/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz पराली जलाते समय गन्ने के खेत में लगी आग,12 बीघा फसल जलकर हुईं खाक Sambhal
पराली जलाते समय गन्ने के खेत में लगी आग,12 बीघा फसल जलकर हुईं खाक

संभल । असमोली के गांव पलथा निवासी हारून नामक व्यक्ति अपने खेत में धान की परली जला रहा था इसी बीच आग की चिंगारी से पड़ोस में खड़ी गन्ने की फसल में आग लग गई। वही आग लगती देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और आग को बुझाया, वहीं गन्ने की फसल असमोली निवासी लाखन सिंह,अमर सिंह यादव की बताई गई है वही दोनों किसानों को भारी नुकसान हुआ है किसान द्वारा बताया गया है कि दोनों किसानों की 12 बीघा गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई है दोनों ही किसानों को ढाई लाख का नुकसान हुआ है।

कुत्तों के झुंड ने 5 साल के बच्चे को नोच कर मार डाला, परिजनों में मचा कोहराम

संभल।यूपी क़े जनपद संभल क़े थाना एचौड़ा कम्बौह क्षेत्र के गांव शाहपुर सिरपुडा में 5 वर्ष के बच्चे को जंगली कुत्तों ने अकेला देख हमला कर दिया हमले मे मासूम बुरी तरह घायल हो गया ।

मासूम की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े.आसपास के लोग जब तक मासूम के पास दौड़कर पहुंचे तब तक जंगली कुत्तों ने मासूम को बुरी तरह नोच खाया और लोगों को आता देख जंगली कुत्ते मासूम को छोड़कर फरार हो गए. जब आसपास के लोगों ने मासूम की हालत देखी तो मासूम की मृत्यु हो चुकी थी वहीं मृतक 5 वर्षीय मासूम का नाम मोहम्मद शान हैं थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर सिरपुडा का बताया गया है तो वहीं परिवार में मासूम की मौत से कोहराम मचा है।

संभल के गांव एक गांव में मां को देखने खेत पर जा रहे 5 वर्षीय इकलौते बेटे मोहम्मद शान पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों का झुंड तब तक मासूम को नोचता रहा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। इकलौते बेटे की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।

गांव कुतुबपुर सक्ता निवासी असरफ अली कई वर्ष से अपनी ससुराल शाहपुर सिरपुड़ा में पत्नी अफसीन के साथ रहता है। असरफ की बेटी आयत कक्षा 4 की छात्रा है जबकि 5 वर्षीय बेटा मोहम्मद शान कक्षा तीन का छात्र था। बुखार आने की वजह से बेटे मोहम्मद शान को घर छोड़कर मां अफसीन बेटी आयत को गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय छोड़ने चली गई। काफी देर तक अफसीन घर वापस नहीं लौटी तो उसके खेत पर चले जाने की बात सोचकर बेटा मोहम्मद शान मां की तलाश में खेत की तरफ चल दिया।

मोहम्मद शान जैसे ही गांव से थोड़ी दूरी आम के बाग के पास पहुंचा कि कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बच्चा चीखता चिल्लाता रहा, लेकिन आसपास उसकी चीख पुकार सुनने वाला कोई नहीं था.तब तक बहुत देर हो चुकी थीं।

कंगना रनौत के बयान पर सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पलटवार किया

सम्भल तीन कृषि कानून लागू होने की मांग के बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान पर सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पलटवार किया है सांसद ने कहा है कि बीजेपी मुसलमान विरोधी के साथ ही किसान विरोधी है।

सम्भल सांसद ने कहा कि बीजेपी मुसलमान विरोधी के साथ ही किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि किसानों ने तमाम कुर्बानियां दे कर किसान कानून को खत्म कराया था। लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को जबाब दिया बाकी कसर आगामी चुनाव में पूरी हो जाएगी।

सांसद ने यूपी में अधिकारियों की सरकार बताई है जिसके खिलाफ बीजेपी के लोग ही आवाज उठा रहे हैं उन्होंने यूपी से जल्द ही सरकार की तानाशाही खत्म होने की बात कही है।

मेला गणेश चौथ में आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाकर पीहू सक्सेना ने मारी बाजी

