शिक्षार्थियों की सेवा हमारा परम धर्म: प्रोफेसर सत्यकाम
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में गाँधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति आचार्य सत्यकाम ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए विश्वविद्यालय कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए भी शपथ दिलाई। प्रोफेसर सत्यकाम ने विद्यार्थियों को भगवान मानते हुए उन्हें कोई कष्ट नहीं पहुंचने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सेवा इस प्रकार करें कि उन्हें कोई कठिनाई न हो। विद्यार्थियों की सेवा हमारा परम धर्म है।
गांधी जयंती पर कुलपति ने दिलाई शिक्षार्थियों की सेवा की शपथ
इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के स्वच्छता कर्मियों तथा मालियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इन सब के सहयोग से विश्वविद्यालय हरा भरा एवं स्वच्छता युक्त परिसर के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। महात्मा गांधी की भी यही सोच थी। वह समाज के सबसे निचले तबके की बहुत चिंता किया करते थे। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा दिये गये योगदानों का भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर पुष्पार्पण किया।
स्वच्छता कर्मियों एवं मालियों को कुलपति ने किया सम्मानित
तत्पश्चात् रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो तेने कहिए, कबीर, रविदास एवं रहीम के दोहों का श्रवण किया गया। इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एस कुमार, निदेशक, समाज विज्ञान विद्याशाखा ने 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में विश्वविद्यालय के सभी भवनों, क्षेेत्रीय केन्द्रों तथा विश्वविद्यालय कर्मियों के सहयोग से अपने आस-पास स्थित विद्यालयों, धार्मिक स्थलों एवं परिसरों में की गई साफ-सफाई का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् विश्वविद्यालय के सभी स्वच्छता कर्मयोगियों को अंगवस्त्र तथा मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता के विजेता अभिषेक सिंह रहे
इसके साथ ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत ’आत्म निर्भर भारत’ विषय पर कराये गये भाषण प्रतियोगिता के विजेता अभिषेक सिंह, वत्सल श्रीवास्तव एवं पारुल श्रीवास्तव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने पुरस्कृृत किया।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ त्रिविक्रम तिवारी, सहायक निदेशक/सहायक आचार्य, समाज विज्ञान विद्यााशाखा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, शिक्षणेत्तर कर्मी एवं शिक्षार्थी आदि उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।
Oct 02 2024, 19:49