/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz डेयरी और कास्मेटिक की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख Amethi
डेयरी और कास्मेटिक की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख

अमेठी- अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गांव नौगिरवा में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से एक दूध डेयरी तथा कास्मेटिक की दुकान में आग लग गई। शनिवार सुबह आस पास के लोगों ने दूकान के अंदर से धुआं उठता देख दुकान स्वामी को इस घटना की जानकारी दी।

आगजनी की इस घटना में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने घटना की सूचना अमेठी पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।

बताते चलें कि नौगिरवा गांव निवासी देव कुमार पुत्र राधेश्याम की गांव के बाहर अमेठी सुल्तानपुर रोड के किनारे कास्मेटिक तथा दूध डेयरी की दुकान हैं। शुक्रवार की देर रात प्रतिदिन की भांति वो दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार को दुकान से धुंआ निकलने पर स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पहुंचे दुकानदार ने दुकान खोला तो दंग रह गया। आग लगने से डेयरी और दुकान दोनों कमरों में रखा करीब लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। अमेठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अमेठी में ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

अमेठी- जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन के निकट प्रतापगढ-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक लखीमपुर के रहने वाले प्रमोद यादव (28) और रोहित विश्वकर्मा (24) आज सुबह इंटरटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब दोनों सुबह के समय कान में मोबाइल की लीड लगाकर रेल की पटरी पर चहलकदमी कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों गौरीगंज के ऐंधी गांव मे निर्माणाधीन अनाज गोदाम में टीन शेड लगाने आये थे।

गौरीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अखिलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

जूनियर बालक वर्ग ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन अम्बेडकर स्टेडियम में






अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के उपलक्ष्य पर डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में आज दिनांक 27 सितम्बर 2024 को जूनियर बालक वर्ग ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री बालाजी मार्केटिंग मैनेजर उमेश यादव द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। 







उन्होंने बताया कि ताइक्वाण्डो बालक वर्ग में 41-45 किग्रा0 में कुलदीप कुमार, मो0 नवरेज, अस्मित कुमार व सुमित, 45-48 किग्रा0 में आनन सिंह, विकास, अमित व सक्षम, 48-51 किग्रा0 में मनीष कुमार, अंश, अभिषेक सिंह व अमर, 51-55 किग्रा0 में चन्दन यादव, मनोज सिंह, अभिषेक यादव व आदित्य यादव, 55-59 किग्रा0 में आकाश, राहुल, पुष्पेन्द्र व अंकित, 59-63 किग्रा0 में रणधीर, शिवांश कश्यप, दीपांकर व राजन मिश्रा, 63-68 किग्रा0 में गोविन्द, दानिश, रोहन यादव व सौरभ तिवारी, 68-73 किग्रा0 में रोहित, आकाश तिवारी, उपेन्द्र सिंह व अनुभव सिंह, 73-78 किग्रा0 में रवि प्रकाश द्विवेदी, उत्तम जायसवाल, संतोष मिश्रा व सत्यांश सिंह तथा 78$ किग्रा0 में आदित्य मौर्य, मो0 कामरान, अनन्त शुक्ला व विवेक यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त हुए।




इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अमेठी के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद व मो0 मोसर्रफ खॉ, जिला खेल कार्यालय अमेठी के जीवन रक्षक राम आसरे यादव सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।






पुलिस लाइन में जमे चार दर्जन कांस्टेबल्स को मिली थानों में तैनाती

अमेठी। पिछले कई महीनों से पुलिस लाइन में जमे बड़ी संख्या में सिपाहियों को थानों में तैनाती मिल गई। देर रात SP अनूप सिंह ने बड़ी संख्या में ट्रांसफर-पोस्टिंग की। पुलिस लाइन से चार दर्जन से अधिक सिपाहियों को थानों पर तैनाती दी गई। थानों पर तैनात कुछ सिपाहियों को पुलिस लाइन भेजा गया, तो कुछ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। वहीं कुछ ही महीनों पहले अमेठी कोतवाल बनाये गए अमर सिंह को पुलिस लाइन भेजते हुए उनकी जगह बृजेश सिंह को नया कोतवाल बनाया गया है।

दरअसल गैर जनपदों से आये बड़ी संख्या में सिपाही पिछले कई महीनों से पुलिस लाइन में जमे थे। देर रात एसपी अनूप सिंह ने करीब 50 सिपाहियों को थाने में तैनाती दे दी। इसके अलावा थानों पर तैनात आधा दर्जन सिपाहियों को कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।

फुरसतगंज थाने में 7, जगदीशपुर थाने में 4 और जायस थाने में 7 सिपाहियों को तैनाती मिली है। कमरौली थाने में एक महिला समेत 3 की तैनाती हुई है। इसके अलावा सभी थानों में नए सिपाहियों को तैनात किया गया है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयकर प्रावधानों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम/संगोष्ठी का किया गया आयोजन

