बलिया मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने मंगलवार को सात कार्यालयों का औचक निरीक्षणअनुपस्थित मिले 28 कर्मचारी: देखे खबर
संजीव सिंह बलिया।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने मंगलवार को सात कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले 28 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन/मानदेय काटने का निर्देश दिया गया है। oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के
निर्माण खंड का निरीक्षण किया तो वहां प्रधान सहायक योगेंद्र नाथ राम, वरिष्ठ सहायक अमरनाथ, सुभाष राम, भूपेंद्र कुमार सिंह, रवि कुमार चौधरी, मुकेश कुमार यादव, अंकित कुमार गहलोत, विनोद कुमार चौहान, धीरज कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक अनुज सिंह, विनय कुमार अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित जिला सर्विलांस कार्यालय में गए तो वहां भैया आनंद सिंह, डॉ जियाउल हुदा, नागेंद्र प्रसाद गैरहाजिर मिले। वहीं मलेरिया यूनिट में वरुण कुमार राय, रागिनी, ताज मुहम्मद, छोटेलाल प्रसाद व सुजीत कुमार प्रभाकर अनुपस्थित मिले। oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">सीडीओ ने उपायुक्त, स्वत रोजगार कार्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां कनिष्ठ सहायक योगेश कुमार, लेखाकार अश्वनी उपाध्याय व सुनील दत्त तिवारी अनुपस्थित मिले। उपयुक्त श्रम रोजगार कार्यालय में लेखा सहायक अब्दुल्ला अहमद, सफाई कर्मी राजेश यादव, एपीओ मनीष चौधरी गैरहाजिर मिले। oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">मुख्य विकास अधिकारी जब समाज कल्याण विभाग में गए तो वहां भी सुपरवाइजर विनोद कुमार यादव तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जय श्री सिंह यादव अनुपस्थित पाए गए। जिला विकास अधिकारी के सोशल ऑडिट प्रभाग मेंअवधेश चौरसिया गैर हाजिर मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने इन सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मानदेय काटने का निर्देश दिया है।


निर्माण खंड का निरीक्षण किया तो वहां प्रधान सहायक योगेंद्र नाथ राम, वरिष्ठ सहायक अमरनाथ, सुभाष राम, भूपेंद्र कुमार सिंह, रवि कुमार चौधरी, मुकेश कुमार यादव, अंकित कुमार गहलोत, विनोद कुमार चौहान, धीरज कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक अनुज सिंह, विनय कुमार अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित जिला सर्विलांस कार्यालय में गए तो वहां भैया आनंद सिंह, डॉ जियाउल हुदा, नागेंद्र प्रसाद गैरहाजिर मिले। वहीं मलेरिया यूनिट में वरुण कुमार राय, रागिनी, ताज मुहम्मद, छोटेलाल प्रसाद व सुजीत कुमार प्रभाकर अनुपस्थित मिले।
oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">सीडीओ ने उपायुक्त, स्वत रोजगार कार्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां कनिष्ठ सहायक योगेश कुमार, लेखाकार अश्वनी उपाध्याय व सुनील दत्त तिवारी अनुपस्थित मिले। उपयुक्त श्रम रोजगार कार्यालय में लेखा सहायक अब्दुल्ला अहमद, सफाई कर्मी राजेश यादव, एपीओ मनीष चौधरी गैरहाजिर मिले।
oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">मुख्य विकास अधिकारी जब समाज कल्याण विभाग में गए तो वहां भी सुपरवाइजर विनोद कुमार यादव तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जय श्री सिंह यादव अनुपस्थित पाए गए। जिला विकास अधिकारी के सोशल ऑडिट प्रभाग मेंअवधेश चौरसिया गैर हाजिर मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने इन सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मानदेय काटने का निर्देश दिया है।












समाचार को सुनते ही स्तब्ध है । बहुत ही नेक दिल इंसान थे मुन्ना। उनका शव इलाहाबाद सीआरपीएफ कमांडेट से केन्द्रीय रिजर्व् पुलिस बल सम्मान के साथ दोपहर 3 बजे तक उनके पैतृक गांव सरायचावट आयेगा उसके बाद अंतिम संस्कार तुर्तीपार घाट पर किया जायेगा।
बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत अतिरिक्त पोषक तत्व के रूप में सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के तहत 'गुड-तिल-मूंगफली' का. गजक उपलब्ध कराया जायेगा। इस दिशा में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।BSA मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तहत बच्चों को प्रत्येक गुरुवार को गुड-तिल-मूंगफली का गजक दिया जायेगा। बीएसए ने जिलाधिकारी प्राप्त स्वीकृति के क्रम में निर्देशित है कि आप अपने शिक्षा क्षेत्र में अवस्थित पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) से आच्छादित समस्त विद्यालयों में माह नवम्बर 2024 में प्रत्येक गुरुवार को गुड़-तिल-मूंगफली की गजक (मात्र 20 ग्राम प्रति छात्र) उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल करें। योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हों, इसके लिए अपने स्तर में दिशा-निर्देश प्रसारित करते हुए माह नवम्बर 2024 ने प्रत्येक गुरुवार को मध्यान्ह भोजन योजना से संचालित विद्यालयों में कड़ाई से अनुपालन कराने का कष्ट करें। यह नई व्यवस्था नवंबर 2024 से नवंबर 2025 तक होगी और इसके लिए प्रति बच्चा पांच रुपये की लिमिट है। केंद्र सरकार के पीएम पोषण योजना के तहत छात्रों को अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराने के उद्देश्य यह निर्णय किया गया है
स्थानीय थाना पुलिस ने पंकज यादव निवासी ग्राम लेखमनपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है. रसड़ा थाना क्षेत्र के मंदा गांव निवासी महेंद्र प्रजापति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उससे तीन लाख बीस हजार रुपए, शिवमंगल निवासी सुलूई ने बताया कि उससे छः लाख दस हजार व हजौली थाना गड़वार निवासी योगेन्द्र प्रजापति ने बताया कि आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर जून 2023 मे चार लाख पचास हजार रुपए आरोपी पंकज यादव ने लिये. उसे समय फर्जी नियुक्ति पत्र भी इनके द्वारा दिया गया था जो बाद में पता चला कि कहीं कोई नियुक्ति नहीं हुई है इसके बाद पैसे मांगने पर उसके द्वारा हीला हवाली किया जाने लगा आरोपी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी जो रेलवे में ठेका पर काम करता है. उसी मे काम करता हैं. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई जिसमें तय हुआ कि आरोपी पांच प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटायेगा. इस दौरान उसके द्वारा पांच लाख बीस हज़ार का चेक दिया गया था. वह भी बाउंस हो गया. थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने बताया कि मामले को दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है.
अतरौल चक मिलकान गांव में शनिवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के बाद ग्राम प्रधान सुमेर सिंह के भतीजे संदीप सिंह पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संदीप को आनन फानन में सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
Nov 05 2024, 20:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
61.8k