नीति आयोग द्वारा संचालित कन्वेजीनियस संस्था की तरफ से विद्यालयों की एक आवश्यक बैठक BRC चहानिया पर संपन्न हुई
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली । नीति आयोग के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार गुप्ता ने विशेष ध्यान डैशबोर्ड आकलन पर कि'या और इसी आकलन को दृष्टिगत रखते हुए सभी को कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया!
राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव ने सभी को समय सारणी के अनुसार PAL संचालन करने का सुझाव दिया, जिससे समय के साथ बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करें और लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान दिया जाए।
ARP मनोज कुमार गुप्ता ने पाल लैब यूजेस और लर्निंग आउटकम पर चर्चा किया तथा पाल लैब स्कूलों की कक्षा संचालन में आ रही समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया! समस्याओं के निराकरण में एफएमएस और स्कूल के द्वारा किए गए समाधान और प्रयासों पर चर्चा किया गया! आगामी महीने की योजनाओं पर भी चर्चा किया गया और बताया गया कि हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है की हेडफोन और एसडी कार्ड सुरक्षित रहे।इस प्रशिक्षण में कन्वेजीनियस संस्था के ब्लॉक समन्वयक राजीव, एफएमएस प्रदीप कुमार एवं गुंजन सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
Oct 02 2024, 15:33