अमेठी। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आयकर प्रावधानों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम/संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को विभिन्न देयकों परआयकर कटौती/संग्रहण एवं टीडीएस के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी टीडीएस सुल्तानपुर बृजेश राजौरिया, आयकर अधिकारी टीडीएस फैजाबाद ममता केशवानी एवं सुनील कुमार श्रीवास्तव आयकर अधिकारी अमेठी के द्वारा आयकर की कटौती कर समय पर जमा करना, त्रैमासिक टीडीएस स्टेटमेंट्स को सावधानी पूर्वक समय से दाखिल करना इत्यादि के बारे में बताया गया ।

ऐसा न करने पर आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत लगने वाली शक्तियों, अभियोजन के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार सहित जनपद के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी उपस्थित रहे।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ढाबों, होटलों, रेस्टोरेंट का किया जा रहा निरीक्षण

अमेठी। अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद के सभी ढाबों, होटलों, रेस्टोरेंट के सम्बंध में निर्गत नवीन आदेश के क्रम में विभिन्न ढाबा, होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और अनुपालन हेतु आवश्यकता के अनुसार अलग अलग समय दिया जा रहा है।

जिसके अनुपालन हेतु FSS act 2006 की धारा 32 अंतर्गत सुधार नोटिस जारी की जाएगी। नियत समय के उपरांत भी यदि खाद्य कारोबारी अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया जायेगा तो उसका लाइसेंस या पंजीकरण निरस्त किया जा सकता है और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशों का पालन न करने पर उनके विरुद्ध धारा 55 में विधिक कार्यवाही की जाएगी।

27 सितंबर को होने वाले प्रादेशिक चकबंदी अधिकारी संघ के चुनाव को लेकर गहमा गहमी तेज

अमेठी। आगामी 27 सितंबर को होने वाले प्रादेशिक चकबंदी अधिकारी संघ के प्रदेश चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में गहमा गहमी काफी तेज हो गई है।

इस संबंध में प्रदेश संगठन मंत्री और एसीओ चकबंदी कमाल अहमद ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु पांच बृजेश पाठक जौनपुर सीओ, डा पारसनाथ सीओ प्रयागराज, पुनीत शर्मा एसीओ बिजनौर अमरीश सिंह एसीओ अमेठी शामिल है, इसके अलावा महामंत्री कोषाध्यक्ष के पद को लेकर भी चुनावी रफ्तार तेज हो गई है।

चुनाव को लेकर अपर आयुक्त चकबंदी अनुराग यादव द्वारा जारी पत्र संख्या 1348 दिनांक 3 सितंबर 2024 में चुनाव कराने की अनुमति भी दी जा चुकी है। एसीओ कमाल अहमद ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया में 650 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सरकारी योजनाओं से हो रही खेती में क्रांति, अमेठी के किसान ने संकर लौकी से अर्जित किए ₹1 लाख

अमेठी। जनपद अमेठी के भादर-पीपरपुर निवासी कृषक श्री भगेलूराम ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत संकर लौकी की खेती कर अपने खेतों से न केवल बेहतरीन पैदावार हासिल की, बल्कि इससे लगभग ₹1.30 लाख की आय भी अर्जित की है। इसमें से ₹1 लाख की शुद्ध आय प्राप्त हुई है। भगेलूराम की यह सफलता अमेठी के जिलाधिकारी निशा अनंत और मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के कुशल नेतृत्व तथा उद्यान विभाग द्वारा समय-समय पर दी गई तकनीकी सहायता एवं मार्गदर्शन का परिणाम है।

संकर लौकी की खेती से मिली शानदार सफलता

भगेलूराम ने अपनी 0.4 हेक्टेयर भूमि पर संकर लौकी की खेती की शुरुआत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषकों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने भगेलूराम को न केवल तकनीकी प्रशिक्षण दिया, बल्कि खेती के दौरान समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

इस तकनीकी सहायता की बदौलत भगेलूराम ने खाद और रासायनिक उर्वरकों का उपयोग उचित मात्रा में किया और अपनी एक एकड़ भूमि पर 85 कुंतल लौकी का उत्पादन किया। लौकी का उत्पादन इतना बेहतर हुआ कि स्थानीय बाजारों में इसे ₹15 से ₹20 प्रति किलो के थोक भाव पर बेचा गया। इसके परिणामस्वरूप भगेलूराम को लगभग ₹1.30 लाख की आय प्राप्त हुई, जिसमें खेती पर हुए खर्च के बाद ₹1 लाख की शुद्ध आय के रूप में उनके हाथ में आई।

सरकारी योजनाओं से बढ़ी किसान की आत्मनिर्भरता

भगेलूराम ने अपनी सफलता का श्रेय राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा दी गई तकनीकी सहायता को दिया। उन्होंने बताया कि विभाग से समय-समय पर मिली जानकारी और स्थलीय निरीक्षण से खेती आसान हो गई। सही मात्रा में खाद एवं उर्वरकों के इस्तेमाल से न केवल पैदावार अच्छी हुई, बल्कि उत्पादन की लागत भी नियंत्रित रही, जिससे अधिक मुनाफा हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने भगेलूराम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह उदाहरण जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया है कि अमेठी के अधिक से अधिक कृषकों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का लाभ दिलाने के लिए कार्य किया जाए, ताकि वे भी आत्मनिर्भर बनकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें।

अधिक कृषकों को योजना से जोड़ने के निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि उद्यान विभाग की योजनाओं से जनपद के अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को जोड़ा जाए। साथ ही, कृषकों को उनकी आवश्यकतानुसार कृषि संबंधी प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाए ताकि कोई भी पात्र कृषक शासन की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रह सके।

कृषकों को सशक्त बनाने का प्रयास

उद्यान विभाग की योजनाओं का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से परिचित कराकर उनकी पैदावार और आय में वृद्धि करना है। भगेलूराम की तरह अन्य कृषक भी इन योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कहा कि अमेठी में किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है, और इसके तहत विभिन्न योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।

उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान

जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत अन्य किसानों को भी तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगेलूराम की इस सफलता से जिले के अन्य किसानों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी आधुनिक खेती के जरिए अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों का किया आकस्मिक निरीक्षण


अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र परिसर में विशेष रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए तथा बायोमेडिकल बेस्ट निस्तारण के बारे में जानकारी ली जिस पर डॉक्टर शैलेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि 24 से 48 घंटे के अंदर बायोमेडिकल बेस्ट का निस्तारण नियमित रूप से करा दिया जाता है।

जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाओं की मात्रा, उपलब्धता, टीका, वैक्सीन इत्यादि की जानकारी ली एव संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा जरूरत के अनुसार स्टाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी का निरीक्षण किया जहां पर टेक्नीशियन द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पैथोलॉजी में कुल 21 प्रकार की जांच निशुल्क की जाती है। इसके बाद जिलाधिकारी ने टीवी यूनिट, महिला वार्ड, जर्नल वार्ड, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, इत्यादि का निरीक्षण कर संबंधित को सही ढंग से रखरखाव व साफ-सफाई करने की निर्देश दिए।

जिलाधिकारी में वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना तथा मिल रही सुविधाओं व खान पान की जानकारी ली जिस पर मरीजों द्वारा बताया गया कि उन्हें समय-समय पर दवाएं, खाना-पानी सहित अन्य सुविधाएं मिल रही है हमें किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो रही है यदि कोई प्रॉब्लम आती है तो डॉक्टर अथवा स्टाफ से उसका समाधान कर दिया जाता है इसके उपरांत जिलाधिकारी ने लेबर रूम, एमएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया, एमएनसीयू वार्ड में भर्ती प्रसूता महिला से उनका हाल-चाल जाना तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्टाफ अथवा डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कोल्ड चेन का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर सत्यम शुक्ला, डॉक्टर शैलेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग के विशेष प्रयास से जनपद में संस्थागत प्रसव में हुई वृद्धि

अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद अमेठी में संस्थागत प्रसव में माह जुलाई 2024 के सापेक्ष माह अगस्त 2024 में संस्थागत प्रसव में लक्ष्य के डेढ़ गुना अधिक वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद के गठन से अब तक 54 उपकेंद्रों पर प्रसव की सेवाएं उपलब्ध थी जिसको लेकर जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास से जनपद में 28 नए उपकेंद्र पर प्रसव सेवाएं प्रारंभ की गई जिसका परिणाम रहा कि जनपद अमेठी के गठन से अब तक माह जुलाई 2024 में संस्थागत प्रसव 1662 के सापेक्ष माह अगस्त 2024 में संस्थागत प्रसव 2462 प्रसव हुए, जो कि अब तक की प्रसव सेवा में सबसे ज्यादा है, लगभग 800 संस्थागत प्रसव की बढ़ोतरी हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद में संस्थागत प्रसव चिन्हित उपकेंद्रों पर संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए संबंधित एएनएम का प्रशिक्षण जिला अस्पताल एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कराया गया, नए चयनित उपकेंद्रों को डिलीवरी प्वाइंट के लिए मंत्रा पोर्टल पर राज्य स्तर पर पंजीकृत कराया गया तदोपरांत नए उपकेंद्रों पर प्रसव का कार्य प्रारंभ किया गया जिसका परिणाम रहा की माह अगस्त 2024 में जनपद अमेठी में संस्थागत प्रसव में जुलाई माह के सापेक्ष 800 प्रसव की बढ़ोतरी हुई है ।

इसके लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा आगे भी अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दिनांक 24 सितंबर 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रशंसा की गई और कहा गया कि यदि लक्ष्य बिंदु सकारात्मक हो तो लक्ष्य की प्राप्ति करने में बाधाएं भी पीछा छोड़ देती हैं जो भी दिक्कतें आती हैं वह स्वयं प्रयास करने से समाप्त हो जाती हैं।