/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से धूल जाते हैं सारे पाप : रामजी दास sksingh988962
श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से धूल जाते हैं सारे पाप : रामजी दास

ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। क्षेत्र के भाऊपुर गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिन कथा वाचन करते हुए कथावाचक आचार्य रामजी दास जी महराज ने कहा कि मनुष्य जीवन भर पाप करता है, लेकिन चतुर्थ चरण में पहुंचने के बाद यदि जीवन में एक बार भी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर ले, तो उसे सारे पापों से छुटकारा मिल जाता है।

भगवान का नाम अंतर्मन से लेने वाले को ही बैकुंठ की प्राप्ति होती है। जिसने जीते जी कथा सुन ली, उसका तो कल्याण होता ही है, मरने के बाद भी कदाचित उसके कल्याण के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कर दिया जाये तो भी उस व्यक्ति का मरणोपरांत कल्याण हो जाता है व उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। कथा में काफी संख्या में आस पास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथामृत के प्रथम दिन  कथा वाचक  आचार्य राम जी दास महराज के द्दारा सम्पन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। क्षेत्र के भाऊपुर गांव में चल रहे सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथामृत के प्रथम दिन  कथा वाचक  आचार्य राम जी दास महराज ने गौकर्ण प्रसंग तथा भगवान श्री कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए दुख से भरे संसार में साधु संतों के मार्गदर्शन की महत्ता  बताते हुए कहा कि  जो सत्य है

वही सत्संग है । सत्संग  ही ईश्वर का दूसरा रूप है। उन्होंने संत जीवन का बखान करते हुए कहा कि गुरुदेव केवल रास्ता दिखाते हैं, मंजिल तक पहुंचाते हैं। जब कोई घर का बेटा विधायक, सांसद या मंत्री बने या फिर सचिव बने तो वो घर में समय नहीं दे पाता। उसका जीवन उन कामों में लग जाता है।

ठीक वैसे ही साधु, संत, तपस्वी जब अपना जीवन शिव भक्ति में, कृष्ण भक्ति में, ईश्वर की भक्ति में लगा दे तो वह लोगों से दूर रहता है।क्योंकि अगर वह लोगों के बीच गया तो उसका ध्यान भक्ति में कैसे रहेगा,न इसलिए उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए। दिनेश तिवारी , ओमप्रकाश तिवारी , प्रधान देवेंद्र यादव , अंजनी , व्यास तिवारी आदि मौजूद रहे ।
मिट्टी के दीये जलाएं, प्रदूषणमुक्त दीपावली मनाए,धार्मिकता की अलख जगाए: प्रतिमा उपाध्याय
संजीव सिंह बलिया। दुबहर:दीपावली के अवकाश होने के  पूर्व,सोमवार को पी एम श्री विद्यालय अमृतपाली दुबहर की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय पीहू द्वारा प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया,जिसमें पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने पर बल दिया गया ।उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीये जलाने की परंपरा लगभग विलुप्त होती जा रही है।
इससे सामाजिक रूप से औऱ पर्यावरण पर गलत प्रभाव पड़ने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।दीपावली का त्योहार मिट्टी के दीये से जुड़ा हुआ है। दीया जलाने की परंपरा आदि काल से रही है।आधुनिकता की आंधी में हम अपनी पौराणिक परंपरा को छोड़कर दीपावली पर बिजली की लाइटिंग के साथ तेज ध्वनि वाले पटाखे चलाने लगे है । इससे एक तरफ मिट्टी के कारोबार से जुड़े कुम्हारों के घरों में अंधेरा रहने लगा, तो ध्वनि और वायु प्रदूषण फैलानेवाले पटाखों को अपना कर अपनी सांसों को ही खतरे में डाल दिया।

