फंदे से लटकता मिला युवक का शव ।
फांसी लगाकर सचिन ने दी जान आजमगढ़ अहरौला थाना अंतर्गत सुखिपुर गांव में 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन 17 वर्षी पुत्र बिंदु राजभर ग्राम सुखिपुर थाना अहरौला आजमगढ़ में 25, 26 की रात में अपने घर के अंदर जो कच्चा मकान है वहां पर पूरे परिवार के सोने के बाद सचिन ने धरड़ में रस्सी बांधकर अपने गले में रस्सी बांध लिया और फांसी को अंजाम दे दिया और जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई जब परिवार वालों ने सुबह उसे ना उठने के कारण घर में देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था इसके बाद पुलिस को घर वालों ने सूचना दिया मौके पर थाना अहरौला पहुंचकर मृतक को उतरवाया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस सदर आजमगढ़ भेज दिया परिवार वालों से पूछताछ के बाद पता चला की इसका पहले एक्सीडेंट भी हुआ था जिससे इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी यह दो भाई था और ये बड़ा भाई था ।![]()
Sep 29 2024, 18:20