सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में आयोजित कठपुतली नृत्य
अयोध्या ।राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में कठपुतली नृत्य के माध्यम से लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव तथा इसके सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।
कठपुतली नृत्य के माध्यम से बताया गया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, फेफड़ा लीवर किडनी सहित सहित शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का समावेश हो जाता है जो कभी-कभी काफी घातक और मौत का कारण भी बनता है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित कठपुतली नृत्य के जरिए तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम कार्यक्रम के तहत लोगों को तंबाकू तथा तंबाकू उत्पादों के सेवन से परहेज करने तथा इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी और अस्पताल में आए तमाम लोग मौजूद रहे।
Oct 16 2024, 19:41