अपने विभिन्न नवाचारों के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत शिक्षिका एवं लेखिका प्रतिमा उपाध्याय का कहना है कि पंरपरा व पर्यावरण के संरक्षण के लिए मिट्टी के दीये जलाना चाहिये। इनसे कोई प्रदूषण नहीं होता ।कृत्रिम रोशनी आंखों और त्वचा के लिए हानिकारक होती है । मिट्टी के दीये की रोशनी आंखों को आराम पहुंचाती है । मिट्टी के दीये हमारी संस्कृति के एक अहम अंग हैं। दिवाली पर इसे जलाकर हम अपनी परंपराओं को याद रखते हैं । मिट्टी के दीये बनाने वाले कारीगरों को प्रोत्साहित करने का भी यह अच्छा मौका है उन्होंने कहा कि इस दीपावली, हम सभी मिलकर मिट्टी के दीये जलाएं और एक स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण बनाने में अपना योगदान दें । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रसूनपाठक,निरुपमा सिंह उपस्थित रही।
पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए श्रीनाथ सिंह, दी गई श्रद्धांजलि
श्याम नंदन मिश्र 'मंटू' बैरिया (बलिया)। रानीगंज: श्री विष्णु बाबा पब्लिक स्कूल बाबा धाम रानीगंज में विद्यालय के संस्थापक व शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान करने वाले शिक्षाविद स्व श्रीनाथ सिंह चौहान की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। श्री विष्णु बाबा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस सभा में समाज के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। भाजपा नेत्री विजय लक्ष्मी सिंह ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व श्रीनाथ सिंह चौहान ने अपना सर्वस्व जीवन शिक्षा जगत के लिए न्योछावर कर दिया। वे एक कुशल शिक्षक के साथ- साथ एक समाज सेवी भी थे। आज के शिक्षिकों को उनके जीवन से अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठता से सीख लेनी चाहिए।कहा कि वे जहां एक विद्यालय के संस्थापक के रूप में कुशल शिक्षण व्यवस्था के लिए सदा याद किए जाएगे, वहीं समाज की सेवा में समर्पित अतुल्य योगदान, उनकी स्मृतियां हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुदिष्ट बाबा पी जी कालेज सुदिष्ट पुरी के प्राचार्य श्री राम शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिता के सपनों को पूरा करना पुत्र का कर्तव्य होता है, उनके पुत्र अपने पिता के सपनों को लगातार पूरा कर रहे हैं यह पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। कहा कि प्रबन्धक और प्रधानाचार्य को उनके सपने को साकार बनाए रखकर समाज के शैक्षणिक विकास हेतु निरन्तर प्रयत्नशील रहना चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक सिंह अरविंद सिंह अंजनी सिंह केशव सिंह विनोद सिंह ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार मिश्र ने किया।
अखिलेश यादव दीपावली के बाद शुरू करेंगे चुनावी प्रचार, करहल सीट से उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा कर प्रचार अभियान होगा शुरू

संजीव सिंह बलिया।उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों में नौ निर्वाचन क्षेत्रों में 13 नवम्बर को चुनाव होना है। जिन सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने जीतने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। चुनावी प्रचार में पार्टी के नेता दिन-रात लगे हुए हैं। चुनावी प्रचार में दीपावली के बाद और तेजी आएगी और खुद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी जनसभाएं व रोड शो करेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने शनिवार को बताया कि उप्र की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रचार करेंगे। इस चुनावी प्रचार की शुरूआत दीपावली पर्व की खुशियां मनाने के बाद शुरू हो जाएगी। वह सभी नौ सीटों पर जनसभाएं और रोड शो के माध्यम से जनता से पार्टी उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगेंगे। चुनावी प्रचार अभियान शुरूआत करहल विधानसभा सीट से जनसभा कर अखिलेश यादव करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एक दिन में एक विधानसभा में जनसभा और रोड शो एक साथ किया जाएगा। वहीं चुनाव प्रचार में शिवपाल यादव, सांसद डिंपल यादव, अवधेश प्रसाद भी चुनावी सभाएं करेंगे। मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि चुनावी जनसभाओं व रोड शो के लिए जिला और महानगर संगठनों को स्थलों के साथ कार्यक्रमों की अनुमति लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उपचुनाव प्रचार में पार्टी के बड़े व वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जुटने के निर्देश दे दिए गए हैं। लखनऊ में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से जिन सीटों पर मतदान होना है उन निर्वाचन क्षेत्रों की चुनाव गतिविधियों पर नजर रखते हुए समस्या आने पर चुनाव आयोग से शिकायत कर दूर कराने के लिए एक टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी।
बलिया: प्लाटरो के कब्जे से विद्यालय की भूमि हुई मुक्त , लगेगा विद्यालय का बोर्ड

ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)[। नगरा पंचायत नगरा में भूमि कब्जा कर प्लाटिंग करने की योजना खटाई में तब पड़ गयी। जब मिडिल स्कूल की भूमि पर मिट्टी डालने के लिए जेसीबी चलने लगा। इसकी सूचना उपजिलाधिकारी रसड़ा को हुई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से नापी कराने का निर्देश दिया ।और राजस्व टीम को उतारकर नापी कराई।
नगर पंचायत नगरा के सिकन्दर पुर मार्ग पर प्लाटरों द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय की साढे सात बीघा भूमि पर मिट्टी भराई कर प्लाटिंग करने की शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह द्वारा रसड़ा उपजिलाधिकारी संजय कुशवाहा से की गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के अनुरोध पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी राजस्व टीम लेकर मौके पर पहुंचकर पैमाइश करवाई तो जमीन विद्यालय की निकली।
उपजिलाधिकारी के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह  को सड़क किनारे से लगे साढे सात बीघा जमीन पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर गिरजा शंकर सिंह, लेखपाल राहुल वर्मा, वीरेन्द्र यादव प्रधानाध्यापक, दयाशंकर राम, उमाशंकर राम चेयरमैन प्रतिनिधि, कामता यादव शास्त्री, धीरेन्द्र बहादुर सिंह नन्द जी, योगेन्द्र यादव, राजू सोनी, मौजूद रहे।
*विकास नही मुसीबत बना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे,आर पार की लड़ाई में क्षेत्रीय लोग*
श्याम नंदन मिश्र 'मंटू' बलिया ।बैरिया विधानसभा से गुजरने वाले निर्माणधन ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे द्वारा अंडर पास न बनाये जाने से एक दर्जन से अधिक गांवो के करीब एक लाख लोगों का आवागमन दुरूह होने जा रहा है।जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों के साथ ही उपजिलाधिकारी बैरिया को लिखित रूप से सूचित किया था कि अगर अंडर पास नही बना तो 25 अक्टूबर से धरना प्रदर्शन करेंगे।इसी को लेकर एक दर्जन गांवों के हजारों लोग टेंगरहि के प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह के नेतृत्व में पंचायत भवन टेंगरहि पर जूट गए।निर्णय लिया गया कि जिले में अभी 144 धारा लागू है इस लिए आज से शुरू होने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित किया जाय।यह भी निर्णय लिया गया कि धारा 144 खत्म होते ही धरना प्रदर्शन की रुप रेखा तैयार कर बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन शुरु किया जाएगा।मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायाब तहसीलदार को लोगों ने पत्रक सौपा।शुभम सिंह ने कहा कि यह कैसा विकास है जिसमे आम लोगों का आवागमन बाधित होने लगें।कहा ग्रीन एक्सप्रेस वे परियोजना से प्रभावित सड़क, चक मार्ग पर अंडर पास न बनने से एक दर्जन गांवों के करीब एक लाख लोगों के आवागमन बाधित हो सकता है।लोगों को 6 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय करने पड़ जायेंगे।जिससे बुजुर्ग स्कूली बच्चे व मरीजों के लिए काफी कष्टकारी साबित होगा।कहा कि अगर अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो अब आर पार की लड़ाई होगी।मौके पर जगदेवां के प्रधान सतन यादव सुनील राम कमलेश यादव जय किसुन राम लक्ष्मण सिंह मिथलेश ठाकुर धनंजय शर्मा उमाशंकर हरेन्द्र पासवान सहित हज़ारों लोग उपस्थित रहे।
बलिया : आये दिन पुलिस चेकिंग से व्यापार पर पड़ रहा बुरा असर, व्यापारियों ने रसड़ा पुलिस क्षेत्राधिकारी मु•फहीम को सौंपा ज्ञापन
संजीव सिंह बलिया । आयें दिन पुलिस चेकिंग से वाहन चालक तो दूर व्यापारी भी परेशान हैं। उनके दूकान पर बिक्री पर असर असर पड़ रहा है। जिससे उनमें रोष एवं असंतोष व्याप्त है।नगरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ आये दिन बाजार के चट्टी चौराहे पर वाहनों की चेकिंग करते हैं।वाहन चेकिंग से लोग इधर-उधर हों जातें हैं। साथ ही उन्हें भी चालान का शिकार होना पड़ जा रहा है।उनका कहना है कि धनतेरस,दीपावली, भईया दूज त्योहार करीब है। हम दूकानों में पूंजी लगाकर बैठे हैं। आयें दिन पुलिस चेकिंग के चलते बाजार में लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। जिससे उनकी दूकानदारी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वे अपनी रोजी रोटी को लेकर काफी चिंतित हैं। नगरा व्यापारियों ने रोजी रोजगार में आ रही समस्यओं को लेकर पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी नगरा को ज्ञापन दिया। और उनके सामने व्यापार में आ रही दिक्कतो से अवगत कराया।  क्षेत्राधिकारी ने उनके बातों गम्भीरता से सुना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को फोन से बात भी किया। ज्ञापन देने वालों में भारतीय जनता पार्टी आईं टी विभाग के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल , उमाशंकर सैनी, मण्डल अध्यक्ष, देवनारायण प्रजापति, मुन्ना गणपति, सोनू कुमार, नरेंद्र चौहान, वशिष्ठ कुमार सोनी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