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के मेला गणेश चौथ के आयोजन में श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी द्वारा मेले के भूपालदास रंगमंच पर 64वें गणेश महोत्सव के दौरान सिंघल आयल मिल 'दरबार कोल्हू' द्वारा आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

दरबार कोल्हू सोलो जूनियर डांस प्रतियोगिता में अपनी अद्भुत मनमोहक प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान पाने वाली पीहू सक्सेना तो द्वितीय स्थान पाने वाली मिष्टी शर्मा एवं तृतीय स्थान पर तोषिका रही।

सभी 35 प्रतिभागियों को दरबार कोल्हू की ओर से दरबार कोल्हू तेल के साथ आकर्षक ट्रॉफी सहित नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

जिसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाली पीयूष सक्सेना को ₹2100 की नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया तो द्वितीय स्थान पाने वाली मिस्टी शर्मा को ₹1100 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया व तृतीय पुरस्कार पाने वाली तोषिका को ₹500 से सम्मानित किया गया

इस दौरान कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल में विचित्रा गुप्ता, कविता गुप्ता,संगीता भार्गव एवं हेमलता वार्ष्णेय रही। संचालक के रूप में सर्वेश चीनी एवं नित्या वार्ष्णेय ने अपने शब्दों की मिठास घोलकर सभी का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम देर रात तक सम्पन्न हुआ।

1090 पर करे कॉल मिलेगी तुरन्त मदद:संगीता भार्गव

जनपद सम्भल- भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

100 के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 24.09.2024 को कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड बनियाखेड़ा में डॉ भीमराव अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल, ग्राम पथरा में किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को किशोरियों एवं गांव की महिलाओं को समाज सेवी संगीता भार्गव द्वारा उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि किशोरियों को अपना खानपान संतुलित करने एवं स्वास्थ्य के महत्व के बारे में समझाते हुए बताया गया कि बेहतर जीवन व भविष्य के लिए स्वस्थ्य होना अतिआवश्यक है, इसलिए समाज के बेहतर निर्माण के लिए महिलाओं एवं किशोरियों को शिक्षित एवं स्वस्थ्य होना अति आवश्यक है।

चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं उसके निस्तारण की प्रक्रिया को समझाया गया। सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181, 1090, 108, 102, 1098, 112, 1076 आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाज में सामाजिक जनसहयोग के माध्यम से समाप्त करने हेतु सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महानन्दन गौतम आशा गौस्वामी, रिनी अग्रवाल, शिवानी रघुवंशी, योगेश कुमारी, परमजीत कौर, रेशमा सिंह, आभा शर्मा, आरती भारती, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

डीएम और एसपी ने गुन्नौर क्षेत्र के भूमि संबंधित प्रकरणों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया

संभल । जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के द्वारा तहसील गुन्नौर क्षेत्र के भूमि संबंधित प्रकरणों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं विकासखंड जुनावई के गांव द्वारी कला के प्रकरण में अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए शिकायत का निस्तारण कराया विकासखंड गुन्नौर के ग्राम पुवईया प्रकरण में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को पैमाइश कराने के निर्देश दिए।

विकासखंड जुनवाई के ग्राम रैंडा में छोटेलाल की शिकायत का भ्रामक पूर्ण निस्तारण करने को लेकर जिलाधिकारी ने लेखपाल प्रमोद यादव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विकासखंड गुन्नौर के ग्राम इटउआ के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई के निर्देश दिए और जिलाधिकारी ने कहा कि 31 अक्टूबर तक निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय को निपुण बनाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी,क्षेत्राधिकारी गुन्नौर, नायब तहसीलदार गुन्नौर दीपक जुरैल उपस्थित रहे।

नेत्रहीन बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा वहां पर उपस्थित सभी बच्चों को फल आदि वितरित किये

संभल । अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर जनपद संभल की चंदौसी की ग्राम पंचायत रतनपुर खुर्द में स्थित के.एस.जे. हाईस्कूल में अध्यनरत मूक बधिर, नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के जागरुकता हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सम्भल द्वारा एक कार्यकम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि सरकार मूक बधिर, नेत्रहीन दिव्ंयाग बच्चों सहित अन्य दिव्ंयांगजनों को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के स्वागत में विद्यालय के बच्चों के द्वारा सामूहिक रुप से सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे-स्वागत गीत एवं भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा छात्रों के पठन पाठन से सम्बन्धित कुशलताओं का परीक्षण किया गया।

