/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *पंच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन* Gorakhpur
*पंच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन*

खजनी गोरखपुर। अनुशासन और सेवा ही स्काउट/ गाइड का मूल मंत्र है। प्रशिक्षण पाने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्यक्रमों में वरियता दी जाती है।

उक्त विचार तहसील क्षेत्र के स्काउट कमिश्नर वाचस्पति शुक्ल ने व्यक्त किए। स्काउट/गाइड के तृतीय सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रूद्रपुर के प्रांगण में आयोजित शिविर में मौजूद स्काउट/ गाइड विद्यार्थियों के प्रशिक्षण शिविर तथा कैंपों का अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए बच्चों के प्रशिक्षण और उनकी कृतियों की सराहाना की।

इस अवसर पर सहायक गाइड कमिश्नर सुषमा त्रिपाठी

प्रधानाचार्य सुरेंद्र बहादुर सिंह, संतोष तिवारी, ज्ञानेंद्र ओझा, दिनेश, दिवाकर सिंह,

बहुरीपार इंटरकाॅलेज के प्रधानाचार्य पंकज सिंह

रामपुर पाण्डेय के नारायण इंटरकॉलेज स्काउट शिक्षक रामदरश शास्त्री ट्रेनर अजय गुप्ता, गाइड ट्रेनर लाजो रानी, जुली सहित दर्जनों स्काउट / गाइड विद्यार्थी उपस्थित रहे।

बीईओ बनी 13 साल की प्रतिभा ने अपने फैसलों से सभी को चौंकाया

खजनी गोरखपुर। बीईओ बनी छात्रा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी को पत्र भेजकर अपनी कार्यशैली और दक्षता से उपस्थित शिक्षकों और बीईओ को चौंकाते हुए स्कूल में चल रहे शिक्षण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया और शिक्षकों को आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए। बीआरसी कार्यालय परिसर में स्थित कंपोजिट स्कूल रूद्रपुर खजनी की कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा प्रतिभा आज एक दिन के लिए बीईओ खजनी बनी थी।

उसने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह को पत्र भेजकर लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत खजनी में स्थापित किए गए आईसीटी लैब की कार्यवाही पूर्ण कराने की मांग की, साथ ही बीडीओ खजनी रमेश शुक्ल को पत्र भेजकर सभी परिषदीय सरकारी स्कूलों में नियमित रूप से सफाई कर्मचारियों को भेज कर परिसरों की सफाई कराने का निवेदन किया।

छात्रा प्रतिभा जब बीईओ कार्यालय में बीईओ की चेयर पर बैठी तो बगल में बैठे बीईओ खजनी सावन कुमार दूबे मुस्कुराते नजर आए किंतु छात्रा प्रतिभा के चेहरे पर शिकन तक नहीं आई, उसने बीईओ के रूप जो फैसले लिए और आदेश जारी किए उसे देख कर बीईओ और शिक्षक चौंक उठे। बताया गया कि छात्रा को इसकी कोई तैयारी नहीं कराई गई थी। विशेषकर स्कूलों में सफाई के लिए बीडीओ को पत्र भेजने और कक्षाओं में पहुंच कर शिक्षण कार्य का निरीक्षण करने के फैसले उसने स्वयं लिए थे।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में एक दिन के लिए छात्राओं को महत्वपूर्ण पद पर पदस्थापित किया गया। जिसके माध्यम से उनमें जिम्मेदारी, स्वामित्व और नेतृत्व की क्षमता के विकास को बढ़ावा दिए जाने की योजना बनाई गई थी। खण्ड शिक्षा अधिकारी खजनी सावन कुमार दूबे के स्थान पर स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा आज एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बनी हुई थी। इससे पूर्व नवागत बीईओ प्रतिभा कुमारी के कार्यालय में पहुंचते ही शिक्षकों ने उनका स्वागत किया उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने और प्रभार मिलने के बाद बीईओ ने कर्मचारियों से उनका पद/परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र बहादुर सिंह, राजेश पांडेय, सुषमा शुक्ला, हेमंत, राममुरारीलाल, बीना देवी समेत बीईओ कार्यालय के सभी कर्मचारी शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

आज से शनिवार तक विशिष्ट अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे सीएम योगी
गोरखपुर। शिवावतार गुरु गोरखनाथ की तपस्थली गोरक्षपीठ में शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा से जारी आनुष्ठानिक कार्यक्रम गुरुवार से और विशिष्टता की ओर अग्रसर होंगे। गुरुवार से गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनवरत तीन दिन अनुष्ठान और आराधना में लीन रहेंगे। अष्टमी (गुरुवार) की शाम वह गोरक्षपीठ के पारंपरिक निशा पूजा में सम्मिलित होंगे जबकि शुक्रवार को नवमी तिथि पर उनके द्वारा कन्या पूजन का अनुष्ठान किया जाएगा। नवरात्र की पूर्णता के बाद दशहरे के दिन गुरु गोरक्षनाथ की विशिष्ट पूजा कर गोरक्षपीठाधीश्वर, गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली विजयादशमी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे।

शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा को गोरक्षपीठाधीश्वर ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में कलश स्थापना की थी। इसके बाद के नियमित नवरात्र पूजन के अनुष्ठान उनके प्रतिनिधि के रूप में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ द्वारा किए जा रहे हैं। अष्टमी की तिथि के मान से लेकर विजयादशमी तक गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ स्वयं आराधना व आनुष्ठानिक कार्यक्रमों के लिए उपस्थित रहेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर गुरुवार (10 अक्टूबर) को नवरात्र की अष्टमी तिथि में विधि विधान से महानिशा पूजन व हवन कर लोक मंगल की प्रार्थना करेंगे। गोरक्षपीठ में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को पूर्वाह्न 11 बजे से मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा व सम्मान के प्रतीक के रूप में कन्या पूजन का अनुष्ठान होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन कर मातृ शक्ति के प्रति गोरक्षपीठ की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर नौ दुर्गा स्वरूपा नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारेंगे, उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत का तिलक लगा विधि विधान से पूजन करेंगे। पूरी श्रद्धा से भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार देकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे। इस दौरान परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा, जबकि शनिवार (12 अक्टूबर) को गुरु गोरक्षनाथ के विशिष्ट पूजन व गोरक्षपीठाधीश्वर के तिलकोत्सव के बाद सायंकाल विजयादशमी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

गोरखपुर के उत्सवी परंपरा का खास आकर्षण है विजयादशमी शोभायात्रा

दशहरे के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली विजयादशमी शोभायात्रा गोरखपुर के उत्सवी परंपरा का खास आकर्षण है। इस शोभायात्रा में सामाजिक समरसता की एक बड़ी नजीर देखने को मिलती है। इस शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होते ही हैं, इसका अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम व बुनकर समाज) के लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाता है। तीन पीढ़ियों से विजयादशमी शोभायात्रा का स्वागत करने वाले उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के निवर्तमान चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा बताते हैं कि दशहरे के दिन गोरखनाथ मंदिर की विजयादशमी शोभायात्रा का इंतजार तो पूरे शहर को होता है लेकिन सबसे अधिक उत्साह अल्पसंख्यक समुदाय के उन लोगों में दिखता है। उन्हाेंने कहा कि मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी दूर पर हम लोग घंटों पहले फूलमाला लेकर गोरक्षपीठाधीश्वर के स्वागत को खड़े रहते हैं। इस बार भी शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। वास्तव में गोरक्षपीठाधीश्वर का काफिला जब अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से होने वाले स्वागत के लिए जब रुकता है तो सामाजिक समरसता की तस्वीर विहंगम होती है।

धूमधाम से निकलेगी गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयादशमी शोभायात्रा

गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी के दिन शनिवार सायंकाल गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन में सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा -अर्चना करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी। यही नहीं विजयादशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में होने वाले पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे। विजयादशमी के दिन शाम को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत भोज का भी आयोजन होगा जिसमें अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।

लगेगी संतों की अदालत, दंडाधिकारी की भूमिका में होंगे गोरक्षपीठाधीश्वर

गोरक्षपीठ में विजयादशमी का दिन एक और मायने में भी खास होता है। इस दिन यहां संतों की अदालत लगती है और गोरक्षपीठाधीश्वर दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं। नाथपंथ की परंपरा के अनुसार हर वर्ष विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर द्वारा संतों के विवादों का निस्तारण किया जाता है। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ नाथपंथ की शीर्ष संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्‍यक्ष भी हैं। इसी पद पर वह दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं। गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी को पात्र पूजा का कार्यक्रम होता है। इसमें गोरक्षपीठाधीश्वर संतो के आपसी विवाद सुलझाते हैं। विवादों के निस्तारण से पूर्व संतगण पात्र देव के रूप में योगी आदित्यनाथ का पूजन करते हैं। पात्र देवता के सामने सुनवाई में कोई भी झूठ नहीं बोलता है। पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन के लिए भी जाना जाता है।
डिवीएनपीजी कालेज में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 'एक देश एक चुनाव

गोरखपुर। एक देश एक चुनाव की व्यवस्था भारत में प्रारंभ से ही रही है। यह व्यवस्था पहले आम चुनाव से 1967 तक बनी रही किन्तु 1970 तक लोक सभा का समय से पहले भंग हो जाने के कारण एवं कुछ विधान सभाओं में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाने के कारण एक साथ चुनाव की प्रक्रिया मे बाधा उत्पन्न हो गई।

तभी से अलग अलग समय पर लोक सभा एवं राज्य विधानसभाओं का चुनाव प्रारंभ हो गया, जो आज भी बना हुआ है। जिसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह हुआ कि देश के आर्थिक संसाधनों का एक बड़ी धनराशि चुनावी व्यय के रुप में व्यय होने लगी जबकि इनका प्रयोग देश के लोक नीतियों के क्रियान्वयन एवं विकास में होना चाहिए यह एक बड़ी समस्या है।

उक्त बातें दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित अतिथि व्याख्यान में एक देश एक चुनाव : उपयोगिता एवं चुनौतियां विषय पर मुख्य वक्ता डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर , राजनीति विज्ञान विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा ।

उन्होंने आगे कहा कि आज इस बात पर विचार किया जा रहा है कि पुनः एक देश एक चुनाव की व्यवस्था बहाल की जाए। क्योंकि एक बार चुनाव कराने में लगभग 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होते हैं जिसका उपयोग लोक नीतियों के क्रियान्वयन में किया जा सकता है और यदि यह व्यवस्था लागू की गई तो संघीय व्यवस्था प्रभाव पड़ेगा साथ ही संविधान के कुछ उपबंधों में परिवर्तन की आवश्यकता पड़ेगी जो सरल मार्ग नहीं है। इस कार्य को करने के लिए सभी राजनीतिक दलों एवं लोक मानस को कृत संकल्पित होना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि एक देश एक चुनाव आज समृद्ध भारत के निर्माण की अवश्यकता है । यह व्यवस्था स्वतंत्र भारत में प्रारंभ से रही लेकिन केंद्रीय सरकार के मत से भिन्न राज्यों में सरकारों के निर्माण और राज्यों में राष्ट्रपति शासन के कारण यह व्यवस्था विफल हो गई आज उन्हीं कारणों पर विचार करना चाहिए कि यह व्यवस्था क्यों विफल हो गई । वर्तमान में देश की वाह्य एवं आंतरिक परिस्थितियां और बार - बार चुनावी प्रक्रिया से देश संसाधनों पर बढ़ता दबाव के लिए एक देश एक चुनाव सशक्त विकल्प है इसे अपनाना चाहिए, अधिकांश राजनीतिक दलों की भी इस विषय पर सहमति है ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका सिंह ने एवं आभार ज्ञापन श्री इंद्रेश पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर डॉ अखिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ आर पी यादव, श्वेता सिंह, विकास पाठक के साथ ही राजनीति विज्ञान विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह सूचना मीडिया प्रभारी डॉ शैलेश कुमार सिंह ने दी।

प्रशासन ने ली धर्मगुरुओं की बैठक, डीजे संचालकों को हिदायत

गोला गोरखपुरIगोला थाना परिसर में थाना प्रभारी मधुनाथ मिश्र के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने मंगलवार दोपहर धर्म गुरुओं व सामाजिक व्यक्तियों की एक बैठक आयोजित की।

बैठक में उप जिलाधिकारी राजू कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी रत्नेश्वर सिंह ने शासन से मिले निर्देशों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही बताया कि पहले सभी समाज के लोग आपसी सौहार्द बनाकर ही फैसला करें। डीजे साउंड स्थलों पर मानक के अनुसार ही चलाए. जिसके बाद निर्देश ना मानने पर प्रशासन टीम पहुंचकर आगे की कार्रवाई करेगी। प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से समाज प्रमुखों के साथ बैठक की।

इसमें धार्मिक स्थलों पर लगे माइक व साउंड सिस्टम से शासन द्वारा तय मापदंड का पालन करने की समझाइश दी गई.

बैठक के दौरान व्यापार मंडल के भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार, सच्चिदानंद राय दिनेश सिंह संतोष तिवारी देवेश निषाद जयशंकर तिवारी अजय गुप्ता मोहम्मद अली समेत अधिक लोग बैठक में सम्मिलित रहे.

डीजे संचालकों की ली बैठक

धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद अधिकारियों ने ग्रामीण और कस्बे के डीजे वाहन के संचालकों के साथ भी बैठक की। जिसमें अधिकारियों ने नए आदेशों की जानकारी देते हुए हिदायत दी कि अब अगर कोई नियम तोड़ेगा तो पहले सीधे कार्रवाई होगी।बताया कि डीजे में तेज साउंड के कारण लोग परेशान है। कई तरह की शिकायतें मिल चुकी है।

*दुर्गा मां के नौ रूपों की प्रस्तुति के साथ आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम*

गोरखपुर। उपनगर गोला के भड़सड़ा मोहल्ला में स्थित के आर मेमोरियल एकेडमी पर शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर बच्चों द्वारा दुर्गा मां की नौ रूपों की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमी के प्रबंधक बागेश्वरी राय ने मां सरस्वती और माता दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांका दुबे अनन्या जया अनुश्रिया परिधि खुशी आयुषी ने डांडिया कथक कथक सहित विभिन्न प्रकार के नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वही कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मां दुर्गा के नौ रूपों की प्रस्तुति आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। एकेडमी के आदर्श राय ने मां दुर्गा के नौ रूपों का संक्षिप्त परिचय भी दिया। रामलीला मंचन में अखिल नायक दशरथ रुद्र शुक्ला भगवान श्री राम अंबेश त्रिपाठी भगवान हनुमान अवनीश त्रिपाठी भगवान लक्ष्मण और वैष्णवी माता सीता जी का बखूबी मंचन किया जिससे छात्र-छात्राओं ने रामलीला मंचन देख भाव विभोर हो गए। एकेडमी के प्रबंधक श्री राय ने अपने संबोधन में कहा कि मां दुर्गा भगवान श्री राम माता सीता सहित सभी देवी देवता हमारे जीवन के कठिन समय में हमारा मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा मौजूद रहे।जब तक मां दुर्गा हमारे साथ हैं और प्यार और सुरक्षा का आशीर्वाद दे रही है।तब तक हमें जीवन में डरने की कोई जरूरत नहीं है।आपको और आपके प्रिय जनों को शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रबंध निदेशक अभिषेक राय ने सभी को शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन प्रमोद यादव ने किया। इस अवसर पर सतीश यादव विपिन पाठक महेंद्र राय मनोज सिंह अरुणिमा सिंह संध्या वर्मा सहित अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एक सितम्बर से तीस सितम्बर तक जिले में आयोजित की गईं थीं विविध गतिविधियां

गोरखपुर। पोषण माह में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) से जुड़ी आंगनबाड़़ी कार्यकत्रियों के समर्पण को सम्मान मिला है। नवाचारों और दिन रात के श्रम से गोरखपुर जिले में आईसीडीएस विभाग ने संख्यात्मक रूप से पोषण संबंधित सर्वाधिक गतिविधियों का आयोजन और फीडिंग करवा कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

सिर्फ बाल विकास सेवा विभाग की बात करें तो गोरखपुर में जहां बाल विकास विभाग ने 446148 गतिविधियों का आयोजन और फीडिंग करवाया वही देवरिया ने 368787, फिरोजाबाद ने 316525 गतिविधियों की फीडिंग कराई। वही विभाग ने विभिन्न सहयोगी विभागों के साथ कन्वर्जेंस में हुई गतिविधियों में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए आयोजन व फीडिंग के मामले में सूबे में फिरोजाबाद के बाद जनपद गोरखपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया है । ये सभी गतिविधियां एक सितम्बर से तीस सितम्बर तक मनाये गये पोषण माह के दौरान आयोजित की गई थीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार चलाई जा रही सुपोषण संबंधित गतिविधियों से प्रेरित होकर उनके गृह जनपद ने यह उपलब्धि हासिल की है। गत वर्ष 2023 के पोषण माह और इस वर्ष 2024 के पोषण पखवाड़ा में भी जनपद गोरखपुर ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था परिणामस्वरूप जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और उनके विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों समेत कनवर्जेंस विभाग के अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था.

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्र ने बताया कि पोषण माह का शुभारंभ केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान और मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने किया था। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश एवं मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के दिशा निर्देशन में पूरे पोषण माह के दौरान गोरखपुर जनपद में इस बार सबसे ज़्यादा नवाचार आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया । इनके आयोजन में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, जिला युवा कल्याण विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय और स्वास्थ्य विभाग ने आईसीडीएस विभाग के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य किया ।

डॉ मिश्रा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और पूरे बाल विकास सेवा विभाग को बेहतर प्रयासों के लिए बधाई दी और कहा कि सबकी कोशिश से पोषण को जनांदोलन का रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर जिले ने चार लाख चौहत्तर हजार छह सौ तेईस गतिविधियों का सभी विभागों के सहयोग से ओवर ऑल आयोजन करवा कर फीडिंग किया और प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

पोषण माह की यह गतिविधियां रहीं खास

 मानव श्रृंखला

सीडीओ के नेतृत्व में पोषण का संदेश लेकर रामगढ़ ताल के किनारे हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई । इसमें जनपद स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यापक और विद्यार्थियों, विकास भवन के कर्मचारियों और यूनिसेफ़ की टीम ने प्रतिभाग किया था। इसके माध्यम से पोषण अभियान को जनांदोलन बनाने पर जोर दिया गया।

 पोषण एवं स्वच्छता मैराथन

पोषण माह और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पोषण स्वच्छता मिनी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में ज़िला स्तरीय अधिकारीगण, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी, शहर के चिकित्सक और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया ।

 पोषण दीपोत्सव

पोषण माह के तहत आगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने परियोजना क्षेत्र में दीपोत्सव का आयोजन करते हुए , पोषण की अलख जलाने का कार्य किया गया । इसमें स्थानीय महिलाएं ,ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

 पोषण मेंहदी

आईसीडीएस द्वारा विभिन्न परियोजना क्षेत्रों में पोषण मेंहदी प्रतियोगिताओं के आयोजन किये गये। इसके तहत सही पोषण के नारे के साथ मेंहदी लगा कर , गर्भवती व धात्री महिलाओं के बीच पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया।

 पोषण रंगोली

आगनवाड़ी कार्यकत्रियों और मुख्य सेविकाओं द्वारा पोषण रंगोली का आयोजन किया गया जिसमे उचित पोषण और किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य संवर्धन पर विशेष ध्यान संबंधी संदेश दिए गए। जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा कर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया ।

टॉयथॉन रहा खास

अप्रयुक्त सामग्रियों से स्वदेशी खिलौने बनाने को प्रेरित करने और स्कूल पूर्व शिक्षा में गुणवतापूर्ण वृद्धि हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने टॉयथॉन का प्रदर्शन किया था जिसने इस पोषण माह को खास बनाया था, मुख्य विकास अधिकारी ने टॉयथॉन की की थी सराहना.

 सुभेद्य वर्गों तक संदेश के साथ पहुंचीं सेवाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणा स्वरूप गोरखपुर जनपद के विभिन्न समुदायों जैसे - वनटांगिया , मुसहर, नट, करऊल, बांसफोर और टेराकोटा निर्माण समुदाय, ईंट भट्ठे मजदूर समुदाय आदि के बीच एनीमिया कैंप का आयोजन करके सैकड़ों लाभार्थियों के हीमोग्लोबिन की जांच कराई गई। आयरन फोलिक की गोलियां दी गईं और किशोरियों को सेनेटरी पैड भी दिये गये। इन आयोजनों में कैंपियरगंज ,खजनी, चरगंवा, ब्रह्मपुर और भटहट आदि ब्लॉक में समुदाय को लाभान्वित किया गया। इसमें जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सीडीपीओ, मुख्य सेविका, स्वास्थ्य विभाग की टीम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल हुईं।

 एनीमिया - टी तीन (टेस्ट, ट्रीट,टॉक)

एनीमिया मुक्त भारत मिशन के तहत कस्तूरबा विद्यालय और आश्रम पद्धति विद्यालयों में किशोरियों के बीच एनीमिया जागरूकता और मासिक स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये । इसके तहत किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक की गोलियां और सैनिटरी पैड का वितरण किया गया । इसमें विभिन्न विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ राजश्री हॉस्पिटल की टीम भी उपस्थित रही ।

 गोरखपुर कारागार में मना पोषण माह

गोरखपुर कारागार के नारी निकेतन में महिलाओं के लिए भी एनीमिया और मासिक धर्म जागरूकता अभियान चलाया गया । साथ ही बच्चो को पढ़ाई के लिए किट का भी वितरण किया गया । इसमें सीडीपीओ सहजनवा, खजनी और जंगल कौडिया की आईसीडीएस विभाग की टीम ने विशेष योगदान दिया ।

अनाथ गृह में भी बच्चो के साथ मनाया गया पोषण माह । बच्चो के साथ भी पोषण माह की गतिविधियां आयोजित की गई।

 योग शिविर

पोषण माह के तहत योग शिविर का आयोजन भी विभिन्न आगनवाड़ी केंद्रों पर किया गया । इसमें बच्चो के साथ ही ग्रामीण अंचल की महिलाओं , किशोरी बालिकाओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

 प्रभात फेरी

आगनवाड़ी केंद्रों पर प्रभात फेरी और साईकिल रैली निकाल कर ग्रामीण समुदाय को पोषण के प्रति जागरूक किया गया । साथ ही आगनवाड़ी कार्यकत्री और बच्चो द्वारा नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया गया ।

•खास रहे मिशन खिलखिलाहट के सत्र

जिलाधिकारी के निर्देशन और सीडीओ के नेतृत्व में शुरू किए गए मिशन खिलखिलाहट को लेकर भी पोषण माह में विभिन्न संवेदीकरण सत्र आयोजित किए गए एवं इस अभियान के अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुपोषित बच्चों को गोद लेने के लिए लगातार प्रेरित किया गया.

 वॉश कार्यक्रम

आगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा क्षेत्र में वॉश कार्यक्रम के तहत व्यक्तिगत सफाई , जल संचयन और स्वच्छता के बारे में भी जागरूकता लाई गई।

 स्वस्थ बालक- बालिका स्पर्धा

आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वस्थ बालक- बालिका स्पर्धा का आयोजन करते हुए बच्चो के अभिभावकों को उचित पोषण के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही इन स्पर्धाओं के विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

चर्चा में रहा पोषण महोत्सव

भारी बारिश के बीच पोषण महोत्सव में जनपद के जनसमुदाय और सभी ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। इस महोत्सव में पहुंचे सांसद रवि किशन, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक प्रदीप शुक्ला और मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया । सुपोषित बच्चों और किशोरियों को मंच पर सम्मानित कर सही पोषण के महत्व का संदेश भी दिया गया। साथ ही जनपद स्तरीय क्विज, रेसीपी, रंगोली और टॉयथॉन की विजेता आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सीडीओ ने सम्मानित किया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और नन्हे मुन्ने बच्चो ने नाटक और समूह गीत प्रस्तुत कर पोषण और पढ़ाई के साथ नारी सशक्तीकरण का संदेश दिया। एक पेड़ मां के नाम गतिविधि का भी विभिन्न परियोजना क्षेत्रों में आयोजन किया गया जिसके तहत बांसगांव क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने भी हिस्सा लिया था। मिशन खिलखिलाहट के तहत कुपोषित बच्चों को लेकर स्वस्थ होने में योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और उन बच्चों के अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सिकरीगंज से इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा शुरू,क्षेत्रीय विधायक ने बस को हरी झंडी दिखाई

सिकरीगंज गोरखपुर।कस्बे से इलेक्ट्रिक एसी बस, का संचालन शुरू हुआ। क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने हरी झंडी दिखा कर सिकरीगंज से बस को गोरखपुर के लिए रवाना किया।

इसी के साथ आज से सिकरीगंज क्षेत्र से गोरखपुर तक के लिए इलेक्ट्रिक एसी बस का नियमित संचालन शुरू हो गया है। बस की सूचना से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीराम चौहान ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए। बताया गया कि बस सुबह 7 बजे और दोपहर 12 बजे बेलघाट मोड़ तिराहे से चलकर सिकरीगंज कस्बे से होकर गोरखपुर कचहरी तक चलेगी, लोगों ने कहा कि अब जिले तक का सफर आसान और आरामदायक हो जाएगा तथा प्राइवेट जीप/आॅटो चालकों और डग्गामार वाहनों की मनमानी और मंहगे मनमाने किराए से छुटकारा मिलेगा।

इस अवसर पर कृपाशंकर दुबे ब्लॉक प्रमुख उरूवां अजय ओझा, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, बाबूलाल पांडेय, उमेश जायसवाल, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, विंध्याचल आजाद, इंद्रजीत सिंह, मनोज जायसवाल, रामसेवक सिंह, चंदन सिंह, रत्नेश ओझा, उपेन्द्र नाथ ओझा, अमरेंद्र प्रताप सिंह, यश प्रताप चंद सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने मनाई मान्यवर काशीराम की पुण्यतिथि

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर सामाजिक न्याय के पुरोधा जननायक दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई।

संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा मान्यवर कांशीराम एक कर्मठ, जुझारू नेता के रूप में उभरे और अपने कार्यों से अपने संघर्षों से बहुजन जनजायक की छवि बनाई कांशीराम पूरी तरह सामाजिक परिवर्तन चाहते थे। वे चाहते थे कि समाज के दबे कुचले वर्ग जो बहु संख्‍यक हैं, बहुजन हैं, उन्‍हें पूरी तरह मानवीय गरिमा के साथ जीने का अधिकार मिले।

वे भारतीय समाज में समानता के हिमायती थे। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों के भारत को साकार करना चाहते थे दलित वंचित वर्ग के लिए समता, समानता, न्‍याय तथा सामाजिक परिवर्तन के लिए आजीवन संघर्षरत रहे।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव सांसद रमाशंकर विद्यार्थी अवधेश यादव अमरेन्द्र निषाद दयाशंकर निषाद बृजनाथ मौर्य मनुरोजन यादव मिर्जा कदीर बेग मुन्नीलाल यादव देवेंद्र भूषण निषाद जितेंद्र यादव गिरीश यादव राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई अजय कन्नौजिया संजय यादव रामनिरंजन यादव रणजीत पासवान महेंद्र तिवारी इमरान खान विंदा देवी अनारकली मौर्य राजाराम बेलदार धनश्याम राव अम्बरीष यादव बबलू अंसारी राजेश यादव राजू सन्तोष यादव चंचला निषाद पूजा निषाद प्रवीण निषाद रफीउल्लाह सलमानी पुजारी यादव सोहराब खान अभिषेक पाण्डेय सोनू पांडे गोली यादव विजेन्द्र अग्रहरि आफताब निजामी पप्पू यादव नाथ जी यादव धनपत यादव रमाशंकर श्रीकांत शकील जयप्रकाश महेंद्र प्रशान्त छोटेलाल सोनी हर्ष साधु बल्लभ हरेंद्र दुर्गेश प्रभाकर रविन्द्र रवि प्रकाश अर्जून सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।

पीड़ित सिपाही को न्याय मिलने तक जंग रहेगी जारी-रूपेश

गोरखपुर क राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल की अगुआई में कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज अपर पुलिस महानिदेशक डॉ के० एस० प्रताप कुमार से मुलाकात कर पीड़ित सिपाही को न्याय दिलाने की गुहार किया जिसपर एडीजी ने एसएसपी से वार्ता कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

बताते चलें कि दिनांक 03 अक्टूबर संतकबीर नगर जनपद निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पंकज कुमार अपनी पत्नी अदिति का इलाज कराने गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल (निकट छात्र संघ चौराहा) गोरखपुर में आए थे, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की 1100 रुपए फीस को लेकर वह डॉक्टर अनुज सरकारी से बात करने लगे यह बात डॉक्टर को इतनी नागवार लगी जिसपर डॉक्टर स्वय और अपने बाउंसर को बुलाकर सिपाही को बहुत बुरी तरह मारने लगे इस दौरान सिपाही की पत्नी अदिति डॉक्टर का पैर पड़कर अपने पति को छोड़ने की मिन्नत करने लगी जिसपर डॉक्टर और उनके बाउंसर सिपाही के साथ उसकी पत्नी को भी मारे। मेडिकल रिपोर्ट में सिपाही के शरीर पर डेढ़ दर्जन से अधिक चोट के निशान मिले है, लेकिन अभी तक सिपाही पंकज कुमार का मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ इसी बात को लेकर आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने एडीजी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।