मोटे अनाजों की खेती और भोजन में शामिल करने को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
सीतापुर- उप्र मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने तथा अन्नश्री से तैयार खाद्य-पदार्थों को आहार में शामिल करने के लिए जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल कैरीकुलम के माध्यम से अध्यापकों के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर कृषि विभाग के किसान कल्याण केन्द्र के द्वारा किया गया, जिसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा पंकज वर्मा एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों ने अन्नश्री के उत्पादन, संरक्षण आदि से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
सहायक विकास अधिकारी कृषि पंकज वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि, अन्नश्री जिसे सामान्य बोलचाल की भाषा में मोटा अनाज कहा जाता है, उसका सेवन करना बहुत ही लाभ कारी हैं, इन्हें अपने भोजन में शामिल करके हम बहुत सी गंभीर बीमारियों से बचाव कर सकते हैं, सरकार किसानों को निःशुल्क मिनी किट एवं बीज उपलब्ध करा रही है जिससे मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी। विषय वस्तु विशेषज्ञ श्याम सिंह ने कहा कि, समाज में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक आम जनमानस को अन्नश्री के प्रयोग के लिए बेहतर ढंग से जागरूक करने में मदद कर सकते है इसलिए आप सभी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। इस मौके पर शिक्षक सुरेश कुमार, अनवर अली, सरोज कुमार वर्मा,संदीप कुमार वर्मा, तुफैल अहमद, आदि उपस्थित थे।
Sep 29 2024, 19:02