दिलीप कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मूक बधिर तथा नेत्रहीन बच्चों का उत्साहबर्धन किया तथा उनको दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गयी, इसके साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यकम के इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा सांकेतिक भाषा की महत्वता तथा दैनिक जीवन में आने वाले उसके उपयोगिता के उपर सबका ध्यान आकर्षित किया गया। कार्यकंम में उपस्थित रतनपुन खुर्द की ग्राम प्रधान सुमन यादव तथा समाजसेविका रीनू यादव द्वारा मूक बधिर, नेत्रहीन दिव्ंयाग बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के बारे में जानकारी देकर मूक बधिर तथा नेत्रहीन बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा वहां पर उपस्थित सभी बच्चों को फल आदि वितरित किये।

जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के अन्त में श्री दिलीप कुमार तथा ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन यादव द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई तथा बच्चों के रहने के वालों कमरों का निरीक्षण किया गया, जिनकी स्थिति संतोषजनक पायी गयी और अन्त में अतिथियों द्वारा बच्चों के खाने के लिए बने हुये भोजन को खाकर उसके गुणवत्ता की परख की गयी। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जितेन्द्र सिंह यादव द्वारा किया गया।

मोहम्मद हाशिम के निवास पर सदस्यता अभियान चलाया

संभल मोहल्ला देहली दरवाजा बूथ नम्बर303 मोहम्मद हाशिम के निवास पर सदस्यता अभियान 2024 सदस्यता अभियान चलाया गया।

जिसमें बूथ अध्यक्ष तकरीबन 2 दर्जन से अधिक सदस्य बनाये गये जो मुस्लिम है सदस्यता अभियान को गति देने के लिये भाजपा हयातनगर मण्डल अध्यक्ष गणेश शर्मा ने केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार दुआरा चलाई जा रही लाभ कारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ।

जिसमे सदस्यता अभियान2024 के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के सह प्रभारी सय्यद शान अली पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेश अटल मण्डल उपाध्यक्ष विपिन रज़िया खान गुप्ता सद्दाम हुसैन मोहम्मद फिरोज़ डॉक्टर सरताज मुशरिफ गाज़ी मोहम्मद नाज़िम मोहम्मद फैजान जावेद खान सलीम खान मोहम्मद मोनिस खान अनीस खान मोहम्मद नाज़िम खान आसिफ आदि कार्यकर्ताओ ने सदस्यता अभियान में सहयोग किया।

कुड़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में दादी की गोद से दो माह के बच्चे को उठाकर भागा जंगली जानवर

जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र के थाना कुढफतेहगढ क्षेत्र के गांव दियोरा खास की मिलक में जंगली जानवर दादी की गोद से दो माह के बच्चे को छीनकर ले गया। गनीमत रही कि शोर मचाने पर दीवार फांदते हुए कंबल में लिपटा बच्चा वहीं गिर गया। जानवर कंबल लेकर भाग गया।

कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव दियोरा खास की मिलक में सोमवार तड़के तीन बजे जंगली जानवर घर में घुसकर दादी की गोद से दो माह के बच्चे को उठाकर भागा। महिला के शोर मचाने पर घर की चार फीट की दीवार फांदते समय कंबल में लिपटा बच्चा वहीं गिर गया। जानवर मुंह में कंबल दबाकर भाग गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन भेड़िया होने के साक्ष्य नहीं मिले। हालांकि, ग्रामीणों में भेड़िये की दहशत है।

गांव दियोरा खास की मिलक निवासी रामवीर खेती करते हैं। उनकी बहू विनीता अपने दो माह के बेटे प्रियांशु के साथ आंगन में चारपाई पर सो रही थी। पास में ही बच्चे की दादी कुसुमा भी सो रही थीं। तड़के तीन बजे के करीब बच्चे के रोने पर दादी कुसुमा उसे गोद में उठाकर बैठ गई।

घटना के विषय में जानकारी देते हुए कुसुमा ने बताया कि सुबह के समय घर की लगभग चार फीट ऊंची दीवार फांदकर जंगली जानवर उसके पास पहुंच गया। वह कुछ समझ पातीं इससे पहले ही जानवर झपट्टा मारकर कंबल में लिपटे बच्चे को मुंह में दबाकर भागने लगा।

कुसुमा के शोर मचाने पर अन्य परिजन भी जाग गए। तभी दीवार पर छलांग लगाते हुए बच्चा कंबल से गिर गया और जानवर कंबल मुंह में दबाकर भाग गया। शोर सुनकर ग्रामीण जुट गए और जंगल में तलाश की गई, लेकिन जानवर नहीं मिला। गनीमत रही कि बच्चे को चोट नहीं आई। कुसुमा ने बताया कि जानवर कुत्ते जैसा था, लेकिन उसका मुंह बड़ा था। वहीं ग्रामीणों ने भेड़िये की आशंका जाहिर की। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उनको कोई भी पगचिह्न नहीं मिले जिसके बाद वन विभाग ने वहां पर अपने कैमरे लगा दिए।

इस विषय में जानकारी देते हुए डीएफओ सूरज ने बताया कि मैं और हमारी टीम कल मौके पर गई थी और उन्होंने जो महिला थी उसका भी बयान लिया है और मौके पर जो है हमारी टीम गश्त भी कर रही है और रात में भी गए थे हमने कैमरा ट्रेप भी वहां लगवाया था लेकिन किसी जानवर की पुष्टि नहीं हुई और न ही कोई पगचिह्न मिले हैं और महिला से भी बात हुई है जिस तरह से उसने बताया कोई इन्फॉर्मेशन नहीं मिली की कौन सा जानवर था क्या था कैमरा ट्रेप में भी हमने देखा कोई पगचिह्न या फोटो नहीं मिला। आज मैंने वहां पहुंचकर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किया क्या करना है क्या नहीं साथ ही उन्हें बताया कि बच्चों को शाम के समय घर में ही रखे तथा खुले में न सोएं।

बच्चों ने ताइक्वांडो एवं आत्म सुरक्षा के गुण को सीखा

संभल आराध्या वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाबच्चों ने ताइक्वांडो एवं आत्म सुरक्षा के गुण को सीखाधान में पांच दिवसीय ताइक्वांडो शिविर के समापन बीएमजी इंटर कॉलेज में किया गया जिसमें मुख्य अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती अनुकृति शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में रही। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस शिविर के माध्यम से बच्चों ने ताइक्वांडो एवं आत्म सुरक्षा के गुण को सीखा।

ऐसी टेक्निक्स सिखाई गई जो बहुत ही कम समय में विपरीत परिस्थितियों में सीमित साधनों के साथ छात्रोंओं को सुरक्षित रख सकते हैं हमें सुरक्षा प्रदान कर सकती हैं विस्तार से चर्चा ताइक्वांडो सचिव सुरेश कुमार जी ने की इस अवसर पर समिति के अध्यक्षता श्रीमती पूनम अरोड़ा जी ने की। छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल सुरक्षित भविष्य की कामना की। एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा जी ने कहा यदि बेटियां सही समय पर अपने खिलाफ हो रहे शोषण की शिकायत पुलिस में करें तो महिला संबंधी अपराधों को को रोका जा सकता है।

कोई भी अपराधी अपने अपराध को तब अंजाम देता है जब वह कई बार उसे अपराध को कर चुका होता है अतः महिला को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। सचिव डॉ‌ दुर्गा टंडन ने कहा कि सही निर्णय लेने की क्षमता अपने अधिकारों का ज्ञान तभी संभव है जब महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत हो। इस शिविर के माध्यम से निश्चित ही महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत होगा।

आत्मविश्वासी महिला ही सशक्त समाज का निर्माण करती हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा सागर पूनम अरोड़ा मीनू आहूजा योगिता कोहली दुर्गा टंडन शिवानी शर्मा शिप्रा शर्मा भारती शर्मा दीप्ति आर्या अलका भारती शिवानी शर्मा पूजा सक्सेना एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।