मथुरा के गोवर्धन में स्थित राधा कुंड: एक पवित्र और रहस्यमयी स्थल जहां रात के 12 बजे स्नान करने से पूरी होती है मनोकामना
संजीव सिंह बलिया। मथुरा के गोवर्धन में स्थित राधा कुंड: एक पवित्र और रहस्यमयी स्थल जहां रात के 12 बजे स्नान करने से पूरी होती है मनोकामना श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के गोवर्धन में अहोई अष्टमी की रात 12 बजे राधा कुंड में स्नान करने की परंपरा है. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे और राधा कुंड में और आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस जगह दो कुंड हैं एक कृष्ण कुंड और दूसरा राधा कुंड, लेकिन मान्यता के अनुसार अहोई अष्टमी के दिन जो भी दंपति राधा कुंड में साथ में स्नान करते हैं उनको संतान सुख की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि राधा रानी स्वयं दंपति को जल रूप में संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देती हैं, जिस वजह संतान प्राप्ति के आशीर्वाद के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन आते हैं. मान्यता के अनुसार द्वापर युग में जब भगवान कृष्ण गौ चारण लीला कर रहे थे तभी एक राक्षस सभी गायों के बीच गाय का रूप धारण कर उन्हें मारने लगा था. ऐसे में भगवान भगवान कृष्ण उस गाय राक्षस को पहचान गए थे और उसका वध कर दिया. हालांकि जैसे इस बात की जानकारी राधा रानी को लगी तो उन्होंने भगवान कृष्ण को कहा कि आपको गौ हत्या का पाप लगा है, जिस वजह से आप जाकर सभी तीर्थ का स्नान करें. ऐसे में पाप से प्रायश्चित के तौर पर श्रीकृष्ण ने अपनी बांसुरी से कुंड बनवाया और उसमें तीर्थ स्थानों के पानी को वहां इकट्ठा कर स्नान किया. कैसे पड़ा नाम? इस कुंड के बगल में श्री राधा जी ने अपने कंगना की मदद से एक कुंड और तीर्थ स्थान के जल एकत्रित कर उसमें स्नान किया. भगवान कृष्ण ने राधा रानी से खुश होकर कुंड को राधा कुंड का नाम दिया और वरदान दिया कि जो भी दंपति अहोई अष्टमी की मध्य रात्रि के बीच यहां स्नान करेगा उसे संतान की प्राप्ति होगी. तभी से ये मान्यता चली आ रही है. पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था की चाक चौबंद शासन प्रशासन ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में होने वाले स्नान को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. पुलिस ने राधा कुंड में जगह-जगह बैरिकेडिंग भी लगा दी है, जिससे किसी तरह की अनहोनी ना हो
बलिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थानों द्वारा चला गुरुवार की शाम6बजे से 8बजे तक विशेष अभियान 276 वाहनों का ई-चालान
संजीव सिंह बलिया।पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था व अवैध शराब/मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत तथा जनपद में कानून/शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के सभी थानों द्वारा गुरुवार की शाम 6 बजे से 8 बजे तक विशेष रूप से संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों, बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी व अवैध असलहों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसमें जनपद के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा बैरियर लगाकर अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानों, जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर 1046 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व दो पहिया वाहनों पर तीन व्यक्तियो तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों, बिना वैध अभिलेखों के वाहनों का कुल 276 वाहनों का ई-चालान किया गया।
इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया। सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें।