद, छोटेलाल प्रसाद व सुजीत कुमार प्रभाकर अनुपस्थित मिले।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">सीडीओ ने उपायुक्त, स्वत रोजगार कार्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां कनिष्ठ सहायक योगेश कुमार, लेखाकार अश्वनी उपाध्याय व सुनील दत्त तिवारी अनुपस्थित मिले। उपयुक्त श्रम रोजगार कार्यालय में लेखा सहायक अब्दुल्ला अहमद, सफाई कर्मी राजेश यादव, एपीओ मनीष चौधरी गैरहाजिर मिले।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">मुख्य विकास अधिकारी जब समाज कल्याण विभाग में गए तो वहां भी सुपरवाइजर विनोद कुमार यादव तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जय श्री सिंह यादव अनुपस्थित पाए गए। जिला विकास अधिकारी के सोशल ऑडिट प्रभाग मेंअवधेश चौरसिया गैर हाजिर मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने इन सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मानदेय काटने का निर्देश दिया है।

CRPF के BHM पद पर कार्यरत प्रेमलाल उर्फ मुन्ना के निधन से नगरा नगर पंचायत स्थित सराय चावट गांव में पसरा सन्नाटा :चहुओर शोक की लहर
संजीव सिंह बलिया।  नगरा नगर पंचायत के सरायचावट गांव के हरिनाथ राम के बड़े पुत्र व प्राथमिक विद्यालय अखरही के शिक्षामित्र व पत्रकार साथी शिवकुमार जी के बड़े भाई प्रेमलाल मुन्ना जो सीआरपीएफ में BHM पद पर इलाहाबाद में कार्यरत थे कुछ दिन से बीमार होने के कारण से लखनऊ वेलशन हॉस्पिटल में एडमिट थे ।इलाज के दौरान आज रात 1 बजे अंतिम सांस ली ।जैसे ही देहांत की खबर गांव में लगी तो लोगों का हुजुम जुट गया।हर कोई इस समाचार को सुनते ही स्तब्ध है । बहुत ही नेक दिल इंसान थे मुन्ना। उनका शव इलाहाबाद  सीआरपीएफ कमांडेट  से  केन्द्रीय रिजर्व् पुलिस बल सम्मान के साथ दोपहर 3 बजे तक  उनके पैतृक गांव सरायचावट आयेगा  उसके बाद अंतिम संस्कार तुर्तीपार घाट पर    किया जायेगा।
नगरा नगर पंचायत में भूमाफिया से मुक्त स्कूल की भूमि पर मुख्य प्रशासनिक व्यवस्था के अन्तर्गत जूनियर हाई स्कूल नगरा के नाम का बोर्ड लगा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगर पंचायत नगरा के सिकन्दरपुर मार्ग स्थित काली स्थान के पास इन दिनों भूमि को लेकर प्लाटरों काश्तकारों व राजस्व टीम मे रार ठन गयी है जो थमने का नाम ही ले नहीं रहीं। इस मामले में सोशल मिडिया पर तरह तरह की बहस बाजी हो रही है। जिसमे लोगों के बीच उपजी चर्चा अपने सबाब पर है। इसमें पहली बार भुमि पैमाइश 24 अक्टूबर को एसडीएम के देख रेखा में करायी गयी जिसमे 375 खाता संख्या में मिडिल स्कूल की रकबा क्षेत्रफल 1.802 हेक्टेयर जमीन बतायी जाती है। उक्त खाता नम्बर की भुमि की लम्बाई लगभग 1.5 किमी तक बतायी जाती है जिसमे अनेकों खातेदार हैं। भुमि का पैमाईश के समय अन्य खातेदार भी अपने खाते का दावा मुख्य सड़क के किनारे करते हुए अपनी जमीन होना बताने लगे। लेकिन बताने से किसी की भुमि कहीं तो हो नहीं जाएगी उसके लिए तो लेखपाल द्वारा खसरा खतौनी व ईनदराज रजिस्टर में बकायदा नाम दर्ज होने से होता है। लेखपाल राहुल वर्मा द्वारा नापी से चिन्हित होने के पश्चात उपजिलाधिकारी ने मिडिल स्कूल की भूमि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह को बोर्ड लगाने का निर्देश दे दिए। सोमवार को मिडिल स्कूल की भूमि शिक्षा विभाग व राजस्व टीम बोर्ड लगवाने पहुंचा तो एक बार फिर तकरार सामने आने लगा और बोर्ड लगाने को लेकर बहस हैने लगी मुख्य प्रशासनिक व्यवस्था के अन्तर्गत मिडिल स्कूल का बोर्ड लगा दिया गया। 375 के खातेदार मे से एक काश्तकार योगेन्द्र यादव ने अपनी जमीन होने की बात पर अड़ते हुए लेखपाल पर हेराफेरी का आरोप लगाया है। अब देखना है कि भुमि विवाद का रार कहां तक जाता है क्योंकि यह मामला तहसील समाधान दिवस पर भी गरमाया रहा। क्षेत्र में एक अजीबो गरीब स्थिति बनी हुई है एक तरफ जनता की जुबान पर भू-माफियाओं का खेल तो तो दुसरे तरफ़ एक ही नम्बर में कई खातेदारों का होना आपसी खिंचतान का कारण बना हुआ है। इन दिनों नगरा नगर पंचायत छाया है भूमाफिया।
बलिया बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश, सप्ताह में एक दिन गुरुवार को गुड-तिल-मूंगफली का गजक खायेंगे बच्चे
  संजीव सिंह बलिया।    बेसिक विद्यालयों  में पढ़ने वाले छात्रों को पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत अतिरिक्त पोषक तत्व के रूप में सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के तहत 'गुड-तिल-मूंगफली' का. गजक उपलब्ध कराया जायेगा। इस दिशा में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।BSA मनीष कुमार सिंह  ने बताया कि सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तहत बच्चों को प्रत्येक गुरुवार को गुड-तिल-मूंगफली का गजक दिया जायेगा। बीएसए ने जिलाधिकारी प्राप्त स्वीकृति के क्रम में निर्देशित है कि आप अपने शिक्षा क्षेत्र में अवस्थित पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) से आच्छादित समस्त विद्यालयों में माह नवम्बर 2024 में प्रत्येक गुरुवार को गुड़-तिल-मूंगफली की गजक (मात्र 20 ग्राम प्रति छात्र) उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल करें।  योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हों, इसके लिए अपने स्तर में दिशा-निर्देश प्रसारित करते हुए माह नवम्बर 2024 ने प्रत्येक गुरुवार को मध्यान्ह भोजन योजना से संचालित विद्यालयों में कड़ाई से अनुपालन कराने का कष्ट करें। यह नई व्यवस्था नवंबर 2024 से नवंबर 2025 तक होगी और इसके लिए प्रति बच्चा पांच रुपये की लिमिट है। केंद्र सरकार के पीएम पोषण योजना के तहत छात्रों को अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराने के उद्देश्य यह निर्णय किया गया है
पति समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।नगरा:स्थानीय थाना क्षेत्र के सुपापाली गांव निवासी पूनम पटेल की तहरीर पर पुलिस ने पति अंकित सिंह, सास संध्या, देवर विवेक व ननद के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही आरंभ कर दी है.

पूनम पटेल में ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी बरइठा गांव थाना उभाव मे 9 फरवरी 2022 को हुई थी. आरोप लगाया कि शादी से पहले अंकित सिंह को रेलवे में जेई बताया गया था जबकि शादी के बाद पता चला कि वह कुछ नहीं करता है. शादी के बाद पति, सास, देवर व ननद सभी मिलकर दहेज के प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।नगरा: स्थानीय थाना पुलिस ने पंकज यादव निवासी ग्राम लेखमनपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है. रसड़ा थाना क्षेत्र के मंदा गांव निवासी महेंद्र प्रजापति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उससे तीन लाख बीस हजार रुपए, शिवमंगल निवासी सुलूई ने बताया कि उससे छः लाख दस हजार व हजौली थाना गड़वार निवासी योगेन्द्र प्रजापति ने बताया कि आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर जून 2023 मे चार लाख पचास हजार रुपए आरोपी पंकज यादव ने लिये. उसे समय फर्जी नियुक्ति पत्र भी इनके द्वारा दिया गया था जो बाद में पता चला कि कहीं कोई नियुक्ति नहीं हुई है इसके बाद पैसे मांगने पर उसके द्वारा हीला हवाली किया जाने लगा आरोपी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी जो रेलवे में ठेका पर काम करता है. उसी मे काम करता हैं. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई जिसमें तय हुआ कि आरोपी पांच प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटायेगा. इस दौरान उसके द्वारा पांच लाख बीस हज़ार का चेक दिया गया था. वह भी बाउंस हो गया. थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने बताया कि मामले को दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है.
प्रथम पुण्यतिथि पर नम आँखो से याद किये गये छात्र नेता जगत नारायण मिश्र*
संजीव सिंह  बलिया। टी डी कालेज बलिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं माध्यमिक शिक्षक संघ बलिया के नेता स्व जगत नारायण मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि तो डी कालेज बलिया के राजेन्द्र सभागार में मनाई गई।श्रद्धांजलि सभा का आयोजन छात्र संघ परिवार द्वारा किया गया । श्रद्धांजलि सभा को पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नु ने संबोधित करते हुए कहा कि जगत नारायण जी सच्चे राजनितिज्ञ थे । वे पक्ष विपक्ष सभी का सम्मान करते थे संघर्ष के समय कदम से कदम मिलाकर चलते थे। जगत जी का एक अलग ही प्रकार का विचारधारा था जिस पर हम सभी को चलना चाहिए।शिक्षक नेता सुशील पाण्डेय कान्ह जी ने कहा कि अंगुली पकड़कर राजनिति का ककहरा सिखाने वाला आज अभिभावक नही है जिसकी कोई पूर्ति नही कर सकता। पूर्व अध्यक्ष मृत्युंजय राय ने संबंधो को तरजीह देने वाला आदर्शवादी नेता बताया। कांग्रेस नेता वृजेश सिंह गाट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी को अपना आदर्श मानते थे। वे भले ही बड़े नेता नही हुए लेकिन मन हृदय और सिद्धांत के बड़े नेता थे। ओंकार सिंह ने कहा कि जगत जी हमारे गांव के नही बल्कि जनपद के नेता थे। किसी के मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे ऐसे नेता के सिद्धांत पर चलना ही श्रद्धांजलि का उद्देश्य होगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जक्शन सिंह नृपेन्द्र सिंह अर्जुन सिंह काजू दूबे ओमप्रकाश पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस जैनेन्द्र पाण्डेय मिंटू धनंजय सिंह विसेन उपेन्द्र सिंह शिप्रांत सिंह पूर्व अध्यक्ष आलोक कुंवर अमित सिंह छोटू महामंत्री टी डी कालेज आदि ने संबोधित किया। इसके पूर्व जगत नारायण मिश्र जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। श्रद्धांजलि सभा में विकेश सिंह दीपू पंकज राय समर बहादुर सिंह डॉ सत्येन्द्रनारायण सिंह रजनीश दूबे नरेन्द्र भारद्वाज नीरज सिंह लालबाबू चौधरी राधवेन्द्र सिंह गोलू अनुराग पटेल हिमांशु सिंह गुरुदेव सिंह संजय सिंह राकेश यादव पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ सुदर्शन सिंह अमरेन्द्र सिंह प्रदीप यादव दीपक सिंह,शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह आदि श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह तथा संचालन प्रवीण सिंह ने किया। फुटपाथ क्लब के चेयरमैन रणबीर सिंह सेंगर शत्रुध्न मिश्र संयुक्त रूप से सभी आगुंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया ।