/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png StreetBuzz जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान: केशव प्रसाद मौर्य narsingh481
जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन में आये फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय -7 कालीदास मार्ग पर विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।

उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांग जनो, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।

उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे रू-ब-रू होकर सुना । जनता दर्शन मे लगभग 3 दर्जन ज़िलों से कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत कई जिलाधिकारियो व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए यथोचित दिशा निर्देश दिए। जमीन सम्बन्धी अधिकांश प्रकरणों में उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा जाय और सार्थक समाधान कराया जाय।
उत्तर प्रदेश उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक की 
लखनऊ। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ जिला उद्यान विकास निधि की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश के राजकीय सार्वजनिक/अलंकृत उद्यानों/पार्कों के विकास एवं प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई।

उद्यान मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी संचालित राजकीय सार्वजनिक/अलंकृत उद्यानों/पार्कों में जिला उद्यान विकास समितियों का गठन शीघ्र सुनिश्चित किया जाए, ताकि इनका समुचित प्रबंधन और रख-रखाव हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इन उद्यानों का स्वामित्व राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराया जाए, जिससे इनके विस्तार और विकास की प्रक्रिया बाधारहित हो सके। अलंकृत उद्यानों/ पार्कों में नवाचार के प्रस्ताव अति शीघ्र भेजे जाएं। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि उद्यानों का विस्तार केवल हरियाली तक सीमित न रहे, बल्कि इन्हें ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व के साथ जोड़ा जाए। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि राज्य के पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहरों को भी बढ़ावा मिलेगा। बैठक में मंत्री ने जिला उद्यान विकास निधि पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रदेश के 50 जनपदों में राजकीय सार्वजनिक और अलंकृत उद्यान स्थापित हैं, जो स्थानीय लोगों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करते हैं। इन उद्यानों के प्रबंधन और विकास में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला उद्यान विकास समिति का संशोधित शासनादेश जारी कर दिया गया है। अब तक 14 जनपदों में समिति का गठन हो चुका है, जिनमें अलीगढ़, बस्ती, झांसी, अयोध्या, रायबरेली, लखनऊ, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, मथुरा, आगरा, मैनपुरी, सहारनपुर और गोरखपुर शामिल हैं।

उद्यान मंत्री ने निर्देश दिए कि इन 14 जनपदों में जिला उद्यान विकास समिति की बैठक एक सप्ताह के भीतर कराई जाए और उसकी कार्यवृत्त भी जारी की जाए। इसके अलावा, शेष 36 जनपदों में भी शीघ्र जिला उद्यान विकास समिति गठित कराते हुए बैठकों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए, जिससे उद्यानों का समुचित प्रबंधन और रखरखाव हो सके। बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्यान श्री बीएल मीणा सहित उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न उप निदेशक एवं जिला उद्यान अधिकारियों ने भाग लिया।
जिला संगठन की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने  प्रबन्धक को नोटिस देकर विद्यालय में किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों पर लगा दी रोक
लखनऊ। नेशनल इण्टर कालेज, के सभागार एवं लान को ठेके पर दिये जाने सम्बन्धी जिला संगठन की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेष कुमार द्वारा प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को नोटिस देकर विद्यालय में किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। इसी के साथ सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जय शंकर श्रीवास्तव द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देष पर 5 अक्टूबर को स्थलीय जांच कराई गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही किए जाने पर नेशनल इण्टर कालेज षाखा इकाई एवं पदाधिकारियों की प्रादेषिक उपाध्यक्ष डा आरपी मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न सयुक्त बैठक में व्यापक विचार विमर्ष के पशचात जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 8 अक्टूबर, 2024 को सायं 3 बजे प्रस्तावित प्रदर्षन स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया। प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा आरपी मिश्र ने बताया कि प्रबन्धक की सहमति से विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के सभागार तथा प्रार्थना एवं साइकिल स्टैण्ड स्थल को ठेके पर दिए जाने का विज्ञापन निकाला गया था और ठेकेदार द्वारा विद्यालय में तोड़फोड भी शुरू कर दी गई थी जिसका विद्यालय इकाई एव जिला संगठन द्वारा विरोध कर जिला विद्यालय निरीक्षक से ठेके पर तत्काल रोक लगाने एवं दोषी व्यक्तियों के विरूद्व उप्र शैक्षिक संस्थाए (अस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम 1974 के तहत पुलिस मे एफआईआर दर्ज किए जाने तथा 9 माह से कालातीत प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक को आमान्य कर विद्यालय में एकल संचालन लागू किए जाने की मांग कि गई थी।

जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला संगठन के ज्ञापन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए विद्यालय प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करते हुए विद्यालय में किसी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेष जारी किए गए थे। इसी के साथ सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जयशंकर श्रीवास्तव जांच अधिकारी को 5 अक्टूबर, को विद्यालय में स्थलीय जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय प्रबन्धन को प्रबन्ध समिति के 9 माह से कालातीत होने के कारण एकल संचालन लागू किए जाने की भी नोटिस दी है। शिक्षक नेताओं ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गई कार्यवाही को देखते हुए 8 अक्टूबर को सायं 3 बजे प्रस्तावित प्रदर्षन का संघर्ष कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेषिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा आरपी मिश्र, प्रदेषीय मंत्री डा आरके त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा संघर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्लाह खां, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, विष्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष डा श्रीकांत मणि शुक्ल, कोषाध्यक्ष आरपी सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, नेषनल इण्टर कालेज को शिक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, शाखाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह, शाखामंत्री डा नरेन्द्र कुमार पाठक, डा अनिल तिवारी, सत्यपाल सिंह, आदि के साथ विद्यालय इकाई के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित थे।
16 दिसम्बर, 2024 दिन सोमवार को पेंशन अदालत- 2024 का किया जाएगा आयोजन
लखनऊ। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में पेन्शनरों/पारिवारिक पेन्शनरों के पेन्शन संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए 16 दिसम्बर, 2024 दिन सोमवार को पेंशन अदालत- 2024 का आयोजन किया जायेगा।

इसके अन्तर्गत पेंशन से संबंधित मामलों के आवेदन पत्र मण्डल कार्यालय के ’ईजीआरएस’ केन्द्र, लखनऊ पर अथवा डाक द्वारा 31 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार किये जायेगें। इसके पश््चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा।
आवेदन पत्र में कर्मचारी/आवेदक/भूतपूर्व कर्मचारी का नाम/पदनाम/विभाग/ कार्यस्थल, कर्मचारी से सम्बन्ध, भूतपूर्व कर्मचारी की सेवानिवृत्ति/मृत्यु तिथि, पी.पी.ओ. की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक विवरण (खाता सं., आई.एफ.एस.सी. कोड, बैंक का नाम), मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी तथा पत्राचार का पता (पिन कोड सहित) एवं पेंशन संबंधित दावा स्पष्ट रूप से इंगित, हस्ताक्षर एवं प्रपत्रों सहित होना चाहिए।
लखनऊ जीपीओ में “ फिलेटली दिवस” के अवसर पर सेमिनार का आयोजन लखनऊ जीपीओ में “ फिलेटली दिवस” के अवसर पर सेमिनार का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल में 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मनाए जा रहे “ राष्ट्रीय डाक सप्ताह” के तहत आज लखनऊ जीपीओ में “ फिलेटली दिवस” के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में लखनऊ के कई वरिष्ठ फिलेटलिस्टों द्वारा भाग लिया गया।

सेमिनार के तहत मुख्य अतिथि सुशील कुमार तिवारी
, चीफ़ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ द्वारा अवगत कराया गया कि डाक टिकटों का संग्रह करना एक विशेष रुचि हैं और डाक टिकट अभिव्यक्ति का माध्यम हैं। फिलेटली सभी रुचियों का राजा हैं और हम विशेष ऐतिहासिक महत्व वाली घटनाओं, व्यक्तियों, इमारतों, विभिन्न संस्कृतियों, वनस्पतियों आदि को डाक टिकटों के माध्यम से हमेशा के लिए संरक्षित/ संग्रहित कर अपने पास रख सकते हैं। साथ ही साथ पोस्ट क्रासिंग के संदर्भ में भी विस्तृत चर्चा हुई। सेमिनार के उपरांत 6 (छ:) नए डाक टिकट संकलनकर्ताओं की ओर से फिलेटलिक डिपाजिट अकाउंट खोले गए।

उक्त कड़ी में आज लगभग 120 बच्चों द्वारा फिलेटली वर्कशॉप तथा डाक टिकट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।अंत में लखनऊ जीपीओ के डिप्टी चीफ़ पोस्टमास्टर श्री राजेश कुमार द्वारा सभी सम्मानित वरिष्ठ फिलेटलिस्टों एवं अन्य आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया गया।

महिलाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी करना चाहिए‌‌: रालोद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष परिणीता सिंह
लखनऊ। महिलाओं को राजनीति में सक्रिय भागी दारी करना चाहिए जो देश और समाज के लिए आवश्यक है। अधिक से अधिक महिलाओं को राजनीति में आकर देश और समाज के लिए काम करना चाहिए। यह बात आज यहां राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय में राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष परिणीता सिंह ने कही।

आज कार्यालय में महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम में बोलते हुए परिणीता सिंह ने भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण की नीतियों को ज़मीनी बताया तथा राष्ट्रीय लोकदल को मज़दूरों किसानों की हितैषी पार्टी बताते हुए कहा रालोद हमेशा किसानों मज़दूरों की आवाज़ रही है इस मौक़े पर रालोद अध्यक्ष ने मंजू शुक्ला,दीप माला चौधरी, राधिका रासिक को प्रदेश उपाध्यक्ष, सुशीला मदान, माया देवी, सुजाता सिंह, रेखा वर्मा तथा नम्रता शुक्ला को महासचिव एवं वीना गुप्ता, हरजीत भल्ला, डोली शर्मा, लीला श्रीवास्तव,अनुराधा सिंह को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है इसके अतिरिक्त मीरा चौधरी को क्षेत्रीय अध्यक्ष रुहेलखंड क्षेत्र, मीरा यादव को ज़िला अध्यक्ष लखनऊ पूनम तोमर को जिलाध्यक्ष हरदोई, कीर्ति शर्मा को महानगर अध्यक्ष मथुरा, आयशा खान को महानगर अध्यक्ष लखनऊ नियुक्त किया है।
प्रभारी मंत्री ने किया प्राधिकरण के संपत्ति मेला व इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन व विकास अधिनियम, 1973 के पचास वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार द्वारा तीन दिवसीय संपत्ति तथा ऋण मेला एवं इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेष कुमार द्वारा एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुरादाबाद नगर के विकास में प्राधिकरण के योगदान पर प्रकाश डाला। लगभग चार दशक से अधिक समय के अस्तित्व में प्राधिकरण द्वारा लगभग 700 हे भूमि का नियोजन करते हुए लगभग 25 योजनाओं के माध्यम से 30,000 से अधिक संपत्तियों का सृजन किया गया है। प्राधिकरण द्वारा नगर में अपने श्रोतों तथा निजी क्षेत्र के सहयोग से नयी योजनाओं के निर्माण तथा जनसुविधाओं व व्यावसायिक केंद्रों के विकास से अनुमानतः 20,000 करोड़ का निवेश कराया गया है।

विगत यूपी इन्वेस्टर्स मीट में भी यहाँ के निवेशकों द्वारा लगभग 5,000 करोड़ के प्रस्ताव दिए गए हैं। देव विहार, मधुबनी, नवीन नगर, दीनदयाल नगर, हिमगिरी, एकता विहार, रामगंगा विहार, आशियाना, ट्रांसपोर्टनगर, कांशीराम नगर, नया मुरादाबाद, अमृत कुंज तथा गतिशक्तिनगर जैसी योजनाओं के माध्यम से जनमानस को नियोजित विकास की सौग़ात दी गई साथ ही बड़ी संख्या में रोज़गार सृजन भी हुआ है। प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित सह्याद्रि, शिवालिक, दिल्ली रोड आवासीय योजनाओं से शहर के तीव्र व उच्च स्तरीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। नया मुरादाबाद का चंडीगढ़ जैसे आधुनिक शहर की तर्ज़ पर नियोजन तथा शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर इसे नगरवसियों पहली पसंद बना रहा है। सेक्टर-2 में उद्यम विहार के नाम से लॉंच की गई व्यावसायिक योजना भविष्य में शहर के कमर्शियल हब के रूप में निखरेगी। नया मुरादाबाद में स्थित ईको हर्बल पार्क, नव नियोजित संविधान पार्क, प्रस्तावित सात अजूबे पार्क, पाँच सितारा होटल, हाइपरमार्केट आदि इसे नया निवेश केंद्र बनायेंगे। दिल्ली रोड पर प्रस्तावित एमडीए की नयी टाउनशिप, निजी क्षेत्र की हाईएंड टाउनशिप नया मुरादाबाद के उभरते भविष्य की इशारा करते हैं। संभल रोड पर नियोजित गतिशक्ति नगर भी ट्रांसपोर्ट एजेंसी होटल विभिन्न शो रूम के प्लॉटों सहित उस क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ शहर के संतुलित विकास को भी बढ़ावा देंगे। संपत्ति मेले में लगभग 400 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को निवेशकों तथा आम जनमानस को उपलब्ध कराया गया है। विक्रय के चिन्हित 500 से अधिक संपत्तियों हेतु अपने पसंद की बैंक से ऋण सुविधा, आसान किश्तें तथा समय से पूर्व धनराशि जमा करने पर मूल्य में छूट भी प्रदान की जायेगी। इच्छुक ख़रीददारों के संपत्तियाँ ‘पहले आओ, पहले पाओ’, ई-नीलामी, लाटरी के माध्यम से उपलब्ध रहेंगी। स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने पर त्वरित संपत्ति आवंटन किया जाएगा। पहले आओ, पहले पाओ पर मिलने वाली संपत्तियों हेतु इंटिमेशन लेटर हाथो हाथ दिया जाएगा। आज मेले के पहले दिन ही कुल मूल्य रू 78 लाख की 08 संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन हुए और माननीय मंत्री दारा पहले आवंटी को मेले में आवंटन पत्र प्रदान किया गया। लगभग 2 करोड़ के मूल्य के नीलामी के माध्यम निस्तारित होने वाली 09 सम्पत्तियों के पंजीकरण हुए। उक्त कार्यशाला में निश्चय ग्रुप हाउसिंग के प्रतिनिधि द्वारा उनके द्वारा विकसित की जा रही इंटीग्रेटेड टाउनशिप के संबंध में भी आमंत्रित लोगों के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया। अंत में आयुक्त महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में सभी निवेशकों से नगर की समस्याओं से अवगत कराने और आपसी सामंजस्य से समाधान निकालने का आह्वान किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी संघर्ष के तीसरे चरण में आज संयुक्त शिक्षा निदेषक कार्यालय, लखनऊ में मण्डलीय धरना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी संघर्ष के तीसरे चरण में आज संयुक्त शिक्षा निदेषक कार्यालय, लखनऊ में मण्डलीय धरना हुआ। धरना के समापन के पूर्व भारी वर्षा के बीच संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल डा प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रादेषिक उपाध्यक्ष डा आरपी मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने सौपा।

संयुक्त शिक्षा क्षा निदेषक ने ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने के लिए आष्वस्त किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं शिक्षक विद्यायक ध्रुव कमार त्रिपाठी, एमएलसी नेता शिक्षक दल उपस्थित थे। संगठन के प्रादेषिक उपाध्यक्ष डा आरपी मिश्र ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन की बहाली, माध्यमिक शिक्षा को चयन बोर्ड की धारा 21, 18 एवं 12 को यथावत लागू किया जाना, निःषुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ षिक्षकों की बहाली एवं पूर्ण वेतन भुगतान, आठवें वेतन आयोग का गठन आदि 24 सूत्रीय मांगे सम्मिलित है।

धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा कुछ मांग पूरी की गई है किन्तु पुरानी पेन्षन की बहाली, षिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21 और प्रधानाचार्य तथा षिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 एवं 12, निःषुल्क चिकित्सा सुविधा आदि हमारी पुरानी मागंे है जिनकों पूरी कराना हमारा लक्ष्य है यदि मांगों पर प्रभावी कार्यवाही नहीं होती है तो आगमी 10 नबम्बर को राज्य परिषद की बैठक में संघर्ष के अगले चरणों का निर्णय किया जाएगा। सभा का संचालन मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद षुक्ल ने किया। विधान परिषद में नेता षिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एमएलसी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि तदर्थ शिक्षकोंके सम्बन्ध मे शासन स्तर हुई।

बैठक में वह सम्मिलित थे उन्होने तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण तथा वेतन भुगतान भी कराये जाने के लिए आष्वस्त किया। उन्होने कहा कि विषय विषेषज्ञ षिक्षकों को भी पुरानी पेन्षन का लाभ दिया जाय तथा यदि कोई अड़चन है तो उसे दूर किया जाये। धरने में प्रमुख रूप से प्रदेष अध्यक्ष सुरेष कुमार त्रिपाठी, ध्रव कुमार त्रिपाठी, एमएलसी एवं नेता शिक्षक दल, प्रदेषीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा आरपी मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, संरक्षक रामेष्वर उपाध्याय, प्रदेषीय मंत्री डा आर त्रिवेदी, मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद षुक्ल, सदस्य राज्य कार्यकारिणी कौषल किषोर मिश्र, अमीर अहमद, अरविन्द कुमार वर्मा, उमा षंकर तिवारी, डा.मीता श्रीवास्तव, राजीव कुमार मिश्र, दीन मोहम्मद रिज़वी, लखनऊ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, हरदोई के जिलाध्यक्ष राजीव मिश्र, रायबेरली के जिलाध्यक्ष राकेष कुमार मिश्र, जिलामंत्री शैलेष बाजपेई, लखीमपुर के जिलामंत्री विषाल वर्मा, सीतापुर के जिलामंत्री संजय कुमार उन्नाव के जिलाध्यक्ष षिवभान सिंह चौहान, जिलामंत्री दिनेष कुमार गुप्ता, सहित मण्डल के सैकडो शिक्षक क्षक/शिक्षिकाएं सम्मिलित थे। डा आरपी मिश्र प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शामिल थे।
मनाया जा रहा है ‘विशेष स्वच्छता अभियान 4.0’
लखनऊ। ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 मनाया जा रहा है।
जिसके तहत आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में मण्डल के विभिन्न रेल खण्डों यथा लखनऊ जं0-ऐशबाग हट, ऐशबाग-बक्शी का तालाब, गोण्डा जं-गोण्डा कचेहरी, गोरखपुर जं-गोरखपुर कैंट, बादशाहनगर-गोमतीनगर, बस्ती-खलीलाबाद एवं मैलानी जं-सीतापुर जं के मध्य ’स्वच्छ रेलपथ  दिवस’ मनाया गया।

इन सभी रेल खण्डों पर मण्डल के स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम द्वारा स्टेशनों के यार्ड तथा आस-पास के क्षेत्रों में स्थित कचरा हटाने के अलावा अवांछित झाड़ियों/घास को भी साफ करने हेतु व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा ब्लाक सेक्शनों में मौजूद नालियों की गहन सफाई सुनिश्चित की गयी। उक्त रेल खण्डों को “शून्य अपशिष्ट” हेतु आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों, रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक संदेश पहुॅंचाया जा रहा है।        

इस दौरान विशेष रूप से आम जनमानस को रेलवे ट्रैक पर खुले में शौच न किये जाने हेतु जागरूक किया गया। सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ’स्वच्छ रेलपथ दिवस’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेलवे ट्रैक को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत 8 अक्टूबर 2024 को ’स्वच्छ परिसर दिवस’ (स्वच्छ कार्यालय एवं स्वच्छ कालोनी) के रूप में मनाया जायेगा।
दर्जनो कार्यकताओं ने सपा, बसपा व कांग्रेस छोड़ दी रालोद की सदस्यता
लखनऊ। विभिन्न राजनैतिक दलों के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने आज हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रामनरेश शुक्ला की अगुवाई में सपा बसपा व काॅग्रेस छोड कर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी के नेतृत्व और स्व भारत रत्न चौधरी चरण सिंह एवं स्व चौधरी अजित सिंह की नीतियों एवं विचारधारा में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।

उपरोक्त सभी नेताओं को राष्ट्रीय लोकदल मुख्यालय पर आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक शिव करन सिंह की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण कराई। श्री शुक्ल के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण करने वालों में सदस्यता लेने वालों में एसके त्रिपाठी, .के के तिवारी. पी के मिश्रा, सी पी निगम,. ए के अवस्थी. अमित शर्मा, विष्णु नारायण. चंद्रकांत मिश्रा,. नरविन्द यादव, मनोज दीक्षित. के एस वाजपेयी, अंजू यादव. स्वाती शुक्ला. स्मिता शुक्ला, प्रियंका शुक्ला. समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव सुहैल सिद्दीकी सहित लगभग दो सौ अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक दल की नीतियों की सराहना करते हुए सदस्यता ग्रहण की।


सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा एवं अम्बुज पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल उपस्थित थे। प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, चंद्रकांत अवस्थी, के जी वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आमिर साबिरी, प्रदेश सचिव अफसर अली, प्रमोद शुक्ला, अशोक तिवारी, शहजाद आदि पदाधिकारियों ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी अधिवक्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया।

राष्ट्रीय महासचिव शिव करन सिंह ने सभी सदस्यता लेने वालों का स्वागत करते हुए  कहा कि आप लोगों के रालोद में आने से पार्टी मजबूत होगी और आप सभी लोगों को रालोद में उचित सम्मान मिलेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने श्री शुक्ला व उनके साथियों को सदस्यता ग्रहण कराते हुये कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयन्त चैधरी का कारवां पूर्वांचल, मध्य उत्तर प्रदेश और बुन्देलखण्ड में तेजी से बढ रहा है। वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश में स्व चौधरी चरण सिंह के समय का गौरव फिर से लौटेगा। उन्होंने कहा कि श्री शुक्ला और उनके साथियों के आने से लखनऊ बाराबंकी, हरदोई में पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी।  

वरिष्ठ अधिवक्ता राम नरेश शुक्ला ने कहा कि मै भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की नीतियाँ सर्व समाज एवं जनहित के लिए होती हैं। आज उसी मिशन को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चैधरी भी आगे बढ़ा रहे हैँ। दल की साफ सुथरी छवि एवं नीतियों से मै बहुत प्रभावित होकर आज रालोद की सदस्यता ले रहा हूँ। समारोह का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने किया।